UPTET - टीईटी : बचाव पक्ष को मिला अंतिम मौका
कानपुर: टीईटी मामले में गुरुवार को सुनवाई शुरू हुई तो अपना पक्ष रखने के बजाय बचाव पक्ष के अधिवक्ता ने फिर समय मांगा। अदालत ने अंतिम सुनवाई के लिए 19 फरवरी की तारीख तय की है।
देहात जिला जज धर्मवीर सिंह की अदालत में टीईटी मामले के आरोपी बिजनेस पाल की ओर से हाजिरी माफी का प्रार्थना पत्र दिया गया। उनके अधिवक्ता अब्दुल सलाम ने अपना पक्ष रखने का एक और मौका दिए जाने की अपील करते हुए तारीख मांगी। इस पर जिला शासकीय अधिवक्ता शंभूनाथ यादव ने आपत्ति जतायी और कहा कि मामले पर सभी आरोपियों को अपना पक्ष रखने का पूरा मौका पहले दिया जा चुका है। न्यायालय ने दो दिन का समय भी दिया लेकिन वह फिर समय मांग रहे हैं, जिससे स्पष्ट है कि वह जानबूझ कर मुकदमा लंबित कर रहे हैं। अभियोजन अधिकारी के मुताबिक अदालत ने भी उनकी बात पर सहमति जता पक्ष रखने का अंतिम मौका देते हुए सुनवाई के लिए 19 फरवरी की तारीख तय कर दी। इस मामले में टीईटी के सभी आरोपियों को अदालत में पेश किया गया
News Source :Jagran (Updated on: Thu, 14 Feb 2013 07:42 PM (IST))