/* remove this */ Blogger Widgets /* remove this */

Sunday, February 17, 2013

UP SHIKSHA MITRA NEWS : शिक्षा मित्रों ने मुख्यमंत्री को भेजा रजिस्टर्ड पत्र


UP SHIKSHA MITRA NEWS : शिक्षा मित्रों ने मुख्यमंत्री को भेजा रजिस्टर्ड पत्र
News Sabhar :Jagran Paper

(संत कबीर नगर) : पौली क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालयों में कार्यरत करीब एक सौ पांच शिक्षा मित्रों ने मुख्यमंत्री को रजिस्टर्ड पत्र भेजा है। पत्र में मानदेय 7300 रुपये निजी खाते के माध्यम से देने की संस्तुति के साथ विगत 28 जनवरी को बेसिक शिक्षा मंत्री के साथ हुए समझौते को अमल में लाने की मांग की गयी है ।

उक्त बातें रविवार को आदर्श शिक्षा मित्र वेलफेयर एसोसिएशन के ब्लाक अध्यक्ष दुर्गा प्रसाद यादव ने शनिचरा मे आयोजित ब्लाक पदाधिकारियों की बैठक में कही। उन्होंने बताया कि प्रदेश अध्यक्ष जितेन्द्र शाही के निर्देश पर प्रदेश के समस्त शिक्षा मित्र अपनी पीड़ा को पत्र के माध्यम से मुख्यमंत्री तक पहुंचाने का प्रयास कर रहे है, क्योंकि नौकर शाह शिक्षा मित्रों को गुमराह कर रहे है। ब्लाक मंत्री अहमद खान ने कहा कि मुख्यमंत्री का ध्यान आकर्षित करने हेतु उनके गृह जनपद इटावा से पचीस हजार शिक्षा मित्र साइकिल रैली निकालेंगे

बैठक में हनुमंत यादव, श्यामलाल, नित्यानंद तिवारी, मधुकर यादव, हीरालाल, संजय कुमार, राजेन्द्र प्रसाद, महेन्द्र प्रसाद ,ममता मिश्रा, उर्मिला, गुलाब, अखिलेश तिवारी, शशिभूषण सहित तमाम लोग मौजूद रहे



News Source : Jagran (Updated on: Sun, 17 Feb 2013 07:36 PM (IST))
*******************************************
शिक्षामित्रों ने उत्पीड़न को लेकर किया मंथन


निज प्रतिनिधि, एटा: समस्याओं और उत्पीड़न को लेकर शिक्षामित्रों में रोष पनपने लगा है। रविवार को उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षामित्र संघ के प्रांतीय नेतृत्व के निर्देश पर शहीदपार्क में शिक्षामित्रों ने बैठक कर समस्याओं पर चिंतन किया। यही नहीं नेतृत्व द्वारा शिक्षामित्रों के हितों के लिए किए जा रहे प्रयासों पर भी चर्चा की।

इस अवसर पर शिक्षामित्र संघ के प्रांतीय उपाध्यक्ष सुशील तिवारी एवं जिलाध्यक्ष मनोज यादव ने कहा कि किसी भी कीमत पर शिक्षामित्रों का उत्पीड़न बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उनकी समस्याओं के समाधान के लिए हर संभव प्रयास किए जाएंगे। महामंत्री आलोक मिश्र तथा सुधोतकर यादव ने बताया कि संघ द्वारा बीटीसी और विशिष्ट बीटीसी में प्रशिक्षण प्राप्त कर चुके शिक्षामित्रों के समायोजन के लिए नेतृत्व द्वारा प्रयास किए जा रहे हैं। उन्होंने चेतावनी दी कि प्राथमिक विद्यालय पृथ्वीराजपुर में शिक्षामित्र मोहनप्रताप पर लगे झूठे हरिजन एक्ट के मुकदमें को अविलंब वापस लिया जाए। महिला मोर्चा अध्यक्ष अनीता शाक्य और रूबी यादव ने कहा कि शिक्षामित्रों का मानदेय 7300 करने के लिए संघ लगातार शासन स्तर पर दवाब बनाए है और उनके मानदेय को आनलाइन खाते में भेजने की व्यवस्था की जा रही है।

इसके अलावा ब्लाक अध्यक्ष सुनील चौहान, एसके राजपूत, संतोष यादव, रंजना सिंह, ईश्वरदेव ने भी बैठक को संबोधित किया। इस दौरान राजेश यादव, होशियार सिंह, पंकज, धर्मेन्द्र यादव, विजेन्द्र यादव, गिर्राजकिशोर, प्रदीप, किरन शर्मा, सैब्या, शशि, मीना, निशा, नीरज कुमारी, रीना यादव, गीता, संध्या गौतम, भूपेन्द्र यादव, सुखवीर, रामवीर, ब्रजलता, नीलम, अंजना श्रीवास्तव, सुरजीत, लक्ष्मीकांत, दिनेश कुमार, दुष्यंत कुमार, दुर्वीन सिंह, विजय तिवारी, प्रेमलता, रजनेश कुमार, राजीव यादव, लालसिंह, अतेन्द्र सिंह सहित अनेक शिक्षामित्र मौजूद थे। बैठक की अध्यक्षता सुनील यादव, संचालन मो. इशहाक ने किया


News Source : Jagran (Updated on: Sun, 17 Feb 2013 06:53 PM (IST))
************************************************
चार माह से शिक्षा मित्रों को नहीं मिला मानदेय

   
विकासनगर : शिक्षा मित्र महासंघ की बैठक में विगत चार माह से मानदेय न मिलने पर रोष प्रकट किया गया। शिक्षा मित्रों का कहना था कि सरकार ने मानदेय बढ़ाने की घोषणा मात्र की है, मानदेय दिया नहीं है। आक्रोशित शिक्षा मित्रों ने एक मार्च से जिला शिक्षाधिकारी कार्यालय पर धरना देने की चेतावनी भी दी।

यहां आयोजित शिक्षा मित्रों की बैठक में नवंबर से मानदेय न मिलने से आक्रोशित शिक्षा मित्रों ने सरकार को एक मार्च से धरना प्रदर्शन करने की चेतावनी दी। शिक्षा मित्र संघ के जिला अध्यक्ष संदीप कुमार ने कहा कि नवंबर में बढ़े हुए मानदेय की घोषणा के बाद से सरकार की ओर से शिक्षा मित्रों को वित्त विभाग की ओर से बजट निर्गत न होने का बहाना बनाकर मानदेय न दिया जाना, उनके साथ विश्वासघात करने के समान है। उन्होंने शासन को चेताया कि यदि फरवरी में भी मानदेय आवंटित नहीं हुआ तो समस्त शिक्षा मित्र एक मार्च से जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय पर धरना प्रदर्शन करेंगे।

इस दौरान महासंघ के मंत्री खुशीराम पांडे, गजेंद्र सिंह, रणवीर सिंह, अनीता चौहान, महावीर सिंह, बलदेव सिंह, सुरजीत सिंह, बलदेव सिंह, संजय डोभाल, खजान राणा, कमल सुयाल, गुलाब सिंह, पूर्णिमा शर्मा, मीरा राणा, शिखा सक्सैना आदि मौजूद थे


News Source : Jagran (Updated on: Fri, 15 Feb 2013 10:23 PM (IST))