जैसा की फेसबुक पर लोग चर्चा कर रहे हैं उसके अनुसार -
महवपूर्ण बिंदु -
1. अगली सुनवाई 20 को और भर्ती पर स्टे अगली सुनवाई तक प्रभावी
(कुछ लोगो का कहना है कि पहले अगली सुनवाई 18 को लगी और उसके बाद सरकारी पक्ष के वकील के आग्रह से नयी तिथि 20 को हो गयी )
2. अगली सुनवाई में न्यायलय की तरफ से टीईटी परीक्षा में धांधली के सबूत मांगे गए हैं ।
3. याचीकर्ता के वकीलों ने आज अपना पक्ष रखा
महत्वपूर्ण बिंदु जो आगे हो सकते हैं -
धांधली कितने बड़े पैमाने पर हुई , क्या धांधली सुधारे जाने योग्य है की नहीं ।
जिन लोगो ने टीईटी परीक्षा मेहनत से अच्छे अंकों से उत्तीर्ण की , क्या उनको रहत मिल सकती है इत्यादि ।
मामला बड़ा पेचीदा है लाखों छात्रों ने आवेदन किया हैं
सभी अभ्यर्थी न्यायालय व सरकार की तरफ टक टकी लगाये देख रहे हैं और मन ही मन प्रार्थना कर रहे है
कि शीघ्रता से कोई उचित हल निकले क्योंकि वे काफी लम्बे समय से इस भर्ती प्रक्रिया का इन्तजार कर रहे हैं ।
यह दुर्भाग्य पूर्ण है की न्यायालय का झुकाव भी टी ई टी की तरफ है. जबकि टीचर की योग्यता उसके 150 मार्क्स पर निश्चित नही की जा सकती. सरकार भी अपना पक्ष मजबूती से नही रख पा रही है. देखते है की 20 के आगे कौन सी तारीख आती है.
ReplyDelete