/* remove this */ Blogger Widgets /* remove this */

Wednesday, September 24, 2014

B Tech aur Professional Degree Dharak Vaale Vigyan Varg Mein

29334 junior teacher vacancy in up latest news, , UPTET : B Tech aur Professional Degree Dharak Vaale Vigyan Varg Mein

29334 Jnr Science Math Shikshkon Kee Bhrtee Mein High Power Comittee Ne Liye Feslaa, Aur Professional Degree Dharkon Ko Vigyan Varg Mein Liyaa

See Hindustan paper News :->>


News Sabhar : Hindustan Paper (24.09.14)



UPTET 29334 Latest News In Hindi | Join UPTET
Uptet | Uptet news |  29334  Teacher Recruitment Uptet Latest News |  29334  Teacher Recruitment Uptet Breaking News |  29334  Teacher Recruitment Uptet Fastest News | Uptet Result 2014 | Only4uptet |  29334  Teacher Recruitment  Uptet News Hindi |  29334  Teacher Recruitment  Uptet Merit cutoff/counseling |

29334 Junior High School Science Math Teacher Recruitment, Upper Primary Teacher Recruitment UP , 29334 junior teacher vacancy in up latest news, , UPTET SARKARI NAUKRI NEWS ,  SARKARI NAUKRI
|
http://naukri-recruitment-result.blogspot.com/
http://joinuptet.blogspot.com/


127 comments:

  1. नेक कामो में कभी देर ना कीजिये जनाब ।

    देर होती है तो होती चली जाती है ……………….




    मित्रों.....जरा ठहरो.....

    न जाने भगवान आपको किस रुप में मिलने को बेताब हो

    इसलिये काउंसीलिंग कराने निकलना तो
    ये नेक काम कर के निकलना

    1.माता-पिता के पैर नवाना

    2.अपने ईष्ट देव को नमन करना

    3.भोजन की पहली रोटी गाय को...तथा अंतिम रोटी थाली से पहले ही निकालकर किसी कुत्ते को प्रेम से खिलाना

    4. अपने सबसे प्रिय को, जो घर से दूर हो....फोन से उसको सूचना देना...चाहे वो आपका भाई-बहिन हो या जीजा जीजी या कोई भी

    5. चाहे आप किसी भी धर्म के क्युँ न हों....घर से निकलने के बाद जो भी मंदिर मस्जिद चर्च गुरुद्वारा पहले दिख जाये......उसके द्वार पर दो मिनट रुककर अपने सभी साथियों के लिये अरदास करना....उन साथियों के लिये भी, जो संघर्ष का प्रतिफल पाने हमारे बीच नही रहे....

    6. आप नौकरी के लिये जा रहें हैं इसलिये किसी भी मजदूर वर्ग चाहे वो रिक्शा वाला हो, उसके मांगे गये मेहनताने में मोलभाव मत करना....उसे पाँच रुपये अधिक देना....उसकी दिल की खुशी और निकली दुआयें आपका जीवन धन्य कर देंगीं

    7. और अंतिम.....डायट में प्रवेश से पहले किसी भी असहाय, बुजुर्ग, भिखारी को अपने लिये लाये भोजन में से दो रोटी और 11 रुपये खुशी-खुशी देना.......आपको जीवन भर रोटी मिलती रहेगी.....

    न जाने भगवान किस रूप में मिल जाये....

    ReplyDelete
  2. कुछ आवश्यक जानकारियां TET COUNSELING से
    सम्बंधित
    TET काउंसलिंग हेतु प्रमाण पत्र इस क्रम में लगाकर FILE
    में लए
    १. जाँचपत्र (यह आपको डाइट से
    ही मिलेगा इसकी दो प्रतियां करवा
    लीजियेगा)
    २. शपथपत्र (इसकी फोटोस्टेट
    कॉपी दूसरी फाइल में
    लगेगी व तीसरी फाइल में
    नहीं लगेगी )
    ३. हाई-स्कूल, इण्टर, स्नातक
    की मार्कशीट व
    प्रमाणपत्र (इसकी फोटोस्टेट
    कॉपी पहली, दूसरी फाइल
    में लगेगी व तीसरी फाइल
    में ओरिजिनल लगेंगे )
    ४. TET अंकतालिका (इसकी फोटोस्टेट
    कॉपी पहली, दूसरी फाइल
    में लगेगी व तीसरी फाइल
    में ओरिजिनल लगेंगे )
    ५. जाति प्रमाणपत्र (इसकी फोटोस्टेट
    कॉपी पहली, दूसरी फाइल
    में लगेगी व तीसरी फाइल
    में ओरिजिनल लगेंगे )
    ६. निवास प्रमाणपत्र (इसकी फोटोस्टेट
    कॉपी पहली, दूसरी फाइल
    में लगेगी व तीसरी फाइल
    में ओरिजिनल लगेंगे )
    ७. फोटो प्रमाणपत्र (इसकी फोटोस्टेट
    कॉपी पहली, दूसरी फाइल
    में लगेगी)
    ८. NCTE प्रमाणपत्र
    की छायाप्रति (इसकी फोटोस्टेट
    कॉपी पहली, दूसरी फाइल
    में लगेगी )
    ९. रिसीविंग लेटर डाइट से
    ही मिलेगा उसकी दो फोटोस्टेट
    कॉपी अतिरिक्त लगेंगे जिनमे से आपको एक
    मिलजाएगी।
    १०. दो फोटो लेकर जाने होंगे
    ११. ओरिजिनल डाक्यूमेंट्स के लिए चेनाली फाइल
    कवर
    १२. तेग वाली दो फाइल्स दूसरे फोटोस्टेट डाक्यूमेंट्स
    के लिए लगाए

    ReplyDelete
  3. "पर जितने मसीह यीशु में भक्ति के साथ जीवन बिताना चाहते हैं वे सब सताए जाएंगे। और दुष्ट, और बहकाने वाले धोखा देते हुए, और धोखा खाते हुए, बिगड़ते चले जाएंगे। पर तू इन बातों पर जो तू ने सीखीं हैं और प्रतीति की थी, यह जानकर दृढ़ बना रह; कि तू ने उन्हें किन लोगों से सीखा था और बालकपन से पवित्र शास्त्र तेरा जाना हुआ है, जो तुझे मसीह पर विश्वास करने से उद्धार प्राप्त करने के लिये बुद्धिमान बना सकता है।''
    ___________________________________________________________________________ 2 तीमुथियुस 3:12-15

    ReplyDelete
  4. Female Gen Art
    filled/total seats):
    Hardoi- 200/338
    Mainpuri- 10/11
    Moradabad-full
    Sambhal- 84/90
    Sitapur- full
    Lakhimpur- full
    Allahabad- Full
    Badaun- 89/158
    Jaunpur- 79/158
    Deoria- 58/79
    : Lalit pur 58/68
    : Faizabad full
    Sntkbeerngr 43/63
    Amroha full
    Gazipur 151/270
    Ambedkar ngr 24/48
    Gonda 216/400
    Etah 48/78
    Mahoba 22/90
    Budaun 90/185
    Baraily 74/156
    Mau 12/20
    saharanpur full

    ReplyDelete
  5. गुलाम बनकर जिओगे तो कुत्ता समजकर
    लातमारेगी ये दुनिया...
    .
    नवाब बनकर जिओगे तो शेर समझ कर
    सलामठोकेगी ये दुनिया...
    .
    "दम कपड़ों में नहीं,

    जिगर में रखो,

    ReplyDelete
  6. आप लोगो से सामूहिक आग्रह करूंगा,
    कही होम डिस्ट्रिक्ट के चक्कर में आपका नाम यदि अगली में कही नहीं आया क्यों कि ये दत्तू सर के भय से कराइ जा रही कॉन्सिलिंग है सो केवल आप के लिए कोई नहीं लड़ने वाला इसलिए मौका न छोड़े जल्द जाकर कॉन्सिलिंग कराये चाहे अपने शहर में नाम हो या किसी अन्य में। ज्यादा के चक्कर में एक शेर

    ''दोई दीन से गए पांडे हलुआ मिले न माड़े'

    ReplyDelete
  7. sir category wise qualified candidates ka number bata dijie please meri help kar dijie sitapur and kushinagar disrics me please sir
    118 and above numbers wale
    Male gen arts-
    Male Sc arts
    Male OBC arts
    Male St arts
    Male Sm Arts

    ReplyDelete
  8. हमारी बीएड करने के बाद की लाइफ ।



    1- जब बीएड किया तो सोचा- यार नौकरी तो अब मिल जानी चाहिए।
    2- टेट दिया तो- अब एक महीने में टीचर बन ही जायेंगे।
    3- जब स्टे लगा- धत्त तेरे के,,, स्टे लगवाने वाले का नाश हो जाये।
    4-जब कोर्ट में केश पंहुचा- आज तो कुछ न कुछ फैसला आ जायेगा,,, मगर फिर डेट,,,
    5-न्यू ऐड का फरमान आया-लो मेरिट वाले-"डूब गयी नय्या"..
    एकेडमिक वाले--"हुर्रा!!!! न्याय की जीत हुयी अखिलेश की जय हो।"
    6-न्यू ऐड में- टेट मेरिट वाले आँखों में आंसू और मुह में पसीना लिए बैंक में धक्का खाते हुए-"यार तुम्हारा गुडांक कितना है मेरा तो 58 है भर दे रहा हु देखा जायेगा।"
    7-4 फ़रवरी 13 शाम 4 बजे--काउंसलिंग कराने के बाद चाय पीते हुए एक गुडांक वाले के फोन पर कॉल आया- अबे स्टे लग गया """ क्या?????????????? और हाथ से चाय भी छूट गयी।
    8-पुराना ऐड बहाल- वाह!!!!!!! मार दिया बाज़ी,,, सत्य की जीत हुयी।
    9-काउंसलिंग से पहले-यार 105 जनरल होगा की नही। यार धांधली हो रही है। दूसरा- नही यार सुप्रीम कोर्ट का आर्डर है धांधली नही होगी।
    10-काउंसलिंग का कट ऑफ़ देख के-- यार कहाँ जाऊ । होम देखू या सीतापुर चला जाऊ।
    दूसरा- भाई बॉटम लाइन पर हूँ बाहर तो नही हो जाऊंगा?
    तीसरा-भाई जहा मिले ले लो।
    चौथा सोचते हुए- साला घर के बगल वाला ही स्कूल मिल जाता तो मजा आ जाता।
    11- काउंसलिंग के बाद- नियुक्ति पत्र कब मिलेगा?
    ...
    ये तो सिर्फ टेट की एक छोटी सी झलक है,,, इस पर तो पूरी एक नोवेल लिखी जा सकती है। पिछले 3 साल में हुए उतार चढाव ने ऐसे टेट योद्धा तैयार कर दिया है जो किसी भी सूरत में हार नही मानेंगे।

    ReplyDelete
  9. कुछ डायट से शिकायत यह आ रही है कि वहाँ के अभ्यर्थियों की काउंसिलिंग कट आफ माॅर्क्स से अधिक होने पर भी नही करायी जा रही है और उनसे कहा जा रहा है कि जहाँ आपके नाम शो हो रहें हैं वही करायें...यह शुद्ध रुप से डायटों की मनमानी है क्योंकि टेट मोर्चा के पदाधिकारियों से इस संबंध में निदेशक से वार्ता भी हुई है और उन्होने कहा है कि ऐसी स्थिति में काउंसिलिंग कराया जाय....
    राकेश भाई ने बताया कि scert से यह सूचना डायटों को दे दी गयी है.....
    हर डायट पर जिला चयन समीति है जो इन्ही सब कार्यों के निष्पादन हेतु कार्य कर रही है...
    सभी बंधुओं से निवेदन है वे निडर होकर अपनी बात रखें...

    ReplyDelete
  10. जनहित में सुचना जारी...


    ye mene kal sobah 8:34 par hi kaha tha

    aur aaj bhi 10:03 pa kah raha hun...


    सीतापुर में 50,000 सीट नहीं है !!
    सिर्फ 5 हजार सीट से कुछ ज्यादा है

    कृपया भविष्य के साथ खिलवाड़ न करे
    जहाँ भी जाये चयन की संभावना देख कर ही जाये.....
    भेड़ चाल आपकी नौकरी के लिए खतरनाक साबित हो सकती है...........

    धन्यवाद्

    आपकी यात्रा मंगलमय हो !

    ReplyDelete
  11. कुछ सामान्य सवाल -
    1) मेरा टेट अंक कुछ है और कट ऑफ मेरे अंक के बराबर है लेकिन मेरा नाम शो नहीं हो रहा है।
    उत्तर - हो सकता है आखिरी अंक जिस पर कट ऑफ रुका है उसी अंक पर आपसे ज्यादा उम्र के लोगों की संख्या हो और दस गुना रैंक तक वहीं आकर रुक गया हो।
    अगर आपका किसी और जिले में शो हो रहा है तो आप नाम शो होने वाले जिले में काउंसलिंग करवाये।

    2) मेरा टेट अंक कुछ है और कट ऑफ मेरे अंकों से कम गया है तब भी मेरा नाम शो नहीं हो रहा है।
    उत्तर - अगर आपका नाम अंक ज्यादा होने के बाद भी किसी भी जिले में शो नहीं हो रहा है तो आप डायट पर जाकर प्रत्यावेदन दे आये आपकी औपबंधिक काउंसलिंग हो जायेगी लेकिन अगर किसी का किसी भी जिले में शो हो रहा है आपके पसंद के जिले में नहीं हो रहा है तो आप औपबंधिक काउंसलिंग करवाने की जगह उस जिले में काउंसलिंग करवा लीजिये जहाँ नाम शो हो रहा है। जहाँ भी नाम शो हो रहा है वहाँ काउंसलिंग करवाना ज्यादा अच्छा होगा न कि औपबंधिक काउंसलिंग करवाना। औपबंधिक काउंसलिंग उसके लिए एक मात्र आखिरी विकल्प होना चाहिए जिनका कट ऑफ से अधिक अंक होने के बाद भी किसी भी जिले में शो नहीं हो रहा हो।

    3) मैंने पहली काउंसलिंग में करवा लिया था तब भी मेरा नाम उसी जिले में शो हो रहा है, उस जिले के साथ एक दो और जिले में शो हो रहा है अथवा सभी जिलों में शो हो रहा है।
    उत्तर - अगर सिर्फ उसी जिले में शो हो रहा है जहाँ आपने काउंसलिंग करवाया था तो कोई बात नहीं सभी के साथ ऐसा हो रहा है अगर एक दो और जिलों में शो कर रहा है तो काउंसलिंग करवाये हुए जिले में अपनी स्थिति की जरूर जाँच करें कि आपका नाम वहाँ अभी फाइनल हुआ है कि नहीं और अगर इस बार भी आपका सभी जिलों में नाम शो हो रहा है तो आपकी पहली काउंसलिंग में शायद किसी कारण से स्वीकार नहीं किया गया है अथवा कोई तकनीकी समस्या हुई है आप अपने पहले काउंसलिंग की वर्तमान स्थिति को डायट पर जरूर पता करें, डायट पर पहली काउंसलिंग से चयनित लोगों का नाम पहुंच चुका है।

    4) मेरे पसंद का जिला मुझे नहीं मिला क्या मुझे अगली काउंसलिंग का इंतजार करना चाहिए।
    उत्तर - अगर कोई बहुत बड़ी मजबूरी न हो तो आप अगले काउंसलिंग का इंतजार न कीजिए तीन साल के इंतजार के बाद ये दिन आया है इसका खुले दिल से स्वागत कीजिए।

    5) अगली काउंसलिंग कब होगी और कितने लोगों को बुलाया जाएगा?
    उत्तर - अगली काउंसलिंग जब भी होगी 15 दिन के बाद ही होगी उससे पहले कोई संभावना नहीं होती और जब भी अगली काउंसलिंग में बुलाया जाएगा इस बार से
    ज्यादा गुना बुलाया जाएगा ऐसा ही नियम होता है कभी पिछले काउंसलिंग में बुलाये गए लोगों के बराबर नहीं बुलाया जाता।

    अब कृपया इन पांच सवालों को दुबारा न पूछियेगा।

    ReplyDelete
  12. मैंने हमेशा कम मेरिट वालों का साथ एक दोस्त की हैसियत से दिया हूं, कहीं वो गलती से जल्दबाजी में कोई गलत कदम न उठा लें जिस तरह से एकडमिक के कुत्ते दिन रात हाई मेरिट की अफवाह उड़ाते हैं उनके अफवाह के वो शिकार न हो जाए इसलिए मैं अपने लोगों के साथ खड़ा रहता हूँ।

    ReplyDelete
  13. अगर कल और आज की काउंसलिंग से दुगना प्रतिशत भी लोगों ने सामान्य में काउंसलिंग करवा लिया तो भी आधे से अधिक सीट खाली रह जाएगी।
    लेकिन 50% सीटों पर लोग काउंसलिंग करवा लेंगे यह असंभव से भी अधिक असंभव है।

    ReplyDelete
  14. एक और महत्वपूर्ण बात किसी ने मुझे यह कहा है कि मैंने चंदा लेने के लिए कम कट ऑफ हमेशा बताया है मैं उस व्यक्ति को चुनौती देता हूँ अगर वो वास्तव में मर्द है तो मेरी एक पोस्ट ऐसी दिखा दे जिसमें मैंने चंदा मांगा हो या कोई ऐसे व्यक्ति का नाम बता दे जिससे मैंने फोन पर या इन बाक्स में चंदा मांगा हूँ अगर उस वह व्यक्ति झूठा साबित होता है तो खुद को नामर्द समझें।

    ReplyDelete
  15. बस आखिरी में इतना ही कहूंगा विश्वास रखिये अभी बहुत लंबी दूरी का रास्ता बाकी है हर एक भर्ती में कई चक्रों में काउंसलिंग होती है और अंतिम चक्र में सबसे नीचे मेरिट वालों की ही भर्ती होती है।

    ReplyDelete
  16. मुझे मालूम है कि जिन लोगों का नाम इस बार नहीं आया है वो निराश हो गए हैं दुखी भी है लेकिन ऐसा तो नहीं है न कि अब यह आखिरी काउंसलिंग है अब आगे होगा नहीं, तो फिर किस बात की टेंशन? दिमाग को इतना तनाव में न रखिये कि जब आपका नाम आये तो आप बिमार पड़े रहे हैं।

    ReplyDelete
  17. अभी खुश रहिये मस्त रहिये खुद का दिमाग ज्यादा परेशान करें तो उसको भी समझा दीजिए ज्यादा परेशान मत करो आधी सीट भी नहीं भर पा रही है और मेरिट 117 तक गिर गई है अभी पूरी सीट भरने में कहाँ तक गिरेगी तुम्हें क्या मालूम

    जो दिन रात मुझे परेशान करते हो चैन से सोने भी नहीं देते,

    ReplyDelete
  18. मत डर अँधेरोँ से ओ रात के मुसाफिर ,
    रख हौसला कि फिर एक नई सुबह होगी ।

    ReplyDelete
  19. ईश्वर की तरफ से शिकायत:

    मेरे प्रिय...
    सुबह तुम जैसे ही सो कर उठे, मैं तुम्हारे बिस्तर के
    पास ही खड़ा था।
    मुझे लगा कि तुम मुझसे कुछ बात
    करोगे।
    तुम कल या पिछले हफ्ते हुई किसी बात
    या घटना के लिये मुझे धन्यवाद कहोगे।
    लेकिन तुम
    फटाफट चाय पी कर तैयार होने चले गए और
    मेरी तरफ देखा भी नहीं!!!
    फिर मैंने सोचा कि तुम
    नहा के मुझे याद करोगे।
    पर तुम इस उधेड़बुन में लग
    गये कि तुम्हे आज कौन से कपड़े पहनने है!!!
    फिर जब
    तुम जल्दी से नाश्ता कर रहे थे और अपने ऑफिस के
    कागज़ इक्कठे करने के लिये घर में इधर से उधर
    दौड़ रहे थे...तो भी मुझे लगा कि शायद अब तुम्हे
    मेरा ध्यान आयेगा,लेकिन ऐसा नहीं हुआ।
    फिर जब तुमने आफिस जाने के लिए ट्रेन
    पकड़ी तो मैं समझा कि इस खाली समय का उपयोग
    तुम मुझसे बातचीत करने में करोगे पर तुमने थोड़ी देर
    पेपर पढ़ा और फिर खेलने लग गए अपने मोबाइल में
    और मैं खड़ा का खड़ा ही रह गया।
    मैं तुम्हें बताना चाहता था कि दिन का कुछ
    हिस्सा मेरे साथ बिता कर तो देखो,तुम्हारे काम और
    भी अच्छी तरह से होने लगेंगे, लेकिन तुमनें मुझसे बात
    ही नहीं की...
    एक मौका ऐसा भी आया जब तुम
    बिलकुल खाली थे और कुर्सी पर पूरे 15 मिनट यूं
    ही बैठे रहे,लेकिन तब भी तुम्हें मेरा ध्यान
    नहीं आया। दोपहर के खाने के वक्त जब तुम इधर-
    उधर देख रहे थे,तो भी मुझे लगा कि खाना खाने से
    पहले तुम एक पल के लिये मेरे बारे में सोचोंगे,लेकिन
    ऐसा नहीं हुआ।
    दिन का अब भी काफी समय बचा था।
    मुझे
    लगा कि शायद इस बचे समय में हमारी बात
    हो जायेगी,लेकिन घर पहुँचने के बाद तुम
    रोज़मर्रा के कामों में व्यस्त हो गये।
    जब वे काम निबट गये तो तुमनें टीवी खोल
    लिया और घंटो टीवी देखते रहे। देर रात थककर
    तुम बिस्तर पर आ लेटे।
    तुमनें अपनी पत्नी,
    बच्चों को शुभरात्रि कहा और चुपचाप चादर ओढ़कर
    सो गये।
    मेरा बड़ा मन था कि मैं
    भी तुम्हारी दिनचर्या का हिस्सा बनूं...
    तुम्हारे
    साथ कुछ वक्त बिताऊँ...
    तुम्हारी कुछ सुनूं...
    तुम्हे कुछ
    सुनाऊँ।
    कुछ मार्गदर्शन करूँ तुम्हारा ताकि तुम्हें
    समझ आए कि तुम किसलिए इस धरती पर आए हो और
    किन कामों में उलझ गए हो, लेकिन तुम्हें समय
    ही नहीं मिला और मैं मन मार कर ही रह गया।
    मैं तुमसे बहुत प्रेम करता हूँ।
    हर रोज़ मैं इस बात
    का इंतज़ार करता हूँ कि तुम मेरा ध्यान करोगे और
    अपनी छोटी छोटी खुशियों के लिए मेरा धन्यवाद
    करोगे। पर तुम तब ही आते हो जब तुम्हें कुछ चाहिए
    होता है। तुम जल्दी में आते हो और अपनी माँगें मेरे
    आगे रख के चले जाते हो।और मजे की बात तो ये है
    कि इस प्रक्रिया में तुम मेरी तरफ देखते
    भी नहीं। ध्यान तुम्हारा उस समय भी लोगों की तरफ
    ही लगा रहता है,और मैं इंतज़ार करता ही रह
    जाता हूँ।
    खैर कोई बात नहीं...हो सकता है कल तुम्हें
    मेरी याद आ जाये!!!
    ऐसा मुझे विश्वास है और मुझे तुम
    में आस्था है।
    आखिरकार मेरा दूसरा नाम...
    आस्था और विश्वास ही तो है।
    .
    .
    .
    तुम्हारा
    ईश्वर...

    ReplyDelete
  20. सामान्य वर्ग में कई जातिया आती हैं लेकिन मैंने नोटिस किया है की रिसफलिगं का सबसे अधिक विरोध एक विशेष वर्ग द्वारा अधिक किया जा रहा है
    ये किस मानसिकता का घोतक है रोज रोज एक नयी पोस्ट पड़ने को मिलती है और आपस में ही इस बात को लेकर विवाद करते रहते है जबकि ये व्यवस्था किसी एक ने खुद नहीं की ये एक संवैधानिक व्यवस्था है कई टेट नेता भी इस पर एक राय नहीं दिखे समझ नहीं आता की सरकार की इन् नीतिओ का विरोध है या कुछ और.......

    ReplyDelete
  21. प्यारे दोस्तों


    बहुत खुशी हुई यह देखकर की हमारी पवित्र टीईटी मेरिट से हो रही भर्ती का द्वितीय चरण प्रारंभ हो गया।
    अब आज से ही भविष्य ने मेरिट के भविष्य मे क्या लिखा है तय होना शुरू हो गया है।
    ध्यान से देखियेगा की कितने पदों के सापेक्ष कितने लोग आ रहे हैं.

    ReplyDelete
  22. काउन्सिलिंग का हाय -तौबा न मचाये, यह एक सामान्य सी प्रक्रिया है जो सुचारू रूप से चल रही है, लो मेरिट वाले विल्कुल भी परेशान न हो, उनको शायद अपने गृह जनपद या पास के किसी जनपद मे काउन्सिलिंग का मौका मिलने वाला है, क्योकि जिस तरह से लोग बङे जनपद को कवर कर रहे है इसलिए ।

    ReplyDelete
  23. साथियों अगर ये दस्तावेज ले जाते है तो आपको काउंसलिंग में कोई परेशानी नहीं होगी
    १) हाई स्कूल अंकपत्र /प्रमाणपत्र की दो प्रतियां
    २)इण्टर अंकपत्र/प्रमाणपत्र की दो प्रतियां
    ३) स्नातक तीनों वर्षों के अंकपत्र/डिग्री/प्रोविजनल की दो प्रतियां
    ४) बी एड अंकपत्र/डिग्री/प्रोविजनल की दो प्रतियां
    ५) टी ई टी (१-५)प्रमाणपत्र की दो प्रतियां
    ६) जाति प्रमाण पत्र की दो प्रतियां (यदि लागू हो )
    ७) निवास प्रमाण पत्र की दो प्रतियां
    ८) विशेष आरक्षण की दो प्रतियां (यदि लागू हो)
    ९) चरित्र प्रमाणपत्र की दो प्रतियां (कुछ डायटों में ले रहे है )
    १०) १० रूपए का स्टाम्प पर शपथ पत्र नोटरी सहित
    ११)मूल आवेदन की प्रति/ड्राफ्ट प्रति/डाँक रशीद प्रति (कुछ डायटों में मांग रहे है)
    १२) काउंसलिंग लेटर (नेट से प्राप्त)
    १३)नवीनतम फोटो (कम से कम ६)
    १४) दो लिफ़ाफ़े रजिस्टर्ड डांक टिकट लगे हुए (कुछ डायटों में मांग रहे हैं)
    १५)अनुबंध पत्र (डायट से मिलेगा )
    १६)जांच पत्र (डायट से मिलेगा)
    १७) दो फाइल टैग सहित/एक फाइल ज़िप लगी हुई मजबूत वाली (क्रमशः रिकार्ड और आपके ओरिजनल पेपर रखने हेतु )
    १८)A -4 साइज़ के सादे कागज़ ६ (किसी भी समय जरुरत हो सकती है )/आल पिन/गोंद/स्टेपलर
    १९)आई डी कार्ड की प्रति (ओरिजनल सहित)
    सभी दस्तावेजों का ओरिजनल भी अपने पास रखे !
    !
    !
    !
    !

    सभी को शुभकामनाएं!

    ReplyDelete
  24. सेवा में ,
    श्री मान प्राचार्य महोदय
    जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण
    सस्थान ...........................

    दिनांक ...../..../.......

    विषय :- काउन्सलिंग में मूल अभिलेखों की पावती के सम्बन्ध में- महोदय , मै प्रशिक्षु शिक्षक चयन २०११ हेतु जनपद ..................... में आवेदन किया है जिसके अंतर्गत दिनांक .......................को मै अपनी काउन्सलिंग हेतु जनपद ..................में सम्मलित हुआ हूँ एवं अपने समस्त वांछित शैक्षिणिक एवं सहशैक्षिणिक मूल अभिलेख जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान जनपद ...................मै अपने संज्ञानार्थ जमा करवा रहा हूँ | कृपया मेरे मूल अभिलेखों की पावती प्रदान करने की कृपा करे |
    मूल अभिलेखों का विवरण इस प्रकार है :- १-...................................
    २-...................................
    ३-...................................
    ४-...................................
    ५-..................................
    ६-..................................
    ७-..................................
    ८-..................................
    ९-................................

    वर्ग :-

    टी.इ.टी रोल नम्बर :-

    अभ्यर्थी का नाम :-

    पिता का नाम :-

    पता :-

    ReplyDelete
  25. एतदद्वारा यह घोषणा करता / करती हूँ कि मैं .................................
    पुत्र/पुत्री श्री ...........................वास्तव में उ.प्र. के ............जनपद का मूल निवासी हूँ | मेरे द्वारा आवेदन पत्र / प्रत्यावेदन में भरा गया विवरण सत्य है | चयन / प्रशिक्षण /किसी भी स्तर पर कोई सूचना /अभिलेख गलत / फर्जी पाए जाने की दशा में मेरा अभ्यर्थन स्वत निरस्त माना जाएगा |
    काउन्सलिंग के आधार पर अह्र एवं उपयुक्त पाए जाने पर प्रशिक्षु शिक्षक हेतु जनपदीय चयन समिति द्वारा किया गया मेरा औपबंधिक चयन मेरे द्वारा प्रस्तुत अभिलेखों के सत्यापन के अधीन होगा तथा मा. उच्च न्यायालय / मा. सर्वोच्च न्यायालय के किन्ही आदेशो / किसी लिपिकीय त्रुटि के संधान /आरक्षण नियमो के अंतर्गत रिसफलिंग के भी अधीन होगा | मेरे द्वारा प्रस्तुत सूचना /अभिलेखों के फर्जी/त्रुटिपूर्ण पाए जाने /छदम तरीके या कूट रचना के द्वारा चयन प्रक्रिया में आने की पुष्टि होने पर मेरा अभ्यर्थन स्वत समाप्त कर दिया जाए तथा मेरे विरुद्ध वैधानिक कार्यवाही भी की जाए |
    दिनांक.............................................................
    अभ्यर्थी का हस्ताक्षर -
    .......................................................................
    अभ्यर्थी का नाम -
    ........................................................................
    पिता का नाम -
    .......................................................................
    पता ,:........................................................................

    ReplyDelete
  26. मेरे हालातों पे हँसने वालों बस इतना याद रखना...
    लोगों के वक़्त आते है,
    पर मेरा तो पूरा "दौर" आएगा!!!

    ReplyDelete
  27. "SHADI"
    S- सेटिंग बंद
    H- हिम्मत ख़त्म
    A- आजादी समाप्त
    D- दिमाग खराब
    I- इम्तिहान शुरू जिनकी हो गई भोगलो... जिनकी नही हुई सोच लो...

    ReplyDelete
  28. हकीकत यही है .....@@

    जो जूनियर मे आवेदक है उसके लिए -- प्राइमरी सेफ नही है ।

    जो प्राइमरी मे आवेदक है उसके लिए --जूनियर सेफ नही है ।

    जो दोनो मे आवेदक है उसकी लाइफ ही सेफ नही है ।

    ReplyDelete
  29. TMNTBBN sir meri help akr dijie mujhe decide karna hai ki kahan counseling karan safe rahega mere lie please help me sir

    ReplyDelete
  30. रिशफलिंग के बारे में मै ये
    कहना चाहता हूँ कि ये पहले
    भी होती थी और आज
    भी हो रही है
    फर्क सिर्फ इतना हैं कि पहले
    ओबीसी ,एससी ,एसटी के लोग बहुत
    कम पढ़े-लिखे होते थे इसलिए वह पहले
    अनारक्षित(सामान्य) सीट पर
    इक्का-दुक्का ही आ पाते थे इसलिए
    ये
    ज्यादा बड़ा मुद्दा नही बनता था ,लेकिन
    अब कंडीशन बदल गयी है
    ओबीसी एससी एसटी वर्ग पढ़-
    लिख गया है इसलिए वह
    अनारक्षित वर्ग की काफी सीट
    कवर कर लेता है
    येही कारण हैं कि आज इसका असर
    अनारक्षित वर्ग पर अधिक पड़
    रहा है

    ReplyDelete
  31. Date :
    To,
    Principal,
    D.I.E.T.Kasganj

    Subject: Acknowledgment of Original Documents under Counseling for Trainee Teachers - 2011.

    Dear Sir/Madam,
    With due respect, I have applied for the position of Trainee Teachers – 2011 in Kasganj District. Today in my presence I am submitting my following original Documents under Counseling for Trainee Teachers – 2011 at kasganj D.I.E.T. You are requested to kindly acknowledge the receipt.

    Details of Original Documents :-
    1. T.E.T. Certificate.
    2. High School Mark Sheet.
    3. High School Certificate.
    4. Intermediate Mark Sheet.
    5. Intermediate Certificate.
    6. B.Com First Year Mark Sheet.
    7. B.Com Second Year Mark Sheet.
    8. B.Com Third (Final) Year Mark Sheet.
    9. B.Com Degree Original.
    10. B.Ed Mark Sheet.
    11. B.Ed Degree Provisional.
    12. Domicile (Esthayee Nivas praman Patra).
    13. Character Certificate Issued by B.Ed College.

    Name : Dharm Chand
    Father’s Name: Mr. Bal Kishan
    TET Roll No. : 03007152
    Category : General/Unreserved
    Computer ID :
    Control ID :

    please your comment if any correction requiered.......

    ReplyDelete
  32. डॉ= आपके पति को ज्यादा आराम की जरुरत हैं| आप ये नींद की गोलिया ले लीजिये|
    .
    महिला= ये टेबलेट्स इनको कब कब देनी हैं?
    .
    डॉ= ये उनके लिए नहीं , आप के लिए हैं|

    ReplyDelete
  33. वर्तमान में मित्रता दुर्लभ हो गई है। पूरा जीवन बीत जाता है
    लोगो को और एक मित्र ऐसा नहीं मिलता जो हर पल साथ
    देने को तत्पर हो। मित्रता भी अवसरवादी हो गयी है समय के
    साथ मित्र बदल जाते है। कभी कभी मित्र शत्रु भी बन जाते
    है।


    मित्र वो ही है जो आपको विपत्ति में अकेला न छोड़ दे।

    ReplyDelete
  34. औपबंधिक काउंसलिंग -
    औपबंधिक काउंसलिंग को लेकर तरह तरह की बातें और अफवाहें फैलायी जाती हैं जिन्हें कुछ नहीं भी मालूम होता है वो भी कुछ ऐसे ही बता देता है।
    मैंने इसकी पूरी जानकारी इकट्ठा कर ली है अब नीचे लिखे गये एक एक शब्द को ध्यान से पढ़ियेगा, इस प्रकार की काउंसलिंग को लेकर आपकी सभी शंकाएं दूर हो जाएगी।
    सबसे पहली बात सभी के काउंसलिंग लेटर में जिलों के नाम वाले कालम में औपबंधिक काउंसलिंग के लिए सूचि बद्ध ऐसा कुछ लिखा है उससे इसका कोई लेना देना नहीं वो सभी के लेटर में लिखा हुआ है।

    अब मुख्य मुद्दे पर आते हैं, औपबंधिक काउंसलिंग आप दो परिस्थितियों में करवा सकते हैं एक तो किसी जिले का कट ऑफ आपके टेट प्राप्तांक से कम गया हो लेकिन आपका नाम उस जिले में शो नहीं कर रहा हो तथा दुसरी स्थिति में कट ऑफ आपके अंकों के बराबर गया हो और तब भी आपका नाम शो नहीं कर रहा हो।



    अगर कट ऑफ आपके प्राप्तांक से कम है तो औपबंधिक काउंसलिंग करवाने में कोई समस्या नहीं होगी लेकिन अगर कट ऑफ के बराबर आपका प्राप्तांक है तो दो स्थिति हो सकती है आपकी काउंसलिंग मान्य भी हो सकती है और अमान्य भी क्योंकि बुलाये गये अभ्यर्थियों की संख्या आपके जन्म तिथि तक आने से पूर्व ही पूरी हो जाती है तो आपकी काउंसलिंग अमान्य कर दी जाएगी और कुछ दिनों बाद डायट से फोन आयेगा कि आप अपने प्रमाणपत्र वापिस ले जाइए।


    लेकिन इसका अर्थ यह नहीं कि अब आप आगे की काउंसलिंग के लिए अमान्य हो गए हैं वो सिर्फ इसलिए वापिस किया गया है क्योंकि बुलाये गए अभ्यर्थियों से एक भी अधिक अभ्यर्थी की काउंसलिंग करवाना गैरकानूनी हो जाएगा यह शासनादेश के विरुद्ध माना जाएगा।

    अब बात पहले वाले प्रकार की करते हैं जिसमें आपका प्राप्तांक कट ऑफ से अधिक है लेकिन आपका नाम काउंसलिंग पत्र में उस जिले में शो नहीं कर रहा हो वहाँ काउंसलिंग करवाने की सबसे पहली शर्त यह है कि वहाँ आपने फार्म भरा हो, औपबंधिक काउंसलिंग इसीलिए करवाया जाता है जिससे आपके फार्म भरने की पुष्टि हो सकें नहीं तो ऐसे कोई भी कहीं भी जाकर काउंसलिंग करवा लेगा, तो औपबंधिक काउंसलिंग करवाने जाने से पहले अगर आपके पास कोई ऐसा सबूत हो कि आपने वहाँ फार्म भरा था वह जरूर लेते जाइये, प्रत्यावेदन फार्म भी सबूत के रुप में माना जाएगा और एक अप्लिकेशन भी तैयार कर लें अपने सभी प्रमाणपत्र के साथ आप काउंसलिंग करवा सकते हैं लेकिन आपका काउंसलिंग उस दिन फाइनल नहीं माना जाएगा जब आपके फार्म की जांच हो जाएगी फार्म सही पाया जाएगा, स्वीकृत रहेगा तभी आपकी काउंसलिंक पूरी मानीं जाएगी इस प्रक्रिया में तीन से चार अथवा उससे अधिक दिन भी लग सकता है।



    औपबंधिक काउंसलिंग से किसी प्रकार का खतरा नहीं है लेकिन अगर आपका किसी अन्य जिले में नाम शो कर रहा है तो आप उसी जिले में काउंसलिंग करवाइए औपबंधिक काउंसलिंग को अंतिम विकल्प के रुप में अपनाइये जब कहीं भी शो न कर रहा हो और आपका अंक कट ऑफ से अधिक भी हो तब आप जरूर से करवाइए कोई समस्या नहीं आयेगी।



    कट ऑफ के बराबर अंक वाले यह मान कर चले कि उनसे अधिक उम्र के लोगों की संख्या उनके द्वारा पाये गए अंकों पर अधिक है जिससे उनका नाम शो नहीं कर रहा है इसलिए बेवजह औपबंधिक काउंसलिंग करवाने का कोई फायदा नहीं आपकी फाइल वापस ही आ जाएगी और आपको बार बार डायट पर सम्पर्क भी करना पड़ेगा कि क्या हुआ, इसलिए आप इंतजार कीजिए अगली कट ऑफ तो आपके अंकों से शुरू ही होगी आपको किसी भी प्रकार की समस्या का सामना नहीं करना पड़ेगा।



    मेरे ख्याल से अब औपबंधिक काउंसलिंग से संबंधित सभी भ्रम और शंकाएँ दूर हो गई होंगी।

    ReplyDelete
  35. Blogger arslan jafri .........




    aap apne number share karen .......

    categary
    mark
    available ditt.
    and cuttoff all ditt

    ReplyDelete
  36. अधिक पद वाले जिलों में काउंसलिंग की मारामारी..................
    .
    .
    लखनऊ(ब्यूरो)। प्राइमरी स्कूलों में 72,825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती के लिए दूसरे चरण की काउंसलिंग शुरू हो गई है। मंगलवार को महिला कला सामान्य वर्ग के लिए काउंसलिंग हुई। सबसे अधिक भीड़ सर्वाधिक पद वाले जिलों सीतापुर, लखीमपुर व गोंडा में रही। काउंसलिंग में दस गुना अभ्यर्थियों को बुलाने से इन जिलों में पद से अधिक अभ्यर्थी पहुंच गए। इस नाते लोगों को परेशानी हुई। हालांकि, एससीईआरटी के निदेशक सर्वेंद्र विक्रम का स्पष्ट निर्देश है कि डायट पर काउंसलिंग के लिए अधिक भीड़ होने पर उसी श्रेणी के अभ्यर्थियों को अगली तिथि पर डायट प्राचार्य बुला सकते हैं।
    दूसरी काउंसलिंग 30 सितंबर तक होनी है। सीतापुर व लखीमपुर में सर्वाधिक पद 6000-6000 है। गोंडा में 4000, बहराइच व कुशीनगर में 3600-3600, हरदोई में 3000, शाहजहांपुर में 2800 तथा आजमगढ़ व महाराजगंज में 2500-2500 पद हैं। भर्ती में अभ्यर्थी मौका हाथ से जाने नहीं देना चाहते। इसलिए कई जिलों में नाम आने के बाद भी कम पद वाले जिलों में न जाकर सर्वाधिक पद वाले जिलों में काउंसलिंग को जा रहे हैं।
    पहले चरण वाले पसोपेश में ः
    पहले चरण की काउंसलिंग प्रक्रिया 31 अगस्त को समाप्त हो चुकी है। मेरिट में आने वालों की काउंसलिंग के बाद उनके मूल प्रमाणपत्र जमा कराए जा चुके हैं। दूसरी काउंसलिंग में उनका नाम हटा दिया गया है। ऐसे अभ्यर्थी डायटों पर यह पता करने आ रहे हैं कि उनका चयन हो गया है या नहीं।

    ReplyDelete
  37. आज तक कभी भर्ती के सपोर्ट में किसी भी प्रकार का सहयोग न करने वालों
    आंदोलन के समय मोबाईल बंद रखने वालो
    आर्थिक सहयोग के नाम पर बहाना बनाने वालो
    ब्लॉग पर शिर्फ़ खबर ढूंढने वालो

    शिखंडियों
    कृतघ्नो
    मौका परस्तों
    आंगनबाड़ाओं
    जोरू के गुलामो
    लड़कियों के नाम पर आईडी चलाकर छल करने वालों
    मक्कारों


    आज सब के सब निकल पड़े हो अपनी अपनी बहनो बीबियों
    बेटियों को लेकर भाइयों आज कोई काम नहीं है
    जाओ भाइयों जाओ

    ReplyDelete
  38. भगवान करे "चाय" की कृपा सब पर
    बनी रहे !
    हे चाय देवता हम आपको पुरे मन से पी रहे हैं
    सो कृपा करके आप हमारा दिन शुभ बनाये _/\_
    ऊं, अस्य श्री चाय मंत्रस्य,
    टाटा टी ऋषि:, शर्करा छन्दः,
    दुग्धो देवता, आलस्य निवारणार्थे चायपाने विनियोगः।


    प्रार्थना ||
    चायं चायं च गोविन्द कौफीच गरुडध्वज,
    बिस्किटो कमला कान्त चायं चायं पुनः पुनः |


    इति प्रार्थना ।

    ReplyDelete
  39. मित्रो इस समय jrt में प्रोफ से सम्बंधित न्यूज़ की कुछ बात हो जाए -----
    1-एक दिन अमर उजाला में निकला की सरकार प्रोफेसनल को अंदर करने के लिए नियमावली बदलने वाली है ।
    2-आज हिंदुस्तान में निकला की प्रोफेसनल को अब विज्ञानं वर्ग में शामिल किया जायेगा ।
    मतलब अगर ऐसा हुआ तो अब जो विज्ञानं की मेरिट आई है और कुछ लोग उसमे काउंसलिंग करवा कर अपने को सुरक्षित समझ रहे थे अब उनकी भी सीट खतरे में पड़ गयी । ये बहुत अच्छा हुआ अब जो बीएससी वाले काउंसलिंग करवा कर अपने लो मेरिट बीएससी वाले भाइयो को गाली दे रहे थे की फालतू में केस मत करो और अवैध प्रोफ वालो के साथ मिलकर नियुक्ति मागने इलाहबाद गए थे उन्हें अब पता चलेगा की नियुक्ति किसे मिलेगी । सच बताऊ तो आज की न्यूज़ अच्छी नहीं है और हमे खुश होने की जरुरत नहीं है क्योकि अब साफ़ हो गया है की सरकार प्रोफ वालो के साथ है फिर भी कुछ दगाबाज लोगो के बारे में सोचकर बड़ा अच्छा लगा की और नियुक्ति मांगो अवैध घुसपैठियो के साथ मिलकर । जो prt में भी नहीं है या prt छोड़कर jrt के सपने देख रहे है अब पता चलेगा । इनकी टेंसन अब सबसे जादा होगी क्योकि फाइनल लिस्ट अभी आएगी नहीं और इनको पता नहीं चलेगा की ये आउट होंगे या इन । बस अब डरावने सपने देखे की डॉक्यूमेंट अंत में वापस होगा या रहेगा जब मैथ में काउंसलिंग कराने वाले bteck और bca को अब sci की सीट दी जाएगी । वैसे कोई आश्चर्य नहीं है की अब तक प्रोफ वालो के साथ मिलकर नियुक्ति मांगने वाले और प्रोफ पर केस करने पर अपने ही बीएससी वाले भाइयो को गाली देने वाले अब यही लोग खुद bteck और bca को विज्ञानं में घुसेड़ने के विरोध में कोर्ट भागेंगे या फिर चूहे की तरह भाग कर prt में घुस लेंगे । फिर भी जो prt में नहीं है वो क्या करेंगे । उनके बारे में सोचकर ही मुझे हसी आ रही है और एक कहावत याद आ रही है " गए थे हरि भजन को ओटन लगे कपास " मतलब गए थे नियुक्ति लेने और अब खुद ही बचाने को हाथ पाँव मरेंगे ।

    ReplyDelete
    Replies
    1. If professionals are included in the jrt then maths mein counselling kara chuke logo par kya fark padega iska?pls reply

      Delete
  40. एक और बहुत मजेदार बात हो गयी है इस समय संजय सिन्हा ने अपना रटा रटाया जवाब इन्हें फिर दे दिया है की वकील से कहकर जल्दी जवाब लगा दिया जायेगा । दूसरी तरफ स्टे वाली रिट बिना ब्रेक के भाग रही है ।मै तो अब सतेन्द्र भाई से riquest करूँगा की अब वो खुद प्रोफ के केस की पैरवी 2 महीने रोक दे इससे हाई मेरिट वाले कुछ बीएससी चूहे खुद jrt छोड़ कर prt में भाग जायेंगे और जो इस लायक नहीं है वो अंदर होंगे या फिर बाहर इसी सस्पेंस में तड़पेंगे तभी तो मजा आएगा जो इन्होने हमें बिना मतलब गालियाँ दी है जबकि हमने प्रोफ केस में कोई स्टे नही करवाया था जबकि हम जब चाहते स्टे हो जाता । लेकिन हम कभी jrt भर्ती का बुरा नहीं चाहते ।
    वैसे प्रोफ का क्या होगा हम सब जानते है फिर कुछ लोगो को अब तड़पने और भागने दो इसलिए मै अभी यही कहूँगा फ़िलहाल अभी पिक्चर बाकि है मेरे दोस्त । देखते जाओ ।

    ReplyDelete
  41. sir mai male general arts 119 hoon
    mera sitapur and kushinagar me hai please waha numbers ke anupaat candidates kitne hai agar ye bata de to mujhe apni position kuch samajh me aae ki kaha jaun mai

    ReplyDelete
  42. कल की भीड देख आप बहुत परेशान न हो, ३ साल के भूखे को थाली दिखने पर शेर की तरह टूटना स्वाभाविक है। अति उतावलापन का परिणाम कल देखने को मिला। ‪सीतापुर‬ ‪लखीमपुर‬ के अलावा बहुत से ऐसे जिले है जहा काफ़ी सीट है, लेकिन राजधानी के निकट और यातायात की दृष्टि से लोगो ने वहा कल भगदड मचा दी। मेरी आगे के लिये यही सलाह है कि सीतापुर लखीमपुर के अलावा ‪गोण्डा‬ ‪बहराईच‬ ‪कुशीनगर‬ ‪बलरामपुर‬ महाराजगज ‪‎शाहजहापुर‬ ‪गाजीपुर‬ ‎आजमगड‬ भी आप लोग जाये। इसके अलावा जो हाई मेरिट वाले है वो अपने गृह जिले मे और कम सीट वाले बडे जिले मे जा ही रहे है। जैसे- ‪इलाहाबाद‬, ‪फ़ैजाबाद‬, ‪ललितपुर‬, ‎गोरखपुर‬ आदि। यह स्वाभाविक है कि मेरिट नीचे आने पर अभ्यर्थी बडेगे इसलिये जो राय दे रहे है की सभी छोटे जिलो मे जाये तो छोटे सीट वाले जिलो मे लो वालो का नाम नही आया तो जहा आयेगा वही तो जायेगे? मेरे ख्याल से 123-117 वाले ही बडे जिलॊ मे जायेगे क्यु कि बाकियो को गृह जिला या नजदीकी जिला मेरे ख्याल से मिल ही रहा होगा।




    बाकी हर मर्जी आपकी




    इस पोस्ट मे कोई ये न पूछे कि मेरा इतना है मै कहा जाऊ?

    ReplyDelete
  43. खुद को सबसे बुद्धिमान समझने वाली इन प्राणियों की भेड़ चाल की वजह से 300,500,700 एवं 1500 वाले जिलों में सीट्स खाली रह गयीं जबकि 3500-6000 वाले बड़े जिले फुल हो गये।
    आशा है की हमारे मेढ़े भाई ऐसी गलती नही दोहराएंगे।
    तभी तो तुलसीदास जी ने लिखा है...........

    ReplyDelete
  44. 23.9.14 ko hui counsilling ka data.yadi is data me mistake ho aur apko sahi data pata ho ya in jilo ke alwa aur jilo ka data maloom ho to comment me de.
    1.Hardoi-200/388
    2.Mainpuri-9/11
    3.Moradabad-full
    4.Sambhal-84/90
    5.sitapur-full
    6.lakhimpur-full
    7.Allahabad-full
    8.Badaun-90/158
    9.jaunpur-81/147
    10.Deoriya-53ya58/79
    11.Gazipur-151/270
    12.Mahrajganj-41/265
    13.sultanpur-58/157
    14.Banda-37
    15.Gonda-216/400
    16.GKP-Full
    17.chandauli-75/107
    18.Lalitpur-58/68
    19.Faizabad-19/24
    20.s.k.nagar-43/63
    21.Ambedkar nagar-24/48
    22.Etah-48/78
    23.Mahoba-22/90
    24.Bareily-74/156
    25.Mau-12/20
    26.saharanpur-full
    27.Bijnor-full
    28.kannauj-22/31
    29.Firojabad-04
    30.Bhadoi-61
    31.Pilibhit-24/118
    32.Farukhabad-19/41
    33.Azamgarh-197

    ReplyDelete
  45. Blogger arslan jafri




    fir bhi aapne puri jaankaari nahi di kis jile ka cutoff kitna kitna hai

    ReplyDelete
  46. Blogger arslan jafri





    sitapur ko dekhte huwe
    aapka kushi nagar safe hai

    ReplyDelete
  47. "किस्मतवालों" को ही मिलती है पनाह किसी के "दिल" में_________

    यूं ही हर शख़्स को "जन्नत" का पता नहीं मिलता।

    ReplyDelete
  48. Plz kisi ko shahjahanpur ka pta he arts general female kitni seats full hui.plz kisi ko pta he to bataye

    ReplyDelete
  49. Kishore Kumar :- Bholeee ! ....... Arre O Bhole ! .... Kuchh dekha tune ?
    .
    Sunil Dutt :- Haan Guru ....... Dekh raha hoon
    .
    Mukri :- Magar Guru .......... Ye ho kya raha hai ?
    .
    Kishore Kumaar:- Arre Baangdu ! ....... Ye Sitapur , Lakhimpur, Hardoi me Counselling ki Bheed hai re ........
    .
    Suneel Dutt :- Guru .... ...... Yahan to 10 guna ke chakkar me RAYTA hi phail gaya ........ Ab Kya hoga ?
    .
    Kishore Kumar :- Arre Mere Bhole ...... Tu bada bhola hai re ! ...... Sun ! .... 3rd counselling ki dates aane ke baad yahan counselling karaane wale High Merit waale bahut pachhtaaenge Re ....
    .
    Suneel Dutt :- Magar Guru .......... is bheed ko dekh kar to Lagta hai ke 3rd counselling hogi bhi ya nahi
    .
    Kishore Kumar :- Arre Baangdu ! ....... 3rd counselling hogi ....aur zaroor hogi ..... Aur rahi bheed ki baat .... to ye bheed Sitapur, Lakhimpur , Hardoi , Gonda etc. ki hai re ......... Baaki Distt me Sannaata hi raha ... Sidhdharth Nagar , jaunpur , Sant Kabir Nagar , Aligarh etc me to seats ke barabar bhi cnddts nahi phunche ..... 3 rd counselling me LOW Merit waalo ko Badhiya Distt milne waale hain re .....


    From :: PADOSAN (MOVIE)


    GOOD BYE

    ReplyDelete
  50. Mr. T.G.....................

    opar dekh lo zara gaur se................


    full ho chuki hai

    ReplyDelete
  51. सभी सच्चे राष्ट्रभक्त देशवासियों और भारतीय वेज्ञानिकों को हार्दिक बधाई
    मित्रों आज भारत के लिये समय पूर्व दीपावली मनाने का दिन है|
    आज भारतीय मंगलयान अपने प्रथम प्रयास में हीं सफलतापूर्वक अपनी कक्षा में स्थापित हो गया|
    अपने प्रथम प्रयास में ही मंगलयान को लालग्रह की कक्षा में स्थापित करने वाला भारत विश्व का पहला देश व सफल मंगल अभियान चलाने वाला विश्व का चौथा देश बन गया है|
    यहीं से भारत के पुन: विश्वगुरू बनाने के अभियान की भी शुरुआत हो गई है|
    वंदे भारत मातरम्
    जय माँ भारती

    ReplyDelete
  52. हर घर एक मंदिर है,

    क्योंकी माँ यहाँ रहती है...!

    ReplyDelete
  53. तीनों दिन अलग-अलग वर्ग की महिलाओं को बुलाया



    परिवारीजनों का प्यार और नौकरी पाने की ललक

    देर रात रही भीड़

    जागरण कार्यालय, लखीमपुर : सर्वोच्च न्यायालय के आदेश पर जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान में परिषदीय स्कूलों में प्रशिक्षु शिक्षकों की हो रही दूसरी काउंसिलिंग का दूसरा दिन आधी-आबादी के नाम रहा। पहली काउंसिलिंग में सोमवार को 137 महिलाओं की काउंसिलिंग हुई थी। दूसरे दिन मंगलवार को समाचार लिखे जाने तक 372 महिलाओं की काउंसिलिंग हो गई थी। उम्मीद है कि काउंसिलिंग का काम देर रात चल होगा। सीटे न भरे जाने के कारण इस बार जनपदवार उपलब्ध सीटों के सापेक्ष दस गुनी संख्या में आवेदकों को बुलाया गया। मंगलवार को कला, अनारक्षित कट ऑफ श्रेणी की महिलाओं को बुलाया गया था। अब 24 यानी कि बुधवार को कला, एससी, एसटी और ओबीसी वर्ग की महिला अभ्यर्थियों को बुलाया गया है। डायट के अतिरिक्त राजापुर के प्राथमिक व उच्च प्राथमिक विद्यालय में भी काउंसिलिंग टीमों को बैठाया गया है। पहले चरण में अव्यवस्थाओं से सबक लेते हुये इस बार कुल 9 काउंटर बनाये गये हैं। इसके अतिरिक्त एक कंट्रोल रूम व मूल प्रमाणपत्र सत्यापित समिति का भी गठन किया गया है।

    ReplyDelete
  54. सवालों के प्राचार्य ने दिए जवाब

    जिन अभ्यर्थी के नाम मेरिट लिस्ट में है, लेकिन उनको नहीं बुलाया गया है। ऐसे में डायट में उनकी काउंसिलिंग कराई जानी है। डायट प्रचार्य राकेश कुमार ने बताया कि जिन अभ्यार्थियों ने प्रत्यावेदन किया है, उनके पास कंट्रोल आईडी व कंप्यूटर नंबर बताना होगा। एक जैसे अंक पाने वाले तमाम अभ्यर्थी काउंसिलिंग के दौरान दिनभर डायट में भटकते रहे। डायट प्रचार्य राकेश कुमार ने बताया कि वर्ष 2011 में जारी विज्ञापन के अनुसार ऐसे अभ्यर्थियों का चयन पहले जन्म तिथि के मुताबिक होगा। इसके बाद भी स्थित स्पष्ट न होने पर अभ्यर्थी के नाम के पहले अक्षर के अनुसार चयन किया जाना है। निवास प्रमाण पत्र जमा करने की समस्या भी हुई, लेकिन काउंसलिंग टीम के सदस्यों ने उच्चाधिकारियों से बात करने के बाद निराकरण किया। कुछ लोग पहले चरण में काउंसिलिंग करा चुके हैं, लेकिन दूसरी काउंसिलिंग में भी उनका नाम आ गया। देर रात तक अभ्यर्थियों की भीड़ थी।

    ReplyDelete
  55. आसमान छूती महंगाई और शिक्षा महकमे में सरकारी नौकरी पाने की ललक। दिल्ली, मुरादाबाद, लखनऊ और मेरठ जैसे शहर के वाशिंदे। मौका था जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (डायट) में परिषदीय स्कूलों में प्रशिक्षु शिक्षकों की हो रही दूसरी काउंसिलिंग का। दूसरे चरण की काउंसिलिंग के दूसरे दिन कला एवं अनारक्षित वर्ग की महिला आवेदकों को बुलाया गया। मंगलवार को सैंकड़ों की संख्या में पहुंची महिला अभ्यर्थियों के साथ उनके पति व बच्चे भी पहुंचे थे।

    ReplyDelete
  56. सुबह दस बजे से शुरु हुई काउंसिलिंग में दूर-दूर से आईं महिला आवेदकों को अपनी-अपनी बारी का इंतजार था। हर कोई जल्द से जल्द काउंसलिंग पूरी कराने के लिये इधर-उधर भटक रहे थे। इस दरमियान डायट में चक्कर भी लगाने पड़ रहे थे। इसके चलते कुछ महिलाओं के नौनिहालों को उनके पति, तो कुछ के मां-बाप संभाल रहे थे। तपती धूप में महिला आवेदक काउंटर पर काउंसलिंग करा रहीं थीं तो उनके बच्चे भूख व मां के आंचल को तड़प रहे थे। इसी बीच मेरठ के शास्त्रीनगर निवासी रमेश कुमार भी अपनी प}ी की काउंसिलिंग कराने पहुंचे थे। रमेश के साथ में उनका बच्चा सूटकेस लेकर जल्दी-जल्दी भाग रहा था, बच्चे की जुबान पर था कि ‘पापा मम्मी जल्दी चलो मम्मी की काउंसिलिंग है’। मौके पर मौजूद लोगों ने बच्चों के यह बोल सुने और हैरत में पड़ गये। इतना ही नहीं कुछ महिलाएं नवजात शिशु को पति की गोद में छोड़कर अपना आवेदन करने गईं थी। कई घंटे चली काउंसिलिंग में महिलाओं के साथ उनके परिवारीजनों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा। डायट के नजदीक कोई भी होटल व परचून की दुकान न होने के कारण लोगों को पीने के पानी व खाने के लिये काफी भटकना पड़ा।बच्चे को गोद में लेकर काउंसलिंग के प्रपत्र तैयार करती अभ्यर्थी जागरण।काउंसिलिंग के दौरान बच्चे को संभालते पिता और डायट परिसर में बैठे अभ्यथियों के परिवारीजन

    ReplyDelete
  57. वेबसाइट पर कट ऑफ मेरिट लिस्ट का पता लगाने के लिये अभ्यार्थियों को टीईटी-2011 का रोल नंबर डालना होगा। काउंसलिंग में आने वाले आवेदकों से समस्त मूल शैक्षिक, प्रशिक्षण व आरक्षण, निवास, पहचान पत्र, स्वलिखित शपथ पत्र एवं स्वहस्ताक्षरित प्रमाण पत्र देने होंगे।

    ReplyDelete
  58. 'हमारी क्रिकेट टीम एक टूर्नमेंट जीतती है देश झूम उठता है। वैज्ञानिकों की उपलब्धि उससे भी हजारों गुना बड़ी है।' -
    _______________________________________________________________पीएम।

    ReplyDelete
  59. आइए हम खुद के लिए और चुनौतीपूर्ण लक्ष्य रखें और उन्हें पाने के लिए और कड़ी मेहनत करें:

    ReplyDelete
  60. Sir , mere 105 general art ma hai .kya mai third counselling ma apni umeed rakhu.kyoki maine 5 janpado ma aavden kiya hai jisme allahabad to full ho gai hai ab meri 4 jagah shajahanpur,hardoi.unnao or kannuaj. Please mera kitna chance hai .I m worried about this please help me sir .

    ReplyDelete
  61. मित्रो आज की जनरल महिला की कॉउंसलिंग की स्थिति को देख कर मैं बस इंतना ही कहूँगा, हो सकता है यह जनरल पुरुष , आर्ट वर्ग की यह लास्ट कॉउंसलिंग हो, बाकी जिसको जो आकड़ा देना हो दे, हाँ मैं कॉउंसलिंग मे आपकी इतनी सलाह दे सकता हूँ की निम्न कटऑफ से से यदि आप का न कम से कम जहाँ +२ अधिक है वही जाये , उच्च मेरिट वाले निम्न कटऑफ से +३ के ऊपर वाले कम संख्या वाले जिलो मे कॉउंसलिंग कराये,

    ReplyDelete
  62. Sir usme saharnpur ka full likha he or mene shahjahanpur ka pucha rai thi.kyoki mere 101 no he or mere pas ab Kewal hardoi shahjahanpur or barely ka option he bs tention me hu jrurtmand hu pr shayd mera nai ho payga

    ReplyDelete
  63. भारत के मंगल मिशन के तहत भेजा गया मंगलयान मंगल ग्रह की कक्षा में स्थापित हुआ। भारत का यह मंगल पर पंहुचने का पहला प्रयास सफल रहा। इस अवसर पर प्रधानमंत्री ने इसरो के वैज्ञानिकों को बधाई देते हुये कहा कि आज मंगल पर मंगल करने का दिन है। मैं चाहता हूँ कि इस अवसर पर पूरा देश और देश के सभी स्कूलों के छात्र पांच मिनट ताली बजाकर इन वैज्ञानिकों की हौसलाअफजाई करें।

    ReplyDelete
  64. Apke blog padhti hu ap logo ne jo bi kiya hm logo k liye uske liye pure man se ap sabhi ko dhanyawad krti hu.

    ReplyDelete
  65. वाकई महिला अभ्यर्थियों के अभिभावकों ने काफी चालाकी और दूरदर्शिता का परिचय दिया, अपनें जिलों की रिक्त सीटों के बराबर में भी उपस्थिति न दर्ज करा के उन्हें छोड़ते हुए सीतापुर, लखीमपुर में खुद को सुरक्षित महसूस किया और अपने नजदीकी जिले में अपनी सीट ले पाने में भी असमर्थ रहीं... जिन महिलाओं ने इन स्थानों की सीट छोड़ी है वहाँ पर वे पहुँच कर अपनी सीट लॉक करवा सकती थीँ.. जबकि सीतापुर लखीमपुर में केवल उन्होंने काउंसलिंग करवाई है एवं सीट मिलने की कोई उम्मीद नहीं है.. डायट उनमें से वरीयता क्रम के अभ्यर्थियों को लेकर बाकी के प्रपत्र वापस कर देगा... सीतापुर लखीमपुर जैसे स्थानों पर जिन हाई मेरिट के लोगों को सीट मिलेगी उनके अंक के काफी नीचे अब अगले काउंसलिंग में अन्य जगहों पर मेरिट जानी तय हैं और तब वे उपस्थित नहीं रहेंगे... ऐसा सदैव होता रहा है कि ज्यादा मेरिट वाले दूर और कम मेरिट वाले नजदीक रहते हैं..

    ReplyDelete
  66. समग्र विश्लेषण पूरी काउंसलिंग के बाद.........




    उत्तर प्रदेश में ये कोई पहली काउंसलिंग नहीं है जिसमें इतनी अफरा तफरी मची है, काफी जिलों में सीट के 20%- 30% अभ्यर्थी ही उपस्थित रहीं, ये अच्छा ही है कि हाई मेरिट की अभ्यर्थियों ने सीतापुर, लखीमपुर, इलाहाबाद में काउंसलिंग करवा के अन्य निकटस्थ जनपद कम मेरिट की अभ्यर्थियों के लिए छोड़ दिया...
    बधाई के साथ साथ धन्यवाद!!!
    ॥जय हिंद॥

    ReplyDelete
  67. TMNTBBN sir please reply for my question

    ReplyDelete
  68. De diya ......................
    oopar dekh lo..........

    ReplyDelete
  69. Thank you sir for your kind help and sir agar aap numbers k gap me kitne candiadtes hai bata dete to mujhe aur asani hoti

    ReplyDelete
  70. M gen art ...117.home .kushinsgar
    Cutt of ....118
    Lakhimpur me name show
    Tmn ji kya salah h aap ki

    ReplyDelete
  71. Tmnt ji mul avedan aur dd ki copy mang rahe hi agar na ho to kya counsling se rok denge plz javb jarur de

    ReplyDelete
  72. Tmnt ji mul avedan aur dd ki copy mang rahe hi agar na ho to kya counsling se rok denge plz javb jarur de

    ReplyDelete
  73. TMBTN sir parso meri counselling h rampur me. Mjhe ye janna tha counselling letter vhi h na jo rollno dal k dkh rha h. You are eligi ble for counselling

    ReplyDelete
  74. Obc aur sc ke bro nd sis
    Blig pe kuch general log galat news faila rhe h ki aap general categories me counselling na kraye kyoki reshufling ki rit padne wali h
    To ye sab galat h rit isse pahle kyi bar pad chuki h kuch ni hoga aap bekhuf general me counselling krayiye

    ReplyDelete
  75. 101 sci gen fem kya mera nuber aayega plz any body tell me .........doston sare reseved adosi padosi ladoo baant rhe hain aur mujh se to roti bhi nhi khayee jaa rhi plz help me ......

    ReplyDelete
  76. JRT par ak or stae rule 12-6-3 glat .sahi rule 12-9-6 hoga .

    ReplyDelete
  77. To sahi rule laga le bhai kisne roka hai

    ReplyDelete



  78. Blogger deepika tyagi .....





    wahi hai counselling letter....

    ReplyDelete



  79. Blogger Akhand Chauhan .............




    d.d. ki copy aur form ki copy na hone par aapko nahi roka jayega,,,,

    ReplyDelete
  80. बहुत से साथी inbox में मैसेज करके काउंसिलिंग के लिए जिले का चुनाव करने के सम्बन्ध में सलाह माँग रहे हैं और उससे भी ज्यादा लोग विभिन्न ग्रुपों में पोस्ट डालकर सलाह दे रहे हैं ,,, दूसरों की सलाह पर सीतापुर और लखीमपुर जाने वाली females की बड़ी संख्या ने इसके गंभीर परिणाम भुगते हैं ,,, हो सकता है लड़कों की काउंसिलिंग में लोग किन्हीं अन्य जिलों का चुनाव करें और 6000 वाले जिले खाली रह जायें ,,,

    ReplyDelete
  81. 10 गुना अभ्यर्थियों को बुलाये जाने पर अफरा-तफरी मचना स्वाभाविक है ,,, इन हालात में अभ्यर्थियों का रुझान कब किन जिलों की ओर हो जाए कोई नहीं जानता ,,, जीवन -मरण से जुड़े इस मामले में किसी को सलाह देना ना तो उचित है और ना ही संभव ,,,,

    ReplyDelete
  82. सार्वजनिक रूप से दी गयी दूसरों की सलाह पर निर्भर रहने की बजाये विभिन्न कारकों को ध्यान में रखते हुए सभी को अपने दिल और दिमाग का प्रयोग करके जिले का चुनाव करना चाहिए ,,

    ReplyDelete
  83. मेरी संक्षिप्त सलाह सभी को यही है कि Mobile और Blog का सदुपयोग करते हुए दूसरों के movement पर नजर रखें और अंतिम समय में अपनी रणनीति को बदलने के लिए तैयार रहें ,,, विवेक का सही इस्तेमाल करके आप अपने से अधिक नंबर वालों से पहले मौलिक नियुक्ति और full scale ले सकते हैं ,क्योंकि प्राथमिक नियुक्ति भले ही एक साथ हो लेकिन ट्रेनिंग पहले काउंसिलिंग कराने वालों की ही पहले होगी ....

    ReplyDelete
  84. दूसरे चरण की काउंसलिंग में सम्मलित होने वाले अभ्यर्थियों के लिए विशेष।


    दस्तावेज निम्न क्रम में तैयार करे :


    ●काउंसलिंग लेटर


    ●हाईस्कूल का अंकपत्र एवं प्रमाण पत्र


    ●इण्टर का अंकपत्र एवं प्रमाण पत्र


    ●स्नातक के तीनों वर्षों का अंकपत्र एवं प्रमाण पत्र


    ●बी0एड0 का अंकपत्र एवं प्रमाण पत्र


    ●टी0ई0टी0 का अंकपत्र


    ●NCTE कॉलेज एप्रूव्ड लेटर


    ●शपथ पत्र या अनुबंध पत्र


    ●सामान्य निवास प्रमाण पत्र


    ●चरित्र प्रमाण पत्र (अंतिम शैक्षिक संस्थान द्वारा जारी
    अथवा 2 सक्षम
    अधिकारियों द्वारा जारी किया गया चरित्र पत्र।)


    ●जाति प्रमाण पत्र (जिसपर लागू हो)


    ●अन्य प्रमाण पत्र जो आपने आवेदन के समय प्रस्तुत किये थे।


    ●5नवीन पास्टपोर्ट साइज़ फोटो।


    इन सभी प्रपत्रों की छायाप्रतियों के क्रमानुसार दो सेट जिनको कि एक मजबूत फाइल कवर के अन्दर टैग द्वारा बाँधकर तैयार कर लें। तथा फाइल कवर के ऊपर निम्न का उल्लेख करना ना भूलें:-


    ●कंट्रोल id/कंप्यूटर id

    ●पुरुष/विज्ञानं/सामान्य


    ●अभ्यर्थी का नाम


    ●पिता का नाम


    ●टेट२०११ का रोल नंबर और मार्क्स।
    यह ब्योरा फाइल कवर के ऊपर मार्कर अथवा मोटे स्केच पेन से लिखना है।
    कुछ अनिवार्य तथ्य-


    ●प्रोविजनल डिग्री मात्र छ: माह के लिए वैध है, अत: डिग्री न हो तो इसे जरुर बनवा लेँ ।


    ●निवास एवं जाति का अँकन कम्प्यूटर मेँ होना चाहिए अन्यथा अवैध माना जाएगा ।


    नोट :- काउंसलिंग के समय सभी मूल प्रपत्र दोनों सेट के साथ तैयार रखें। तथा यदि किसी मूल दस्तावेज में कोई कमी है तो उसका शपथ पत्र साथ ले जावें।

    धन्यबाद


    आप सभी का आने वाला हर पल मंगलमय हो।
    जय हिन्द जय टेट जय भारत ... !!
    सत्यमेव जयते सर्वदा !!

    ReplyDelete
  85. Female art walo ki..23-09-2014,
    : Abi tk prapt jankari anusar aj hui cnslng se fill hui seats is
    prakar hain(seats filled/total seats):
    Hardoi- 200/338
    Mainpuri- 10/11
    Moradabad-full
    Sambhal- 84/90
    Sitapur- full
    Lakhimpur- full
    Allahabad- Full

    Jaunpur- 79/158
    Deoria- 58/79
    : Lalit pur 58/68
    : Faizabad full
    Sntkbeerngr 43/63
    Amroha full
    Gazipur 151/270
    Ambedkar ngr 24/48
    Gonda 216/400
    Etah 48/78
    Mahoba 22/90
    Budaun 90/185
    Baraily 74/156 up

    ReplyDelete
  86. Thanks sir ji mera nu.7379095000 agar sambhav ho to plz apna nu. De de mai gen sci ka abhyarthi hu aapse bat karna chahta hu

    ReplyDelete
  87. आज का काउसिंलिंग अपडेट


    Abi tk prapt jankari anusar aj hui cnslng se fill hui seats is
    prakar hain(seats filled/total seats):
    Hardoi- 200/338
    Mainpuri- 10/11
    Moradabad-full
    Sambhal- 84/90
    Sitapur- full
    Lakhimpur- full
    Allahabad- Full
    Badaun- 89/158
    Jaunpur- 79/158
    Deoria- 58/79
    : Lalit pur 58/68
    : Faizabad full
    Sntkbeerngr 43/63
    Amroha full
    Gazipur 151/270
    Ambedkar ngr 24/48
    Gonda 216/400
    Etah 48/78
    Mahoba 22/90
    Budaun 90/185
    Baraily 74/156 up to 3:30pm
    MAJHANPUR DIET 46 /104
    BBAHRAICH 40 TOTAL SEAT 3600
    FARUKHBAD 19/41
    BASTI 14 TOTAL SEAT 400

    ReplyDelete
  88. हरदोई जिले की पावन धरती पर हमारे
    कानपुर जिले की टेट
    वीरान्गना श्रीमती सन्जू देवी आज 72825
    अध्यापक की भर्ती में अपना स्थान
    सुनिश्चित कराने पहुँच रही है कानपुर जिले
    से और पूरे प्रदेश की महिलाओं
    का प्रतिनिधित्व करते हुए वह कई बार
    लखनऊ के आंदोलनों में भी शामिल हुई है
    विधान सभा के सामने के प्रदर्शन में वह
    पुलिस के उत्पीड़न में निडर होकर
    डटी रही हमारा कानपुर यू पी टी ई टी संघर्ष
    मोर्चा उनपर गर्व करता है यह उन चंद वीर
    महिलाओं में से है जो किसी की बेटी,बहन
    और पत्नी होते हुए भी अपने और हमारे हक
    के लिए आवाज बुलन्द करने में पीछे
    नहीं हटी हम पूरे मोर्चे की तरफ से उनके
    उज्ज्वल भविष्य की कामना करते है और
    प्रार्थना करते है कि भगवान उनके मार्ग
    की सभी बाधाओं को दूर करे|

    ReplyDelete
  89. "यीशु ने उन्हें पास बुलाकर कहा, तुम जानते हो, कि अन्य जातियों के हाकिम उन पर प्रभुता करते हैं; और जो बड़े हैं, वे उन पर अधिकार जताते हैं। परन्तु तुम में ऐसा न होगा; परन्तु जो कोई तुम में बड़ा होना चाहे, वह तुम्हारा सेवक बने। और जो तुम में प्रधान होना चाहे वह तुम्हारा दास बने। जैसे कि मनुष्य का पुत्र, वह इसलिये नहीं आया कि उस की सेवा टहल करी जाए, परन्तु इसलिये आया कि आप सेवा टहल करे और बहुतों की छुडौती के लिये अपने प्राण दे॥''
    _________________________________________________________________________ मत्ती 20:25-28 )

    ReplyDelete
  90. 1) DOSTO tet morcha ke pradesh mahamantry rakesh yadav jo ki sitapur diet par hai unke anusar...sitapur aur lakimpur me aaj kal ki apexa jyada bheed..cotegary ki counseling v sitapur me full hone ka anuman..par sahi sthiti sham tak pta chalega..

    ReplyDelete
  91. 2) dosto ku6 cotegary wale high mark wale log jo ki gen. Ki counseling me shamil nai huye unhe diet walo ne aaj lene se mana kr diya tha par tet morcha ki kadi apatti ke bad unke liye alag se line bnakar counseling chalu kr di gyi hai..dosto lakhimpur sitapur ke taraf bhagna risk ful ho skta hai..filhal cotegary ke high rankers gen ki seat me count hoke kai gen ko replace krege..atah kal ki gen counseling ke kai condidate ko unka dacument lautaya ja skta hai..

    ReplyDelete
  92. 3) dosto tet morcha ke sipahi har diet par apke help ke liye khade hai aur farjiwada wala par painy najar hai..jaisa ki kal jaunpur me v tet morcha k sadsy dwara ek farji mahila ko pakda gya jiska tet mark 63 tha yani fail..magar 120 ki marksheet se counseling krane ki tak me thi..filhal kisi ki counseling me koi dikkat kisi v diet se aaye to aap tet morcha ke sipahi ko turant suchit kre..

    thanx

    ReplyDelete
  93. सामान्य जाति के लिए सभी टीईटी पंडितों की गणित हुयी फेल
    महिलाओं में लगभग सभी जिलों की सीट 100%भर चुकी हैँ।
    सीतापुर
    लखीमपुर
    शाहजहाँपुर
    बहराईच
    इलाहाबाद
    फैजाबाद
    गोरखपुर
    फिरोजाबाद
    बाराबंकी
    आदि जनपदों मेँ सा म कला में ओअरफ्लो। लौटाये जाएगेँ मूल प्रपत्र,
    सामान्य वर्ग के लिए द्वितीय काउन्सलिंग के बाद अधिकांश जनपदों मेँ सीटेँ अनुपलब्ध होंगी।

    ReplyDelete
  94. अंग्रेजी के प्रोफेसर से एक स्टूडेंट ने पूछा कि सर नेटुरे
    का अर्थ क्या होगा? प्रोफेसर साहब हैरान! टालने के
    लिए कह दिया कि कल बता दूँगा। उन्होंने
    पूरी डिक्शनरी छान मारी, किन्तु उन्हें नेटुरे शब्द
    नहीं मिला। अगले दिन स्टूडेंट ने फिर से पूछा कि सर नेटुरे
    का मतलब क्या होता है? उस दिन भी उन्होंने बात टाल
    दी। अब तो वह रोज़ पूछने लगा। प्रोफेसर साहब उससे
    इतना घबराने लगे कि उस लड़के को देखते ही रास्ता बदल
    देते, किन्तु वह रोज़ आकर उनको टेँशन देकर चला जाता।
    अंत में झुँझला कर उन्होने उस लड़के से कहा कि मुझे नेटुरे
    की स्पेलिंग बताओ। लड़के ने। कहा NATURE। अब
    तो प्रोफसर साहब का ख़ून खौल गया। उन्होंने उस लड़के
    से कहा कि मुझे बेवकूफ बनाते हो, नेचर को नेटुरे कह कह
    कर तुमने मेरा जीना मुश्किल कर दिया था। मैं तुम्हें
    कालेज से निकलवा दूँगा। लड़के ने झट से प्रोफेसर साहब
    के पैर पकड़ लिये और रोते रोते कहा कि सर ऐसा अनथॅ
    मत कीजिएगा नहीं तो मेरा " फुटुरे " ख़राब हो जाएगा।

    ReplyDelete
  95. जनरल होने का दर्द!!!!!!!!
    !
    !
    !
    !
    !

    क्या जनरल होना कोई गुनाह है??????
    !
    !
    !
    !
    !
    !
    !
    !
    !
    !
    !
    मेरी समझ में एक ये बात नहीं आती कि जनरल कास्ट वालो के साथ इतना अन्याय क्यों होता है क्या जनरल होना कोई गुनाह है। अरे जब ओ0बी0सी0 में ओ0बी0सी0 आते है, एस0सी0 में एस0सी0 आते हैं और अन्य में अन्य, तो जनरल में जनरल वाले क्यों नहीं। जनरल में सब क्यों आते हैं। जो कम से कम हमारा है उसे तो हमारा रहने दो। जनरल की शीट जनरल वालों की ही रहने दो। मतलब अन्य कास्टो वाले जनरल में भी आते हैं और अपनी केटेगरी तो है ही। हर जगह यही होता है हमारी मेरिट सबसे हाई जायेगी। कॉलिज हो या नौकरी हो, सबसे ज्यादा फीस हमारी होगी। जैसे सबसे ज्यादा अमीर, सबसे ज्यादा पढे लिखे हम ही हैं इस धरती पर, जैसे कि जनरल कास्ट वालों को भगवान कुछ स्पेशल तरीके से बनाता हो। हमें 70 प्रतिशत लाने पर भी एडमिशन नहीं मिलता और कुछ 50 प्रतिशत लाने पर भी अच्छे कॉलिज में एडमिशन पा जाते हैं। सब जगह आरक्षण दो मगर पढाई में नहीं, दो मगर सबके लिये कुछ नियम होने चाहिए, चाहे वो किसी भी केटेगरी का क्यों ना हो। क्योंकि हर केटैगरी में हर तरह का इंसान है!!!!

    ReplyDelete
  96. कम मेरिट वालों के लिए तीसरी काउंसलिंग सुनहरा मौका लेकर आने वाली है । इस पैनिक पर न जाय जो दूसरी काउंसलिंग में फैला दिया गया है इस पैनिक के कारन जाने कितने हाई मेरिट वाले कैंडिडेट जो कि अपने गृह जनपद के प्रबल दावेदार थे अपने पैरों पर कुल्हारी मार ली जिसके परिणाम स्वरूप बहुत से कम मेरिट रखने वाले कैंडिडेट जिन्हें दुसरे जनपदों में जाना पड़ता वो गृह जनपद पा जायेंगे अगली काउंसलिंग में।
    सामान्य महिला कला- 103
    सामान्य महिला विज्ञानं- 99
    सामान्य पुरुष कला- 112
    सामान्य पुरुष विज्ञानं- 111
    ओबीसी पुरुष विज्ञानं- 104
    ओबीसी पुरुष कला -105
    ओबीसी महिला विज्ञानं- 92
    ओबीसी महिला कला- 94
    वाले तैयार रहें

    ReplyDelete
  97. जब दिमाग काम ना करें
    तो दिल की सुनो
    ईश्वर मेँ आस्था बनायेँ रखे
    समय से पहले और नसीब से ज्यादा कुछ नहीँ मिलता।

    ReplyDelete
  98. एक लड़की ने स्टेटस डाला facebook पे
    "हाथ पे मच्छर ने काट लिया"...
    इस पर आए लडको के कमेंट्
    लड़का 1:"ओह माई गॉड!!! तुम ठीक
    तो हो ना, सनशाइन?"
    लड़का 2:"मैं उस कमीने का खून
    पी जाऊँगा"
    लड़का 3:"ऐसे मच्छरों को तो पैदा होने
    का हक ही नहीं होना चाहिए"
    लड़का 4:"तुम मुझे उसका एड़्रेस
    बताओ, मैं देखता हूँ उसे..."
    लड़का 5:"प्लीज़ बेबी, टेक प्रोपर रेस्ट"
    लड़का 6:"मैं आता हूँ, प्लीज़ हॉस्पिटल
    चलो... इंफ़ेक्शन हो सकता है"
    लड़का 7:"वो मच्छर पैदा होते ही क्यों न मर गया"
    अब लड़के ने डाला यही फ़ेसबुक स्टेटस "हाथ पे मच्छर ने काट लीया"
    इस पर आए कमेंट्स
    लड़का 1: "क्यु नाली के पास सोया था पीके "
    लड़का 2: "साले तु भी उसको काट
    लेता हिसाब बराबर ?"
    लडका 3 - रजाई ओढ के सोया कर साले
    लड़का 4 - फटी मछरदानी में सोयेगा तो ये ही होगा


    (लड़के आखिर लड़के होते है)

    ReplyDelete
  99. टीईटी अभ्यर्थियों को मिली रिसीविंग

    दूसरे दिन 1050 अभ्यर्थियों ने कराई काउंसलिंग

    अमर उजाला ब्यूरो

    सीतापुर।
    प्राइमरी प्रशिक्षु शिक्षकों की काउंसलिंग के पहले दिन अव्यवस्थाओं की खबर प्रकाशित होने के बाद डायट प्रशासन दूसरे दिन चेता। मूल प्रमाणपत्र जमा करने के बाद अभ्यर्थी को रिसीविंग दी गई। साथ ही अभ्यर्थियों को जानकारी के लिए भटकना न पडे़, इसके लिए अलग से एक गाइड काउंटर बनाया गया। मंगलवार को एक हजार पचास अभ्यर्थियों ने काउंसलिंग कराई। प्रदेश में 72 हजार प्राइमरी प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती प्रक्रिया चल रही है। दूसरे चरण की काउंसलिंग खैराबाद के जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान पर चल रही है जिसमें पहले दिन सोमवार को अव्यवस्थाएं हावी रही थी। अभ्यर्थियों को मूल प्रमाणपत्र जमा करने के बाद रिसीविंग नहीं दी जा रही थी। गाइड काउंटर न होने से दिनभर अभ्यर्थी परेशान रहे थे। जिस पर अभ्यर्थियों ने जमकर हंगामा काटा था। बाद में बीएसए के आश्वासन पर अभ्यर्थी शांत हुए थे। मंगलवार को इन अव्यवस्थाओं को दुरूस्त किया गया। अभ्यर्थियों को मूल प्रमाणपत्र जमा करने के बाद उनकी रिसीविंग दी गई। काउंटरो की संख्या में इजाफा किया गया है। अभ्यर्थियों को आवेदन फॉर्म भरने में कोई दिक्कत न हो इसके लिए अलग से गाइड काउंटर बनाया गया। मंगलवार को महिला कला सामान्य वर्ग की काउंसलिंग हुई। जिसमें एक हजार पचास अभ्यर्थियों ने भाग लिया जिन्होंने विभिन्न काउंटरों पर अपने प्रपत्र चेक कराए।

    ReplyDelete
  100. 6385 अभ्यर्थी लेंगे भाग ः

    बुधवार को तीन वर्गो की काउंसलिंग की जाएगी। जिसमें महिला एससी/ एसटी व ओबीसी अभ्यर्थियों को बुलाया गया है। करीब 570 पदो के सापेक्ष छह हजार 385 अभ्यर्थी शामिल होगे। जिनके लिए चौदह काउंटर बनाए गए है।

    ReplyDelete
  101. पैदावार के अनुसार प्रथम स्थान (in INDIA) :::
    गेहूं सबसे ज्यादा भारत में कहाँ होता हैं – पंजाब
    गन्ना - उत्तरप्रदेश
    काजू - केरल
    चन्दन - कर्नाटक
    नारियल - केरल
    काफी, कहवा - कर्नाटक
    चाय - असम
    नमक - गुजराज
    मूँगफली - गुजराज
    हल्दी - आंध्र प्रदेश
    तम्बाकू - आंध्र प्रदेश
    अण्डे - आंध्र प्रदेश
    जूट - पं0 बंगाल

    ReplyDelete
  102. आज की डायट की काउंसिलिंग कि स्थिति को देखते हुए सीटे पूरी भर जाने की उम्मीद बन गयी है |

    सामान्य वर्ग के अभ्यर्थी तो लग रहा है कि सामान्य ही बन कर न रह जाए| ये कैसी घडी आई है काउंसिलिंग है या अपनों से जुदाई है|


    जय हिंद जय भारत
    जय टेट संघर्ष मोर्चा

    ReplyDelete
  103. जिस दिन हमारी मोत होती है, हमारा पैसा बैंक में ही रहा जाता है।
    *
    जब हम जिंदा होते हैं तो हमें लगता है कि हमारे पास खच॔ करने को पया॔प्त धन नहीं है।
    *
    जब हम चले जाते है तब भी बहुत सा धन बिना खच॔ हुये बच जाता है।
    *
    एक चीनी बादशाह की मोत हुई। वो अपनी विधवा के लिये बैंक में 1.9 मिलियन डालर छोड़ कर गया। विधवा ने जवान नोकर से शादी कर ली। उस नोकर ने कहा -
    "मैं हमेशा सोचता था कि मैं अपने मालिक के लिये काम करता हूँ अब समझ आया कि वो हमेशा मेरे लिये काम करता था।"
    सीख?
    ज्यादा जरूरी है कि अधिक धन अज॔न कि बजाय अधिक जिया जाय।
    • अच्छे व स्वस्थ शरीर के लिये प्रयास करिये।
    • मँहगे फ़ोन के 70% फंक्शन अनोपयोगी रहते है।
    • मँहगी कार की 70% गति का उपयोग नहीं हो पाता।
    • आलीशान मकानो का 70% हिस्सा खाली रहता है।
    • पूरी अलमारी के 70% कपड़े पड़े रहते हैं।
    • पुरी जिंदगी की कमाई का 70% दूसरो के उपयोग के लिये छूट जाता है।
    • 70% गुणो का उपयोग नहीं हो पाता
    तो 30% का पूण॔ उपयोग कैसे हो
    • स्वस्थ होने पर भी निरंतर चैक अप करायें।
    • प्यासे न होने पर भी अधिक पानी पियें।
    • जब भी संभव हो, अपना अहं त्यागें ।
    • शक्तिशाली होने पर भी सरल रहेँ।
    • धनी न होने पर भी परिपूण॔ रहें।
    बेहतर जीवन जीयें !!!
    💮💮💮💮
    काबू में रखें - प्रार्थना के वक़्त अपने दिल को,
    काबू में रखें - खाना खाते समय पेट को,
    काबू में रखें - किसी के घर जाएं तो आँखों को,
    काबू में रखें - महफ़िल मे जाएं तो ज़बान को,
    काबू में रखें - पराया धन देखें तो लालच को,
    💮💮💮
    भूल जाएं - अपनी नेकियों को,
    भूल जाएं - दूसरों की गलतियों को,
    भूल जाएं - अतीत के कड़वे संस्मरणों को,
    💮💮💮
    छोड दें - दूसरों को नीचा दिखाना,
    छोड दें - दूसरों की सफलता से जलना,
    छोड दें - दूसरों के धन की चाह रखना,
    छोड दें - दूसरों की चुगली करना,
    छोड दें - दूसरों की सफलता पर दुखी होना,
    यही सब सुखी जीवन जानेके तरीके हैं,,

    ReplyDelete
  104. कुशीनगर में कल से तीन
    गुना भीड़...ऐसा लगता है जैसे मेला लगा है...

    ReplyDelete
  105. संतकबीर नगर टेट मोर्चा चल रहे काउंसिलिंग के महा मेले मे सिर्फ जुझारू साथियों का स्वागत एवं अभिनंदन करता है।

    बाकी लोग मोर्चे से निगाहें चुराकर काउंसिलिंग कराएं,आज जितनी भीड़ लग्जरी गाड़ियों,रिक्शों या अन्य माध्यमों से पंहुच रही है,कभी इतनी भीड़ लखनऊ पंहुच जाती तो वहां सुनामी आ जाती और किसी भी क्रूर शासक मे इतना दम नहीं होता कि वो सच्चाई को कुचलने के बारे में सोच भी पाता।

    इतनी भीड़ यदि 100रू भी देती तो किसी भी न्यायालय में विपक्षी को तीसरे दर्जे के वकील भी नसीब नहीं होते।

    हमारे दम पर ले लो परजीवियों खैरात में नौकरी ।।।।।

    ReplyDelete
  106. A good relation does not depend upon
    .
    how good understanding we have,
    .
    It rather depends upon how good we are
    .
    at avoiding the misunderstandings.

    ReplyDelete
  107. आपके नाम का पहला अक्षर
    बताये आप के स्वभाव का राज...
    A' अक्षर वाले होते हैं स्वीट|
    'B' अक्षर वाले होते हैं बेहद रोमाटिंक
    'C' अक्षर वाले होते हैं हर दिल अजीज |
    'D' अक्षर वाले
    कभी समझौता नहीं करते
    'E' अक्षर वाले होते हैं दिल-फेंक |
    'F' अक्षर वाले होते हैं बेहद चार्मिंग
    'G' अक्षर वालों के दिल में मैल नहीं |
    'H' अक्षर वाले होतें हैं संकोची
    'I' अक्षर वाले दिल से सोचते हैं |
    'J' अक्षर वाले होते है बेहद नखरीले
    'K' अक्षर वाले होते है मुँहफट |
    'L' अक्षर वाले होते हैं प्यारे-प्यारे
    'M' अक्षर वाले होते हैं भावुक |
    'N' अक्षर वाले होते है बिंदास
    'O' अक्षर वाले होते है छुपे रूस्तम |
    'P' अक्षर वाले होते है उसूलपसंद
    'Q' अक्षर वाले होते है क्रियेटिव |
    'R' अक्षर वाले होते है मनमौजी
    'S' अक्षर वाले होते है कंजूस |
    'T' अक्षर वाले होते हैं मेहनती
    'U' अक्षर वाले होते हैं मस्तमौला |
    'V' अक्षर वाले होते हैं आजाद ख्याल के
    'W' अक्षर वाले होते हैं अड़ियल |
    'X' अक्षर वाले होते हैं जल्दबाज
    'Y' अक्षर वाले बोलते हैं कड़वा |
    'Z' अक्षर वाले होते हैं सादगी पसंद.

    ReplyDelete
  108. आज तक हमने आपका हमेशा हौसला बढ़ाने की कोशिश की आपको धैर्य बनाये रखने की अपील की क्योंकि हमें उम्मीद थी की अकादमिक से नहीं तो कम से कम टीईटी मेरिट से तो मेरिट लो आ जाएगी लेकिन छमा चाहता हूँ इस आरक्षण(reshuffling) के भूत को भूल गया था यह तो अब आँखें खुली जब बाहर देखने को ही कुछ नहीं दिख रहा है फिर भी इस दूसरी कौंसिलिंग को हो जाने दीजिये देखते हैं कितनी सीटें भर्ती हैं शायद कुछ आशाएं बची हों जो अभी दिखाई नहीं दे रही हैं.वैसे लग यही रहा है की अब यह आरक्षण और किसी का नहीं तो हम जैसे जनरल मेल आर्ट की संभावनाओं को जरूर साफ़ कर देगा.

    ReplyDelete
  109. इनबॉक्स में आकर यह न पूँछिये की आपने तो कहा था 100 तक हो जायेगा लेकिन ऐसा हो नहीं रहा है तो भाइयों हम भी आपकी तरह आम इन्शान हैं जो समझ में आया लिखते रहे.

    आप भी तो टीईटी पास बुद्धिमान हो हमने गलत कहा था तो आप ही सही सोंच लेते.
    और फ़ोन पर हम किसी से बात नहीं करते इसलिए हमसे फ़ोन नंबर न मांगिये बांकी भगवन से प्रार्थना करिये शायद कोई चमत्कार ही हो जाये.



    आपका भाई अगर समझो तो........



    वैसे अगर आपका नहीं होगा तो होगा हमारा भी नहीं और अगर आपका हो जायेगा तो रोक कोई हमारा भी नहीं पायेगा.

    ReplyDelete
  110. निराश मत हो .....
    ना तो टेट मेरिट नीचे लाने का मेरे पास कोई तरीका है और ना ही आरंक्षण(rsflng) समाप्त करना किसी के लिए भी संभव है ,,, हाँ कुछ अन्य संभानाएं हैं जिनके सम्बन्ध में तस्वीर आने वाले महीने में साफ़ होंगी ,,,, उन संभावनाओं का अभी जिक्र करना इसलिए मुनासिब नहीं क्योंकि आज के हालात में वो कपोल कल्पनाएँ ही लगेंगी .....
    किसकी जॉब लगेगी और किसकी नहीं ये नवम्बर में डिसाइड होगा लेकिन कायरों और फाइटर्स के बीच का अंतर पहले ही डिसाइड हो चुका है ....

    टेट संघर्ष मोर्चे का हर सदस्य फाइटर है जिसे आज नही तो आने वाले कल में जिंदगी कुछ ना कुछ बेहतर अवश्य देगी

    ReplyDelete
  111. जीते-जी टेंशन है;

    मरने के बाद पेंशन है।

    BYE.............

    ReplyDelete
  112. pls koi batai gen- ph locomotive kin in janpado me kitni seats full hui hain.
    Bareilly,
    Badaun,
    Pilibhit
    Hardoi
    Moradabad
    Amroha
    Sambhal
    Rampur,
    Shahjhanpur

    ReplyDelete
  113. girls candidate don,t be panic. Lets observe girls merit. now suppose in sitapur there are 5400 seats after exclude Sikshamitra. Then 2700 seats available for girls. 1350 for science and 1350 for arts. so candidate called for date 22,23,24 can not be more than 13500. And we all saw that some seats are also vacant after counsling. then suppose 80% seat filled by counsling then total seats(16200)-Seat Locked(10000)=6000. Means 6000 seats will vacant after second consling for girls art.Same or better condition also will be for girls Science.So Please wait and watch..............

    ReplyDelete
  114. Dear Manish Ji, plese update something at our position tet 89 gen-ph, male, locomotive avedit janpad

    Bareilly,
    Badaun,
    Pilibhit
    Hardoi
    Moradabad
    Amroha
    Sambhal
    Rampur,
    Shahjhanpur

    ReplyDelete
  115. tmntbbn ji aur rajesh ji mujhe plz ye suggest kare ki mera home dustrict saharanpur h. may female obc science cat me hu. tet marks 122 h. sre me general cut off 118 aur obc cut off 110 h. maine bsa se phone par baat ki to unhone bola ki aap chahe to apni couns. 25 me general cat me kra le ya fir 26 me obc cat me. ab aap mujhe btaye ki mere liye kya theek rahega.kyuki bsa ne ye bi bola ki agar aap obc me coun krati h tab bhi baad me gen me bhej diya jayega so lz iska koi tarika btaye ki may obc ki hi seat lu jis cat me aati hu. kyuki may general ki 1 seat khrab nahi karna chahti

    ReplyDelete
  116. Mere doston !!

    23 & 24 ki counselling me kuch bade Diets ki seats full hona predictive tha

    Fem Art un & res dono category ek danger zone thi jisme girls sabse jada passed hain aur unhone hardly as an average 7 jilo me avedan kiya par yakeen dilata hun tet counselling ke itihas me ye do din aitihasik hi rah jaenge

    Men Art un & res are more safe than girls Art u will see in sooner dates,
    Seats filling will need multiple counselling they applied 30 aplication each as an average
    MEN Art un cut off will be safe upto 98 and obc upto 95 and sc st almost all safe

    Men Art apke chances/cutoff Girls se jada acche isliye hain kyuki chhote se chota district bhi aapko counselling me bula sakta hai rahi baat seat ki to vacancy bahut badi hai, it wont fill fast so cutoff has fall like any thing

    Fem Sci un & res are safest category their seat can not be filled in this 2011 vacancy make a note, at least 1 seat will be available once counsellings over so no lower cut off

    SM se muje hamdardi hai no prediction as no data , but hope no cutoff relaxation to them

    All analysis based on all Diets data sheets excel play , abuse me if any of this wont full fill my friends just dnt loose patience ... watch the game

    Your nontetian friend ..

    ReplyDelete
  117. सेवा में ,
    श्री मान प्राचार्य महोदय
    जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण
    सस्थान ...........................


    शपथ पत्र
    एतदद्वारा यह घोषणा करता / करती हूँ कि मैं .................................
    पुत्र/पुत्री श्री ...........................वास्तव में उ.प्र. के ............जनपद का मूल निवासी हूँ | मेरे द्वारा आवेदन पत्र / प्रत्यावेदन में भरा गया विवरण सत्य है | चयन / प्रशिक्षण /किसी भी स्तर पर कोई सूचना /अभिलेख गलत / फर्जी पाए जाने की दशा में मेरा अभ्यर्थन स्वत निरस्त माना जाएगा |
    काउन्सलिंग के आधार पर अह्र एवं उपयुक्त पाए जाने पर प्रशिक्षु शिक्षक हेतु जनपदीय चयन समिति द्वारा किया गया मेरा औपबंधिक चयन मेरे द्वारा प्रस्तुत अभिलेखों के सत्यापन के अधीन होगा तथा मा. उच्च न्यायालय / मा. सर्वोच्च न्यायालय के किन्ही आदेशो / किसी लिपिकीय त्रुटि के संधान /आरक्षण नियमो के अंतर्गत रिसफलिंग के भी अधीन होगा | मेरे द्वारा प्रस्तुत सूचना /अभिलेखों के फर्जी/त्रुटिपूर्ण पाए जाने /छदम तरीके या कूट रचना के द्वारा चयन प्रक्रिया में आने की पुष्टि होने पर मेरा अभ्यर्थन स्वत समाप्त कर दिया जाए तथा मेरे विरुद्ध वैधानिक कार्यवाही भी की जाए |
    दिनांक.............................................................
    अभ्यर्थी का हस्ताक्षर -
    .......................................................................
    अभ्यर्थी का नाम -
    ........................................................................
    पिता का नाम -
    .......................................................................
    पता ,:........................................................................

    ReplyDelete
  118. सेवा में ,
    श्री मान प्राचार्य महोदय
    जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण
    सस्थान ...........................

    अनुबंध पत्र

    एतदद्वारा यह घोषणा करता / करती हूँ कि मैं .................................
    पुत्र/पुत्री श्री ...........................वास्तव में उ.प्र. के ............जनपद का मूल निवासी हूँ | मेरे द्वारा आवेदन पत्र / प्रत्यावेदन में भरा गया विवरण सत्य है | चयन / प्रशिक्षण /किसी भी स्तर पर कोई सूचना /अभिलेख गलत / फर्जी पाए जाने की दशा में मेरा अभ्यर्थन स्वत निरस्त माना जाएगा |
    काउन्सलिंग के आधार पर अह्र एवं उपयुक्त पाए जाने पर प्रशिक्षु शिक्षक हेतु जनपदीय चयन समिति द्वारा किया गया मेरा औपबंधिक चयन मेरे द्वारा प्रस्तुत अभिलेखों के सत्यापन के अधीन होगा तथा मा. उच्च न्यायालय / मा. सर्वोच्च न्यायालय के किन्ही आदेशो / किसी लिपिकीय त्रुटि के संधान /आरक्षण नियमो के अंतर्गत रिसफलिंग के भी अधीन होगा | मेरे द्वारा प्रस्तुत सूचना /अभिलेखों के फर्जी/त्रुटिपूर्ण पाए जाने /छदम तरीके या कूट रचना के द्वारा चयन प्रक्रिया में आने की पुष्टि होने पर मेरा अभ्यर्थन स्वत समाप्त कर दिया जाए तथा मेरे विरुद्ध वैधानिक कार्यवाही भी की जाए |
    दिनांक.............................................................
    अभ्यर्थी का हस्ताक्षर -
    .......................................................................
    अभ्यर्थी का नाम -
    ........................................................................
    पिता का नाम -
    .......................................................................
    पता ,:.......................................................................

    ReplyDelete
  119. TMNTBBN sir upar do format maine share kie hai kya isi format ko hubahu 10 rupee k non judicial stamp paper pe banwana hai sitapur district me kya lag raha hai sapath patra ya anubandh patar aur haan dono upar jo format hai usme bas yahi difference hai ki ek me shapath patra likha hai dusre me anubandh patra likha hai kya sahi hai please bataie

    ReplyDelete
  120. Tmntbbn ji,
    Maine 23 ko fem art general me sitapur me councilling karwa ke apne praman patr jama kar diye hai. Mera tet score 116 hai. Kya mera chayan ho jayega? ya paper vapas hone ke chance hai.please bataiye.

    ReplyDelete
  121. sapath patra/anubandh patra likha jayyega

    ReplyDelete

  122. Blogger
    ANJALIJAGATNARAYANA JAGATNARAYANA


    itna lamba mat socho .............

    ReplyDelete

Please do not use abusive/gali comment to hurt anybody OR to any authority. You can use moderated way to express your openion/anger. Express your views Intelligenly, So that Other can take it Seriously.
कृपया ध्यान रखें: अपनी राय देते समय अभद्र शब्द या भाषा का प्रयोग न करें। अभद्र शब्दों या भाषा का इस्तेमाल आपको इस साइट पर राय देने से प्रतिबंधित किए जाने का कारण बन सकता है। टिप्पणी लेखक का व्यक्तिगत विचार है और इसका संपादकीय नीति से कोई संबंध नहीं है। प्रासंगिक टिप्पणियां प्रकाशित की जाएंगी।