News : Amar Ujala
सरकारी नौकरी शिक्षक भर्ती/नियुक्ति परिणाम / टीईटी Sarkari Naukri Recruitment/Appointment Result. Latest/Updated News - UPTET, CTET, BETET, RTET, APTET, TET (Teacher Eligibility Test) Merit/Counselling for Primary Teacher(PRT) of various state government including UP, Bihar
Thursday, March 15, 2012
UPTET : TET Passed Candidates uses New Funda
News : Amar Ujala
4 comments:
Please do not use abusive/gali comment to hurt anybody OR to any authority. You can use moderated way to express your openion/anger. Express your views Intelligenly, So that Other can take it Seriously.
कृपया ध्यान रखें: अपनी राय देते समय अभद्र शब्द या भाषा का प्रयोग न करें। अभद्र शब्दों या भाषा का इस्तेमाल आपको इस साइट पर राय देने से प्रतिबंधित किए जाने का कारण बन सकता है। टिप्पणी लेखक का व्यक्तिगत विचार है और इसका संपादकीय नीति से कोई संबंध नहीं है। प्रासंगिक टिप्पणियां प्रकाशित की जाएंगी।
Thanx a lot Muskan for publishing our news agar pic b daal deti to acha rehta..
ReplyDeleteMuskan g pls sbhi detail english m likheye ya dalaye.Pls is detail ko to jrur
ReplyDeleteभर्ती की भरी हुंकार
ReplyDeleteकानपुर, नगर प्रतिनिधि : यूपीटीईटी हमारा संघर्ष संघ के तत्वावधान में टीईटी के सफल अभ्यर्थियों ने शासन से गुहार लगाई कि भर्ती प्रक्रिया जल्द शुरू की जाए। गुरुवार को फूलबाग से सुशील पाल, सर्वेश राठौर, संजय सोनी, विजय तोमर आदि टीईटी के सफल अभ्यर्थियों ने जुलूस निकाला। छात्रों का कहना था कि 167 अभ्यर्थियों की सजा, उन सैकड़ों अभ्यर्थियों को क्यों दी जा रही है। जिन्होंने घंटों मेहनत करके सफलता हासिल की है। खासी संख्या में टीईटी के सफल अभ्यर्थियों ने फूलबाग से जुलूस उठाकर डीएम कार्यालय की ओर कूच किया। सुशील पाल ने बताया कि रास्ते में ही थे कि अधिकारी का फोन आया कि एडीएम सिटी फूलबाग पहुंच रहे हैं। एडीएम सिटी शैलेंद्र कुमार सिंह को ज्ञापन सौंपा गया। ज्ञापन लेकर उन्होंने आश्वस्त किया है कि मुख्यमंत्री अखिलेश यादव तक छात्रों की मांग पहुंचा दी जायेगी।
भर्ती की भरी हुंकार
ReplyDeleteकानपुर, नगर प्रतिनिधि : यूपीटीईटी हमारा संघर्ष संघ के तत्वावधान में टीईटी के सफल अभ्यर्थियों ने शासन से गुहार लगाई कि भर्ती प्रक्रिया जल्द शुरू की जाए। गुरुवार को फूलबाग से सुशील पाल, सर्वेश राठौर, संजय सोनी, विजय तोमर आदि टीईटी के सफल अभ्यर्थियों ने जुलूस निकाला। छात्रों का कहना था कि 167 अभ्यर्थियों की सजा, उन सैकड़ों अभ्यर्थियों को क्यों दी जा रही है। जिन्होंने घंटों मेहनत करके सफलता हासिल की है। खासी संख्या में टीईटी के सफल अभ्यर्थियों ने फूलबाग से जुलूस उठाकर डीएम कार्यालय की ओर कूच किया। सुशील पाल ने बताया कि रास्ते में ही थे कि अधिकारी का फोन आया कि एडीएम सिटी फूलबाग पहुंच रहे हैं। एडीएम सिटी शैलेंद्र कुमार सिंह को ज्ञापन सौंपा गया। ज्ञापन लेकर उन्होंने आश्वस्त किया है कि मुख्यमंत्री अखिलेश यादव तक छात्रों की मांग पहुंचा दी जायेगी।