After UPTET 2011 Result , Employment Notification / Advertisement for Primary Level Jobs will come in 1-2 days, Recruitment for 72825 teachers is to be completed by 31 December 2011, Application form submission last date may be upto 15 December 2011
Good Humour , Entertainment, Jokes http://7joke.blogspot.com/ / /Updated Sarkari Naukri http://sarkari-damad.blogspot.com/ / Updated Admission Notice India http://admission-query.blogspot.com/ , Latest Naukri Recruitment Results - http://naukri-recruitment-result.blogspot.com/, Competition Exam Papers / Syllabus - http://syllabus123.blogspot.com/
UPTET Primary Teacher Employment Notification, Visit -
OR visit - Sarkari Naukri Damad - Recruitment of Primary Teacher UP Last date - 19-12-2011)
See News - about Merit, Cut-off, Selection Process -
140 तक पहुंची मेरिट, प्राइमरी में 46 फीसदी पास
लखनऊ। माध्यमिक शिक्षा परिषद ने शुक्रवार को शिक्षक पात्रता परीक्षा (टीईटी) का रिजल्ट जारी कर दिया। परीक्षा की मेरिट उम्मीदों से काफी अधिक रही। केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (सीटीईटी) में 60 फीसदी अंक के लिए तरस गए अभ्यर्थियों ने यूपीटीईटी में ऊंची छंलाग लगाई और मेरिट 140 अंक तक जा पहुंची। टीईटी की प्राथमिक स्तरीय परीक्षा में 45.59 फीसदी और उच्च प्राथमिक स्तर की परीक्षा में 40.37 फीसदी अभ्यर्थी सफल हुए। यानी इतने अभ्यर्थियों को 60 फीसदी अंक मिले।प्राथमिक स्तर पर कानपुर के उमेश गुप्ता, वाराणसी की मीनू राणा और श्रवण कुमार जायसवाल ने सर्वाधिक 140 अंक हासिल कर टॉप किया। उच्च प्राथमिक स्तर पर लखनऊ की शिल्पी अग्रवाल, मेरठ के दीपक तोमर और गोरखपुर की वंदना मिश्रा टॅापर रही। तीनों ने 150 में 129 अंक हासिल किए। माध्यमिक शिक्षा निदेशक संजय मोहन ने बताया कि आधी रात तक परीक्षा के नतीजे वेबसाइट पर देखे जा सकते हैं।
टीईटी 13 नवंबर को प्रदेश के 18 मंडल मुख्यालयों पर आयोजित हुई थी। प्राथमिक और उच्च प्राथमिक स्तर की परीक्षाएं 150-150 अंक की थीं। इन्हें उत्तीर्ण करने के लिए सामान्य वर्ग के अभ्यर्थियों को 60 फीसदी तथा अनुसूचित एवं पिछड़ा वर्ग 55 फीसदी अंक प्राप्त करने थे। प्राथमिक स्तर की परीक्षा में कुल 594053 अभ्यर्थी शामिल हुए थे, इनमें से 270806 उत्तीर्ण हुए। इसी तरह उच्च प्राथमिक स्तर की परीक्षा में कुल 519665 अभ्यर्थी शामिल हुए जिसमें 209789 को सफलता मिली।
72 हजार शिक्षकों की भर्ती 31 दिसंबर तक
0एक अभ्यर्थी तीन जनपदों में जमा कर सकेगा फार्म
015 तक जमा होंगे आवेदन, विज्ञापन एक दो दिन में लखनऊ। प्रदेश के प्राथमिक विद्यालयों में 72,825 शिक्षकों की भरती 31 दिसंबर तक हो जाएगी। इसके लिए एक-दो दिन में विज्ञापन जारी कर दिया जाएगा। फार्म जमा करने की अंतिम तिथि 15 दिसंबर रखी गई है। हैरत यह कि फिलहाल तैयार प्रारूप में इसके लिए आयु सीमा 40 साल रखी गई है।
टीईटी क्वालीफाई करने वालों को शीघ्र ही शिक्षक बनने का मौका मिलने वाला है। शासन ने शिक्षकों की भर्ती के लिए शेड्यूल तय कर लिया है। एक-दो दिन में इसका विज्ञापन जारी करने की तैयारी है। राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद (एससीईआरटी) ने इसके लिए तैयारियां शुरू कर दी हैं। एससीईआरटी में शुक्रवार को प्रदेश भर के डायट प्राचार्यों की बैठक में शिक्षक भर्ती प्रक्रिया के लिए तैयार रहने को कहा गया। एससीईआरटी के निदेशक दिनेश चंद कनौजिया ने बताया कि विज्ञापन का प्रारूप तैयार है, आंशिक संशोधन के बाद उसे जारी कर दिया जाएगा।
टीईटी क्वालीफाई करने वालों के लिए प्राथमिक शिक्षक बनने का यह सुनहरा मौका है। एनसीटीई ने 31 दिसंबर 2011 तक विशिष्ट बीटीसी से 72825 पद भरने की मंजूरी दे रखी है। भर्ती के लिए तैयार की गई व्यवस्था के अनुसार प्रत्येक अभ्यर्थी को तीन जिलों में आवेदन का मौका मिलेगा। आवेदक को न्यूनतम पांच साल से यूपी का निवासी होना जरूरी है। अनुसूचित जाति, जनजाति और अन्य पिछड़े वर्ग के अभ्यर्थियों को आयु में पांच साल की छूट मिलेगी।
News : Amar Ujala ( 26.11.11)
******************************