फतेहपुर, स्टाफ रिपोर्टर: उप्र टीईटी उत्तीर्ण एकता संघर्ष मोर्चा के चार साथियों ने अब मानव संसाधन विकास मंत्री कपिल सिब्बल से मुलाकात करने का निर्णय लिया है। इसके लिए टीईटी अभ्यर्थियों ने वाराणसी से दिल्ली तक की पदयात्रा शुरू कर दी है।
टीईटी उत्तीर्ण अभ्यर्थी मनोज कुमार सिंह, लाल बिंद, रमेश कुशवाहा, मनीष अग्रहरि ने बीस मई से वाराणसी से पदयात्रा का शुभारंभ किया था। इलाहाबाद से होते हुए अभ्यर्थी रविवार को फतेहपुर पहुंचे। यहां पर संघर्ष मोर्चा के जिलाध्यक्ष राजेंद्र चौधरी के नेतृत्व में पदाधिकारियों ने स्वागत किया। जिलाध्यक्ष ने पद यात्रा कर रहे टीईटी अभ्यर्थियों के सुरक्षा एवं स्वास्थ्य के बेहतर इंतजाम की मांग शासन से की। बताया कि अब तक छह टीईटी अभ्यर्थी जिंदगी से हाथ धो चुके हैं। विरोध में अगला प्रदेश व्यापी आंदोलन 29 मई को लखनऊ में निश्चित किया गया है। टीईटी उत्तीर्ण अभ्यर्थियों ने अपील किया कि इस बार लिखित आश्वासन दिया जाए या फिर लखनऊ में ही मृत्यु दंड दे दिया जाए। स्वागत करने वालों में अनिल, सुनील, कपिल, शैफउल्ला, दीपक, विकास आदि रहे।
HI,
ReplyDeleteUP TET MERIT SHOULD BE ON ACADEMIC & TET BOTH BASIS DUE TO THE CAUSE OF BIG FRAUDS IN UP TET.SO THE SELECTION SHOULD BE ON TOTAL MERIT SO THAT EVERY BODY CAN GET EQUAL OPPORTUNITY.
THANKS
R.S.YADAV