भावनाओं को कुचल कर भविष्य से खेल रही सरकार : प्रशिक्षित
(UTET Uttrakhand TET : Government is playing with Candidate'es Emotions)
जागरण कार्यालय, लोहाघाट : पूर्व प्रक्रिया के अनुसार विशिष्ट बीटीसी की 8 हजार पदों पर विज्ञप्ति जारी करने तथा प्राथमिक विद्यालयों में व्यायाम शिक्षकों की तैनाती करने की मांग को लेकर चलाया जा रहा प्रशिक्षित बेरोजगारों का धरना-प्रदर्शन
शुक्रवार को भी जारी रहा।
प्रशिक्षितों ने धरने के दौरान 72 वें दिन भी अपनी मांगों के समर्थन में जोरदार नारेबाजी की तथा मांगे पूरी न होने तक आंदोलन से न हटने की चेतावनी दी। वक्ताओं ने टीईटी को विशिष्ट बीटीसी की प्रक्रिया से हटाने की मांग भी दोहराई। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार प्रशिक्षित बेरोजगारों की भावनाओं के साथ खिलवाड़ करने के साथ उनके भविष्य को बर्बाद करने पर तुली हुई है। इस दौरान कई जनप्रतिनिधियों ने कार्यक्रम स्थल में पहुंचकर धरने को अपना समर्थन दिया। सभा की अध्यक्षता संगठन के अध्यक्ष त्रिभुवन मुरारी व संचालन नरेश फत्र्याल ने किया। इस अवसर पर रवि शंकर, मनोज कुमार, आनन्द मेहरा, शेखर चन्द्र, उमेश गहतोड़ी, कृष्णराम, बसन्त कुमार, दीपक सिंह बोहरा, किरन कालाकोटी, जीवन कुमार, उमेश गड़कोटी, आशा बिष्ट, योगेश जोशी, वृजेश जोशी समेत दर्जनों प्रशिक्षित बेरोजगार उपस्थित थे।
News : Jagran