/* remove this */ Blogger Widgets /* remove this */

Monday, February 25, 2013

UP BASIC EDUCATION PARISHAD DEPARTMENT: 41907 Anudeshak Recruitment


UP BASIC EDUCATION PARISHAD 
DEPARTMENT: 41907 Anudeshak 
Recruitment


UP BASIC EDUCATION PARISHAD DEPARTMENT: 41907 Anudeshak Recruitment

Website Link to Apply - 
http://upbasiceduparishad.gov.in/
(Kindly  verify details from website)


1. सामान्य दिशा निर्देश
http://upbasiceduparishad.gov.in/General_Nirdesh.pdf
2. तकनीकी ऑपरेशनल दिशा निर्देश
http://upbasiceduparishad.gov.in/PTET_Manual21022013.pdf

3. रजिस्ट्रेशन एवं आवेदन का प्रारूप
http://upbasiceduparishad.gov.in/PTET_SAMPLEFORM%2021022013.pdf
•छह जिलों में एक हजार से अधिक सीटें
लखनऊ। सूबे में बेसिक शिक्षा परिषद के उच्च प्राथमिक स्कूलों में 41,307 संविदा शिक्षकों की भर्ती प्रक्रिया शुरू हो गई है। इसके लिए सोमवार से ऑनलाइन पंजीकरण की प्रक्रिया शुरू होगी। पंजीकरण के बाद ऑनलाइन आवेदन किया जा सकेगा। आवेदन करने की अंतिम तिथि 23 मार्च है। संविदा शिक्षकों को हर माह 7000 रुपये मानदेय दिया जाएगा

शिक्षा का अधिकार अधिनियम लागू होने के बाद उच्च प्राथमिक स्कूलों में कला शिक्षा, शारीरिक शिक्षा व स्वास्थ्य शिक्षा और कार्य अनुभव शिक्षा के लिए संविदा शिक्षक रखना अनिवार्य कर दिया गया है। संविदा शिक्षक भर्ती के लिए 21 से 35 वर्ष की आयु वाले पात्र होंगे। इसके लिए सोमवार से ऑनलाइन पंजीकरण कराने के साथ आवेदन किया जा सकेगा। ऑनलाइन पंजीकरण 18 मार्च और ई चालान 21 मार्च तक जमा किए जा सकेंगे

कौन होंगे पात्र

वर्तमान शैक्षिक सत्र 2012-13 में अभ्यर्थी की आयु 1 जुलाई 2013 को न्यूनतम 21 वर्ष और अधिकतम 35 वर्ष। एससी, एसटी व ओबीसी को अधिकतम आयु सीमा में पांच वर्ष की छूट। विकलांगों की उच्चतर आयु सीमा 15 वर्ष अधिक मान्य। भूतपूर्व सैनिकों के लिए भी छूट का प्रावधान।

शैक्षिक अर्हता

1- कला शिक्षा - इंटरमीडिएट कला विषय के साथ तथा बीए/ ड्राइंग व पेंटिंग के साथ बीए/इंटरमीडिएट के साथ किसी विश्वविद्यालय अथवा मान्यता प्राप्त संस्थान से प्राप्त कला में विशेष उपाधि/डिप्लोमा

2- स्वास्थ्य एवं शारीरिक शिक्षा - स्नातक व प्रदेश सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त व्यायाम शिक्षा में डिप्लोमा अथवा विश्वविद्यालय द्वारा व्यायाम शिक्षा में हासिल उपाधि/डिप्लोमा अथवा उसके समकक्षक अन्य योग्यता

3- कार्यशिक्षा : इसमें चार विषय (कम्प्यूटर शिक्षा, गृहशिल्प व संबंधित कला, उद्यान विज्ञान एवं फल संरक्षण तथा कृषि) होंगे। कम्प्यूटर शिक्षा व गृहशिल्प-संबंधित कला केलिए 35-35 प्रतिशत तथा उद्यान विज्ञान एवं फल संरक्षण तथा कृषि विषय के लिए 15-15 प्रतिशत विद्यालयों में विषयवार चयनित होंगे।
कप्यूटर शिक्षा के लिए योग्यता - बीएससी इन कम्प्यूटर साइंस या बीसीए या डोएक से ए सर्टिफिकेट गृहशिल्प एवं संबंधित कला - गृह विज्ञान/गृह अर्थशास्त्र/ घरेलू विज्ञान/ गृहकला में स्नातक
उद्यान विज्ञान एवं फल संरक्षण - बीएससी कृषि के साथ फल संरक्षण का विशेष डिप्लोमा कृषि शिक्षा : बीएससी कृषि

इस तरह होंगे ई-आवेदन

--अभ्यर्थी अपने जिले में ही आवेदन कर सकेंगे, काउंसिलिंग के समय निवास प्रमाणपत्र जमा करना होगा।
--ई-चालान जमा करने की निर्धारित तिथि तक शुल्क एसबीआई की किसी भी शाखा में जमा किया जा सकेगा।
--ई-आवेदन पत्र भरने की अंतिम तिथि से एक सप्ताह का समय ई-चालान द्वारा आवेदन शुल्क जमा करने के लिए अतिरिक्त रूप से मिलेगा।
--ई-आवेदन पत्र प्राप्त होने की अंतिम निर्धारित तिथि के बाद के जारी शैक्षिक अंक पत्र तथा प्रमाणपत्र काउंसिलिंग के समय स्वीकार्य नहीं होंगे।
--एक से अधिक ई-आवेदन फिर से नहीं भरे जा सकेंगे।

आवेदन शुल्क:

ई-आवेदन पत्र के लिए एससी, एसटी के अभ्यर्थियों के लिए आवेदन शुल्क -100 रुपये
अन्य अभ्यर्थियों के लिए आवेदन शुल्क - 200 रुपये
विकलांग शुल्क से मुक्त रहेंगे