/* remove this */ Blogger Widgets /* remove this */

Thursday, March 15, 2012

UPTET : TET Passed Candidates uses New Funda

टीईटी पास अभ्यर्थियों का नया हथकंडा
(UPTET : TET Passed Candidates uses New Funda )
मुख्यमंत्री बनने के बाद अखिलेश यादव को बधाई पत्र लिखते टीईटी परीक्षार्थी
आगरा। अध्यापक पात्रता परीक्षा (टीईटी) पास अभ्यर्थी अपनी बात उच्च स्तर तक पहुंचाने के लिए अब नया हथकंडा अपना रहे हैं। बुधवार को संजय प्लेस स्थित शहीद स्मारक परिसर में पोस्टकार्ड अभियान चलाया गया। इसमें अभ्यर्थियों ने प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के नाम पर पोस्टकार्ड लिखा गया।
 
अभ्यर्थियों ने पोस्ट कार्ड में भावुक संदेश लिखा है, जिसमें सबसे पहले अखिलेश यादव को मुख्यमंत्री बनने की बधाई दी गई है। इसके बाद लिखा गया है कि ‘मै टीईटी पास बेरोजगार एवं पीड़ित छात्र हूं। शिक्षकों की भर्ती जल्द शुरू कर मेरे दर्द को कम करने की कृपा करें और मुझे रोजगार देकर मेरा व मेरे परिवार की मदद करें।’ अभ्यर्थियों का कहना है कि अखिलेश यादव के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने के यह लोग उनसे मुलाकात करेंगे। भर्ती प्रक्रिया जल्द शुरू नहीं की गई तो विधानसभा का घेराव किया जाएगा। पोस्टकार्ड लिखने वालों में देवेश द्विवेदी, विवेक समाधिया, कौशल, अरविंद, गौरव यादव, योगेंद्र सिंह, नरेंद्र सिंह, किशन स्वरूप आदि शामिल रहे।


News : Amar Ujala

4 comments:

  1. Thanx a lot Muskan for publishing our news agar pic b daal deti to acha rehta..

    ReplyDelete
  2. Muskan g pls sbhi detail english m likheye ya dalaye.Pls is detail ko to jrur

    ReplyDelete
  3. भर्ती की भरी हुंकार

    कानपुर, नगर प्रतिनिधि : यूपीटीईटी हमारा संघर्ष संघ के तत्वावधान में टीईटी के सफल अभ्यर्थियों ने शासन से गुहार लगाई कि भर्ती प्रक्रिया जल्द शुरू की जाए। गुरुवार को फूलबाग से सुशील पाल, सर्वेश राठौर, संजय सोनी, विजय तोमर आदि टीईटी के सफल अभ्यर्थियों ने जुलूस निकाला। छात्रों का कहना था कि 167 अभ्यर्थियों की सजा, उन सैकड़ों अभ्यर्थियों को क्यों दी जा रही है। जिन्होंने घंटों मेहनत करके सफलता हासिल की है। खासी संख्या में टीईटी के सफल अभ्यर्थियों ने फूलबाग से जुलूस उठाकर डीएम कार्यालय की ओर कूच किया। सुशील पाल ने बताया कि रास्ते में ही थे कि अधिकारी का फोन आया कि एडीएम सिटी फूलबाग पहुंच रहे हैं। एडीएम सिटी शैलेंद्र कुमार सिंह को ज्ञापन सौंपा गया। ज्ञापन लेकर उन्होंने आश्वस्त किया है कि मुख्यमंत्री अखिलेश यादव तक छात्रों की मांग पहुंचा दी जायेगी।

    ReplyDelete
  4. भर्ती की भरी हुंकार

    कानपुर, नगर प्रतिनिधि : यूपीटीईटी हमारा संघर्ष संघ के तत्वावधान में टीईटी के सफल अभ्यर्थियों ने शासन से गुहार लगाई कि भर्ती प्रक्रिया जल्द शुरू की जाए। गुरुवार को फूलबाग से सुशील पाल, सर्वेश राठौर, संजय सोनी, विजय तोमर आदि टीईटी के सफल अभ्यर्थियों ने जुलूस निकाला। छात्रों का कहना था कि 167 अभ्यर्थियों की सजा, उन सैकड़ों अभ्यर्थियों को क्यों दी जा रही है। जिन्होंने घंटों मेहनत करके सफलता हासिल की है। खासी संख्या में टीईटी के सफल अभ्यर्थियों ने फूलबाग से जुलूस उठाकर डीएम कार्यालय की ओर कूच किया। सुशील पाल ने बताया कि रास्ते में ही थे कि अधिकारी का फोन आया कि एडीएम सिटी फूलबाग पहुंच रहे हैं। एडीएम सिटी शैलेंद्र कुमार सिंह को ज्ञापन सौंपा गया। ज्ञापन लेकर उन्होंने आश्वस्त किया है कि मुख्यमंत्री अखिलेश यादव तक छात्रों की मांग पहुंचा दी जायेगी।

    ReplyDelete

Please do not use abusive/gali comment to hurt anybody OR to any authority. You can use moderated way to express your openion/anger. Express your views Intelligenly, So that Other can take it Seriously.
कृपया ध्यान रखें: अपनी राय देते समय अभद्र शब्द या भाषा का प्रयोग न करें। अभद्र शब्दों या भाषा का इस्तेमाल आपको इस साइट पर राय देने से प्रतिबंधित किए जाने का कारण बन सकता है। टिप्पणी लेखक का व्यक्तिगत विचार है और इसका संपादकीय नीति से कोई संबंध नहीं है। प्रासंगिक टिप्पणियां प्रकाशित की जाएंगी।