Orissa TET News -
कटक, जागरण संवाददाता :
ओटीइटी ओडिशा टीचर एल्जीबिलिटी टेस्ट) यानी शिक्षक योग्यता परीक्षा को लेकर हाईकोर्ट में और एक मामला दायर किया गया है। इससे पहले शिक्षा सहायकों को नियुक्ति देने के पश्चात ओटीइटी परीक्षा लेने के लिए हाईकोर्ट पिछले 8 अगस्त को निर्देश दिया था। ठीक उसी तरह 2013 जनवरी के अंदर नियुक्ति प्रक्रिया को खत्म करने के लिए भी निर्देश जारी की गई थी। ऐसे में अदालत के निर्देश का पालन न कर राज्य सरकार परीक्षा करने के लिए योजना बनाने की बात पर अगस्त 28 तारीख को एक अदालत अवमानना मामला दायर हुआ था। इसके चलते माध्यमिक शिक्षा परिषद यानी बोर्ड इस परीक्षा को टाल दिया था। अब बोर्ड फिर से दो दिसंबर 2 को ओटीइटी परीक्षा कराने का निर्णय लिया है। अभी राज्य में और 11 जिलों में शिक्षा सहायकों की नियुक्ति होनी है, ऐसे में बोर्ड के निर्णय को चुनौती देकर हाईकोर्ट में एक रीट अपील मंगलवार को की गई है। इसमें सिंगल जज की राय एवं ओटीइटी परीक्षा को चुनौती देकर यह मामला दायर किया गया है। भुजेन्द्र प्रसन्न मलिक एवं अन्य की ओर से यह मामला दायर किया गया है। वकील आन्दोलन के चलते तमाम प्रार्थी निजी तौर पर मुख्य न्यायाधीश जस्टिस वी.गोपाल गौड़ एवं जस्टिस विश्वनाथ महापात्र को लेकर गठित पीठ के समक्ष हाजिर होकर अदालत का ध्यान केंद्रीत किए थे। अदालत इस मामले की सुनवाई आगामी गुरुवार को करने के लिए तय किया है।
News Source : http://www.jagran.com/odisha/cuttack-9890097.html / Jagran (28 Nov 2012)
****************************
This blog also compiles earlier OTET / High court judgements. And to see this CLICK on Label 'OTET' below post.
OR Visit OTET Blog - http://o-tet.blogspot.in/
B.ed wale tet ke second paper baith sakte first main nahi ncte ne teacher bharti ki samay seema badhai hai na ki tet lene ki
ReplyDelete