PSTET : अध्यापकों ने संघर्ष तेज करने की चेतावनी दी
लुधियाना
यदि सरकार ने जल्द ही 5078 पोस्टों के मुद्दों का हल ना निकाला तो अध्यापक आने वाले दिनों में अपना संघर्ष तेज कर देंगे। यह चेतावनी रविवार को चतर सिंह पार्क में आयोजित टीईटी अध्यापक यूनियन की मीटिंग में दी गई। इसकी अध्यक्षता राज्य प्रधान अमनदीप सिंह तथा महासचिव रघुवीर सिंह ने की। मीटिंग में कहा गया कि सरकार ने विग 9 सितंबर को 5078 पोस्टों का विज्ञापन निकाला था, जिसे ग्रामीण सहयोगी अध्यापकों का नाम दिया गया। इन पोस्टों के लिए हाईकोर्ट में रिट भी दायर की गई थी। जिनमें कहा गया था कि टीईटी अध्यापकों उक्त पोस्टों के योग्य हैं पर सरकार इन्हें भर नहीं रही है। दूसरा 3442 पोस्टों की सरकार दूसरी काउंसलिंग जल्द से जल्द करे। तीसरा 5078 पोस्टों का कोर्ट में शीघ्र हल निकाले। मीटिंग में जिला प्रधान दीप राजा, भूपिंदर सिंह, गुरजंट सिंह, प्रदूमण पाल, हरजात सिंह, प्रिंस अरोड़ा, प्रदीप व हरिंदर जीत शामिल हुए
News Source : Jagran (24.2.2013)/ Updated on: Sun, 24 Feb 2013 09:39 PM (IST)
*************************
Many states in India facing/faced problems in teacher recruitment like UP, West Bengal, Rajasthan, Haryana etc.
Recently Supreme court gave directions to fills teachers vacancies to effectively implement RTE.
Many candidates move to teaching sector and did B. Ed after announcement of RTE. NCTE made guideline to make QUALITY in EDUCATION / TEACHERS.
Blog expects a good implementation of RTE to be implement at the earliest in INDIA.
TET (Teacher Eligibility Test ) Exam is one of the good step to make Quality in Education.