UPTET : सब्र दे रहा जवाब, हमें शिक्षक बनाएं
सोनभद्र : बीएड, बीपीएड बेरोजगार संघर्ष समिति के बैनर तले बुधवार को टीईटी पास अभ्यर्थियों ने जिलाधिकारी से मिलकर प्राथमिक विद्यालयों में तैनाती की मांग की है।
संघर्ष समिति के जिलाध्यक्ष संतोष कुमार वर्मा ने कहा कि टीईटी का परीक्षा परिणाम आए नौ माह बीत गए हैं। बावजूद अभ्यर्थियों की तैनाती प्राथमिक विद्यालयों में शिक्षक के पद पर नहीं हुई। सूबे में बसपा सरकार हटने के बावजूद टीईटी पास अभ्यर्थियों को सिर्फ आश्वासन ही मिल रहा है। वक्ताओं ने कहा कि उनका सब्र टूट गया है। बोले यदि बीते चुनाव में यह अभ्यर्थी शिक्षक बनने के आस में सपा को मत दे सकते हैं तो मांग पूरी न होने पर पांच साल कार्यकाल के बाद होने वाले विधान सभा चुनाव में सपा के विरोध में मतदान भी कर सकते हैं। इस मामले में वर्तमान सरकार की चुप्पी से अभ्यर्थियों में रोष है। बताया कि जिले में 72825 प्राथमिक विद्यालय में शिक्षकों की भर्ती प्रक्रिया में देरी की जा रही है। भर्ती न होने से कई अभ्यर्थी अवसाद से ग्रस्त हो गए हैं। शिक्षकों की तैनाती न होने से शिक्षा का अधिकार अधिनियम भी परवान नहीं चढ़ पा रहा है। मुख्यमंत्री को संबोधित एक ज्ञापन जिलाधिकारी सुहास एलवाई को सौंपा गया है। इस मौके पर संतोष यादव, विनय, सदाब आलम, सुरेश शर्मा, जनेश्वर पाठक, रमेश मौर्य, बलवंत सिंह, बाबू लाल व मनोज कुमार आदि उपस्थित थे।
News Source : Jagran (23.5.12)
Kal k liye dua karo doston
ReplyDeleteBRAJ GOPAL NISHAD AURAIYA
ReplyDeletesabhi tetian kal allahabad pahuche ham ja rahe hai.
BRAJ GOPAL NISHAD AURAIYA
ReplyDeletesabhi tetian kal allahabad pahuche ham ja rahe hai.