RAIL BUDGET INDIA HIGHLIGHTS
Rail Budget - किराये में बढ़ोतरी नहीं, टिकट पर लगेगा सरचार्ज
IMPORTANT NEWS FOR JOB SEEKING CANDIDATES - - 1.5 लाख खाली पदों को भरने के लिए 60 शहरों में एक्जाम.
रेल मंत्री ने बजट में नए रेल कारखानों के साथ ही कुछ और महत्वपूर्ण प्रस्ताव भी किए जो इस प्रकार हैं:
- पालाकाड केरल में नई कोच फैक्ट्री लगाने का प्रस्ताव.
- सोनीपत में कोच मैन्युफैक्चिरिंग इकाई निर्माण का प्रस्ताव.
- रोजगार बढ़ाने के लिए राष्ट्रीय इस्पात निगम के साथ रायबरेली में परियोजना लगाने के लिए एमओयू साइन.
- 9000 करोड़ रुपये बंदरगाहों को नेटवर्क से जोड़ने के लिए प्रस्तावित.
- रेल स्टेशन विकास प्राधिकरण के लिए 1000 करोड़ रुपये का प्रस्ताव.
- रेलवे के स्टोर डिपो में पड़े स्क्रैप बेचकर इससे 4500 करोड़ रुपये जुटाने का लक्ष्य.
- रायबरेली में एक और फैक्ट्री (इस्पात निगम के साथ व्हील फैक्ट्री) का प्रस्ताव.
- 1.5 लाख खाली पदों को भरने के लिए 60 शहरों में एक्जाम.
- रेलवे एनर्जी मैनेजमेंट कंपनी स्थापित होगी, सौर ऊर्जा के इस्तेमाल को बढ़ाया जाएगा.
- कैटरिंग में प्लास्टिक का इस्तेमाल नहीं किया जाएगा.
- रेलवे के 14 लाख कर्मचारी के लिए भी कुछ प्रस्ताव.
- उड़ीसा के कालाहाड़ी में मालडिब्बा बनाने का कारखाना लगेगाः पवन बंसल.
- केरल में नई कोच फैक्ट्री लगेगीः पवन बंसल.
- नागपुर में इलेक्ट्रॉनिक तकनीक सेंटर खुलेगाः पवन बंसल.
- बंदरगाहों को रेलवे से जोड़ने के लिए 9000 करोड़ः रेल मंत्री
- लोहे के खदानों को रेलवे से जोड़ने के लिए 800 करोड़ः रेल मंत्री.
- रेल का कचरा बेचकर 4500 करोड़ जुटाने का लक्ष्यः रेल मंत्री.
- राजीव गांधी खेल रत्न विजेताओं को रेलवे पास मिलेगाः रेल मंत्री
- रेल मंत्री ने कहा, पैसा बचाना ही पैसा कमाना है.
- रेलवे में फिजूलखर्ची की इजाजत नहीं होगीः रेल मंत्री
सिंगल वीमन रेलवे इम्पलाइ को सुरक्षा आदि की वयवस्था दी जाएगी और हास्टल बनाया जाएगा। ये व्यवस्था सभी रेल मंडलों में होगी। कमजोर वर्गों के लिए पहले से खाली 47 हजार पदों को भरा जाएगा। 25 जगहों पर युवाओं के रेल से जुड़े कामों के लिए ट्रेनिंग दी जाएगी। नागपुर में मल्टी डिसिप्लनरी ट्रेनिंग सेंटर बनाया जाएगा। सिंकदाराबाद में भारतीय रेल वित्त प्रबंधन संस्थान बनाया जाएगा। हर साल 5 फेलोशिफ उन लोगो को दी जाएगी जो रेलवे के कामकाज को स्टडी करेंगे।रेलवे टेरी में बेंच स्थापित करेगी ताकि कार्बन फुट प्रिंट घटाने का काम किया जा सके। राजीव गांधी खेल रत्न और ध्यानचंद पुरस्कार वाले खिलाड़ियों को रेल पास दिया जाएगा
शताब्दी और राजधानी एक्सप्रेस में और भी सुविधाओं की मांग हो रही है। इसके हिसाब से डिब्बे लगाए जाएंगे जिनका नाम अनुभूति होगा और इस सुविधा के लिए किराए भी भिन्न होंगे। आधार स्कीम का इस्तेमाल रेलवे में किया जाएगा। इस कलैंडर के अंत में सरल उपयोग के लिए ई टिकट का प्रयोग करने जा रहे हैं। 7 हजार 200 टिकट सपोर्ट किए जाते हैं, हालांकि फिलहाल ये करीब 2 हजार टिकट ही सपोर्ट किए जाते हैं
अत्याधूनिक किचन बनाने पर जोर दिया जाएगा। 18 जनवरी 2013 से केंद्रीय कृत निगरानी ने काम करना शुरू कर दिया है। जो खानपान से जुड़े शिकायतों पर कार्रवाई करता है। आजादी एक्सप्रेस नाम से गाड़ी चलाने का रेलवे का इरादा है। जिससे देश के युवा भारतीय स्वतंत्रा संग्राम से जुड़े जानकारी हासिल कर सकेंगे।
रेल मंत्री ने कहाकि बुजुर्ग यात्रियों के लिए कई स्टेशनों पर इस्केलेटर और लिफ्ट लगाए जाएंगे और स्टेशनमों पर व्हीलचेयर और बैटरी से चलने वाला सिस्टम लगाया जाएगा। यात्रियों और कर्मचारियों से संबंधित सेवाओं में आधार स्कीम का उपयोग किया जाएगा। मोबाइल के जरिए टिकट बुक किए जा सकेंगे। सभी क्लास के यात्रियों के लिए केटरिंग की बेहतक व्यवस्था की जाएगी और बेस किचन बढ़ाए जाएंगे
रेल मंत्री ने लोकसभा में बताया कि इस साल 1007 मिलियटन टन माल ढुलाई का लक्ष्य है। भारतीय रेल उन देशों में शामिल हो गया जहां 10 हजार टन भार से ज्यादा की माल ढुलाई वाली ट्रेने चलती हैं। पूर्वी और पश्चिमी गलियारों के 2800 किमी के लिए जमीन अधिग्रहण किया जा चुका है। पूर्वी फ्रेट कारिडोर में 343 किमी कानपुर– खुर्जा सेक्शन पर काम शुरु हो गया है। 12वीं योजना के दौरान हम ज्यादातर लेवल क्रासिंग को खत्म कर देंगे
आग रोकने के लिए पायलट आधार पर फायर एंड स्मोक डिटेक्शन सिस्टम लगाएंगे। सभी डिब्बों और गार्ड रूम में फायर फाइटिंग सिस्सटम लगाएंगे। वन क्षेत्रों में रेल पटरियों पर हाथियों की मौत रोकने के लिए कई कदम उठाए गए हैं। अनारक्षित टिकट प्रणाली के मजबूत करने केलिए टिकट वेंडिंग मशीनें लगाई जाएंगी। रेल में सवार यात्रियों से सपर्क स्थापित करने की कोशिश की जाएगी
67 नई ट्रेनों की हुई घोषणा -
एक्सप्रेस ट्रेनों की सूची इस प्रकार है:
1. अहमदाबाद-जोधपुर एक्सप्रेस (साप्ताहिक) वाया समदड़ी, भिलड़ी
2. अजनी (नागपुर)-लोकमान्य तिलक (टी) एक्सप्रेस (साप्ताहिक) वाया हिंगोली
3. अमृतसर-लालकुआं एक्सप्रेस (साप्ताहिक) वाया चंडीगढ़
4. बांद्रा टर्मिनस-रामनगर एक्सप्रेस (साप्ताहिक) वाया नागदा, मथुरा, कानपुर, लखनऊ, रामपुर
5. बांद्रा टर्मिनस-जैसलमेर एक्सप्रेस (साप्ताहिक) वाया मारवाड़, जोधपुर
6. बांद्रा टर्मिनस-हिसार एक्सप्रेस (साप्ताहिक) वाया अहमदाबाद, पालनपुर, मारवाड़, जोधपुर, डेगाना
7. बांद्रा टर्मिनस-हिरद्वार एक्सप्रेस (साप्ताहिक) वाया वलसाड
8. बेंगलूरू-मंगलोर एक्सप्रेस (साप्ताहिक)
9. बिठंडा-जम्मू तवी एक्सप्रेस (साप्ताहिक) वाया पटियाला, राजपुरा
10. भुवनेश्वर-हज़रत निजामुद्दीन एक्सप्रेस (साप्ताहिक) वाया संबलपुर
11. बीकानेर-चेन्नै एसी एक्सप्रेस (साप्ताहिक) वाया जयपुर, सवाईमाधोपुर, नागदा, भोपाल, नागपुर
12. चंडीगढ़-अमृतसर इंटरिसटी एक्सप्रेस (दैनिक) वाया साहिबजादा अजीत सिंह नगर (मोहाली), लुधियाना
13. चेन्नै-करईकुडी एक्सप्रेस (साप्ताहिक)
14. चेन्नै-पलनी एक्सप्रेस (दैनिक) वाया जोलारपेट्टै, सेलम, करूर, नामक्कल
15. चेन्नै एग्मोर-तंजावूर एक्सप्रेस (दैनिक) वाया विलुपुरम, मइलादुतुरै
16. चेन्नै-नागरसोल (साई नगर शिरडी के लिए) एक्सप्रेस (साप्ताहिक) वाया रेणिगुंटा, धोने, काचेगुडा
17. चेन्नै-वेलनकन्नी लिंक एक्सप्रेस (दैनिक) वाया विलुपुरम, मइलादुतुरै, तिरूवरूर
18. कोयंबतूर-मन्नारगुडी एक्सप्रेस (दैनिक) वाया तिरूचिरापल्ली, तंजावूर, निदामंगलम
19. कोयंबतूर-रामेश्वरम एक्सप्रेस (साप्ताहिक)
20. दिल्ली-फिरोजपुर इंटरिसटी एक्सप्रेस (दैनिक) वाया बिठंडा
21. दिल्ली सराय रोहिल्ला-सीकर एक्सप्रेस (सप्ताह में दो दिन) आमान पिरवतर्न के बाद
22. दिल्ली-होशियापुर एक्सप्रेस (साप्ताहिक)
23. दुर्ग-जयपुर एक्सप्रेस (साप्ताहिक)
24. गांधीधाम-विशाखापटनम एक्सप्रेस (साप्ताहिक) वाया अहमदाबाद, वधार्, बल् लारशाह, विजयवाड़ा
25. हज़रत निजामुद्दीन-मुंबई एसी एक्सप्रेस (साप्ताहिक) वाया भोपाल, खंडवा, भुसावल
26. हावड़ा-चेन्नै एसी एक्सप्रेस (सप्ताह में दो दिन) वाया भिक, दुव्वादा, गुडूर
27. हावड़ा-न्यू जलपाईगुडी एसी एक्सप्रेस (साप्ताहिक) वाया मालदा टाऊन
28. हुबली-मुंबई एक्सप्रेस (साप्ताहिक) वाया मिरज, पुणे
29. इंदौर-चंडीगढ़ एक्सप्रेस (साप्ताहिक) वाया देवास, उज्जैन, गुना, ग्वालियर, हज़रत निजामुद्दीन
30. जबलपुर-यशवंतपुर एक्सप्रेस (साप्ताहिक) वाया नागपुर, धमार्वरम
31. जयपुर-लखनऊ एक्सप्रेस (सप्ताह में तीन दिन) वाया बांदीकुई, मथुरा, कानपुर.
32. जयपुर-अलवर एक्सप्रेस (दैनिक).
33. जोधपुर-जयपुर एक्सप्रेस (दैनिक) वाया फुलेरा.
34. जोधपुर-कामाख्या (गुवाहाटी) एक्सप्रेस (साप्ताहिक) वाया डेगाना, रतनगढ़.
35. काकीनाडा-मुंबई एक्सप्रेस (सप्ताह में दो दिन).
36. कालका-साई नगर शिरडी एक्सप्रेस (सप्ताह में में दो दिन) वाया हज़रत निजामुद्दीन, भोपाल, इटारसी.
37. कामाख्या (गुवाहाटी)-आनंद विहार एक्सप्रेस (साप्ताहिक) वाया किटहार, बरौनी, सीतापुर कैण्ट, मुरादाबाद.
38. कामाख्या (गुवाहाटी)-बेंगलूरू एसी एक्सप्रेस (साप्ताहिक)
.39. कानपुर-आनंद विहार एक्सप्रेस (साप्ताहिक) वाया फरूर्ख़ाबाद.
40. किटहार-हावड़ा एक्सप्रेस (साप्ताहिक) वाया मालदा टाऊन.
41. कटरा-कालका एक्सप्रेस (सप्ताह में दो दिन) वाया मोरिन्डा.
42. कोलकाता-आगरा एक्सप्रेस (साप्ताहिक) वाया अमेठी, राय-बरेली, मथुरा.
43. कोलकाता-सीतामढ़ी एक्सप्रेस (साप्ताहिक) वाया झाझा, बरौनी, दरभंगा.
44. कोटा-जम्मू तवी एक्सप्रेस (साप्ताहिक) वाया मथुरा, पलवल.
45. कुनूर्ल टाऊन-सिकंदराबाद एक्सप्रेस (दैनिक).
46. लोकमान्य तिलक (टी)-कोचुवेली एक्सप्रेस (साप्ताहिक).
47. लखनऊ-वाराणसी एक्सप्रेस (सप्ताह में 6 दिन) वाया राय-बरेली.
48. मडगांव-मंगलोर इंटरिसटी एक्सप्रेस (दैनिक) वाया उडुपी, करवार.
49. मंगलोर-काचेगुडा एक्सप्रेस (साप्ताहिक) वाया धोने, गूत्ती, रेणिगुंटा, कोयंबतूर.
50. मऊ-आनंद विहार एक्सप्रेस (सप्ताह में 2 दिन).
51. मुंबई-सोलापूर एक्सप्रेस (सप्ताह में 6 दिन) वाया पुणे.
52. नागरकोइल-बेंगलूरू एक्सप्रेस (दैनिक) वाया मदुरै, तिरूचिरापल्ली.
53. नई दिल्ली ली-कटरा एसी एक्सप्रेस (सप्ताह में 6 दिन).
54. निजामाबाद-लोकमान्य तिलक (टी) एक्सप्रेस (साप्ताहिक).
55. पटना-सासाराम इंटरिसटी एक्सप्रेस (दैनिक) वाया आरा.
56. पाटलीपुत्र (पटना)-बेंगलूरू एक्सप्रेस (साप्ताहिक) वाया छिवकी.
57. पुडुचेरी-कन्याकुमारी एक्सप्रेस (साप्ताहिक) वाया विलुपुरम, मइलादुतुरै, तिरूचिरापल्ली.
58. पुरी-साई नगर शिरडी एक्सप्रेस (साप्ताहिक) वाया संबलपुर, टिटलागढ़, रायपुर, नागपुर, भुसावल.
59. पुरी-अजमेर एक्सप्रेस (साप्ताहिक) वाया आबू-रोड
60. राधिकापुर-आनंद विहार लिंक एक्सप्रेस (दैनिक)
61. राजेंद्र नगर टिमर्नस (पटना)-न्यू तिनसुकिया एक्सप्रेस (साप्ताहिक) वाया किटहार, गुवाहाटी.
62. तिरूपति-पुडुचेरी एक्सप्रेस (साप्ताहिक).
63. तिरूपति -भुवनेश्वर एक्सप्रेस (साप्ताहिक) वाया विशाखापटनम.
64. उना/नंगल डैम-हजूर साहेब नांदेड़ एक्सप्रेस (साप्ताहिक) वाया आनंदपुर साहिब, मोरिंडा, चंडीगढ़, अंबाला.
65. विशाखापटनम-जोधपुर एक्सप्रेस (साप्ताहिक) वाया टिटलागढ़, रायपुर.
66. विशाखापटनम-कोल्लम एक्सप्रेस (साप्ताहिक).
67. यशवंतपुर-लखनऊ एक्सप्रेस (साप्ताहिक) वाया राय-बरेली, प्रतापगढ़
पैसेंजर गाड़ियां
1. बिठंडा-धुरी पैसेंजर (दैनिक)
2. बीकानेर-रतनगढ़ पैसेंजर (दैनिक)
3. भावनगर-पिलटाना पैसेंजर (दैनिक)
4. भावनगर-सुरेंद्र नगर पैसेंजर (दैनिक)
5. बरेली-लालकुआं पैसेंजर (दैनिक)
6. छपरा-थावे पैसेंजर (दैनिक)
7. लोहारू-सीकर पैसेंजर (दैनिक) आमान पिरवतर्न के बाद
8. मडगांव-रत्नागिरी पैसेंजर (दैनिक)
9. मारिकुप्पम-बेंगलुरू पैसेंजर (दैनिक)
10. मुजफ्फरपुर-सीतामढ़ी पैसेंजर (दैनिक) वाया रूनिसैदपुर
11. नांदियाड-मोडासा पैसेंजर (सप्ताह में 6 दिन)
12. नांदयाल-कुनूर्ल टाऊन पैसेंजर (दैनिक)
13. न्यू अमरावती-नारखेड़ पैसेंजर (दैनिक)
14. पुनलूर-कोल्लम पैसेंजर (दैनिक)
15. पूर्णा-परली वैजनाथ पैसेंजर (दैनिक)
16. पलानी-तिरूचंदूर पैसेंजर (दैनिक)
17. रतनगढ़-सरदारशहर पैसेंजर (दैनिक) आमान पिरवतर्न के बाद.
18. समः तीपुर-बनमंखी पैसेंजर वाया सहरसा, मधेपुरा (दैनिक) आमान पिरवतर्न के बाद
19. शोरानूर-कोजीकोडे पैसेंजर (दैनिक)
20. सुरेन्द्रनगर-ध्रांगध्रा पैसेंजर (दैनिक)
21. सूरतगढ़-अनूपगढ़ पैसेंजर (दैनिक)
22. सोमनाथ-राजकोट पैसेंजर (दैनिक)
23. सीतामढ़ी-रक्सौल पैसेंजर (दैनिक)
24. श्रीगंगानगर-हनुमानगढ़-सादुलपुर पैसेंजर (दैनिक) आमान पिरवतर्न के बाद.
25. तालगुप्पा-श्िमोगा टाऊन पैसेंजर (दैनिक)
26. त्रिशूर-गुरूवायूर पैसेंजर (दैनिक)
MEMU सेवाएं
1. बाराबंकी-कानपुर
2. चेन्नै-तिरूपति
3. दिल्ली-रोहतक (मेमू द्वारा परंपरागत सेवा को बदलकर)
4. लखनऊ-हरदोई
5. सियालदह-बरहामपोर कोट्र
DMU सेवाएं
1. भटकल-ठोकुर
2. दिल्ली-कुरूक्षेत्र वाया कैथल
3. कटवा-जंगीपुर
4. लखनऊ-सुल्तानपुर
5. लखनऊ-प्रतापगंज वाया गौरीगंज
6. मडगांव-करवार
7. रोहतक-रेवाड़ी
8. तरन तारन-गोइंदवाल साहेब
इंटरनेट से अब टिकट 24 घंटे में से 23 घंटे निकाला जा सकता है। यह सेवा सिर्फ रात के साढ़े 11 बजे से रात के साढ़े 12 बजे तक बंद रहेगी।
- चुनिंदा ट्रेनों में फ्री वाई-फाई सुविधा मौजूद होगी।
-चुनिंदा ट्रेनों में आप एसएमएस, फोन कॉल और ई-मेल के जरिए गाड़ी में चल रहे बोर्ड स्टाफ को बुला सकते हैं और उससे किसी भी प्रकार की दिक्कत के बारे में बता सकते हैं।
- रेलवे में भी कई पैसेंजर और स्टाफ से जुड़ी सेवाओं के लिए आधार कार्ड का इस्तेमाल होगा। टिकट बुकिंग से लेकर पेंशन तक में आधार का इस्तेमाल हो सकता है।
-डिब्बों में बायो टॉइलेट लगाए जाएंगे। चुनिंदा ट्रेनों में शताब्दी और राजधानी की तरह आधुनिक सुविधाओं से लैस एक कोच होगा। इसका नाम अनुभूति कोच होगा।
- 8 से 10 और लॉन्ड्रीज खोलने की घोषणा रेल मंत्री ने की है।
-अब ट्रेन में इलेक्ट्रॉनिक डिस्पले बोर्ड की सुविधा होगी।
- सीनियर सिटीजन के लिए रेल सफर को आरामदायक बनाने के लिए ए-1 स्टेशनों पर 400 लिफ्ट्स और 179 इस्कैलेटर लगाए जाएंगे।
-फर्स्ट ऐड सर्विस के लिए स्वयंसेवी संगठनों को इससे जोड़ा जाएगा।
-रेल में परोसे जानेवाले फूड की क्वॉलिटी बनाए रखने के लिए फूड टेस्टिंग लैब से टाइ अप किया जाएगा। थर्ड पार्टी से इसकी ऑडिट कराई जाएगी। रेलवे परिसर में आईएसओ सर्टिफाइड किचन की व्यवस्था की जाएगी।
-डिब्बों में बायो टॉइलेट लगाए जाएंगे।
-आजादी एक्सप्रेस नाम से नई ट्रेन चलाई जाएगी जो लोगों को उन स्थानों पर ले जाएगी जो देश की आजादी के लिहाज से अहम है। यह सस्ती और शैक्षणिक पर्यटन को बढ़ावा देने वाली ट्रेन होगी।
- प्लैटफॉर्म और ट्रेनों में साफ-सफाई की व्यवस्था को और चुस्त-दुरुस्त किया जाएगा। ऑन बोर्ड हाउसकिपिंग स्कीम का और विस्तार किया जाएगा।
- अनरिजर्व्ड टिकटिंग सिस्टम (यूटीएस), ऑटोमैटिक टिकट वेंडिंग मशीन(ATVMs) और जन-साधारण टिकट बुकिंग सेवक सुविधा का और विस्तार किया जाएगा।
-वैष्णो देवी यात्रियों के लिए ट्रेन टिकट के साथ दर्शन पर्ची भी मिलेगी। जम्मू से श्रीनगर तक ट्रेन के साथ बस टिकट की सुविधा होगी
- चुनिंदा ट्रेनों में फ्री वाई-फाई सुविधा मौजूद होगी।
-चुनिंदा ट्रेनों में आप एसएमएस, फोन कॉल और ई-मेल के जरिए गाड़ी में चल रहे बोर्ड स्टाफ को बुला सकते हैं और उससे किसी भी प्रकार की दिक्कत के बारे में बता सकते हैं।
- रेलवे में भी कई पैसेंजर और स्टाफ से जुड़ी सेवाओं के लिए आधार कार्ड का इस्तेमाल होगा। टिकट बुकिंग से लेकर पेंशन तक में आधार का इस्तेमाल हो सकता है।
-डिब्बों में बायो टॉइलेट लगाए जाएंगे। चुनिंदा ट्रेनों में शताब्दी और राजधानी की तरह आधुनिक सुविधाओं से लैस एक कोच होगा। इसका नाम अनुभूति कोच होगा।
- 8 से 10 और लॉन्ड्रीज खोलने की घोषणा रेल मंत्री ने की है।
-अब ट्रेन में इलेक्ट्रॉनिक डिस्पले बोर्ड की सुविधा होगी।
- सीनियर सिटीजन के लिए रेल सफर को आरामदायक बनाने के लिए ए-1 स्टेशनों पर 400 लिफ्ट्स और 179 इस्कैलेटर लगाए जाएंगे।
-फर्स्ट ऐड सर्विस के लिए स्वयंसेवी संगठनों को इससे जोड़ा जाएगा।
-रेल में परोसे जानेवाले फूड की क्वॉलिटी बनाए रखने के लिए फूड टेस्टिंग लैब से टाइ अप किया जाएगा। थर्ड पार्टी से इसकी ऑडिट कराई जाएगी। रेलवे परिसर में आईएसओ सर्टिफाइड किचन की व्यवस्था की जाएगी।
-डिब्बों में बायो टॉइलेट लगाए जाएंगे।
-आजादी एक्सप्रेस नाम से नई ट्रेन चलाई जाएगी जो लोगों को उन स्थानों पर ले जाएगी जो देश की आजादी के लिहाज से अहम है। यह सस्ती और शैक्षणिक पर्यटन को बढ़ावा देने वाली ट्रेन होगी।
- प्लैटफॉर्म और ट्रेनों में साफ-सफाई की व्यवस्था को और चुस्त-दुरुस्त किया जाएगा। ऑन बोर्ड हाउसकिपिंग स्कीम का और विस्तार किया जाएगा।
- अनरिजर्व्ड टिकटिंग सिस्टम (यूटीएस), ऑटोमैटिक टिकट वेंडिंग मशीन(ATVMs) और जन-साधारण टिकट बुकिंग सेवक सुविधा का और विस्तार किया जाएगा।
-वैष्णो देवी यात्रियों के लिए ट्रेन टिकट के साथ दर्शन पर्ची भी मिलेगी। जम्मू से श्रीनगर तक ट्रेन के साथ बस टिकट की सुविधा होगी