HTET Haryana : छह मई पात्र अध्यापकों की आत्मदाह की चेतावनी
रोहतक। सरकार की वादाखिलाफी और नई शिक्षक भर्ती नियम के विरोध में अब पात्र अध्यापक एक मई की बजाए छह मई को राजीव गांधी स्टेडियम में सामूहिक आत्मदाह करेंगे। दो से पांच मई तक प्रदेश के सभी विधायकों, मंत्रियों और सांसदों के निवास स्थान पर जाकर आत्मदाह के कारण बताएंगे।
सोमवार को पात्र अध्यापक संघ की बैठक में इस आशय का निर्णय लिया गया। बैठक के बाद पत्रकारों से बातचीत में संघ के प्रदेशाध्यक्ष राजेंद्र शर्मा ने कहा कि जो लगातार चार बार पात्रता परीक्षा में बैठकर इसे पास नहीं कर पाए उनको अध्यापक लगाकर सरकार हरियाणा शिक्षा व्यवस्था का जनाजा निकालने की तैयारी कर रही है। ये हरियाणा की जनता के लिए शुभ संकेत नहीं है।
उन्होंने कहा कि सरकार ने एक मई की रैली करने की अनुमति नहीं दी, जिसके कारण उनको रैली स्थगित करना पड़ी। उन्होंने बताया कि अब रैली छह मई को राजीव गांधी स्टेडियम में होगी। रैली के संघ के सदस्य सामूहिक रूप से आत्मदाह करेंगे। उन्होंने बताया कि संघ दो मई से पांच मई तक विधायक, मंत्रियों व सांसद से मिलकर रैली में पात्र अध्यापक द्वारा आत्मदाह किए जाने के कारणों के बारे में बताया जाएगा। इसके बाद सरकार के इस काले कानून को वापिस लेने के लिए दबाए बनाने के लिए ज्ञापन दिया जाएगा।
News : Amar Ujala (1.5.12)