/* remove this */ Blogger Widgets /* remove this */

Sunday, November 10, 2013

CTET Feb 2014 Revised its Examination Schedule

CTET Feb 2014 Revised its Examination Schedule

केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (सीटेट) फरवरी 2014: संशोधित परीक्षा कार्यक्रम

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE), नई दिल्ली ने केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (सीटेट) फरवरी 2014 (Central Teacher Eligibility Test, CTET – Feb 2014) के परीक्षा कार्यक्रम में सशोधन किया है. यह परीक्षा अब 16 फरवरी 2014 को आयोजित की जानी है. सीबीएसई केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा के माध्यम से कक्षा I से VIII तक शिक्षक के रूप में नियुक्ति हेतु पात्र उम्मीदवारों का चयन करता है.
संशोधित परीक्षा कार्यक्रम
परीक्षा की तिथि
16 फरवरी 2014
द्वितीय प्रश्न पत्र
प्रथम सत्र (सुबह सत्र)
सुबह 9.30 बजे से दोपहर 12 बजे तक
प्रथम प्रश्न पत्र
द्वितीय सत्र (संध्या सत्र)
दोपहर 2 बजे से शाम 4.30 बजे तक

THE SCHEDULE OF CTET- FEB 2014 EXAMINATION HAS BEEN CHANGED FROM THE EARLIER CTET EXAMINATIONS. THE PAPER-II WILL NOW BE HELD IN THE MORNING SESSION AND PAPER-I IN THE EVENING SESSION AS GIVEN BELOW:

DATE OF EXAMINATION PAPER TIMING DURATION
16.02.2014 PAPER - II 09.30 TO 12.00 HOURS 2.30 HOURS
16.02.2014 PAPER - I 14.00 TO 16.30 HOURS 2.30 HOURS




केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (सीटेट) फरवरी 2014 हेतु आवेदन कर चुके उम्मीदवार 18 दिसंबर 2013 से अपने आवेदन की स्थिति जान सकते हैं.

Check Application Status on Website: 18.12.2013.
  • Contact CBSE, if Application not received: 20.12.2013 to 03.01.2014.
  • Online Corrections in Particulars: 20.12.2013 to 03.01.2014.
  • Download Admit Card from the Website w.e.f.: 09.01.2014.
  • Date of Examination: 16.02.2014


202 comments:

  1. मेरे ब्लाग पिछली न्युज मेँ भी है। जिसमेँ ब्लाग एडिटर ने हम सबको बधाई दी है।

    ReplyDelete
  2. जो ये कह रहे हैं की पूर्व विज्ञापन अपनी समस्त शर्तों के साथ बहाल होने जा रहा है वो ये बात भूल जाते हैं की 30-11-11 के विज्ञापन में ना सिर्फ महिला-पुरुष और विज्ञान कला का वर्गीकरण था बल्कि शिक्षा मित्रों का भी 10% आरक्षण था,,साथ ही बी.टी.सी और वि. बी.टी.सी वाले भी उसमें शामिल थे.....बी.टी.सीऔर वि. बी.टी.सी वालों के अलग होने के बाद वो विज्ञापन जैसा का तैसा जब रहा ही नहीं तो बहाल कहाँ से होगा???

    ReplyDelete
  3. 7-12-12 को जो विज्ञापन आया था वो उन्हीं पदों के सापेक्ष आया था जिनपर 30-11-11 के विज्ञापन से टेट प्राप्तांकों द्वारा चयन होना था इसलिए 7-12-12 का विज्ञापन 30-11-11 के विज्ञापन की कमियों को दूर करने वाला था ना की कोई नया विज्ञापन,,,,,, उस विज्ञापन में कोई भी तकनीकी कमी नहीं रह गई थी सिवाय उसकी चयन प्रक्रिया के ,,पुरुष-महिला और विज्ञान-कला वर्गीकरण ना होने पर सिंगिल बेंच में निर्णय होने के बाद अपील तक नहीं हुई,,

    ReplyDelete
  4. आज की तारीख में उसमें बस एक कमी बची है,,चूंकि चयन प्रक्रिया में संशोधन को सिंगिल बेंच ने अवैध मानते हुए पूर्व विज्ञापन के फ़ार्म बहाल कर दिए थे इसलिए 21 दिसंबर को ही कोर्ट की नजर में नए विज्ञापन के पदों पर टेट प्राप्तांकों द्वारा चयन का फैसला हो गया था जिसे आयु-सीमा वाले फैसले ने और भी स्पष्ट कर दिया गया था..

    ReplyDelete
  5. बीस तारीख को पूर्व विज्ञापन की बहाली की मांग करने वाली अपीलों पर फैसला ना आकर आशीष मिश्रा की याचिका पर सरकार की अपील पर आएगा इसकी उम्मीद ही ज्यादा है,,,, इसकी सबसे बड़ी वजह यह है की हमारे सभी वकीलों ने 30-11-11 के विज्ञापन को ट्रेनी-टीचर का माना है जबकि उनके तर्क को मानते ही पूर्व विज्ञापन पहले नियुक्ति बाद में ट्रेनिंग के NCTE के प्रावधान के विरुद्ध हो जाने के कारण शून्य हो जाएगा,हमारे वकीलों के तर्क को मानते ही नॉन टेट वाले भी उस विज्ञापन में फ़ार्म भरने की स्थिति में आ जायेंगे,

    ReplyDelete
  6. इन्हीं भूषण साहब ने अपने नॉन टेट वाले फैसले में साफ़ लिखा है की नामकरण का कोई महत्त्व नहीं है,दोनों ही विज्ञापन अध्यापकों के हैं....... साथ ही नॉन टेट का आदेश देकर उन्होंने उस स्थिति की कल्पना करने को मजबूर कर दिया था जिसमें नॉन टेट वाले एलाऊ हो गये थे।

    ReplyDelete
  7. ट्रेनी टीचर के मामले पर सी.बी.यादव ने परसों सही बहस की थी ना की हमारे वकीलों ने ..... जाने क्यों मुझे लगता है की सरकार तो हारने के लिए जनवरी से ही तैयार थी लेकिन हमारे वकील ना जीताने की जिद किये बैठे थे,,, ट्रेनी टीचर और सहायक अध्यापक में दुसरे तकनीकी अंतर के अतिरिक्त UNTRAINED स्केल और ट्रेनिंग भत्ते में 7200 Rs के 90% महंगाई भत्ते का भी अंतर आ रहा है....

    ReplyDelete
  8. अब आप ही बताएं की पूर्व विज्ञापन के फार्मों से नए विज्ञापन द्वारा टेट प्राप्तांकों के आधार पर चयन लेना चाहेंगे जिसमें महिलाओं और विज्ञान वर्ग का वर्गीकरण नहीं होगा और टेट मोर्चे के वो जुझारू कार्यकर्ता लाभ में रहेंगे जिनके टेट प्राप्तांक कम है (महिलाओं के टेट में नंबर पुरुषों से अपेक्षाकृत कम होते हैँ ) या जस के तस पूर्व विज्ञापन की शर्तों पर जिनमें से दस प्रतिशत पद तो बी.एड-टेट पास शिक्षा मित्र ले जायेंगे,,, वो भी फ्री मेँ......

    ReplyDelete
  9. बैठे-बैठे सब लोग अपना ही नुकसान सोचने की आदत से कब बाज आएँगे? हाँ ऐसा होने पर हमारे प्रमुख वकील इस भर्ती को अब तक ना होने देने के लिए जिम्मेदार माने जायेंगे और सरकार निर्दोष,,, ये भी हमारे ही पक्ष में है,,, ऐसा होने पर सरकार परोक्ष रूप से ही सही अपने आपको जीता हुआ मानकर खुशी-खुशी हमारी नियुक्ति कर देगी,,,,,

    ReplyDelete
  10. संगठन और कोर्ट से अब और पंगा लेने की स्थिति में सरकार नहीं है... हमारे पक्ष में फैसला होते ही सरकार एकेडमिक वालों के चयन के लिए पदों हेतु ncte से अनुमति लेने की बात भी कहेगी ये पक्का है।

    ReplyDelete
  11. हमारी नियुक्ति के बाद उनका क्या होगा ये हमारा सरदर्द नहीं है,, लोक सभा चुनावों में एकेडमिक वालों का समर्थन पाने के लिए सरकार को ऐसा करना ही होगा और एकेडमिक वालों को नौकरी पाने के लिए सपा का समर्थन भी करना होगा,,,, पहले अपने फायदे के बारे में सोचो बाद में सरकार के नुकसान के बारे में सोचना.....

    ReplyDelete
  12. जो लोग आज ओल्ड एड की ही बहाली का दम भर रहे हैं ये सब वही लोग हैं जो नया विज्ञापन आने के बाद इस दर से फ़ार्म भर रहे थे की कहीं प्रोसेस से आउट ना हो जाएँ,,,, मुझसे भी यही तर्क देकर फ़ार्म डलवाने के बारे में जब कहा गया तो मैंने कह दिया की मेरे इन हुए बिना प्रोसेस स्टार्ट करके ही दिखा दो तो जो कहोगे हार जाऊँगा,,,, जिस प्रोसेस में न्यायपालिका पर आँख बंद करके भरोसा करने वाले इंट्री नहीं करते उनका वही हश्र होता है जो चार फरवरी को एकेडमिक से चयन की प्रोसेस का हुआ था,,,,

    ReplyDelete
  13. अब ऐसे लोग मुझे ये बताएं की आन-लाइन फ़ार्म भरके उन्होंने ओल्ड एड की बहाली में कौन सी मदद कर दी थी,,,, जिन्हें हम अपना वकील समझ रहे थे वो ना तो हमारे ही साथ थे और ना ही सरकार के साथ,,,सरकार ने तो आयु-सीमा में छूट ना देकर पूर्व विज्ञापन के पदों पर एकेडमिक से भर्ती होने की सारी संभावनाओं को नए विज्ञापन के निकालने के साथ ही ख़त्म कर दिया था जबकि आशीष मिश्रा की याचिका पर खरे साहब उसे नए विज्ञापन में फ़ार्म भरवाने का जुगाड़ कर रहे थे,

    ReplyDelete
  14. Ek patrta parikcha k aadhr pr kabhi chayn nhi ho sakta, din me sapne dekhna band kro... Kal k din NET qulified net k no. K aadhr pr profesar banne ko kahege.... Ye asmbhaw hai... 20 ko tet mrt namak keeda hmesha k liye marne wala hai... Jai acd

    ReplyDelete
  15. बेटा अगर ये पात्रता परीक्षा थी तो तुझे बैठना ही नही चाहिए था , तेरे नं॰ भी मेरी तरह 139 होते तू अब तक स्वर्गवासी होकर मँगल ग्रह पर. . . . . . . . . . . . . . . . . . . . . . . . . . . .
    1) दूसरी बात तो हमारे लोग तुझको चंदा क्योँ देंगे??
    और अब चंदे का क्या काम है?
    क्या तेरी माँ की शादी होने वाली है?
    2)जैसे पिछली बार आप लोग अपने लोगोँ से चंदा माँग रहे थे तो आप को कुल कितना चंदा मिल पाया था ?
    3)और तूने मेरे सवाल का जवाब अपने लोगोँ तक नहीँ पहुँचाया ?
    अब तू पूछेगा कि सवाल क्या था?
    अबे गधे जज ने कोर्ट मेँ WHO ARE YOU ? किसको कहा था?
    4) और तू कह रहा है कि मैँ (यानि तू ) खुलकर नहीँ बताएगा , अबे बताएगा क्या तुझे पता ही क्या है?
    5)और तुझे अगर इन सवालोँ का जवाब नहीँ पता है तो तू बड़े गधे ( असली कपिलदेव ) से पूछ क्योँ नहीँ लेता ?
    अगर तेरे पास नं॰ नहीँ है तो मुझसे पूछ ले , लेकिन छोटे-छोटे गधोँ को गुमराह मत कर ,इनकी जिन्दगी मत खराब कर , उनकी बददुआ क्योँ ले रहा है, क्योँ कि उनके भी बीवी बच्चे हैँ वो तेरा तरह __________नहीँ हैं।

    ReplyDelete
  16. बेटा अगर ये पात्रता परीक्षा थी तो तुझे बैठना ही नही चाहिए था , तेरे नं॰ भी मेरी तरह 139 होते तू अब तक स्वर्गवासी होकर मँगल ग्रह पर. . . . . . . . . . . . . . . . . . . . . . . . . . . .
    1) दूसरी बात तो हमारे लोग तुझको चंदा क्योँ देंगे??
    और अब चंदे का क्या काम है?
    क्या तेरी माँ की शादी होने वाली है?
    2)जैसे पिछली बार आप लोग अपने लोगोँ से चंदा माँग रहे थे तो आप को कुल कितना चंदा मिल पाया था ?
    3)और तूने मेरे सवाल का जवाब अपने लोगोँ तक नहीँ पहुँचाया ?
    अब तू पूछेगा कि सवाल क्या था?
    अबे गधे जज ने कोर्ट मेँ WHO ARE YOU ? किसको कहा था?
    4) और तू कह रहा है कि मैँ (यानि तू ) खुलकर नहीँ बताएगा , अबे बताएगा क्या तुझे पता ही क्या है?
    5)और तुझे अगर इन सवालोँ का जवाब नहीँ पता है तो तू बड़े गधे ( असली कपिलदेव ) से पूछ क्योँ नहीँ लेता ?
    अगर तेरे पास नं॰ नहीँ है तो मुझसे पूछ ले , लेकिन छोटे-छोटे गधोँ को गुमराह मत कर ,इनकी जिन्दगी मत खराब कर , उनकी बददुआ क्योँ ले रहा है, क्योँ कि उनके भी बीवी बच्चे हैँ वो तेरा तरह __________नहीँ हैं।

    ReplyDelete
  17. बेटा अगर ये पात्रता परीक्षा थी तो तुझे बैठना ही नही चाहिए था , तेरे नं॰ भी मेरी तरह 139 होते तू अब तक स्वर्गवासी होकर मँगल ग्रह पर. . . . . . . . . . . . . . . . . . . . . . . . . . . .
    1) दूसरी बात तो हमारे लोग तुझको चंदा क्योँ देंगे??
    और अब चंदे का क्या काम है?
    क्या तेरी माँ की शादी होने वाली है?
    2)जैसे पिछली बार आप लोग अपने लोगोँ से चंदा माँग रहे थे तो आप को कुल कितना चंदा मिल पाया था ?
    3)और तूने मेरे सवाल का जवाब अपने लोगोँ तक नहीँ पहुँचाया ?
    अब तू पूछेगा कि सवाल क्या था?
    अबे गधे जज ने कोर्ट मेँ WHO ARE YOU ? किसको कहा था?
    4) और तू कह रहा है कि मैँ (यानि तू ) खुलकर नहीँ बताएगा , अबे बताएगा क्या तुझे पता ही क्या है?
    5)और तुझे अगर इन सवालोँ का जवाब नहीँ पता है तो तू बड़े गधे ( असली कपिलदेव ) से पूछ क्योँ नहीँ लेता ?
    अगर तेरे पास नं॰ नहीँ है तो मुझसे पूछ ले , लेकिन छोटे-छोटे गधोँ को गुमराह मत कर ,इनकी जिन्दगी मत खराब कर , उनकी बददुआ क्योँ ले रहा है, क्योँ कि उनके भी बीवी बच्चे हैँ वो तेरा तरह __________नहीँ हैं।

    ReplyDelete
  18. बेटा अगर ये पात्रता परीक्षा थी तो तुझे बैठना ही नही चाहिए था , तेरे नं॰ भी मेरी तरह 139 होते तू अब तक स्वर्गवासी होकर मँगल ग्रह पर. . . . . . . . . . . . . . . . . . . . . . . . . . . .
    1) दूसरी बात तो हमारे लोग तुझको चंदा क्योँ देंगे??
    और अब चंदे का क्या काम है?
    क्या तेरी माँ की शादी होने वाली है?
    2)जैसे पिछली बार आप लोग अपने लोगोँ से चंदा माँग रहे थे तो आप को कुल कितना चंदा मिल पाया था ?
    3)और तूने मेरे सवाल का जवाब अपने लोगोँ तक नहीँ पहुँचाया ?
    अब तू पूछेगा कि सवाल क्या था?
    अबे गधे जज ने कोर्ट मेँ WHO ARE YOU ? किसको कहा था?
    4) और तू कह रहा है कि मैँ (यानि तू ) खुलकर नहीँ बताएगा , अबे बताएगा क्या तुझे पता ही क्या है?
    5)और तुझे अगर इन सवालोँ का जवाब नहीँ पता है तो तू बड़े गधे ( असली कपिलदेव ) से पूछ क्योँ नहीँ लेता ?
    अगर तेरे पास नं॰ नहीँ है तो मुझसे पूछ ले , लेकिन छोटे-छोटे गधोँ को गुमराह मत कर ,इनकी जिन्दगी मत खराब कर , उनकी बददुआ क्योँ ले रहा है, क्योँ कि उनके भी बीवी बच्चे हैँ वो तेरा तरह __________नहीँ हैं।

    ReplyDelete
  19. बेटा अगर ये पात्रता परीक्षा थी तो तुझे बैठना ही नही चाहिए था , तेरे नं॰ भी मेरी तरह 139 होते तू अब तक स्वर्गवासी होकर मँगल ग्रह पर. . . . . . . . . . . . . . . . . . . . . . . . . . . .
    1) दूसरी बात तो हमारे लोग तुझको चंदा क्योँ देंगे??
    और अब चंदे का क्या काम है?
    क्या तेरी माँ की शादी होने वाली है?
    2)जैसे पिछली बार आप लोग अपने लोगोँ से चंदा माँग रहे थे तो आप को कुल कितना चंदा मिल पाया था ?
    3)और तूने मेरे सवाल का जवाब अपने लोगोँ तक नहीँ पहुँचाया ?
    अब तू पूछेगा कि सवाल क्या था?
    अबे गधे जज ने कोर्ट मेँ WHO ARE YOU ? किसको कहा था?
    4) और तू कह रहा है कि मैँ (यानि तू ) खुलकर नहीँ बताएगा , अबे बताएगा क्या तुझे पता ही क्या है?
    5)और तुझे अगर इन सवालोँ का जवाब नहीँ पता है तो तू बड़े गधे ( असली कपिलदेव ) से पूछ क्योँ नहीँ लेता ?
    अगर तेरे पास नं॰ नहीँ है तो मुझसे पूछ ले , लेकिन छोटे-छोटे गधोँ को गुमराह मत कर ,इनकी जिन्दगी मत खराब कर , उनकी बददुआ क्योँ ले रहा है, क्योँ कि उनके भी बीवी बच्चे हैँ वो तेरा तरह __________नहीँ हैं।

    ReplyDelete
  20. बेटा अगर ये पात्रता परीक्षा थी तो तुझे बैठना ही नही चाहिए था , तेरे नं॰ भी मेरी तरह 139 होते तू अब तक स्वर्गवासी होकर मँगल ग्रह पर. . . . . . . . . . . . . . . . . . . . . . . . . . . .
    1) दूसरी बात तो हमारे लोग तुझको चंदा क्योँ देंगे??
    और अब चंदे का क्या काम है?
    क्या तेरी माँ की शादी होने वाली है?
    2)जैसे पिछली बार आप लोग अपने लोगोँ से चंदा माँग रहे थे तो आप को कुल कितना चंदा मिल पाया था ?
    3)और तूने मेरे सवाल का जवाब अपने लोगोँ तक नहीँ पहुँचाया ?
    अब तू पूछेगा कि सवाल क्या था?
    अबे गधे जज ने कोर्ट मेँ WHO ARE YOU ? किसको कहा था?
    4) और तू कह रहा है कि मैँ (यानि तू ) खुलकर नहीँ बताएगा , अबे बताएगा क्या तुझे पता ही क्या है?
    5)और तुझे अगर इन सवालोँ का जवाब नहीँ पता है तो तू बड़े गधे ( असली कपिलदेव ) से पूछ क्योँ नहीँ लेता ?
    अगर तेरे पास नं॰ नहीँ है तो मुझसे पूछ ले , लेकिन छोटे-छोटे गधोँ को गुमराह मत कर ,इनकी जिन्दगी मत खराब कर , उनकी बददुआ क्योँ ले रहा है, क्योँ कि उनके भी बीवी बच्चे हैँ वो तेरा तरह __________नहीँ हैं।

    ReplyDelete
  21. बेटा अगर ये पात्रता परीक्षा थी तो तुझे बैठना ही नही चाहिए था , तेरे नं॰ भी मेरी तरह 139 होते तू अब तक स्वर्गवासी होकर मँगल ग्रह पर. . . . . . . . . . . . . . . . . . . . . . . . . . . .
    1) दूसरी बात तो हमारे लोग तुझको चंदा क्योँ देंगे??
    और अब चंदे का क्या काम है?
    क्या तेरी माँ की शादी होने वाली है?
    2)जैसे पिछली बार आप लोग अपने लोगोँ से चंदा माँग रहे थे तो आप को कुल कितना चंदा मिल पाया था ?
    3)और तूने मेरे सवाल का जवाब अपने लोगोँ तक नहीँ पहुँचाया ?
    अब तू पूछेगा कि सवाल क्या था?
    अबे गधे जज ने कोर्ट मेँ WHO ARE YOU ? किसको कहा था?
    4) और तू कह रहा है कि मैँ (यानि तू ) खुलकर नहीँ बताएगा , अबे बताएगा क्या तुझे पता ही क्या है?
    5)और तुझे अगर इन सवालोँ का जवाब नहीँ पता है तो तू बड़े गधे ( असली कपिलदेव ) से पूछ क्योँ नहीँ लेता ?
    अगर तेरे पास नं॰ नहीँ है तो मुझसे पूछ ले , लेकिन छोटे-छोटे गधोँ को गुमराह मत कर ,इनकी जिन्दगी मत खराब कर , उनकी बददुआ क्योँ ले रहा है, क्योँ कि उनके भी बीवी बच्चे हैँ वो तेरा तरह __________नहीँ हैं।

    ReplyDelete
  22. बेटा अगर ये पात्रता परीक्षा थी तो तुझे बैठना ही नही चाहिए था , तेरे नं॰ भी मेरी तरह 139 होते तू अब तक स्वर्गवासी होकर मँगल ग्रह पर. . . . . . . . . . . . . . . . . . . . . . . . . . . .
    1) दूसरी बात तो हमारे लोग तुझको चंदा क्योँ देंगे??
    और अब चंदे का क्या काम है?
    क्या तेरी माँ की शादी होने वाली है?
    2)जैसे पिछली बार आप लोग अपने लोगोँ से चंदा माँग रहे थे तो आप को कुल कितना चंदा मिल पाया था ?
    3)और तूने मेरे सवाल का जवाब अपने लोगोँ तक नहीँ पहुँचाया ?
    अब तू पूछेगा कि सवाल क्या था?
    अबे गधे जज ने कोर्ट मेँ WHO ARE YOU ? किसको कहा था?
    4) और तू कह रहा है कि मैँ (यानि तू ) खुलकर नहीँ बताएगा , अबे बताएगा क्या तुझे पता ही क्या है?
    5)और तुझे अगर इन सवालोँ का जवाब नहीँ पता है तो तू बड़े गधे ( असली कपिलदेव ) से पूछ क्योँ नहीँ लेता ?
    अगर तेरे पास नं॰ नहीँ है तो मुझसे पूछ ले , लेकिन छोटे-छोटे गधोँ को गुमराह मत कर ,इनकी जिन्दगी मत खराब कर , उनकी बददुआ क्योँ ले रहा है, क्योँ कि उनके भी बीवी बच्चे हैँ वो तेरा तरह __________नहीँ हैं।

    ReplyDelete
  23. बेटा अगर ये पात्रता परीक्षा थी तो तुझे बैठना ही नही चाहिए था , तेरे नं॰ भी मेरी तरह 139 होते तू अब तक स्वर्गवासी होकर मँगल ग्रह पर. . . . . . . . . . . . . . . . . . . . . . . . . . . .
    1) दूसरी बात तो हमारे लोग तुझको चंदा क्योँ देंगे??
    और अब चंदे का क्या काम है?
    क्या तेरी माँ की शादी होने वाली है?
    2)जैसे पिछली बार आप लोग अपने लोगोँ से चंदा माँग रहे थे तो आप को कुल कितना चंदा मिल पाया था ?
    3)और तूने मेरे सवाल का जवाब अपने लोगोँ तक नहीँ पहुँचाया ?
    अब तू पूछेगा कि सवाल क्या था?
    अबे गधे जज ने कोर्ट मेँ WHO ARE YOU ? किसको कहा था?
    4) और तू कह रहा है कि मैँ (यानि तू ) खुलकर नहीँ बताएगा , अबे बताएगा क्या तुझे पता ही क्या है?
    5)और तुझे अगर इन सवालोँ का जवाब नहीँ पता है तो तू बड़े गधे ( असली कपिलदेव ) से पूछ क्योँ नहीँ लेता ?
    अगर तेरे पास नं॰ नहीँ है तो मुझसे पूछ ले , लेकिन छोटे-छोटे गधोँ को गुमराह मत कर ,इनकी जिन्दगी मत खराब कर , उनकी बददुआ क्योँ ले रहा है, क्योँ कि उनके भी बीवी बच्चे हैँ वो तेरा तरह __________नहीँ हैं।

    ReplyDelete
  24. बेटा अगर ये पात्रता परीक्षा थी तो तुझे बैठना ही नही चाहिए था , तेरे नं॰ भी मेरी तरह 139 होते तू अब तक स्वर्गवासी होकर मँगल ग्रह पर. . . . . . . . . . . . . . . . . . . . . . . . . . . .
    1) दूसरी बात तो हमारे लोग तुझको चंदा क्योँ देंगे??
    और अब चंदे का क्या काम है?
    क्या तेरी माँ की शादी होने वाली है?
    2)जैसे पिछली बार आप लोग अपने लोगोँ से चंदा माँग रहे थे तो आप को कुल कितना चंदा मिल पाया था ?
    3)और तूने मेरे सवाल का जवाब अपने लोगोँ तक नहीँ पहुँचाया ?
    अब तू पूछेगा कि सवाल क्या था?
    अबे गधे जज ने कोर्ट मेँ WHO ARE YOU ? किसको कहा था?
    4) और तू कह रहा है कि मैँ (यानि तू ) खुलकर नहीँ बताएगा , अबे बताएगा क्या तुझे पता ही क्या है?
    5)और तुझे अगर इन सवालोँ का जवाब नहीँ पता है तो तू बड़े गधे ( असली कपिलदेव ) से पूछ क्योँ नहीँ लेता ?
    अगर तेरे पास नं॰ नहीँ है तो मुझसे पूछ ले , लेकिन छोटे-छोटे गधोँ को गुमराह मत कर ,इनकी जिन्दगी मत खराब कर , उनकी बददुआ क्योँ ले रहा है, क्योँ कि उनके भी बीवी बच्चे हैँ वो तेरा तरह __________नहीँ हैं।

    ReplyDelete
  25. यदि आप वाकई भारत के लिए कुछ करना चाहते हैं तो आप सिर्फ इन विदेशी कंपनियों (आईटीसी, हिंदुस्तान यूनीलीवर, कोक-पेप्सी, नैस्ले, कोलगेट पॉमोलिव, कैडबरी) का बहिष्कार करिए....और आप लगभग
    '31 हज़ार करोड़ प्रतिवर्ष' (84 करोड़ प्रतिदिन) भारत से लूटकर बाहर जाने से बचा सकते हैं।
    जय हिन्द !!
    स्वदेशी अपनाएँ, राष्ट्र को शक्तिशाली बनाएँ !

    ReplyDelete
  26. टीईटी उत्तीर्ण
    अभ्यर्थियों का अनशन
    स्थगित
    10-11-13T21:11:17
    इलाहाबाद :
    शिक्षकों की रुकी भर्ती को
    कराने की मांग को लेकर 54
    दिनों से क्रमिक अनशन कर रहे
    टीईटी उत्तीर्ण
    अभ्यर्थियों ने अपना आंदोलन
    स्थगित कर दिया है। प्रशिक्षु
    शिक्षक संघर्ष मोर्चा के बैनर
    तले शिक्षा निदेशालय पर चल
    रहे क्रमिक अनशन में रविवार
    को भारी संख्या में
    अभ्यर्थी जुटे। उन्होंने 20 नवंबर
    को हाईकोर्ट के आने वाले
    निर्णय के मद्देनजर कुछ दिन के
    लिए क्रमिक अनशन स्थगित
    करने का निर्णय लिया।
    अशोक दुबे, सुभाष यादव,
    रेखा ओझा, लालचंद्र, मनोज
    मौर्य, विनय पांडेय, पवन गुप्त,
    राजकुमार,
    ममता श्रीवास्तव, अरविंद
    आदि अभ्यर्थियों ने
    कहा कि सरकार को झुकाने
    के लिए हम कुछ दिन बाद नए
    सिरे से अपना आंदोलन शुरू
    करेंगे। इस दौरान राम प्रकाश,
    लालचंद्र, जेपी शुक्ल, डॉ.
    आरएन सिंह, खुर्शीद,
    राजकुमार, राम सिंह
    आदि मौजूद रहे।

    ReplyDelete
  27. रो-धो के सब कुछ अच्छा हो जाता है,
    मन जैसे रुठा बच्चा हो जाता है....
    .
    कितना गहरा लगता है ग़म का सागर,
    अश्क बहा लूं तो उथला हो जाता है....
    .
    लोगों को बस याद रहेगा ताजमहल,
    छप्पर वाला घर क़िस्सा हो जाता है...
    .
    मिट जाती है मिट्टी की सोंधी ख़ुशबू,
    कहने को तो, घर पक्का हो जाता है...
    .
    नीँद के ख़ाब खुली आँखों से जब देखूँ,
    दिल का इक कोना ग़ुस्सा हो जाता है......
    प्रखर मालवीय ‘कान्हा’ Azamgarh

    ReplyDelete
  28. मोदी आज और कल इंदिरा गांधी -----समय का फेर है ←
    मुझे याद है वो समय जब इंदिरा गांधी का सारा विपक्ष उनके
    खिलाफ लामबंद हुआ करता था --------
    आज समय बदल गया और इस समय कांग्रेस और सारे दल
    मोदी के खिलाफ लामबंद हैं। इतना ही नहीं प्रधान मंत्री ने
    सभी दलों को मोदी के खिलाफ एकजुट होने के लिए भी
    कह दिया।
    मगर कुछ फ़र्क़ हैं इंदिरा गांधी और मोदी में ------
    1. इंदिरा गांधी को सत्ता से हटाने के लिए सभी दल जोर
    लगाया करते थे, मगर …
    2. मोदी को प्रधान मंत्री बनने से रोकने के लिए सभी दल जोर लगा रहे हैं ……
    3. इंदिरा गांधी के समय में केवल सरकारी चैनल दूरदर्शन
    था जो उनका गुणगान किया करता था …मगर --
    4. आज इलेक्ट्रॉनिक मीडिया अपने आप में मोदी के खिलाफ
    एक राजनीतिक दल के रूप में काम कर रहा है ……
    5. इंदिरा गांधी के खिलाफ विदेशी ताकतें काम नहीं करती
    थी -----मगर --
    6. मोदी के खिलाफ विदेशी ताकतें भी लगी हुई हैं कि वो किसी
    तरह भी भारत का प्रधान मंत्री नहीं बनना चाहिए
    (सुभाष चन्द्र)
    10/11/13

    ReplyDelete
  29. ईसाई धर्म में ..एक मसीह....एक बाइबल...और एक ही धर्म है ... !
    लेकिन मजे कि बात ये कि... लैटिन कैथोलिक, सीरियाई कैथोलिक चर्च में प्रवेश नहीं करेगा. ये दोनों, मर्थोमा चर्च में प्रवेश नहीं करेगा. ये तीनों, Pentecost के चर्च में प्रवेश नहीं करेगा. और, ये चारों... साल्वेशन आर्मी चर्च में प्रवेश नहीं करेगा.इतना ही नहीं, ये पांचों, सातवें दिन Adventist चर्च में प्रवेश नहीं करेगा.ये छह के छह, रूढ़िवादी चर्च में प्रवेश नहीं करेगा. अब ये सातों जैकोबाइट चर्च में प्रवेश नहीं करेगा.
    और, इसी तरह से.. ईसाई धर्म की 146 जातियां सिर्फ केरल में ही मौजूद हैं, इतना शर्मनाक होने पर भी ये .. चिल्लाते रहेंगे कि.. एक मसीह, एक बाइबिल, एक धर्म(??)

    ReplyDelete
  30. अब देखिए मुस्लिमों को ..अल्लाह एक , एक कुरान, एक .. नबी ! और महान एकता.. बतलाते हैं ? जबकि, मुसलमानों के बीच, शिया और सुन्नी सभी मुस्लिम देशों में एक दूसरे को मार रहे हैं. और, अधिकांश मुस्लिम देशों में.... इन दो संप्रदायों के बीच हमेशा धार्मिक दंगा होता रहता है..! इतना ही नहीं... शिया को.., सुन्नी मस्जिद में जाना मना है . इन दोनों को.. अहमदिया मस्जिद में नहीं जाना है. और, ये तीनों...... सूफी मस्जिद में कभी नहीं जाएँगे. फिर, इन चारों का मुजाहिद्दीन मस्जिद में प्रवेश वर्जित है..! और इसी प्रकार से मुस्लिमों में भी 13 तरह के मुस्लिम हैं., जो एक दुसरे के खून के प्यासे रहते हैं और आपस में बमबारी और मार-काट वगैरह... मचाते रहते हैं. लेकिन, फिर भी.... भोले-भाले लोगों को बेवकूफ बनाने के लिए ये दिन भर लाउडस्पीकर पर गला फाड़ -फाड़ कर चिल्लाते रहेंगे कि. अल्लाह एक है., हमारा एक कुरान है , एक नबी है ..हम अच्छे है .और ना जाने क्या अंट-शंट बोलते रहते हैं ???

    ReplyDelete
  31. *अब आइये ... जरा हम अपने हिन्दू/सनातन धर्म को भी देखते हैं.
    हमारी 1280 धार्मिक पुस्तकें हैं, जिसकी 10,000 से भी ज्यादा टिप्पणियां और १,00.000 से भी अधिक उप-टिप्पणियों मौजूद हैं..! एक भगवान के अनगिनत प्रस्तुतियों (33 करोड़ देवी देवता) की विविधता, अनेकों आचार्य तथा हजारों ऋषि-मुनि हैं जिन्होंने अनेक भाषाओँ में उपदेश दिया है..
    फिर भी, हम सभी मंदिरों में जाते हैं, इतना ही नहीं.. हम इतने शांतिपूर्ण और सहिष्णु लोग हैं कि सब लोग एक साथ मिलकर सभी मंदिरों और सभी भगवानो की पूजा करते हैं . और तो और.... पिछले दस हजार (10,000) साल में धर्म के नाम पर हिंदुओं में "कभी झगड़ा नहीं" हुआ .

    ReplyDelete
  32. यदि अब भी पुराना विज्ञापन बहाल नहीँ होता है ,लेकिन चुनाव से पूर्व 72825 पर भर्ती पूरी तरह टेट मेरिट पर ही हो जाती है फिर भी मैँ अपने पूरे परिवार के साथ नमाजवादी पार्टी को वोट नहीँ करुँगा ।
    नहीँ करुँगा ।
    नहीं करुँगा ।

    ReplyDelete
  33. एक अमेरिकन बोला भाई साहब बताइये
    अगर आपका भारत महान है तो सँसार
    के इतने आविष्कारों में आपके देश
    का क्या योगदान है ??
    हिन्दुस्तानी - अरे अमरीकन सुन !!
    १. संसार की पहली फायर प्रूफ
    लेडी भारत में हुई !! नाम
    था "होलिका" आग में जलती नही थी !!
    इसीलिए उस वक्त फायर ब्रिगेड
    चलती नही थी!!
    २. संसार की पहली वाटर प्रूफ
    बिल्डिँग भारत में हुई !! नाम
    था भगवान विष्णु का"शेषनाग" !! काम
    तो ऐसे जैसे "विशेषनाग" !!
    ३. दुनिया के पहले पत्रकार भारत में
    हुए !! "नारदजी"
    जो किसी राजव्यवस्था से
    नही डरते थे !! तीनों लोक
    की सनसनी खेज रिपोर्टिँग करते थे !!
    ४. दुनिया के पहले कॉँमेन्टेटर"संजय"
    हुये, जिन्होंने नया इतिहास बनाया !!
    महाभारत के युद्ध का आँखो देखा हाल
    अँधे "ध्रतराष्ट" को उन्ही ने सुनाया !!
    ५. दादागिरी करना भी दुनिया हमने
    सिखाया क्योंकि वर्षो पहले
    हमारे"शनिदेव" ने ऐसा आतँक
    मचाया कि "हफ्ता" वसूली का रिवाज
    उन्ही के शिष्यो ने चलाया !! आज
    भी उनके शिष्य हर शनिवार को आते
    है ! उनका फोटो दिखाकर हफ्ता ले
    जाते है !!
    अमेरिकन बोला दोस्त फालतू की बातें
    मत बनाओ ! कोई ढ़ंग का आविष्कार
    हो तो बताओ !! जैसे हमने इँसान
    की किडनी बदल दी, बाईपास
    सर्जरी कर दी आदि !!
    हिन्दुस्तानी बोला रे अमरीकन
    सर्जरी का तो आइडिया ही दुनिया को
    हमने दिया था !! तू ही बता "गणेशजी"
    का ऑपरेशन क्या तेरे बाप ने
    किया था !!
    अमरीकन हडबडाया !! गुस्से मेँ
    बडबडाया !! देखते ही देखते
    चलता फिरता नजर आया !! तब से
    पूरी दुनिया को हम पर मान है!!!
    दुनिया में देश कितने ही हो पर सबमें
    मेरा "भारत" महान है......!!

    ReplyDelete
  34. जे

    वा
    ली
    Badi Muddat Se Chaha Hai Tumhe
    Badi Duaon Se Paya Hai Tumhe…
    Tumhe Bhulaane Ka Sochun Bhi Kaise,
    Kismat Ki Lakeeeeeeeeeron Se Churaya Hai Tumhe…!!

    ReplyDelete
  35. मंजिल तक पहुंचने के लिए संघर्ष जारी रखेंगे टीईटी अभ्यर्थी
    -टीईटी अभ्यर्थियों ने कोर्ट का फैसला अपने पक्ष में आने की जताई उम्मीद
    जागरण संवाददाता, देवरिया: टीईटी अभ्यर्थी एकजुट होकर अपनी लड़ाई लड़ रहे हैं। हमें उम्मीद है कि कोर्ट का निर्णय हमारे पक्ष में आएगा। यदि ऐसा नहीं हुआ तो आगे भी हम मंजिल तक पहुंचने के लिए संघर्ष जारी रखेगें।
    यह बातें टीईटी संघर्ष मोर्चा के पदाधिकारी नौशाद आलम ने कही। वह रविवार को टाउनहाल परिसर में मोर्चा की बैठक को संबोधित कर रहे थे। कोषाध्यक्ष रघुवंश शुक्ला ने कहा कि कोर्ट के निर्णय से यह साफ हो जाएगा कि गलत हम नहीं ,बल्कि सरकार ही थी। जिला प्रभारी शैलेष मणि त्रिपाठी ने कहा कि हमारे लंबे संघर्ष का परिणाम 20 को कोर्ट के फैसले के रूप में सामने आएगा। अश्विनी यादव ने कहा कि सरकार का कोई भी संशोधन हमारे विज्ञापन पर प्रभावी नहीं होगा। हमारा पक्ष मजबूत है और निर्णय हमारे ही पक्ष में आएगा।
    मीडिया प्रभारी विकास पांडेय ने कहा कि हमें उम्मीद ही नहीं पूर्ण विश्वास है कि कोर्ट के फैसले के बाद पूर्व की विज्ञप्ति/पूर्व शर्तेँ जरूर बहाल होगी। बैठक की अध्यक्षता राजित दीक्षित ने किया।
    बैठक में रामभगत गुप्ता, दिलीप गुप्ता, सोमनाथ विश्वकर्मा, मनोज कुमार सिंह, नूर आलम, अवधेश यादव, जनार्दन गुप्ता, बालेन्दु तिवारी, दुर्गेश पांडेय, सीताराम यादव, रतेन्द्र कुमार सिंह, सच्चिदानंद मिश्रा, हरिलाल सिंह, सत्यवान सिंह तथा शमशेद आलम आदि मौजूद रहे।

    ReplyDelete
  36. Ek lover ne apni pramika se kaha kya chahiye?
    Pramika-Tumharijan.!
    Next day deadbody ke pas ek letter mila
    jisme likha tha-
    "Pagali ye bhi koi mangne ki chij
    thi kho diya na mujhe.
    "thats a true love by a boy which a girl never understand"

    ReplyDelete
  37. J
    A
    I
    L
    .
    W
    A
    L
    I
    .
    Kyun Tut Jata Hain Aaina Surat Teri Dekhkar,
    Sarma Jati Hain Chandni Nazare Teri Dekhkar,
    Bund ho jaati hai kaliyaan teri khusbu paakar,
    Tu Ek Pal Ke Liye Muskura Ke To Dekh Idhar,
    Tere Chahane Walon Ki Bheed Hain Is Kadar !

    ReplyDelete
  38. This comment has been removed by the author.

    ReplyDelete
  39. खिसियानी बिल्ली खंभा नोचे ! ! !
    Court me third party k fuss ho jane k bad kuch acd supporter aj bhi apne hi logon ko gumrah kar rahe hain unk dwara ab arop lagaya ja raha hai ki sbhi TET MERIT SUPPORTER jiladhyaxo se chand maanga ja raha hai supreme court k liye, main bhi 1 jiladhyax hun mere pass aisi koi maang nhi ayi ,anya jilo k jiladhyax se bhi maine bat ki waha b aisi koi demand nhi ayi acd sup sb ko bhaka rahe unki haar tay hai.

    ReplyDelete
  40. जब प्रधानमन्त्री जी असंम से राज्य सभा के सांसद चुनकर आ सकते है तो ब्रह्मपुत्र का पानी भी क्या दिल्ली तक नहीं आ सकता ? पुरे देश में नदियों को जोड़कर राष्ट्रीय एकता का नया अध्याय लिखा जा सकता था | चूँकि यह योजना अटल बिहारी वाजपेयी जी कि थी इसलिए कांग्रेस ने योजना को ठन्डे बस्ते में यह कहकर दाल दिया के इसमें खर्च बहुत है | इसका कुल खर्च जितना घोटाला तो 2G स्पेक्ट्रम में ही हो गया |
    कोयले की तो बात ही क्या करेँ !
    अगर सिंचाई के लिए उचित पानी का प्रबंध किया तो किसान स्वावलंबी हो जाएगा जोकि कांग्रेस ने कभी नहीं चाहा | कांग्रेस ने दुर्दशा का तो रोना रोया पर किया कभी कुछ नहीं | वह किसानो कि बाढ़ व सूखे से बर्बाद हुई फसलों पर राहत के कमीशन खाती रही |

    ReplyDelete
  41. Tet mrt walo SC jane k liye chanda ikktha krna shuru kr do... DB me b acd ki jeet nischit hai.... Agr chanda km pade to katora mai de duga aur sadk pr lekr khde ho jana...

    ReplyDelete
  42. bhai kapil dev apna katora apne pass rakho isne tumhe ab tak jinda rakha aur aage bhi tumhe jinda rakhne ke kaam ayega kyonki tumhe jindagi mein kabhi naukri nahin milegi.

    ReplyDelete
  43. ab to purana avedan hi manya hoga kyunki usme koi galti nahi thi Akhilesh ne jo kuch kiya vo galat tha isliye new add ka to koi astitva hi nahi hai.rahi baat sm ki to vo yadi tet pass hai to 10 seats unhe dene me koi harz nahi hai kyunki Akhilesh kabhi unhe master nahi bana payega ye sacchai hai aur btc wale to pahle hi bharit ho gaye jinka avedan tha isliye bed walo se bhari jayengi sab seats

    ReplyDelete
  44. Bhrti to kewal pure acd se hogi... Q k aur kisi rule se gov bhrti hi nhi kregi.....

    ReplyDelete
  45. This comment has been removed by the author.

    ReplyDelete
  46. Editor ji
    junior ki bharti ki marit list kab tak aa rahi h pls tel us.
    thank u
    Naresh Kumar

    ReplyDelete
  47. Son-school nhi jaunga. Mom-kyu. Son-job kar lunga par no school. Mom-ukg pad k kya job karega? Son-LKG ki ladakiyon ko tution padaunga.

    ReplyDelete
  48. This comment has been removed by the author.

    ReplyDelete
  49. स्मार्टी जी
    बड़े दिनोँ के बाद आपके दर्शन हुए हैँ , क्या गजब एंट्री मारी है आपने ! !

    ReplyDelete
  50. J
    A
    I
    L
    .
    W
    A
    L
    I
    .
    डरता हूँ कहने से कि पसंद हो तुम मुझको,
    मेरी ज़िन्दगी बदल देगा
    .

    तेरा इंकार भी और इजहार भी...

    ReplyDelete
  51. ●कुछ रोचक व ज्ञानवर्धक जानकारी जो शायद कम लोग ही जानते है
    =राम की बड़ी बहन का नाम शांता था=●
    ●=दुर्योधन के बेटे का नाम लक्ष्मन था=●
    ●=कृष्ण अर्जुन से पहले दुर्योधन को गीता का संदेश सुनाने वाले थे=●
    ●=अर्जुन और कृष्ण के उतरते ही रथ धमाके के साथ उध्वस्त हो गया=●
    ●=शकुनी के सब भाई अपने हिस्से का खाना (जो सिर्फ मुट्ठी भर मिलता था) शकुनि को दे देते थे। जिस से वो जीवित रह कर कौरव वंश का नाश का कारण बने=●
    ●=अश्वात्धामा ने रात को इक उल्लू जैसे जानवर को कौवों को मारते देखा जिस से वो प्रेरित हो कर पांडवो को मारने रात को जाता है=●
    ●=अर्जुन और अश्वत्थामा से ब्रह्मास्त्र वापस लेने कहा गया तब अश्वत्थामा को वापस लेने आता नही था उस वजह से अभिमन्यु की पत्नी उत्तरा का गर्भ नष्ट हुवा जिसके कारन अश्वत्थामा को अपने मस्तिक का मणि देना पड़ा=●
    ●=उर्वशी ने अर्जुन को एक वर्ष तक निर्वीर्य रहने का शाप दिया, पर कहा कि यह शाप तुम्हारे लिए वरदान सिद्ध होगा। एक वर्ष के अज्ञातवास में तुम नपुंसक के रूप में अपने को छिपा सकोगे=●
    ●=व्यास ने संजय को दिव्य-दृष्टि प्रदान की तथा धृतराष्ट्र से कहा कि यहाँ बैठे बैठे वे युद्ध का सारा समाचार जान सकेंगे=●
    ●=युधिष्ठिर की धर्म-नीति को देखकर धृतराष्ट्र का पुत्र युयुत्सु इतना प्रभावित हुआ कि कौरव्-सेना छोड़कर पांडवों से जा मिला=●
    ●=नौवें दिन के युद्ध में भीष्म के बाणों से अर्जुन भी घायल हो गए। कृष्ण के अंग भी जर्जर हो गए। श्रीकृष्ण अपनी प्रतिज्ञा भूलकर रथ का एक चक्र उठाकर भीष्म को मारने के लिए दौड़े। अर्जुन भी रथ से कूदे और कृष्ण के पैरों से लिपट पड़े। संध्या हुई और युद्ध बंद हुआ=●

    ReplyDelete
  52. दिल से पढ़े और दिमाग से सोचे ..
    --------------------------------------
    लड़का लड़की बगीचे में बैठे थे ,
    लड़का :अपना भविष्य क्या है ?
    लड़की : शादी
    लड़का : तुम्हारे माँ बाप नहीं मानेगे, हम भागकर
    शादी कर लेते है
    लड़की :(गुस्से से ) आज तोबोल दिया आगेसे मत बोलना ,
    शादी न हो सके तो न हो , पर में भ्रूण
    हत्या कि भागीदार नहीं हो सकती
    लड़का: हमारी शादी में भ्रूण हत्या कहा से आ गयी ?
    लड़की : एक पिता एक बेटी को एक बेटे से जायदा प्यार
    करता है , लेकिन जबकोई लड़की घर से भाग कर और समाज
    के खिलाफ शादी कर लेती है तो उसके कारण
    कितनी ही मासूम बच्चियों कि हत्या कर दी जाती है,
    ...................."माँ बाप को बेटीया नहीं चुभती है,
    बड़ी हो कर बेटी कही कलंक का कारण न बन जाए ये बात
    चुब्ती है"!.............. ......
    सभी लड़के लड़की एसी ही सोच रखे
    कि माता पिता कि आँख कि शर्म हमारे अंदर जिन्दा है...

    ReplyDelete
  53. इश्क में सब चेहरे नकाबी हैं यहाँ
    मन काले तो तन गुलाबी हैं यहाँ
    संभलकर पिलाना साकी शराब इन्हें
    नशे में चूर ये सब शराबी हैं यहाँ
    इश्क में कुर्बानियां लगे कहानियां यहाँ
    लैला-मजनू के किस्से किताबी हैं यहाँ
    दिल से काम लेना कर दिया बंद आजकल
    हुस्न के दीवाने सब दिमागी हैं यहाँ
    गम की तिजोरी में डालते हैं हाथ
    बर्बाद होने की सब चाबी हैं यहाँ

    ReplyDelete
  54. क्या आप जानते हैं?
    1- वैदिक काल में राजाओं द्वारा किया जाने वाला सबसे महत्वपूर्ण यज्ञ अश्वमेध था।
    2- प्राचीन काल की द्वारिका नगरी जो कृष्ण की नगरी के नाम से जानी जाती है, अब समुद्र में डूब चुकी है।
    3- सनातन के चार पवित्र मठों की स्थापना आदि गुरु शंकराचार्य ने करवाई थी।
    4- ऋग्वेद में दस हजार पांच सौ नवासी मंत्र हैं।
    5- ऋग्वैदिक काल के लोग आर्य मूल के थे। ये अपने से अलग मूल के लोगों के लिए दस्यु शब्द का संबोधन देते हैं।
    6- सामवेद के भजनों को गाने वालों को उद्गाता कहते हैं।
    7- ऋग्वैदिक काल में राजसूय यज्ञ के बाद ही राज्याभिषेक किया जाता था।
    8- नचिकेता और यम के बीच की बातचीत एक उपनिषद में है, जिसका नाम कठोपनिषद है।
    9- विश्व के प्राचीनतम ग्रंथ ऋग्वेद को दस खंडों में बांटा गया है।
    10- भगवान कृष्ण द्वारा कंस के वध केबाद मथुरा का राजा उग्रसेन बने थे। ये भगवान कृष्ण के नाना थे।

    ReplyDelete
  55. are tum hindu dharm ka achha btate ho ye kes kom ki diwali arbo ka ptaka fod diye lekin kisi garib ka pet na bhar ske
    Holi me karono ka rang khel kar logo ko nuksan phuchate ho kisi garib khusiya ne de sake nav durga me 9 din ka upwas karne wale Amir hindu na-na tarah ke mahgen chije khate ho lekin koi hindu kisi garib k bare me shocta hi nahi hindu k kisi bhi granth me hindu shabd nahi milta to ye hindu kaha se aye hindu koi dharm hi nahi he

    ReplyDelete
  56. Mujhe lagta hai junior ki merit list 20 k bad aayegi

    ReplyDelete
  57. This comment has been removed by the author.

    ReplyDelete
  58. Mujhe lagta hai junior ki merit list 20 k bad aayegi

    ReplyDelete
  59. Mujhe lagta hai junior ki merit list 20 k bad aayegi

    ReplyDelete
  60. This comment has been removed by the author.

    ReplyDelete
  61. Had ho gye hai Kuch paglo ko juniar me tet weitage chahiye.... Ek choti si patrta parikcha ko chayn ka aadhr kabhi banaya ja sakta hai...

    ReplyDelete
  62. This comment has been removed by the author.

    ReplyDelete
  63. राहुल G
    हम JAIL WALI के बारे मेँ आपको बता नहीँ सकते , नहीँ तो राहुल सविता भी जान जाएगी।
    एक बात और कि जेलवाली तो हमारी कभी हो ही नहीँ सकती , लेकिन हम उसके होना चाहते हैँ।
    अगर मैँ उसका नहीँ हो पाया तो मेरा ही दिल_ _ _ _ _गा किसी और का नहीँ ।
    .
    .
    . . . . . . . . ओनली DEV

    ReplyDelete
  64. 20 Nov ke order se related apke kuch bhram door karna chahunga

    >Jab court me new add aur old add pe baat start hui to ashok bhushan ne khud kaha ki mai sirf chayan ka maap dand tay karne ke liye baitha hu..
    >C.b.yadav ne apna purana raag alapna suru kiya ki kisi bhartee ko radd karne ka adhikar sarakr ke pas surakshit hai....so old add radd kar new add laya gya....

    ReplyDelete
  65. Fir khare, shashinandan ne tet wtz ki baat ki ncte ki guideline me wtz aniwary bataya gya hai,
    jis pe 5 minute tak rijwan akhtar ne btaya ki wtz diya jana chahiye,
    c.b. Yadav ne kaha ki eligibility test hai,jis per judge ne kaha agar eligibility test hota to ncte guideline me ye kyu likha gya hai ki condidate apna score badhane ke liye fir exam me baith sakta hai....jis per c.b. Yadav chup ho gye
    at last bhushan je ne tet vakeelo se poocha ki kis state me kitna wtz diya ja rha hai,jis per vakeelo ne bataya ki in in rajyo me wtz diya ja rha hai....
    At last mamla surakshit

    ReplyDelete
  66. और अगर सच बताएँ RAHUL SMARTY जी तो हमने अभी तक जेल वाली को देखा तक नहीं है।
    हमसे उनका , और उनसे हमारा दूरभाष संवाद आवृत्ति कार्यक्रम का आयोजन 2 दिसंबर को संभावित व प्रस्तावित है।
    देखो, उस दिन क्या होता है, जो भी होगा उसकी सूचना आपको अविलम्ब प्रेषित की जाएगी।

    ReplyDelete
  67. जबसे मै JAIL WALI के इश्क में फ़ेल हो गया,
    कभी BSNL कभी IDEA
    कभी AIRTEL हो गया,
    यूँ गुजारा वक्त मैंने अपनी तन्हाई का,
    कभी FACEBOOK कभी TWITTER
    कभी GMAIL हो गया,
    भटकता फिरता था तेरे गम में मै दर बदर,
    कभी CAR कभी BUS कभी RAIL हो गया,
    इतनी बार बिका हूँ मै इस शहर के बाजारों में,
    कभी WHOLESALE कभी RETAIL
    कभी RESALE हो गया।

    ReplyDelete
  68. ab kisi v teacher bharti me tet mark ko andekha nai kar payegi sarkar..kyuki larger bench ne tet mark ko wariyta dene ki bat kahi hai..aur har rajy me tet ka watage diya ja raha hai..gujrat me tet 70% +acd 30% ,to bihar me is bar tet ko base of selctn bnane k liye sikshak niymawali ko sansodhit kiya gya hai..keral aur tamilnadu me tet ko base of selecton bnaya gya hai..jab har jagah tet ko 50 se 100% watage hai to kya up me nakal mafiyao ki sarkar hai..sarkar watage diye bgair junior bharti na kar payegi.

    ReplyDelete
  69. dosto jo v tet merit ki data log dikha rahe hai wo new add ki hai jisme na sirf kafi log farji hai,balki tet 2012 wale samet 3rd counsling b.ed 2011 ke ku6 log v hai (other state) jo ki old add me nahi the..acd walo dwara kisi v afwah ka dhyan na de

    ReplyDelete
  70. 20 ko faishla hamare pax me aayega ,aur sarkar ne agar 10 se 15 din me tet par bharti start na ki to ham fir ek bar ham dikhayege gov. Ko apni takat (over age AVMAANNA)..dosto ye sarkar tet rupi apman ki ghunt peene me jarur na nukur kar skti hai par ham v taiyar rahege ise ye ghunt pilane ke liye.
    jaise baill (ox) ko DHARQA se pilaate hain.
    thanx

    ReplyDelete
  71. एकेडमिक वाले अगर अपनी खैर चाहते हों तो अभी से हमारे साथियों के पैर पकड़कर उन्हें गुरू मानकर कोचिंग लेना शुरू कर दें वरना कपिलदेव की बातों पर ऐसे ही यकीन करते रहे तो ठेला लगाने के लायक भी नहीं रहेंगे.

    ReplyDelete
  72. आबय टेट मेरिट नहीं तो भर्ती भी नहीं नमक नपुंशक इन्शान तेरा माल मेरा मतलब जेल वाला आइटम अब किसी और से फद्वायेगा तू न तो टेट मेरिट से जो कभी नहीं बनेगी मास्टर बन पायेगा और नहीं जेल वाली की ले पायेगा कारन तू खुद बेवफा है उस खुदी के लिए जो किसी और की दीवानगी है बे माँ के लोडे खाली सडके मार और खुश रह .................

    ReplyDelete
  73. आइये हम आपको कुछ मजाकिया परिभाषा बताते हैं जिसे पढ़ कर
    आपको हंसी जरुर आएगी
    1. बीबी : वह स्त्री, जो शादी के बाद कुछ सालों में टोक-टोक कर
    आपकी सारी आदतें बदल दे और फिर कहे कि आप कितना बदल गए हैं।
    2. कार्यालय : वह स्थान जहां आप घर के तनावों से मुक्ति पाकर
    विश्राम कर सकते हैं।
    3. समिति : ऐसे व्यक्ति जो अकेले कुछ नहीं कर सकते, परंतु यह
    निर्णय मिलकर करते हैं कि साथ साथ कुछ नहीं किया जा सकता।
    4. श्रेष्ठ पुस्तक : जिसकी सब प्रशंसा करते हैं परंतु पढ़ता कोई
    नहीं है।
    5. परम आनंद : एक ऐसी अनुभूति जब आप अनुभव करते हैं कि आप
    एक ऐसी अनुभूति को अनुभव करने जा रहे हैं जो आपने पहले
    कभी अनुभव नहीं की है।
    6. कान्फ्रेन्स रूम : वह स्थान जहां हर व्यक्ति बोलता है, कोई
    नहीं सुनता है और अंत में सब असहमत होते हैं।
    7. समझौता : किसी चीज को बांटने का वह तरीका जिसमें हर
    व्यक्ति यह समझता है कि उसे बड़ा हिस्सा मिला।
    8. अधिकारी : वह जो आपके पहुंचने के पहले ऑफिस पहुंच जाता है
    और यदि कभी आप जल्दी पहुंच जाएं तो काफी देर से आता है।
    9. व्याख्यान : सूचना को स्थानांतरित करने का एक तरीका जिसमें
    व्याख्याता की डायरी के नोट्स, विद्यार्थियों की डायरी में
    बिना किसी के दिमाग से गुजरे पहुंच जाते हैं।
    10. अपराधी : दुनिया के बाकी लोगों जैसा ही मनुष्य, सिवाय इसके
    कि वह पकड़ा गया है।
    11 . कंजूस : वह व्यक्ति जो जिंदगी भर गरीबी में रहता है
    ताकि अमीरी में मर सके।
    12. अवसरवादी : वह व्यक्ति, जो गलती से नदी में गिर पड़े
    तो नहाना शुरू कर दे।
    13. दूसरी शादी : अनुभव पर आशा की विजय।
    14. अनुभव : भूतकाल में की गई गलतियों का दूसरा नाम ।
    15. कूटनीतिज्ञ : वह व्यक्ति जो किसी स्त्री का जन्मदिन तो याद
    रखे पर उसकी उम्र कभी नहीं।
    16. नयी साड़ी : जिसे पहनकर
    स्त्री को उतना ही नशा हो जितना पुरुष को शराब की एक पूरी बोतल
    पीकर होता है।
    17. मनोवैज्ञानिक : वह व्यक्ति, जो किसी खूबसूरत लड़की के कमरे
    में दाखिल होने पर उस लड़की के सिवाय बाकी सबको गौर से देखता है।
    18. आशावादी : वह शख्स है जो सिगरेट मांगने पहले
    अपनी दियासलाई जला ले।
    19. राजनेता : ऐसा आदमी जो धनवान से धन और गरीबों से वोट इस
    वादे पर बटोरता है कि वह एक की दूसरे से रक्षा करेगा।
    20. आमदनी : जिसमें रहा न जा सके और जिसके बगैर भी रहा न
    जा सके।
    21. सभ्य व्यवहार : मुंह बन्द करके जम्हाई लेना ।
    22. ज्ञानी : वह शख्स जिसे प्रभावी ढंग से, सीधी बात
    को उलझाना आता है।
    23. विशेषज्ञ : वह आदमी है जो कम से कम चीजों के बारे में
    ज्यादा से ज्यादा जानता है।
    24. पड़ोसी : वह महानुभाव जो आपके मामलों को आपसे
    ज्यादा समझते हैं।
    25.नेता : वह शख्स जो अपने देश के लिये आपकी जान
    की कुर्बानी देने के लिये हमेशा तैयार रहता है।.

    ReplyDelete
  74. लवड़ा बेकाम हम हुआ जेल वाली तेरे लिए चूत का नाम हुआ जेल वाली तेरे लिए टेट मेरिट चली गयी जेल वाली तेरे लिए मैं सडके मरता रहा जेल वाली तेरे लिए .....

    मैं बूडा हो गया जेल वाली तेरे लिए

    तू fadaane चली गयी जानेमन गुणांक के लिए .......................................................जेल वाली वडा करो में अगले जन्म में अच्छे अकादमिक no लूँगा तो तुम सिर्फ मुझसे ही फदवोगी......

    ReplyDelete
  75. चूत मरे चुत्या गांड मरे शैतान जेल वाली मैं तो तेरे नाम का सड़ाका मारू तेरा भला करे भगवान ....

    ReplyDelete
  76. सर्वप्रथम आप वर्तनी और संवाद माध्यम सही करेँ, फिर आप मुझसे संयोजन के योग्य साबित होँगे।

    ReplyDelete
  77. This comment has been removed by the author.

    ReplyDelete
  78. शुभ रात्रि भाइयों ..मैं चला सोने..कल फिर मिलेंगे...जय राम जी की

    ReplyDelete
  79. Pyar ke ujale mein gum ka andhera aata kyu hai,
    Jisko hum chahe wahi rulata kyu hai,
    Agar wo mera naseeb nahi,
    To khuda aise logo se milata kyon hai?

    ReplyDelete
  80. Chalo kuchh dino ke liye duniya chhode chalate hai...
    Suna hai bahut yaad karate hai log chale jaane ke baad...

    ReplyDelete
  81. *Tet Merit All The Best*
    Ab bus karo acdmik bhai log ap log new add ke fav me bahut kutark kar chuke.gunank gunank ratne ke bad ab ap log wtg wtg chilla rahe ki tet ka wtg and gunank judega.kab akal aayega court sirf faisla deta hai sulah nai karata ki naya base and purana base mila de.wo sirf jayaj faisla dega.old add /OLD rule jayaj hai.court ki karywahi se spast hai ki judge old add/old rule ke fav me hai.tet merit ke siwa kuch nai hoga.jai tet merit

    ReplyDelete
  82. जूनियर हाईस्कूल शिक्षक भर्ती की मेरिट शीघ्र
    सचिव बेसिक शिक्षा ने अधिकारियों को निर्देश दिया है कि जूनियर हाईस्कूल में गणित और विज्ञान शिक्षक पद पर भर्ती के लिए शीघ्र ही मेरिट जारी की जाए। उन्होंने परिषद कार्यालय के अधिकारियों से कहा कि नेशनल इन्फॉरमेटिक्स सेंटर (एनआईसी) से आए हुए आवेदनों का विवरण प्राप्त करते हुए शीघ्र ही मेरिट व काउंसलिंग का कार्यक्रम जारी किया जाए। जूनियर हाईस्कूलों में शिक्षकों की भर्ती के लिए 31 दिसंबर तक का समय दिया गया है।

    ReplyDelete
  83. जूनियर हाईस्कूल शिक्षक भर्ती की मेरिट शीघ्र
    ------------------------------------------------

    सचिव बेसिक शिक्षा ने अधिकारियों को निर्देश दिया है
    कि जूनियर हाईस्कूल में गणित और विज्ञान शिक्षक पद पर भर्ती के लिए शीघ्र ही मेरिट जारी की जाए।
    उन्होंने परिषद कार्यालय के अधिकारियों से कहा कि नेशनल इन्फॉरमेटिक्स सेंटर (एनआईसी) से आए हुए आवेदनों का विवरण प्राप्त करते हुए शीघ्र ही मेरिट व काउंसलिंग का कार्यक्रम जारी किया जाए।
    जूनियर हाईस्कूलों में शिक्षकों की भर्ती के लिए 31 दिसंबर तक का समय दिया गया है।

    AMAR UJALA LUCKNOW 12-12-2013 PAGE 3

    ReplyDelete
  84. please please karke yachna mat karo agar tet merit nahin bani to koi bharti varti nahi hone di jayegi

    ReplyDelete
  85. TET MERIT TO BHARTI NHI JI aap se ek baat puchhni hai ki maine 2012 wale up trainee teacher wale form me TET ROLL NO. ki jagah TET SERIAL no. form me bhar diya hai jbki obtained marks sahi fill kiya hai. kripya ye btaye ki is se koi problem to nhi aayegi na reply soon,,,,

    ReplyDelete
    Replies
    1. aapke jaise dher sare log hai jinhone form fill karne me galati ki hai , aap jyada preshan na ho sab achchha hoga, aur related diet principal se apni prob. Share kare.

      Delete
  86. जूनियर हाईस्कूल शिक्षक भर्ती की मेरिट शीघ्र
    -----------------------------------------------------

    सचिव बेसिक शिक्षा ने अधिकारियों को निर्देश दिया है
    कि जूनियर हाईस्कूल में गणित और विज्ञान शिक्षक पद पर भर्ती के लिए शीघ्र ही मेरिट जारी की जाए।
    उन्होंने परिषद कार्यालय के अधिकारियों से कहा कि नेशनल इन्फॉरमेटिक्स सेंटर (एनआईसी) से आए हुए आवेदनों का विवरण प्राप्त करते हुए शीघ्र ही मेरिट व काउंसलिंग का कार्यक्रम जारी किया जाए।
    जूनियर हाईस्कूलों में शिक्षकों की भर्ती के लिए 31 दिसंबर तक का समय दिया गया है।

    AMAR UJALA LUCKNOW 12-11-2013 PAGE 3

    ReplyDelete
  87. जूनियर हाईस्कूल शिक्षक भर्ती की मेरिट शीघ्र
    -----------------------------------------------------

    सचिव बेसिक शिक्षा ने अधिकारियों को निर्देश दिया है
    कि जूनियर हाईस्कूल में गणित और विज्ञान शिक्षक पद पर भर्ती के लिए शीघ्र ही मेरिट जारी की जाए।
    उन्होंने परिषद कार्यालय के अधिकारियों से कहा कि नेशनल इन्फॉरमेटिक्स सेंटर (एनआईसी) से आए हुए आवेदनों का विवरण प्राप्त करते हुए शीघ्र ही मेरिट व काउंसलिंग का कार्यक्रम जारी किया जाए।
    जूनियर हाईस्कूलों में शिक्षकों की भर्ती के लिए 31 दिसंबर तक का समय दिया गया है।

    AMAR UJALA LUCKNOW 12-11-2013 PAGE 3

    ReplyDelete
  88. TET MERIT TO BHARTI NHI JI aap se ek baat puchhni hai ki maine 2012 wale up trainee teacher wale form me TET ROLL NO. ki jagah TET SERIAL no. form me bhar diya hai jbki obtained marks sahi fill kiya hai. kripya ye btaye ki is se koi problem to nhi aayegi na reply soon,,,,

    ReplyDelete
  89. This comment has been removed by the author.

    ReplyDelete
  90. acd walo ne to dar k mare bheekh
    mangni shuru kar di hai unki ek wapsite
    hai usi par inki mandli apni matar bhnati
    rahati hai freshnews.wapka.me is
    wapsite par ve chanda maang rahe hain
    means dar ineh b lag raha hai usi ki copy hai ye -ग्रूप पर उपस्थित हमारे
    प्रिय सदस्यों कृपया ध्यान दें------------
    ---टेट मेरिट वाले नेता 20
    को अपनी सँभावित किन्तु निश्चित
    हार से भयाक्रॉत हैं तथा ये लोग
    पुनः भर्ती शुरू होने की प्रबल संभावना पर पानी फेरने के चक्कर मे
    अभी से सुप्रीम कोर्ट में जाने
    की तैयारी कर ली है। अतः थर्ड
    पार्टी को भी सुप्रीम कोर्ट
    की तैयारी करनी पड़ रही है। कारण ये
    भी कि कहीं हरकौली वाली स्टे की तरह सुप्रीम कोर्ट से भी टेटुए स्टे
    ना ले लें।इसके लिए हमें सुप्रीम कोर्ट मे
    कैविएट लगाना होगा....हम
    लोगों का इस्टीमेट 100000 रूपये का बन
    रहा है जिसमे वकील की फीस
    भी शामिल है। हमारे सहयोगियों की संख्या 28 है।
    कृपया सहयोगियों की संख्या बढानी पडेगी अन्यथा हम
    सँशाधन के अभाव मे पिछड़
    ना जायें,,,,,15 तक कोष तैयार कर लेना है
    क्योकि 20 को आर्डर आते ही तुरंत
    दिल्ली सुप्रीम कोर्ट मे कैविएट हर हाल मे लगा देना होगा,,,,,,,,,वै से नये नये
    सहयोगियों का सहयोग मिल
    रहा है....भगवान
    हमारा भला करेगा,,,,,,,,,ज िसे
    भी सहयोग करना है वो कपिलदेव यादव
    के इनबाक्स मे संपर्क कर सकता है.

    ReplyDelete
  91. Ji ha yadi bharti ko sarkar jaldi se jaldi puri karna chahti hai to use vhi se bharti suru krna hoga jha se usne bharti cancil ki thi
    jai 100%TET MERIT

    ReplyDelete
  92. tmntbbn ji aap kahan ho.aape bahoomulya vicharo se avgat karakar hum sabko abhibhoot kijiye.

    ReplyDelete
  93. junior cut off kb tak ane vala hai some tells.

    ReplyDelete
  94. जिंदगी के 7 सबसे मुश्किल और आसान काम :-
    *. दोस्ती करना आसान है, पर निभाना मुश्किल
    *. प्यार करना आसान है, पर पाना मुश्किल
    *. भरोसा तोडना आसान है, पर करना बहुत मुश्किल
    *. याद करना आसान है, पर भुलाना मुश्किल
    *. झूठ बोलना आसान है, पर सच सुनना मुश्किल
    *. किसी को रुलाना आसान है, पर हँसाना मुश्किल
    *किसी के बगैर मरना आसान है, पर जीना मुश्किल।

    ReplyDelete
  95. 18 लाख साल पहले भारत में एसी तकनीक थी जब समुद्र पर पुल और मन कि गति से चलने वाले पुष्पक विमान हम बना सकते है। स्त्रोत- रामायण(राम सेतु पुल)
    ------------------------------------------------
    5000 साल पहले हमारे पास एसी तकनिक होती है कि न्यूक्लिय विस्फ़ोट हम तीर के माध्यम से कर सकते है और - स्त्रोत महाभारत युद्ध, प्रमाणित
    ------------------------------------------------
    1000 साल पहले आर्य भट्ट नौ ग्रह, सात दिन , पृथ्वी कि गति, धुरी , दिन रात और अंतरिक्ष विज्ञान कि खोज करते है। भष्कराचार्य, लीलावति पूरे विश्व को गणित से अवगत कराते है।
    -------------------------------------------------
    100 से 200 साल पहले विवेकानंद जी भारत को विश्वगुरू साबित करते है और पूरी दुनीया भारत को फ़ौलो करती है।
    -------------------------------------------------
    महज 50 साल में कोंग्रेस के देश में आते ही देश भ्रष्टाचारी, आतंक का घर, गरीब, कमजोर, विदेशीकरण को अपनाने वाला अपनी सभ्यता को गाली देने वाला, और धर्म जो परम विज्ञान है उसे पाखंड बताने वाला बन जाता है।
    -------------------------------------------------
    क्या जनता को अब भी समझ में नहीं आता कि उन्हें क्या करना चाहिए? क्या युवाओं मे जरा भी ललक नहीं बची कि वो ये जान ने कि कोशिस करें कि वो कहां जा रहे हैँ?

    ReplyDelete
  96. जेल वाली आज कुछ होज्जाए ।

    ReplyDelete
  97. This comment has been removed by the author.

    ReplyDelete
  98. mr tmntbn mujhe lagta hai ya to tumBJP
    ke follower ho ya fir SANGH ke.

    ReplyDelete
  99. ये आप लोगोँ का प्यार है राहुल G

    ReplyDelete
  100. SMARTY जी हम किसी के सपोर्टर नहीँ हैं, हम सिर्फ सरकार का परिवर्तन चाहते हैं, सरकार चाहे कोइ भी हो।

    ReplyDelete
  101. JAIL WALI जी क्या हमेँ आप अपना संपर्क सूत्र दे सकती हैं ?
    हममेँ आपसे संवाद की योजना का मनोरथ है।

    ReplyDelete
  102. This comment has been removed by the author.

    ReplyDelete
  103. J
    A
    I
    L
    .
    W
    A
    L
    I
    .
    मेरी दीवानगी तो समझो....
    _________________________
    तुम्हें किस तरह बताऊँ, तुम क्या मेरे लिये हो,
    जो कह नहीं मैं पाता, कभी बिन कहे भी समझो,
    जो दिख रहा है तुमको, बस वो ही देखते हो,
    जो मैं छुपा रहा हूँ, तुमसे,उसे भी समझो,
    ग़ैरत के कुछ तक़ाज़े, मुझ पर हैं अभी हावी,
    इस बेरुख़ी के पीछे, उल्फ़त है छिपी समझो,
    ग़र इश्क़ मेरा ज़ाहिर, हो पाया नहीं तुम पर,
    ऐ हुस्ने-नाज़नीना,मेरी बंदगी तो समझो,
    मैं जानता हूँ तुमको, मैँ पा तो नहीं सकता,
    मगर तुम दीवानगी तो समझो!

    ReplyDelete
  104. कांग्रेस राज में महंगाई इतनी तेज गति से
    बढ़ती जा रही है कि प्याज और टमाटर जैसी चीजें आम
    आदमी की पहुंच से बाहर हो गई। पेट्रोल-डीजल की दरें
    आसमान छूने लगी, लेकिन कांग्रेस ने आम आदमी को मार
    रही महंगाई को रोकने के लिए कोई कदम नहीं उठाए।
    उल्टा कांग्रेस महंगाई को बढ़ाती रही है।
    अब यह जनता का निर्णय होगा की 5 महीने की सरकार
    चाहिए या 5 साल की प्रगतिशील सरकार... 5 साल
    जनता की सेवा करने वाली सरकार तो सिर्फ़
    भाजपा ही दे सकती है...

    ReplyDelete
  105. जो लोग ये कह रहे हैं कि "पुराना विज्ञापन रद्द हो चुका है और उसकी फीस भी वापस हो चुकी है इसलिए वो अब कभी बहाल नहीं हो सकता"
    ये ऐसे लोगहैं जो बाइक से मुँह के बल गिरने पर कहते हैं की ये तो मेरा उतरने का स्टाइल है
    उनको पहले ठंडे पानी से अपने सिर को धुलना चाहिए इसके बाद थोड़ी देर सिर के बल खड़ा रहना चाहिए ताकि मस्तिष्क तक रक्त का प्रवाह सुचारु रूप से चलने लगे उसके बाद कोर्ट के सभी आदेश (एकल और खंडपीठ) पर नजरें दौड़ाये तो समझ पायेंगे कि इस बिन्दु पर भी तो 20 को फैसला आना है|
    15वें और 16वें संशोधन त्रुटिपूर्ण होने के कारण (एनसीटीई गाइड लाइन के अनुकूल न होने और इसी आधार पर कोर्ट मे चुनौती दिये जाने के कारण) रद्द होने की बाट जोह रहे हैं तो नए विज्ञापन को हरी झंडी कैसे मिलेगी जो उन्ही पर आधारित है ???

    ReplyDelete
  106. जिनको टेट मेरिट से नियुक्ति चाहिए थी उन्होने तो कोई फीस वापस ली नहीं है इसलिए वो इस मुद्दे पर चिंता क्यों करें ???
    फीस वापस हो गयी,,,,,फीस वापस हो गयी चिल्लाने वाले वो लोग हैं जो खुद अपनी फीस वापस लेकर ये दावा कर चुके हैं कि वो पुराने आवेदन द्वारा किए गए अपने दावे को वापस ले रहे हैं,,,,ऐसे लोग अब या तो सरकार से गुहार लगायेंगे या फिर कोर्ट के चक्कर काटेंगे तब वो समझ पायेंगे कि फीस वापसी का आवेदन उनके जीवन पर खतरे उत्पन्न करवाने का आवेदन था|

    ReplyDelete
  107. एक लड़के ने एक मोबाइल नेटवर्क सर्विस कंपनी के कस्टमर केयर पर फोन लगाया।
    फोन एक लड़की ने उठाया।
    लड़की: कस्टमर केयर में आपका स्वागत है।
    लड़का: थैंक्यू।
    लड़की: मैं आपकी क्या सहायता कर सकती हूं?
    लड़का: क्या आप मुझसे शादी करेंगी?
    लड़की: क्या! आपने गलत नंबर लगा दिया है...
    लड़का: नहीं, नहीं... मैंने सही नंबर लगाया है। आप शादी करेंगी मुझसे?
    लड़की: मैं आपके साथ बिल्कुल भी शादी में इंट्रेस्टेड नही हूं।
    लड़का: अरे मैडम, सुन तो लीजिए एक बार...
    लड़की: कहा न! नॉट इंट्रेस्टेड...
    लड़का: लव मैरेज करेंगी तो हनीमून में डोमेस्टिक लोकेशन जाएंगी, अरेंज मैरेज करेंगी तो इंटरनैशनल लोकेशन जाएंगी।
    लड़की: जब मैं आपसे शादी ही नहीं करना चाहती, तो आप ऑफर क्यों दे रहे हैं?
    लड़का: कोर्ट मैरेज का खर्चा 10 हजार रुपए, नॉर्मल वेडिंग का खर्चा 10 लाख रुपए और मुस्लिम स्टाइल वेडिंग में 2 हजार रुपए लगेंगे।
    लड़की: आपको समझ नहीं आ रहा कि मुझे शादी नहीं करनी, जो लगे हैं मुझे समझाने में!
    लड़का: अब पता चला मैडम आपको हमारा दर्द? जब हमें इंट्रेस्ट नहीं होता, तब आप लोग फिर भी नए-नए ऑफर के नाम पर हमें बार-बार कॉल करते रहते हैं!

    ReplyDelete
  108. Beta: mummy kya love marriage karne se ghar wale
    naaraz hote hain kya......??
    .
    Maa: Tu yakenan kisi chudail ke chakkar main hoga
    or ye sab tujhe usi daayan ne kaha hoga,
    Ladkiyan to bas ladkon ko phansaane me he lagi
    rehti hain
    Jahan Acha Ladka dekha shuru
    ho gai, Beta in se bach ke rehna ye bahot makkar or
    KAMEENI hoti hain or inka to khandan bhi
    .
    .
    Beta: aisa kuch nahi hai, Wo to Daddy bata rahe the
    ke Aap Dono ne Love Marriage ki hai.

    ReplyDelete
  109. जब से हाई कोर्ट में अपने केस पर सभी तरह की बहस पूरी हुई है और केस का फैशला सुरक्षित रखा गया है, और आश्चर्य तो तब होता है जब ऐसे लोग कोर्ट आर्डर की व्याख्या करने लग जाते है जिनकी हालत यू पी टेट २०११ जैसे सरल पेपर में ही पतली हो गयी थी.!
    मेरा आप सभी से अनुरोध है इस तरह अपना समय नस्ट ना करे और हो सके तो २० तारीख तक आप सभी स्वयं को विजेता के रूप में देखे तथा आने वाले आर्डर और उसके जस्न की तैयारी करे.!
    "खुश रहे खुश रखे"
    जय हिन्द जय टेट जय भारत

    ReplyDelete
  110. वोट देने के पहले कांग्रेसियों व उनके साथियों के इन बयानों को जरुर याद रखे-----------
    1. गौ हत्या बंद नहीं हो सकती क्योंकि इस देश में मुसलमान भी रहते है : गाँधी
    2. बोफोर्स की ही तरह कोयला घोटाला भी जनता भूल जायेगी – सुशील शिंद े
    3. पुलिस और सेना के लोग मरने के लिए ही होते हैं – भीम सिंह
    4. हमारे सैनिकों को पाकिस्तान की सेना ने नहीं बल्कि उनकी वर्दियों में आतंकवादियों ने मारा है- एके एंटनी
    5. पीने के लिए पानी नहीं है तो...क्या बांधों में मूतकर के पानी ला दूं - अजित पवार
    6. महंगाई ज्यादा सोना खरीदने की वजह से बढ़ रही है – पी चिदंबरम
    7. पैसे पेड़ पर नहीं लगते - मनमोहन सिंह
    8. हमारे पास कोई जादू की छड़ी नहीं है जिससे महंगाई पर काबू किया जाये – मनमोहन सिंह
    9. गायों को काटने से देश को कोई नुकसान नहीं अगर नहीं काटेंगे तो बूड्डी होकर देश पर आफत बनेगी - शरद पँवार
    10. सोनिया जी कहे तो मैं झाडू पोछा भी लगाउँगा : चरण दास
    11. ईस्ट इंडिया कंपनी 400 साल भारत को लूटने आई थी मैं आपको फिर निमंत्रण देने आया हूँ.... अगले 200 के लिए आप फिर भारत चलेआयें !तेरेविल बेह्यूज रिवॉर्ड फॉर यौ ! : पी चिदम्बरम (1996 लंदन )
    12. भारत माता डायन है : आजम खान
    13. 5 रुपए मे लोग पेट भर खाना खासकते हैं : राजबब्बर
    14. अगर हम गाय की रक्षा करने लगे तो दुनिया कहेगी हम भारत को 15वी शताब्दी मे ले जा रहे हैं:नेहरू 1952 ( मतलब गाय काटनेसे देश 21वीं शताब्दी मे जाएगा )
    16. महंगाई के लिए गरीब जिम्मेदार : मनमोहन सिंह !
    17. इस देश को इस्लामिक नही बल्कि हिन्दू आतंकियों से ज्यादा खतरा है – राहुल गाँधी
    18. वन्देमातरम नहीं बोलूँगा : हमीद अंसारी
    19. बटला हाउस में आतंकवादियों के मरने पर सोनिया जी बहुत रोयीं थीं - सलमान खुर्शीद
    20. जब कोई बड़ा पेड़ गिरता है तो आसपास की जमीन हिल जाती है .-राजीव गाँधी।

    ReplyDelete
  111. Tet mrt nhi to bhrti nhi... Nam badlkr comment krne se kuch nhi hoga... Tumhari pole khul gye hai... Tum ek chanda chor grup k membar ho... 7 din bad tum apne asli rang me aa jaoge aur sc jane k liye bheek mangoge....

    ReplyDelete
  112. ये तो आप लोगोँ को भी ठीक से पता होगा कि मैने इस ब्लाग पर कभी चंदा नहीँ मागा है। ना कभी किसी को चंदा देने के लिए प्रेरित किया है।
    बल्कि आप लोग अगर भूतकाल मेँ जाओगे तो आपको ये पता लग जाएगा कि मैँने कई बार आप लोगोँ को चंदा देने के लिए मना किया था कि अब वकीलोँ की सारी फीस जा चुकी है और आप लोग अब किसी को कोई पैसा न दें। अगर किसी भाई को पता है तो वो इसको याद दिलाए।. . . . . . . . . . .
    पता नही खुजलीवालोँ (______) को कौन-2 सी खुजली रहती है।
    मैँ यहाँ पर चंदा मागने जैसे छोटे और ओछे कामोँ के लिए नहीं हूँ, मैँ यहाँ पर किसी मिशन को पूरा करने के उद्देश्य से हूँ , मुझे रेजगारी/फुटकर बीनने का काम करवा कर मेरी कमर मेँ दर्द मत करवाओ ।
    मैने छोटे गधे से कुछ प्रश्न किये थे , और साथ मेँ ये भी कहा था कि अगर तेरे को इसके उत्तर नहीँ पता है तो तू बड़े से पूछ ले, अगर तेरे पे नं॰ नहीँ है तो मुझसे लेले, लेकिन तू ऐसा कभी नहीँ करेगा क्योँकि अभी तुझे 20 की शाम तक तुझसे भी छोटे गधोँ को गुमराह जो करना है।
    अगर तुझे (नकली KDY) प्रश्न भूल गये हैँ तो बता मै प्रश्न को फिर से. . . . .. . . . . . . . . . . . . . . . . . . . .

    ReplyDelete
  113. ये तो आप लोगोँ को भी ठीक से पता होगा कि मैने इस ब्लाग पर कभी चंदा नहीँ मागा है। ना कभी किसी को चंदा देने के लिए प्रेरित किया है।
    बल्कि आप लोग अगर भूतकाल मेँ जाओगे तो आपको ये पता लग जाएगा कि मैँने कई बार आप लोगोँ को चंदा देने के लिए मना किया था कि अब वकीलोँ की सारी फीस जा चुकी है और आप लोग अब किसी को कोई पैसा न दें। अगर किसी भाई को पता है तो वो इसको याद दिलाए।. . . . . . . . . . .
    पता नही खुजलीवालोँ (______) को कौन-2 सी खुजली रहती है।
    मैँ यहाँ पर चंदा मागने जैसे छोटे और ओछे कामोँ के लिए नहीं हूँ, मैँ यहाँ पर किसी मिशन को पूरा करने के उद्देश्य से हूँ , मुझे रेजगारी/फुटकर बीनने का काम करवा कर मेरी कमर मेँ दर्द मत करवाओ ।
    मैने छोटे गधे से कुछ प्रश्न किये थे , और साथ मेँ ये भी कहा था कि अगर तेरे को इसके उत्तर नहीँ पता है तो तू बड़े से पूछ ले, अगर तेरे पे नं॰ नहीँ है तो मुझसे लेले, लेकिन तू ऐसा कभी नहीँ करेगा क्योँकि अभी तुझे 20 की शाम तक तुझसे भी छोटे गधोँ को गुमराह जो करना है।
    अगर तुझे (नकली KDY) प्रश्न भूल गये हैँ तो बता मै प्रश्न को फिर से. . . . .. . . . . . . . . . . . . . . . . . . . .

    ReplyDelete
  114. ये तो आप लोगोँ को भी ठीक से पता होगा कि मैने इस ब्लाग पर कभी चंदा नहीँ मागा है। ना कभी किसी को चंदा देने के लिए प्रेरित किया है।
    बल्कि आप लोग अगर भूतकाल मेँ जाओगे तो आपको ये पता लग जाएगा कि मैँने कई बार आप लोगोँ को चंदा देने के लिए मना किया था कि अब वकीलोँ की सारी फीस जा चुकी है और आप लोग अब किसी को कोई पैसा न दें। अगर किसी भाई को पता है तो वो इसको याद दिलाए।. . . . . . . . . . .
    पता नही खुजलीवालोँ (______) को कौन-2 सी खुजली रहती है।
    मैँ यहाँ पर चंदा मागने जैसे छोटे और ओछे कामोँ के लिए नहीं हूँ, मैँ यहाँ पर किसी मिशन को पूरा करने के उद्देश्य से हूँ , मुझे रेजगारी/फुटकर बीनने का काम करवा कर मेरी कमर मेँ दर्द मत करवाओ ।
    मैने छोटे गधे से कुछ प्रश्न किये थे , और साथ मेँ ये भी कहा था कि अगर तेरे को इसके उत्तर नहीँ पता है तो तू बड़े से पूछ ले, अगर तेरे पे नं॰ नहीँ है तो मुझसे लेले, लेकिन तू ऐसा कभी नहीँ करेगा क्योँकि अभी तुझे 20 की शाम तक तुझसे भी छोटे गधोँ को गुमराह जो करना है।
    अगर तुझे (नकली KDY) प्रश्न भूल गये हैँ तो बता मै प्रश्न को फिर से. . . . .. . . . . . . . . . . . . . . . . . . . .

    ReplyDelete
  115. इस समूह के संस्थापक आदरणीय हमारे बड़े भाई
    साहब श्री एन. पाण्डेय जी ने एक बार पुनः इस
    समूह का दायित्त्व मुझपर सौप दिया है इसके लिए बड़े
    भाई को धन्यवाद।
    आज आप भाईयों बहनों से मेरा विनम्र निवेदन है
    कि समूह की मर्यादा का ख्याल रखें।
    आप चयन के चाहे जिस आधार के समर्थक हों इससे
    मुझे कोई ऐतराज नहीं है।
    आपका सहयोग अपेक्षित है।
    इस समूह को पुनः नीट और क्लीन के साथ-साथ बहन
    बेटियों के रहने हेतु माहौल बनाना है।
    आपकी असभ्यता अक्षम्य होगी।
    धन्यवाद।

    ReplyDelete
  116. प्रश्न- गब्बर सिंह का चरित्र चित्रण कीजिये ।
    १०वीं कक्षा के छात्र द्वारा दिया गया उत्तर-
    1. ) सादा जीवन, उच्च विचार: उसके जीने का ढंग
    बड़ा सरल था. पुराने और मैले कपड़े, बढ़ी हुई
    दाढ़ी, महीनों से जंग खाते दांत और पहाड़ों पर
    खानाबदोश जीवन. जैसे मध्यकालीन भारत
    का फकीर हो. जीवन में अपने लक्ष्य की ओर
    इतना समर्पित कि ऐशो-आराम और
    विलासिता के लिए एक पल की भी फुर्सत नहीं.
    और विचारों में उत्कृष्टता के क्या कहने! 'जो डर
    गया, सो मर गया' जैसे संवादों से उसने जीवन
    की क्षणभंगुरता पर प्रकाश डाला था.
    २). दयालु
    प्रवृत्ति: ठाकुर ने उसे अपने हाथों से पकड़ा था.
    इसलिए उसने ठाकुर के सिर्फ हाथों को सज़ा दी.
    अगर वो चाहता तो गर्दन भी काट सकता था. पर
    उसके ममतापूर्ण और करुणामय ह्रदय ने उसे
    ऐसा करने से रोक दिया.
    3). नृत्य-संगीत
    का शौकीन: 'महबूबा ओये महबूबा' गीत के समय
    उसके कलाकार ह्रदय का परिचय मिलता है.
    अन्य डाकुओं की तरह उसका ह्रदय शुष्क
    नहीं था. वह जीवन में नृत्य- संगीत एवं कला के
    महत्त्व को समझता था. बसन्ती को पकड़ने के
    बाद उसके मन का नृत्यप्रेमी फिर से जाग
    उठा था. उसने बसन्ती के अन्दर
    छुपी नर्तकी को एक पल में पहचान लिया था.
    गौरतलब यह कि कला के प्रति अपने प्रेम
    को अभिव्यक्त करने का वह कोई अवसर
    नहीं छोड़ता था.
    4). अनुशासनप्रिय नायक: जब कालिया और
    उसके दोस्त अपने प्रोजेक्ट से नाकाम होकर
    लौटे तो उसने कतई ढीलाई नहीं बरती.
    अनुशासन के प्रति अपने अगाध समर्पण
    को दर्शाते हुए उसने उन्हें तुरंत सज़ा दी.
    5).
    हास्य-रस का प्रेमी: उसमें गज़ब का सेन्स ऑफ
    ह्यूमर था. कालिया और उसके
    दो दोस्तों को मारने से पहले उसने उन
    तीनों को खूब हंसाया था. ताकि वो हंसते-हंसते
    दुनिया को अलविदा कह सकें. वह आधुनिक युग
    का 'लाफिंग बुद्धा' था.
    6). नारी के प्रति सम्मान: बसन्ती जैसी सुन्दर
    नारी का अपहरण करने के बाद उसने उससे एक
    नृत्य का निवेदन किया. आज-कल
    का खलनायक होता तो शायद कुछ और करता.
    7). भिक्षुक जीवन: उसने हिन्दू धर्म
    द्वारा दिखाए गए जीवन के रास्ते
    को अपनाया था. रामपुर, रामगढ़ और अन्य
    गाँवों से उसे जो भी सूखा-कच्चा अनाज
    मिलता था, वो उसी से अपनी गुजर-बसर
    करता था. बिरयानी या चिकन मलाई
    टिक्का की उसने कभी इच्छा ज़ाहिर नहीं की.
    8).
    सामाजिक कार्य: डकैती के पेशे के
    अलावा वो छोटे बच्चों को सुलाने का भी काम
    करता था. इन्ही सब कारणोँ/ब्यस्तता के कारण उसे त्योहारोँ के आगमन का पूर्वानुमान नहीँ रहता था , सबसे समय-2 पर पूछता रहता था।

    ReplyDelete
  117. भाइ लोगोँ मैने आपको पहले ही बता दिया था कि दीदी को केँद्र सरकार की तरफ से झटका मिल सकता है।
    KYA KISI KI TAARIF KERNA GUNA H..........Aaj Tak
    कांग्रेस के एक नेता ने कहा है कि अगर लता मंगेशकर को मोदी की तारीफ ही करनी है तो वो भारत रत्न का सम्मान लौटा दें।
    >जैसे ये भारत रत्न इनकी पार्टी ने दिया होगा, भारत रत्न भारत सरकार देता है, इसको वापस नहीँ माँगा जा सकता है बल्कि धारक चाहे तो अपने अधिकारोँ के हनन . . . . . . . . . . . . . . . . . . .

    ReplyDelete
  118. AB tak mere pass logon ke sms(06) aane shuru ho gaye hain. isliye le fir se bardaast kar. .
    .
    .
    .
    .
    .
    बेटा पहली बात अगर ये पात्रता परीक्षा थी तो तुझे बैठना ही नही चाहिए था ,क्योँकि तू तो पहले से ही पात्र था , तूने अपने जीवन के 150 मिनट हमेशा के लिए गँवा दिये हैँ वो 150 मिनट तेरे जीवन मेँ कभी वापस नहीँ आ सकते हैँ और न ही मैँ इसमेँ कोई मदद करुँगा। अगर तेरे नं॰ भी मेरी तरह 139 होते तू अब तक स्वर्गवासी न होकर मँगलवासी . . . . . . . . . . . . . . . . . . . . . . . . . . . .
    1) दूसरी बात तो हमारे लोग तुझको चंदा क्योँ देंगे?
    हमारे वकील मुफ्त मेँ ही काम करते हैं क्योकि वो सब तेरे ही तो रिश्तेदार हैँ मैँ बताउँगा नही कि तेरा कौन सा रिश्ता है तुझे सब पता है ?
    और वैसे भी अब चंदे का क्या काम है?
    अब क्या तेरी माँ की शादी होने वाली है?
    2)जब पिछली बार आप लोग तीसरा पक्ष बनने हेतु अपने लोगोँ से चंदा माँग रहे थे तो आप को कुल कितना चंदा मिल पाया था , ये भी अपने छोटे-2 गधोँ को बता देना उनको अँधेरे मेँ मत रखा कर , अगर ये भी नहीँ जानता मुझसे पूछ ले , मैँ तुझे बता दूँगा लेकिन इसके बदले मुझे तुझसे कुछ नहीँ चाहिए, क्योँकि नंगा नहाएगा क्या और. . . . . . . . . . . ?
    3)और तूने मेरे सवाल का जवाब अपने लोगोँ तक नहीँ पहुँचाया ?
    अब तू पूछेगा कि सवाल क्या था?
    अबे गधे जज ने कोर्ट मेँ WHO ARE YOU ? किसको कहा था?
    4) और तू कह रहा है कि मैँ (यानि तू ) खुलकर नहीँ बताएगा , अबे बताएगा क्या तुझे पता ही क्या है?
    5)और तुझे अगर इन सवालोँ का जवाब नहीँ पता है तो तू बड़े गधे ( असली कपिलदेव ) से पूछ क्योँ नहीँ लेता ?
    अगर तेरे पास नं॰ नहीँ है तो मुझसे पूछ ले , लेकिन छोटे-छोटे गधोँ को गुमराह मत कर ,इनकी जिन्दगी मत खराब कर , उनकी बददुआ क्योँ ले रहा है, क्योँ कि उनके भी बीवी बच्चे हैँ वो तेरी तरह __________नहीँ हैं।

    ReplyDelete
  119. AB tak mere pass logon ke sms(06) aane shuru ho gaye hain. isliye le fir se bardaast kar. .
    .
    .
    .
    .
    .
    बेटा पहली बात अगर ये पात्रता परीक्षा थी तो तुझे बैठना ही नही चाहिए था ,क्योँकि तू तो पहले से ही पात्र था , तूने अपने जीवन के 150 मिनट हमेशा के लिए गँवा दिये हैँ वो 150 मिनट तेरे जीवन मेँ कभी वापस नहीँ आ सकते हैँ और न ही मैँ इसमेँ कोई मदद करुँगा। अगर तेरे नं॰ भी मेरी तरह 139 होते तू अब तक स्वर्गवासी न होकर मँगलवासी . . . . . . . . . . . . . . . . . . . . . . . . . . . .
    1) दूसरी बात तो हमारे लोग तुझको चंदा क्योँ देंगे?
    हमारे वकील मुफ्त मेँ ही काम करते हैं क्योकि वो सब तेरे ही तो रिश्तेदार हैँ मैँ बताउँगा नही कि तेरा कौन सा रिश्ता है तुझे सब पता है ?
    और वैसे भी अब चंदे का क्या काम है?
    अब क्या तेरी माँ की शादी होने वाली है?
    2)जब पिछली बार आप लोग तीसरा पक्ष बनने हेतु अपने लोगोँ से चंदा माँग रहे थे तो आप को कुल कितना चंदा मिल पाया था , ये भी अपने छोटे-2 गधोँ को बता देना उनको अँधेरे मेँ मत रखा कर , अगर ये भी नहीँ जानता मुझसे पूछ ले , मैँ तुझे बता दूँगा लेकिन इसके बदले मुझे तुझसे कुछ नहीँ चाहिए, क्योँकि नंगा नहाएगा क्या और. . . . . . . . . . . ?
    3)और तूने मेरे सवाल का जवाब अपने लोगोँ तक नहीँ पहुँचाया ?
    अब तू पूछेगा कि सवाल क्या था?
    अबे गधे जज ने कोर्ट मेँ WHO ARE YOU ? किसको कहा था?
    4) और तू कह रहा है कि मैँ (यानि तू ) खुलकर नहीँ बताएगा , अबे बताएगा क्या तुझे पता ही क्या है?
    5)और तुझे अगर इन सवालोँ का जवाब नहीँ पता है तो तू बड़े गधे ( असली कपिलदेव ) से पूछ क्योँ नहीँ लेता ?
    अगर तेरे पास नं॰ नहीँ है तो मुझसे पूछ ले , लेकिन छोटे-छोटे गधोँ को गुमराह मत कर ,इनकी जिन्दगी मत खराब कर , उनकी बददुआ क्योँ ले रहा है, क्योँ कि उनके भी बीवी बच्चे हैँ वो तेरी तरह __________नहीँ हैं।

    ReplyDelete
  120. AB tak mere pass logon ke sms(06) aane shuru ho gaye hain. isliye le fir se bardaast kar. .
    .
    .
    .
    .
    .
    बेटा पहली बात अगर ये पात्रता परीक्षा थी तो तुझे बैठना ही नही चाहिए था ,क्योँकि तू तो पहले से ही पात्र था , तूने अपने जीवन के 150 मिनट हमेशा के लिए गँवा दिये हैँ वो 150 मिनट तेरे जीवन मेँ कभी वापस नहीँ आ सकते हैँ और न ही मैँ इसमेँ कोई मदद करुँगा। अगर तेरे नं॰ भी मेरी तरह 139 होते तू अब तक स्वर्गवासी न होकर मँगलवासी . . . . . . . . . . . . . . . . . . . . . . . . . . . .
    1) दूसरी बात तो हमारे लोग तुझको चंदा क्योँ देंगे?
    हमारे वकील मुफ्त मेँ ही काम करते हैं क्योकि वो सब तेरे ही तो रिश्तेदार हैँ मैँ बताउँगा नही कि तेरा कौन सा रिश्ता है तुझे सब पता है ?
    और वैसे भी अब चंदे का क्या काम है?
    अब क्या तेरी माँ की शादी होने वाली है?
    2)जब पिछली बार आप लोग तीसरा पक्ष बनने हेतु अपने लोगोँ से चंदा माँग रहे थे तो आप को कुल कितना चंदा मिल पाया था , ये भी अपने छोटे-2 गधोँ को बता देना उनको अँधेरे मेँ मत रखा कर , अगर ये भी नहीँ जानता मुझसे पूछ ले , मैँ तुझे बता दूँगा लेकिन इसके बदले मुझे तुझसे कुछ नहीँ चाहिए, क्योँकि नंगा नहाएगा क्या और. . . . . . . . . . . ?
    3)और तूने मेरे सवाल का जवाब अपने लोगोँ तक नहीँ पहुँचाया ?
    अब तू पूछेगा कि सवाल क्या था?
    अबे गधे जज ने कोर्ट मेँ WHO ARE YOU ? किसको कहा था?
    4) और तू कह रहा है कि मैँ (यानि तू ) खुलकर नहीँ बताएगा , अबे बताएगा क्या तुझे पता ही क्या है?
    5)और तुझे अगर इन सवालोँ का जवाब नहीँ पता है तो तू बड़े गधे ( असली कपिलदेव ) से पूछ क्योँ नहीँ लेता ?
    अगर तेरे पास नं॰ नहीँ है तो मुझसे पूछ ले , लेकिन छोटे-छोटे गधोँ को गुमराह मत कर ,इनकी जिन्दगी मत खराब कर , उनकी बददुआ क्योँ ले रहा है, क्योँ कि उनके भी बीवी बच्चे हैँ वो तेरी तरह __________नहीँ हैं।

    ReplyDelete
  121. AB tak mere pass logon ke sms(06) aane shuru ho gaye hain. isliye le fir se bardaast kar. .
    .
    .
    .
    .
    .
    बेटा पहली बात अगर ये पात्रता परीक्षा थी तो तुझे बैठना ही नही चाहिए था ,क्योँकि तू तो पहले से ही पात्र था , तूने अपने जीवन के 150 मिनट हमेशा के लिए गँवा दिये हैँ वो 150 मिनट तेरे जीवन मेँ कभी वापस नहीँ आ सकते हैँ और न ही मैँ इसमेँ कोई मदद करुँगा। अगर तेरे नं॰ भी मेरी तरह 139 होते तू अब तक स्वर्गवासी न होकर मँगलवासी . . . . . . . . . . . . . . . . . . . . . . . . . . . .
    1) दूसरी बात तो हमारे लोग तुझको चंदा क्योँ देंगे?
    हमारे वकील मुफ्त मेँ ही काम करते हैं क्योकि वो सब तेरे ही तो रिश्तेदार हैँ मैँ बताउँगा नही कि तेरा कौन सा रिश्ता है तुझे सब पता है ?
    और वैसे भी अब चंदे का क्या काम है?
    अब क्या तेरी माँ की शादी होने वाली है?
    2)जब पिछली बार आप लोग तीसरा पक्ष बनने हेतु अपने लोगोँ से चंदा माँग रहे थे तो आप को कुल कितना चंदा मिल पाया था , ये भी अपने छोटे-2 गधोँ को बता देना उनको अँधेरे मेँ मत रखा कर , अगर ये भी नहीँ जानता मुझसे पूछ ले , मैँ तुझे बता दूँगा लेकिन इसके बदले मुझे तुझसे कुछ नहीँ चाहिए, क्योँकि नंगा नहाएगा क्या और. . . . . . . . . . . ?
    3)और तूने मेरे सवाल का जवाब अपने लोगोँ तक नहीँ पहुँचाया ?
    अब तू पूछेगा कि सवाल क्या था?
    अबे गधे जज ने कोर्ट मेँ WHO ARE YOU ? किसको कहा था?
    4) और तू कह रहा है कि मैँ (यानि तू ) खुलकर नहीँ बताएगा , अबे बताएगा क्या तुझे पता ही क्या है?
    5)और तुझे अगर इन सवालोँ का जवाब नहीँ पता है तो तू बड़े गधे ( असली कपिलदेव ) से पूछ क्योँ नहीँ लेता ?
    अगर तेरे पास नं॰ नहीँ है तो मुझसे पूछ ले , लेकिन छोटे-छोटे गधोँ को गुमराह मत कर ,इनकी जिन्दगी मत खराब कर , उनकी बददुआ क्योँ ले रहा है, क्योँ कि उनके भी बीवी बच्चे हैँ वो तेरी तरह __________नहीँ हैं।

    ReplyDelete
  122. AB tak mere pass logon ke sms(06) aane shuru ho gaye hain. isliye le fir se bardaast kar. .
    .
    .
    .
    .
    .
    बेटा पहली बात अगर ये पात्रता परीक्षा थी तो तुझे बैठना ही नही चाहिए था ,क्योँकि तू तो पहले से ही पात्र था , तूने अपने जीवन के 150 मिनट हमेशा के लिए गँवा दिये हैँ वो 150 मिनट तेरे जीवन मेँ कभी वापस नहीँ आ सकते हैँ और न ही मैँ इसमेँ कोई मदद करुँगा। अगर तेरे नं॰ भी मेरी तरह 139 होते तू अब तक स्वर्गवासी न होकर मँगलवासी . . . . . . . . . . . . . . . . . . . . . . . . . . . .
    1) दूसरी बात तो हमारे लोग तुझको चंदा क्योँ देंगे?
    हमारे वकील मुफ्त मेँ ही काम करते हैं क्योकि वो सब तेरे ही तो रिश्तेदार हैँ मैँ बताउँगा नही कि तेरा कौन सा रिश्ता है तुझे सब पता है ?
    और वैसे भी अब चंदे का क्या काम है?
    अब क्या तेरी माँ की शादी होने वाली है?
    2)जब पिछली बार आप लोग तीसरा पक्ष बनने हेतु अपने लोगोँ से चंदा माँग रहे थे तो आप को कुल कितना चंदा मिल पाया था , ये भी अपने छोटे-2 गधोँ को बता देना उनको अँधेरे मेँ मत रखा कर , अगर ये भी नहीँ जानता मुझसे पूछ ले , मैँ तुझे बता दूँगा लेकिन इसके बदले मुझे तुझसे कुछ नहीँ चाहिए, क्योँकि नंगा नहाएगा क्या और. . . . . . . . . . . ?
    3)और तूने मेरे सवाल का जवाब अपने लोगोँ तक नहीँ पहुँचाया ?
    अब तू पूछेगा कि सवाल क्या था?
    अबे गधे जज ने कोर्ट मेँ WHO ARE YOU ? किसको कहा था?
    4) और तू कह रहा है कि मैँ (यानि तू ) खुलकर नहीँ बताएगा , अबे बताएगा क्या तुझे पता ही क्या है?
    5)और तुझे अगर इन सवालोँ का जवाब नहीँ पता है तो तू बड़े गधे ( असली कपिलदेव ) से पूछ क्योँ नहीँ लेता ?
    अगर तेरे पास नं॰ नहीँ है तो मुझसे पूछ ले , लेकिन छोटे-छोटे गधोँ को गुमराह मत कर ,इनकी जिन्दगी मत खराब कर , उनकी बददुआ क्योँ ले रहा है, क्योँ कि उनके भी बीवी बच्चे हैँ वो तेरी तरह __________नहीँ हैं।

    ReplyDelete
  123. मेरे एक अन्कल सचिवालय मे हैं और उन्होने मुझे एक बेहद गुप्त बात बतायी है कि ............................................................................................................................................................................................................................................................................................................................................................................................................. जो भी कहे कि उस्के अन्कल जो सचिवाल्य मे हैं ने कुच गुप्त सुच्ना दी है,
    उससे आप ये कहना यार तू मुझे अपने अंकल का नं॰ देदे प्लीज !
    ये सब नौटँकी 20 तक मान्य है।

    ReplyDelete
  124. एक लड़के की इंगेजमेंट एक बहुत खूबसूरत लड़की से हुई। वो लड़का उससे कभी नहीं मिला था. बस सब लोगों से उसकी तारीफ सुनी थी।
    शादी के बाद लड़का उससे घूंघट उठा कर बोला- तुम वाकई बहुत खूबसूरत हो तुम्हें क्या गिफ्ट करूं?
    लड़की शरमाते हुए- 'दो आपता दिल तले'
    .
    .
    .
    मॉरल ऑफ द स्टोरी:
    काश !!कम से कम एक बार कॉल तो कर लिया होता।

    ReplyDelete
  125. कांग्रेस की नीचता की पराकाष्ठा .......
    पार्टी को स्पष्टीकरण देना चाहिए -क्या से भारत रत्न लेना चाहते हो ?
    मुम्बई कांग्रेस के अध्यक्ष जनार्दन चांदुरकर ने कांग्रेस की नीचता की
    पराकाष्ठा दिखा दी जो उन्होंने लता मंगेशकर से भारत रत्न वापस लेने
    की मांग कर दी और लता को भी कह दिया अवार्ड वापस करने के लिए,
    केवल बस इसलिए कि लता ने मोदी के प्रधान मंत्री बनने की वकालत
    की थी।

    ReplyDelete
    Replies
    1. TET MERIT NAHI TO BHARTI NHI JI aap se ek baat puchhni hai ki maine 2012 wale up trainee teacher wale form me TET ROLL NO. ki jagah TET SERIAL no. form me bhar diya hai jbki obtained marks sahi fill kiya hai. kripya ye btaye ki is se koi problem to nhi aayegi na reply soon,,,,

      Delete
  126. मैं कांग्रेस प्रमुख से अपेक्षा करता हूँ कि वो स्पष्टीकरण दे कि
    क्या चांदुरकर को ऐसा घटिया बयान देने के लिए अधिकृत किया गया
    था और क्या वो उनके बयान के साथ हैं।
    इससे ज्यादा घटियापन और कुछ हो नही सकता, ये नीचता की पराकाष्ठा है,
    ये साफ़ साफ़ दर्शाता है कि कांग्रेस में सहनशीलता नाम
    की कोई चीज़ है ही नहीं।
    यह मांग करके कांग्रेस ने लता मंगेशकर का ही अपमान नही किया बल्कि
    "भारत रत्न" का तिरस्कार किया।
    इसका मतलब यही निकलता है कि ये अवार्ड कांग्रेस/किसी पार्टी की बपौती है और
    केवल कांग्रेस का गुणगान करने वाले ही इसके हकदार हैं।
    तो फिर रोबर्ट वाड्रा और राहुल गांधी को भी दे दो ये अवार्ड अभी, क्यूंकि
    फिर मौका मिले या नहीं।

    ReplyDelete
  127. 15 नंबवर को रिलीज के लिए तैयार रामलीला फिल्म पर दिल्ली की कड़कड़डूमा कोर्ट ने बैन लगा दिया है.
    कोर्ट के आदेश के बाद ये बैन पूरे देश पर लागू होगा. संजय लीला भंसाली पर आरोप है कि उन्होंने अपनी फ़िल्म रामलीला में भगवान राम का अपमान किया है. फिल्म में पूरी अश्लीलता भरी है, जो हिन्दुओं की भावनाओं को ठेस पहुंचती है. खास तौर से फिल्म में दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह के दृश्यों के दौरान हनुमान जी को दिखाया गया है.

    ReplyDelete
  128. Dosto acording to vidhi adhyax..s.k.pathak. Junior watage writ me sarkari wakil ne javab me kaha hai prt me d.b ka aadesh aane ke bad date rakhi jay aur judge ne new date 25 nov. Lagayi hai..20 ke faishle k bad junior me watage par hoga nirnay.

    ReplyDelete

  129. शिक्षक भर्ती 2011 के संबंध मे सात व आठ नवंबर को 5 घंटे से भी अधिक समय तक चली बहस के दौरान माननीय अशोक भूषण एवं विपिन सिन्हा की खंडपीठ ने वर्तमान सरकार द्वारा किए गए 15 वें संशोधन (गुणाँक मैरिट प्रावधान ) व 16 संशोधन (प्रशिक्षु अध्यापक प्रावधान ) को 12वें संशोधन (टेट मैरिट प्रावधान ) के बाद अनावश्यक एवं अवैधानिक बताया । कोर्ट ने कहा according to ncte guidelines government should give weightage to tet scores. No matter whether it is 1% or 100% as ncte is silent about it .

    ReplyDelete
  130. कोर्ट ने सरकारी वकील के टेट को मात्र पात्रता परीक्षा कहे जाने पर भी आपत्ति जताई । कोर्ट ने माना कि ब्रहद पीठ के 31 मई के आदेश के अनुसार tet is not merely an eligibility test but it is an overall performance test. सरकारी वकील के धाँधली को कम करने के उद्देश्य से संशोधन किए जाने के तर्क को सिरे से खारिज करते हुए कोर्ट ने कहा कि आप ने पिछले कोर्ट के उस आदेश को लिखित मे चुनौती नही दी है जिसमे इसे मात्र afterthought माना था साथ ही यह भी कहा कि यदि धाँधली हुई थी तो आपको टेट परीक्षा निरस्त करना चाहिए था या उन्हे चिन्हित करते हुए चयन से बाहर करने हेतु कार्यवाही करनी चाहिए थी। कोर्ट द्वारा 12 वें संशोधन को ncte की गाइडलाइन के अनुसार बताया जाना पुराने विज्ञापन की बहाली का संकेत है । दूसरी तरफ 15 वें और 16वें संशोधन को अवैध बताया जाना गुणाँक मैरिट की सारी संभावनाओं को खत्म करता है । 20 नवंबर के आदेश के बाद जूनियर की भर्ती अगर बेसिक की रिट पर खारिज होने से बच भी गई तो टेट का बिना वेटेज दिए संभव नही हो पाएगी । गुणाँक की जय बोलने वालों की बोलती आदेश आने के बाद हमेशा हमेशा के लिए बंद हो जाएगी । कुछ समझदार गुणाँक सपोर्टर और भर्ती सपोर्टर जिन्हे कोर्ट मामले की थोड़ी बहुत जानकारी रहती है गुणाँक की जय बोलना बंद कर चुके है शीघ्र ही विशेष वर्ग मे शामिल लोग भी टेट की जय बोलते नजर आएँगे ।

    ReplyDelete
  131. सभी टेट साथियों से आग्रह है कि वह भ्रमित न हों अपने उन साथियों पर विश्वास करे जो बहस के दौरान कोर्ट मे मौजूद थे । हमेशा की तरह इस बार भी आदेश आने से पहले कोर्ट मे हुई बहस के आधार पर दी गई जानकारी आदेश आने के बाद सत्य प्रमाणित हो जाएगी । जय टेट संघर्ष मोर्चा ।

    ReplyDelete
  132. रश्मि जी (RASHMI G)
    आपने मुझसे पहले भी ये प्रश्न किया था , लेकिन समयाभाव के कारण मैँ आपको जवाब नहीँ दे पाया जिसके हेतु मैँ आपके लिए क्षमाप्रार्थी हूं !
    वैसे भी मैँ यहाँ पर कम ही लोगोँ का जवाब देता हूँ/दे पाता हूँ।
    >आप शायद नारी वर्ग से हैँ इसलिए. . . . मैँ आपको जवाब देने की कोशिस कर रहा हुँ ।
    >पहली बात तो आप ये स्पष्ट करेँ कि क्या आपने दोनोँ ही विज्ञापनोँ मेँ आवेदन किया था या केवल नये मेँ क्योँकि आपने 2012 का जिक्र किया है। अगर ये बात सही है तो आपके लिए खतरे की घंटी हो सकता है।
    >दूसरी बात अगर आपका आवेदन स्वीकृत है तो इससे कोई अन्य प्रभाव नहीँ होगा. क्योँकि आपकी मूल दस्तावेजोँ का सत्यापन होगा।

    ReplyDelete
  133. टीईटी के विरोध में शिक्षामित्र करेंगे अनशन...
    लखनऊ। शिक्षामित्र प्रशिक्षण के बाद सहायक अध्यापक बनने के लिए टीईटी लागू करने की तैयारी के विरोध में आ गए हैं। उत्तर प्रदेश शिक्षामित्र शिक्षक कल्याण समिति 25 दिसंबर से क्रमिक अनशन शुरू करेगा। यह जानकारी संघ के प्रदेश अध्यक्ष अनिल कुमार वर्मा ने दी है। उन्होंने बताया कि सत्ता में आने के लिए सपा ने शिक्षामित्रों को धोखा दिया। सपा ने घोषणा पत्र में वादा किया था कि सत्ता में आने के बाद शिक्षामित्रों को प्रशिक्षण पूरा करते ही शिक्षक बना दिया जाएगा। पहले चरण में 60 हजार शिक्षामित्र प्रशिक्षण पूरा कर चुके हैं, लेकिन शिक्षक बनाने के संबंध में अभी तक कोई आदेश नहीं जारी किया गया है। उन्होंने कहा कि बेसिक शिक्षा मंत्री गलत बयानी कर रहे हैं। शिक्षामित्रों को बहकावे में नहीं आना चाहिए।

    ReplyDelete
  134. नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री बनाओ. (सिर्फ नरेंद्र
    मोदी)
    65 सालो के इतिहास में पहली बार
    युवा राजनीति में
    भागीदारी ले रहे हैं तो सिर्फ नमो के कारण
    * 65 सालो के इतिहास में पहली बार किसी ने
    खुल के
    कांग्रेस के कान पकडे हैं तो वो नमो हैं
    * पहली बार युवा अपनी टी-शर्ट , टैटू , गेम्स ,
    वॉलपेपर व
    दिलो दिमाग में किसी नेता को जगह दे रहे हैं
    तो वो नमो हैं
    * पहली बार nakli गांधी परिवार के मन में हाथ
    से
    सत्ता जाने का डर जागा हैं तो वो नमो के कारण
    * पहली बार किसी नेता के भाषण को सुनने के
    लिए अगर
    जनता ने पैसे खर्च किया हैं तो वो नमो हैं
    * पहली बार भारत की सत्ता को लेके
    अमेरिका चीन व
    पाकिस्तान तक में हलचल उठी हैं तो वो नमो है।

    ReplyDelete

  135. मुझे फर्क नहीं पड़ता कितने यादव मुलायम के साथ है पर हाँ मेरा प्रयास जरुर ये है की में ज्यादा से ज्यादा यादवो को मुलायम लालू शरद की सच्चाई से अवगत करा उन्हें मोदी जी के पक्ष में ला नए भारत का निर्माण करू , और में इस कार्य में सफल भी हो रहा हूँ ..

    ReplyDelete
  136. RASHMI G
    क्या आप मेरे द्वारा दी गयी जानकारी से असंतुष्ट हैँ ?

    ReplyDelete
  137. isiliye 5 ghante me case khatm kar diya gaya tha ,
    * टीईटी भर्ती मामला यूपी सचिवालय के हवाले....
    * राष्ट्रपति सचिवालय ने अंडर सेक्रेटरी (पीजी) को दिए निर्देश...
    * अभ्यर्थियों ने राष्ट्रपति से की थी इच्छा-मृत्य या भर्ती की मांग...
    * अमर उजाला ब्यूरो
    बीएड टीईटी उत्तीर्ण अभ्यथियों के नौकरी या इच्छा मृत्यु की मांग को राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने गंभीरता से लिया है। प्रेसीडेंट सेक्रेटेरिएट हेल्पलाइन से अभ्यर्थी अंशुल मिश्रा को जानकारी दी गई है कि उत्तर प्रदेश राज्य सचिवालय के अंडर सेक्रेटरी (पीजी) योगेंद्रदत्त त्रिपाठी लंबित नियुक्ति प्रक्रिया की सुनवाई करेंगे।
    शहर के टीईटी उत्तीर्ण अभ्यर्थी अंशुल मिश्रा और बीएड टीईटी संघर्ष मोर्चा के 16 सदस्यों ने 04 अक्टूबर 2013 को प्रेसीडेंट सेक्रेटेरिएट हेल्पलाइन पर निवेदन किया था कि उत्तीर्ण अभ्यथियों को नौकरी अथवा इच्छा मृत्यु की अनुमति दी जाए। अंशुल मिश्रा को ऑनलाइन अवगत कराया गया है कि मामले को राष्ट्रपति ने गंभीरता से लिया है। उत्तर प्रदेश राज्य सचिवालय के अंडर सेक्रेटरी (पीजी) योगेंद्र दत्त त्रिपाठी को मामले की सुनवाई का निर्देश दिया गया है।
    हेल्पलाइन से सूचना मिलने के बाद शनिवार को टीईटी संघर्ष मोर्चा की भूतेश्वर मंदिर पर विचार-विमर्श के लिए आकस्मिक बैठक हुई। इस दौरान हाईकोर्ट में लंबित भर्ती मामले पर याची की शिथिलता को देखते हुए पैरवी के लिए कमेटी का गठन किया। अंशुल मिश्रा ने बताया कि उन्होंने भर्ती प्रक्रिया लंबित होने पर विचार के लिए भारत सरकार के लोक शिकायत विभाग से शुक्रवार को अपील की थी। विभाग की ओर से हाईकोर्ट में सुनवाई तेज करने के लिए ज्वाइंट सेक्रेटरी डिपार्टमेंट ऑफ जस्टिस अतुल कौशिक को जिम्मेदारी सौंपी गई है। बैठक में पुनीत अवस्थी, आशीष मिश्रा, राहुल भदौरिया, गौरव मिश्रा, पुनीत शर्मा, अनुभव मिश्रा, विक्रांत पोरवाल, ज्योति पोरवाल, नूपुर दीक्षित, अमति गुप्ता, सौरभ मिश्रा, शशांक मिश्रा, अमित दुबे, केके मिश्रा, मनीष शुक्ला, निशांत दुबे, शशांक पांडेय, राघव शुक्ला, योगेश बाबू आदि टीईटी अभ्यर्थी मौजूद रहे।"

    ReplyDelete
  138. हम इन भाइयोँ सदैव आभारी रहेँगे , भले चाहे खंडपीठ से हमेँ न्याय . . . . . . . . . . . . . . .

    ReplyDelete
  139. "महत्त्वपूर्ण खबर

    लगभग पौन लाख शिक्षकों की भर्ती के लिये बेसिक शिक्षक नियमावली १९८१ का १५वां एवं १६वां संशोधन उच्च न्यायालय रद्द करने के संकेत मिल रहे हैँ।"

    ReplyDelete
  140. kya koi batayega ki junir me sanskrit language ki bharti kab nikal sakti h

    ReplyDelete
  141. कभी नहीँ!! ALOK G. . .
    क्योँकि अभी आपको उर्दू भी सरकार सिखाना चाहती है।
    बोलो ! सीखना चाहोगे ? यदि हाँ , तो मुझे भी बताना मैँ छोटे भाई की तरह आपके पीछे. . . . . . . . . . . . . . .

    ReplyDelete
  142. बाजपेई /लेखपाल G
    N
    A
    M
    A
    S
    K
    A
    A
    R

    ReplyDelete
  143. PAN CARD में छिपी है आपकी पूरी नई
    कुंडली, जानिए क्या है इनका गुप्त मतलब आपके पास पैन कार्ड है या नहीं।
    यदि नहीं है तो बनवा लीजिए
    क्योंकि ये बेहद जरूरी दस्तावेज है।
    इसकी जरूरत दैनिक उपयोग के कई
    आवश्यक कार्यो में पड़ती है। इंकनम टैक्स
    रिटर्न भरने में भी पैन नंबर जरूरी होता है। तत्काल टिकट में भी आईडी प्रूफ
    की आवश्यकता होती है जिसमें
    अधिकांश लोग पैन नंबर
    देना ही जरूरी समझते हैं। क्या कभी सोचा है कि आखिर पर्मानेंट
    एड्रेस नंबर यानी पैन नंबर में
    ऐसा क्या छिपा है, जो आपके और इनकम
    टैक्स डिपार्टमेंट के लिए जरूरी है।
    चलिए हम आपको पैन कार्ड और पैन नंबर
    से जुड़ी पूरी जानकारी देंगे। हम यह भी बताएंगे कि पैन कार्ड पर मौजूद नंबर
    का क्या मतलब होता है। पैन कार्ड नंबर एक 10 डिजिट का खास
    नंबर होता है, जो लैमिनेटेड कार्ड के रूप में
    आता है। इसे इनकम टैक्स डिपार्टमेंट वाले
    उन लोगों को इश्यू करते हैं, जो पैन कार्ड के
    लिए अर्जी देते हैं। पैन कार्ड बन जाने के
    बाद उस व्यक्ति के सारे फाइनेंशियल ट्रान्जैक्शन डिपार्टमेंट के पैन कार्ड से
    लिंक हो जाते हैं। इनमें टैक्स पेमेंट,
    क्रेडिट कार्ड जैसे कई फाइनेंशियल लेन-
    देन डिपार्टमेंट की निगरानी में रहते हैं। इस नंबर के पहले तीन डिजिट अंग्रेजी के
    लेटर्स होते हैं। यह AAA से लेकर ZZZ तक
    कोई भी लेटर हो सकता है। ताजा चल
    रही सीरीज के हिसाब से यह तय
    किया जाता है। यह नंबर डिपार्टमेंट अपने
    हिसाब से तय करता है। पैन कार्ड नंबर का चौथा डिजिट
    भी अंग्रेजी का ही एक लेटर होता है। यह
    पैन कार्डधारी का स्टेटस बताता है। इसमें-
    P- एकल व्यक्ति
    F- फर्म
    C- कंपनी A- AOP( असोसिएशन ऑफ पर्सन)
    T- ट्रस्ट
    H- HUF (हिन्दू अनडिवाइडिड
    फैमिली)
    B-BOI (बॉडी ऑफ इंडिविजुअल)
    L- लोकल J- आर्टिफिशियल जुडिशियल पर्सन
    G- गवर्नमेंट के लिए होता है।
    पैन कार्ड नंबर का पांचवा डिजिट
    भी ऐसा ही एक अंग्रेजी का लेटर होता है।
    यह लेटर पैन कार्डधारक के सरनेम
    का पहला अक्षर होता है। यह सिर्फ धारक पर निर्भर करता है। गौरतलब है कि इसमें
    सिर्फ धारक का लास्ट नेम
    ही देखा जाता है।
    इसके बाद पैन कार्ड में 4 नंबर होते हैं। यह
    नंबर 0001 से लेकर 9999 तक, कोई
    भी हो सकते हैं। आपके पैन कार्ड के ये नंबर उस सीरीज को दर्शाते हैं, जो मौजूदा समय
    में इनकम टैक्स डिपार्टमेंट में चल
    रही होती है। इसका आखिरी डिजिट
    एक अल्फाबेट चेक डिजिट होता है,
    जो कोई भी लेटर हो सकता है।
    पैन कार्ड काफी जरूरी होता है। इसकी वजह है कि इनकम टैक्स
    डिपार्टमेंट से जुड़े किसी भी लेन-देन में
    पैन कार्ड नंबर का होना जरूरी है। 1
    जनवरी, 2005 से इनकम टैक्स भरने के
    लिए पैन कार्ड का होना अनिवार्य कर
    दिया गया था। इसके अलावा, सरकारी और गैर सरकारी किसी भी लेन-देन के लिए
    पैन कार्ड नंबर एक सुविधाजनक कैरियर
    का काम करता है।
    आपकी जानकारी सही मानी जाती है,
    क्योंकि यह इनकम टैक्स डिपार्टमेंट
    द्वारा दिया जाता है।

    ReplyDelete
  144. लड़के जीन्स ऐसी पहनने लगे हैं
    कि चड्डी दिखती है -
    लड़कीयाँ दुपट्टा नही लेने लगी - फैशन
    का हवाला दे कर ।
    लड़कों को शराब जरूरी हो गया - ग़म
    का हवाला दे कर ।
    बातें बहुत है मेरा मकसद उधेड़ना नही ।
    बस कुछ सवाल है ।
    १. क्या अश्लील फिल्में
    देखना आधुनीकरण है ?
    २. क्या तंग कपड़े ही तन ढकने का एक
    विकल्प है ?
    ३. क्या नशा करना आपके वयस्क होने
    का प्रमाण है ?
    ४.
    क्या लड़कीयों को छेड़ना ही मर्दानगी
    है ?
    सवाल भी बहुत हैं पर सबसे जरूरी सवाल
    ये
    है की क्या हम भारतीय हैं ?
    अगर आपके मन में ये सवाल घुमने
    लगा तो आपको जानकर
    खुशी होगी की आप देशभक्त हैं बस
    माहोल नही मिला ।
    मेरी विनती पर एक कार्य जरूर करें ।
    आईने के सामने खड़े होकर ये खुदसे
    सवाल
    करें * तुझमे ऐसा क्या है जो लोग तुम्हे
    पसंद करेंगे ?

    ReplyDelete
  145. Mujhse badnaseeb koun hoga is jahaan me ..
    Mere kandhe pe sir rakh kar wo roye bhi to kisi aur ke liye…!

    ReplyDelete
  146. ख्वाईश है कुछ कर गुजरने की,
    सबको ललक है मंजिल पाने की .
    भटका तो वो है जो पहचानता न अपने को..
    चलता है हमेशा ले सहारा गैरो का.
    जैसे:- मैँ आपको बताउँगा नहीँ तो कुछ लोग. . . . . . . . . .

    ReplyDelete
  147. mr tmntbn mujhe lgta hai ki junior ki bharti abhi rukegi bcoz jb tk 20 nov ka result nhi a jata so we should wait.........

    ReplyDelete
  148. (Y0GYTA ME DUM ,ACD YUG KHATAM)
    MERE TET SUPPORTER SATHIYO...
    Jaisa ki sabhi acdian apni har se baukhla gye hai kyuki unka chapter close ho chuka hai..larger bench ka adesh tha ki tet ko wariyta diya jay aur ye n.c.te ki guideline me v likha hai ki tet ko 100% tak weitage v de sakti hai state government.

    ReplyDelete
  149. 2) dosto khuli court me c.b.yadav ne jb kaha ki n.c.te ki guideline me may ka prayog hai to court ne khud kaha ki n.c.te ki guideline me dekhe jaha should be given diya gya tha tab gov. Wakil ki jhut khud judge sahab pakad chuke the..may ka prayog agar hota to ye hota ki diya ja sakta hai matlab state badhy nahi par should be given matlab weitage ki badhyta ko darshata hai..

    ReplyDelete
  150. 3) c.b.yadaw ne khule court me kaha ki hamne gov. Ko aane wale har teacher bhartiyo me wariyata ka prastav bhej diya hai..jiska sidha matlab ab har vacancy me tet mark ko ignor nai kiya jayega..dosto matlab acd yug ka ant ho chuka hai bas muhar lagni baki hai..

    ReplyDelete
  151. 4) dosto n.c.te ke wakil rijwan ali akhtar par ham cmt nai karege kyuki hamare wakilo ne kaha hai ki kisi v wakil ke khilaf ku6 na likhe kyuki bar counsil of high court ke sb member hai.,par itna jane n.c.te ke wakil ko judge sahab ne ant me kaha ki aap kya state ko suport karne aaye hai..aur v ku6 kaha jise btana matlab unki bejjati karna hoga..

    ReplyDelete
  152. 6) dosto bahas ke dauran judge sahab ne kaha tha ki agar n.c.te ki guideline me 100% watage yani tet merit bnane par koi rok nahi thi to maya gov. Ne 100% watage dekar kaun sa gunah kar diya tha..jiska sidha matlab hai 12va sansodhan tet merit ka vaidh hai yani old add bahali tay hai..

    ReplyDelete
  153. 7) junior bharti bina tet watage ki nahi ki jayegi,isliye gov. Abhi tak merit show na ki..gov. Jald is par faishla legi. Thanx

    ReplyDelete
  154. faisla dena gov ka kam nhi usko db ke faisle ka palan karna padega anytha sc me
    apeal kre .........
    itna to sab jante hai agar ye case sc pahucha to gove ki naani yad aa
    jayegi...
    new add ke arbon rupye lautane/baatne pdenge.
    Samne election hai aur tet merit ka
    palda bhi bhari hai so faisla yachio ke fever me aayegi ..
    Gov ki haar nischit hai aur
    wo bhushan pe dabav bna rhi hai ki mujhe mt jitao sir mera new add radd na kro baki
    old ke sare rule uspe follow kr do..
    Gov ko sc nhi jana hai but yachi hare to nischit sc
    jayenge esliye gov ek big game khel rhi khud ko hrakr taki use arbo rupyo ka nuksan
    na ho..

    ReplyDelete
  155. जिन्हें आज भी यह गलतफहमी है की जूनियर की भर्ती वेटेज के बिना संभव है उनकी बुद्धि पर मुझे तरस आ रहा है,,,, अगर आप भी टेट मेरिट समर्थक हों तो आप भी उनकी बुद्धि पर अवश्य तरस खाएं

    ReplyDelete
  156. इन्हीं भूषण साहब ने नॉन टेट वाला आदेश दिया था और अगर आठ तारीख को उनके द्वारा दिए तर्कों पर ध्यान दिया जाए तो शायद ही कोई सोच सके की उन्होने ही नॉन टेट वालों को आदेश दिया था,,उसी आदेश ने लार्जर बेंच का गठन कराया था जिसने नॉन टेट को ना सिर्फ बाहर का रास्ता दिखाया बल्कि साथ में ऐसा निर्देश दे दिया की टेट प्राप्तांक अमर हो गए,,,,

    ReplyDelete
  157. वेटेज का निर्देश सरकार के चयन प्रक्रिया निर्धारित करने के अधिकार पर सीधा कुठाराघात है इसलिए इस कुठाराघात की नींव बहुत मजबूत होना जरूरी था,,,,,, वेटेज देने की वजह बताने के लिए लार्जर बेच ने पहले अध्यापन पेशे की महानता का जिक्र करते हुए गुरु को ब्रह्मा बताया और गुणवत्तापरक शिक्षा देने में सक्षम अध्यापकों की अर्हताएं बताईं,,,,, वेटेज ना देने का आदेश देने से पहले किसी जज को सौ बार सोचना पडेगा क्योंकि वेटेज देने का निर्देश देने वाले जज न्यायमूर्ति अम्बवानी और न्यायमूर्ति ए.पी.शाही भारत के सबसे विद्वान जजों में से एक माने जाते हैं,,,, इलाहाबाद उच्च न्यायालय से तो सरकार को इस मामले पर कोई राहत मिलने से रही और सर्वोच्च न्यायालय जाने का सबसे बड़ा ख़तरा यह है की वो वेटेज शब्द की व्याख्या इस तरह कर दे की नब्बे प्रतिशत से कम वेटेज दिया जाना गुणवत्तापरक शिक्षा प्राप्त करने के बालकों के मूल अधिकारों का हनन मान लिया जाए....

    ReplyDelete
  158. जूनियर में कम से कम पचास प्रतिशत वेटेज मिलना निश्चित है जिसके लिए बेसिक शिक्षा नियमावली में संशोधन करना पडेगा,,इसके बाद और अगर हमारी भर्ती पूरी होने के बाद प्राथमिक में दूसरी भर्ती हुई भी तो पचास प्रतिशत वेटेज के साथ ही हो पायेगी,,,,,,,,साथ ही यह भी निश्चित है कि अगर प्राथमिक में भर्ती होने की सुगबुगाहट तक हुई आगामी टेट में बी.एड वाले भी बैठने की याचिका जरूर डालेंगे.

    ReplyDelete
  159. एकेडमिक वाले अगर अपनी खैर चाहते हों तो अभी से हमारे साथियों के पैर पकड़कर उन्हें गुरू मानकर कोचिंग लेना शुरू कर दें वरना कपिलदेव की बातों पर ऐसे ही यकीन करते रहे तो ठेला लगाने के लायक भी नहीं रहेंगे.....

    ReplyDelete
  160. Tmntbbn ji rashamiji ne aapse question puchchha h,jara unka jawab de de unka aapse lagav jada h,aur aapka............kisase h.

    ReplyDelete
  161. mai is bat se shmt hu ki jb se up primary me merit sistem lagu hua hai tb NAKAL krne ki badh a gai hai. student se jyada uske parents presan rhte hai ki bachhe ka paper achha ho jae taki merit se vh km se km primary teacher to bn hi jayega.in sb me sarkari niti bhi spast nhi hai secondry se lekar higher education tk nakal mafiya havi rhta hai.yeh sochne vali bat hai ki aj se 15 sal phle primary edu aj ki edu se better thi but aj high merit se select hue teacher hone pr bhi siksha ka ster girta hi ja rha hai. mai yeh bhi nhi khta ki sabhi merit vale bekar hai but educational quality to bchana hi padega verna ek din gov primary school band krne padege.so we should think for quality base education.THANKS...

    ReplyDelete
  162. aj maine news me pdha ki shiksha mitra TET se dre hue hai aur gov se bina TET teacher bnane ke liye dbav dal rhe hai but ek bat samajh me nhi aa rhi ki ye log TET se kyu drte ya fir TET pas krne ki kshamata nhi ha. mai ek bat btana chahta hu ki anivarya shiksha adhiniyam ke antergat TET pass krna jaruri hai.yeh adhiniyam centre gov ka hai jise state gov badal nhi sakti.so educational quality pr samjhauta na kre. best of luck...

    ReplyDelete
  163. स्मार्टी G
    मेरा रश्मि से कोई लगाव नही है, उन्होने मुझसे 2 बार पूछ लिया है, इसिलिए उनको उनके प्रश्न का जवाब मैँ दे चुका हुँ चाहे तो आप जाँच. . . . . . . . . . . . . . . . .
    सच बताऊँ तो मेरा लगाव तो जे_____ . . . . . . . . . . . . . . . . से है।

    ReplyDelete
  164. जेल वाली G
    आप हमसे नाराज तो हो और जरूर हैँ।
    अगर नहीँ हैँ तो होज्जाए एक_______।

    ReplyDelete
  165. कुछ तो अलग था उनके अन्दाज़-ए-बयाँ में
    तभी तो उन पर हद से ज्यादा एतबार कर बैठे
    वो रुखसत हुए ज़िन्दगी से तो एहसास-सा हुआ
    के हम उनसे हद से ज्यादा प्यार कर बैठे
    उस रात हसरत-ए-दीदार के दम तोड़ने पर जाना,
    के हम उनका हद से ज्यादा ही इंतज़ार कर बैठे
    आरज़ू थी कि उनकी बेवफाई का जिक्र ना हो ज़माने में
    इसलिए अपनी वफ़ा को हद से ज्यादा शर्मसार कर बैठे
    कुछ इस कदर थी अपनी इनायत-ए-आशिकी 'साहब'
    के प्यार में हम हद से ज्यादा हदें पार कर बैठे।

    ReplyDelete
  166. अगर कांग्रेस कह रही है कि लता मंगेशकर का भारत रत्न वापस ले लिया जाये..!!
    तो भैया ले लो. अभी ले लो, तुरंत ले लो. जिस दिन 6000 सिक्खोँ के कातिल राजीव गाँधी को भारत रत्न दे दिया था, इसका महत्व उसी दिन ख़त्म हो गया था.
    लता मंगेशकर को ये अलंकरण देकर तो इस भारत रत्न का सम्मान वापस लौटाया गया था.
    सुर की देवी इस देश का अलंकरण हैं, उन्हें किसी सरकारी अलंकरण की क्या आवश्यकता..??

    ReplyDelete
  167. अब गुणाँक वालों को अपनी निर्लज्ज
    बातों को छोड़कर हार स्वीकार कर लेने
    मे ही भलाई है
    friends- our victory is sure,
    here are some courts highlights
    which i want to share on 8th nov
    gov council c.b yadavji was only
    crying and shouting in the court
    when justice ashok bhushanji
    asked him after larger bench order
    govt 15 and 16th amendment is
    lawful? on this question he had no
    answer, bcoz in the larger bench
    order it is clearly mention that the
    state gov has to take notice of the
    fact that the weightage has to be
    given in the recruitment process,
    after then justice bhusanji said
    now govt 15 and 16th amendment
    itself become illegal.
    after then c.b yadavji said two big
    lie in court he said in ncte
    guideline it is only written that
    weightage "may" be given to tet
    marks but justice bhushan said it
    is "should" not "may" but c.b
    yadavji kept adamant then
    bhushanji said read ncte guideline
    and when he read he himself read
    "should" and start shouting
    after then justice bhushan said
    that old add which was published
    after 12th amendment that is
    totally lawful bcoz it followed
    N.C.T.E guideline and ncte is
    silent on the issue that how much
    weightage has to be given to tet
    marks it can be 1% or 100% it has
    to be decided by the state govt
    and previous govt gave 100%
    weightage to tet marks means tet
    base merit selection hence it
    proved that on 20th nov our old
    add/old rule will re-instate. jai tet merit ,
    jai old add...

    ReplyDelete
  168. यूपी मे समाजवाद चरम सीमा पर है । जितने उर्दू शिक्षकोँ की अंधाधूँध भर्ती की जा रही है, उतने तो शायद यहाँ विद्यार्थी भी न हो.............!!!

    ReplyDelete
  169. 1. विश्व का रूस ऐसा देश है जिसक एक भाग में शाम
    और एक भाग में दिन होता है.
    2. चीन विश्व का ऐसा देश है जिसकी सीमा को तेरह
    देशो ने घेर रखा है.
    3. सानमारिनो विश्व का ऐसा देश है
    जहां दो राष्ट्रपति होते है.
    4. रविवार की छुट्टी 1843 से शुरू हुयी.
    5. विश्व में खट्टा शहद ब्राजील के जंगलो में
    मिलता है.
    6. विश्व में कुल 2792 भाषाएँ बोली जाती है.
    7. विश्व में स्पेन ऐसा देश है जहां कपड़ो पर अख़बार
    छपता है.
    8. विश्व की प्रथम
    महिला प्रधानमंत्री श्रीमति भंडार नायके है.
    9. विश्व का पहला रिवोल्वर कोल्ट(अमेरिका) ने
    1835 में बनाया है.
    10. एक्वेस्टक ऐसा पदार्थ है जो आग में
    नहीं जलता.
    11. विश्व में बिजली का अविष्कार 1672 में वान
    गुएरिके ने किया था.

    ReplyDelete
  170. हिंदुत्व (HINDUISM)
    H = Humanity = मानवता
    I = Integrity = सत्यनिष्ठा
    N = Nobleness = उदारता
    D = Divinity = देवत्व
    U = Universal Brotherhood = विश्वबंधुत्व
    I = Intelligence = ज्ञान
    S = Service = सेवा
    M = Meditation = ध्यान
    मानवता, सत्यनिष्ठा और उदारता की प्रतिष्ठा के साथ, ज्ञान सेवा और ध्यान के माध्यम से विश्वबंधुत्व और देवत्व की प्राप्ति ही हिंदुत्व है .

    ReplyDelete
  171. कांग्रेस ने तीनों लोक में कोई हिस्सा नही छोड़ा जहां घोटाला नही किया हो ?
    1- आकाश मे 2 जी
    2- भूमि पर सीडब्लयूजी
    3- पाताल में कोयला घोटाला...........

    ReplyDelete
  172. मित्रों, टेट वेटेज +गुणांक का जो फार्मुला हमारे
    कुछ हताश गुणांक भाई लोग लगातार सुझा रहें हैं
    ।एक बात मैं ऐसे
    भाषणवीरों से पूछना चाहता हूॅ ये कैसे संभव है?
    जब वेटेज का कोई मामला न्यायालय में लंबित
    नही है।रही बात फैसले कि तो हम हर
    परिस्थिति के लिए तैयार हैं न्याय जहाँ से
    मिलेगा,हम वहीं का दरवाजा खटखटायेंगे ।पर
    म्यान से निकली हुई तलवार अपना काम करके
    हीं वापस जायेगी।ॐ

    ReplyDelete
    Replies
    1. Mujhe to aap ek IAS PCS ki tyari karne wale lagte ho jiska sylection nahi ho paya jisse DIMAGkharab ho gaya hai. Aur pyar me dil par chot lagi hai. AGRA chale jao dono ka ilaj hai waha par.baccho ko gumrah kar unka bhavisya mat kharab karo. Apni jid ke lie neta hi banna hai to jis NMki bat karte ho wahi jakr karo. Tum to ek psycho ki tarh hi lagte ho.

      Delete
  173. जूनियर भर्ती पर अघोषित स्टे ?
    सरकार के जवाब न देने तक नियुक्ति नही होगी ।

    ReplyDelete
    Replies
    1. Mujhe lagta hai ki tum ne IAS PCS ki tyari ki hai aur bar bar fail aur sylaction na hone ke karan tumhara DIMAG aur jail wali ke chodne ke karan DIL dono kharab ho gaye hai. Agra chale jao acha ilaj hota hai.fayda jaroor hoga . BACHO KO GUMRAH MAT KARO. BECHARE AAS LAGAE BAITHE HAI AUR TU UNKE ARMANO KHEL RAHA HAI.

      Delete
    2. Mujhe lagta hai ki tum ek IAS PCS ki tyari karne wale ho jiska sylaction na hone se DIMAG kharab aur jail wali ke chakkar me DILpar chot pahuchi hai. Meri salah mano AGRA chale jao dil bahlane ke lie tajmahal aur dimag ke.lie hospital hai. Fayda jaroor hoga.

      Delete
    3. Mujhe lagta hai ki tum ek IAS PCS ki tyari karne wale ho jiska sylaction na hone se DIMAG kharab aur jail wali ke chakkar me DILpar chot pahuchi hai. Meri salah mano AGRA chale jao dil bahlane ke lie tajmahal aur dimag ke.lie hospital hai. Fayda jaroor hoga.

      Delete
  174. tet mert nahi to bharty bhi nahi


    good jock

    ReplyDelete
  175. Ye jock nahi savitaji ye sahi h.ab service karane ki khawahis chhod do,koi aur kam dhanda dekh lo.

    ReplyDelete
  176. bade smart bante ho smarty ji.to joining kab se le rahe ho ?

    ReplyDelete
  177. Anwar khanji aap ek achchhe ensan ho mai aapko kuchh kahna nhi chahta aap dur hi rahe to thik hoga,

    ReplyDelete
  178. TET MERIT NAHI TO BHARTI NAHI. . APP APNI IDENTITY KYO CHUPA KAR RAKHI HAI APP MUJHE STUDENT NAHI LAGTE AUR NA HI KOI NETA AGAR NETA HOTE TO SABKI BAT KARTE HINDU KA RAG NAHI ALAPTE. AUR STUDENT HOTE TO STUDENTS KE BARE ME SOCHTE . SAKUNI KI TARAH KAURWO AUR PANDWO JAISE LADWATE NAHI. AGAR APP KO ISSE KUCH LABH GO RAHA HO TO BATAO. " mujhe to app manorogi lagte ho jo kuch chand tet walo ko bahkakr unke bhavisya se khel rahe ho. Wo bechare log tumhari fitrat ko nahi samajh pa rahe hai. Pahle tum apna uddesya espast karo. Jo TET wale samarthak hai unme 90% ka junior aur primary me ho jana hai. Kyoki merit bahut lo jane wali hai junior bharti ke bad . Phir tumharw sath kaun hoga.

    ReplyDelete
  179. Aur ha ek bat aur apna kisi psychologist se ilag karao. Aur tumhe jail wali se mila dhukh bhi kuch kam hoga. MERI EK REQUIST BHI HAI KI TET JINKE NO. JYADA HAI UNKI ACADMIC BHI JYADA HOGI UNKA SYLACTION PAKKA HAI UNHE GUMTAH KARKE UNKA BHAVISYA KHATABAT KARO. TUM JO BHI HO.

    ReplyDelete
  180. Ek acha teacher aur acha vyakti kabhi ye nahi chata ki mera nahi hoga to kisi ka nahi hoga tumhari bato se to tum. Ek manorogi lagte ho. DOSTO IS VYAKTI KI BATO ME MAT AAO YE BAS GUMRAH KAR RAHA HAI AAPKO IAKI BATO ME LAGOGE TO APNA HI CURRIOR KHARAB KAROGE , . . . . . . Iska kuch nahi hoga jail wali ke chakkar me.

    ReplyDelete
  181. Mr.tmntbbn ji jail wali aapse naraj h,unki narajagi ka karan aapse behtar kaun jan sakta h,jara hume bhi to bataye unkai narajgi ki wajah.

    ReplyDelete
  182. thank u TET merit to Bharti nhi ji... and Rahul Smarty ji don't pull anyone leg its too bad habit and u r also going to be a teacher in next month... so bahave properly.

    ReplyDelete
  183. bhaskeracharya savita khan sahi me mano rogi to aap hain jo sacchai se muh modte hain bas ye batao ki purane ad me kami kya thi.

    ReplyDelete
  184. satish ji u r absolutely right i think that mr tmntbbn exits a lot of element of divine powers and those people are really psycho who are telling so about him.

    ReplyDelete
  185. s.singh accd walo se chanda mang rahe h.
    .

    ReplyDelete
  186. bharat bhasker ji lagta hai aapko mohabbat nahi hui hai ,agar hui hoti to aisa nahi bolte t m n t b b n ji pyar me hain aur unka pyar deewangi ki had paar kar chuka hai(chahe wo jail wali ke prati ho ya naukari ke prati ), jisme ye aksar hota hai MERI NAHI TO KISI KI NAHI.

    ReplyDelete
  187. bharat bhasker ji lagta hai aapko mohabbat nahi hui hai ,agar hui hoti to aisa nahi bolte t m n t b b n ji pyar me hain aur unka pyar deewangi ki had paar kar chuka hai(chahe wo jail wali ke prati ho ya naukari ke prati ), jisme ye aksar hota hai MERI NAHI TO KISI KI NAHI.

    ReplyDelete

Please do not use abusive/gali comment to hurt anybody OR to any authority. You can use moderated way to express your openion/anger. Express your views Intelligenly, So that Other can take it Seriously.
कृपया ध्यान रखें: अपनी राय देते समय अभद्र शब्द या भाषा का प्रयोग न करें। अभद्र शब्दों या भाषा का इस्तेमाल आपको इस साइट पर राय देने से प्रतिबंधित किए जाने का कारण बन सकता है। टिप्पणी लेखक का व्यक्तिगत विचार है और इसका संपादकीय नीति से कोई संबंध नहीं है। प्रासंगिक टिप्पणियां प्रकाशित की जाएंगी।