UPTET 2011 : टीईटी पास अभ्यर्थियों ने घेरा निदेशालय
मेरिट पर भर्ती का मामला, हिंदू हॉस्टल के पास और निदेशालय गेट पर पुलिस से हुई धक्कामुक्की
इलाहाबाद। परिषदीय विद्यालयों में 72,825 सहायक अध्यापक की भर्ती का ठंडा पड़ा मामला बृहस्पतिवार को एक बार फिर से गर्म हो गया। सैकड़ों टीईटी पास बीएड डिग्रीधारियों ने शिक्षा निदेशालय पर प्रदर्शन किया। जुलूस की शक्ल में अभ्यर्थी निकले तो हिंदू हॉस्टल के पास पुलिस से नोकझोंक हुई। पुलिस ने छात्रों को सिविल लाइंस जाने से मना कर दिया था बावजूद इसके छात्रों का जुलूस पत्रिका चौराहे और फिर जीटी रोड पर होते हुए निदेशालय पहुंचा। सैकड़ों की तादाद में बीएड डिग्रीधारियों के शिक्षा निदेशालय पहुंचने पर पुलिस ने उन्हें रोक दिया। पुलिस से धक्कामुक्की करते हुए छात्र निदेशालय के अंदर घुसे और
सचिव बेसिक शिक्षा परिषद को ज्ञापन सौंपा।
टीईटी पास बीएड डिग्रीधारियों की मांग है कि 72 हजार पदों पर नियुक्ति जल्द से जल्द की जाए। छात्रों का कहना है कि टीईटी पास अभ्यर्थियों से दो बार आवेदन लिए गए जिसमें छात्रों पर हजारों रुपये का खर्च आया। न जाने कितने छात्रों ने कर्ज लेकर आवेदन किया, लेकिन आज तक कोई परिणाम नहीं निकल सका। एनसीटीई ने बीएड डिग्रीधारियों की प्राथमिक विद्यालयों में नियुक्ति की तिथि मार्च 2014 रखी है। मगर सरकार की ओर से कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है।
छात्रों का कहना है कि अब उनका धैर्य जवाब दे रहा है, क्योंकि न्यायालय से केवल तारीख पर तारीख मिल रही है। अप्रैल से केस की एक बार भी सुनवाई नहीं हो सकी है। छात्रों की मांग है कि भर्ती 30 नवंबर 2011 के विज्ञापन के शर्तों पर हो। दस सितंबर को छात्रों द्वारा प्रदेश व्यापी प्रदर्शन किया जाएगा
News Sabhaar : अमर उजाला (23.8.13)
************************************
फेस बुक के माध्यम से मिली जानकारी -
UPTET 2011 : यूपी टीईटी द्वारा बेसिक शिक्षा सचिव को दिया ज्ञापन
भर्ती प्रक्रिया में हो रही देरी से क्षुब्ध अभ्यर्थी बड़ी संख्या में इलाहबाद पहुंचे थे
दिनांक 22 अगस्त 2013 को 72825 पदों पर होने वाली भर्ती की सुनवाई थी और यह काफी दिनों से टल रही थी और 22 अगस्त को भी वकीलों की हड़ताल की वजह से सुनवाई नहीं हुई और अगली तारीख 29 अगस्त तय हुई है
बेसिक शिक्षा सचिव को ज्ञापन सोंपते हुए -
टी ई टी अभ्यार्थीयों की तरफ से रत्नेश पाल जानकारी देते हुए
टी ई टी अभ्यार्थीयों द्वारा निकल गया शांति मार्च -
***************************
इस समय 72825 भर्ती के मामले की सुनवाई न्यायलय में चल रही है , और आशा है की न्यायलय जल्द ही इस विषय में फैसला देगा
jai hind jai tet ekta sangharsh morcha.ye desh hai veer jawano ka albelo ka mastano ka is desh ka yaro kya kahna ye desh hai veero ka gahna.jay ho naujawan sathiyo aapke sahyog ke lia.
ReplyDeletelekin sale madhajat kamine is desh ke netavo ne jati dharm aur dwesh ki rajneeti karke desh ko kangal aur barbad tatha yuvawo ko nirasha ke gart me dhakel rahe hai.jai hind.
राजू सिंह जी आपने बिलकुल सही कहा, हम इस देश के नेताओ का पाप झेल रहे हैं।
ReplyDeleteराजू सिंह जी आपने बिलकुल सही कहा, हम इस देश के नेताओ का पाप झेल रहे हैं।
ReplyDeletedosto aapne bilkul sahi kaha ,par ab ham aur nahi bardast karenge ,ab inke paapo ke ghade bhar gaye hai. aur bas inko fodna baki hai jo kaam ham karenge. achchi baat YE HAI KI IS DESH KE YUVAO ME DESH KO BACHANE KI JO CHAHAT DIKH RAHI HAI WO DESH KE UJJVAL BHAVISHYA KE LIYE ACHCHA SANKET HAI. jai tet morcha
ReplyDelete