प्रदेश में इस समय ग्राम पंचायत अधिकारी (पंचायत सचिव), ग्राम विकास अधिकारी (ग्राम सेवक) और ग्राम विकास अधिकारी (समाज कल्याण) जैसे पदों पर भर्तियां चल रही हैं। इसके लिए विज्ञापन निकाले जा चुके हैं। राजस्व विभाग लेखपाल पद पर भर्ती की तैयारी कर रहा है। सचिव, ग्राम सेवक जैसे पदों पर भर्ती के लिए जहां 100 नंबर की मेरिट में 50 नंबर शैक्षिक व अन्य रिकॉर्ड के लिए तय किए गए हैं, वहीं 50 नंबर साक्षात्कार का होगा। यानी 50 नंबर के शैक्षिक रिकॉर्ड में अभ्यर्थी यदि 45 नंबर भी पाता है तो भी वह अपने भविष्य को लेकर अनिश्चित रहेगा। वजह, 50 नंबर के शैक्षिक व अन्य रिकॉर्ड में 20 नंबर भी पाने वाला इंटरव्यू में 50 नंबर हासिल कर उसे पीछे छोड़ सकता है। और वह शैक्षिक रिकार्ड में 45 नंबर पाने के बावजूद यदि इंटरव्यू में चयन समिति के सदस्यों को अपने व्यक्तित्व व अभिव्यक्ति क्षमता से प्रभावित न कर सका तो फिर उसका नौकरी की होड़ से बाहर होना तय है
Source : Information taken from FB
Gram Panchayat Adhikar (Panchayat Sachiv), Gram Vikash Adhikari (Gram Sevak) Avaedan ho raha hai kya ?
ReplyDeleteGram pancgayat ke liye kiya...kiya yogiyata hai. Batana jara...jarur batai
Delete