टीईटी परीक्षा परिणाम घोषित करने की मांग
( Uttrakhand - Candidates demanded for declaration of TET Result)
रुद्रप्रयाग। करीब डेढ़ हजार अभ्यर्थियों के टीईटी परीक्षा परिणाम रोके जाने पर प्रशिक्षित बेरोजगारों ने रोष जताया है। उनका कहना है कि बेवजह उनका रिजल्ट रोकर उनका मानसिक उत्पीड़न किया जा रहा है।
टीईटी परीक्षा दे चुके अभ्यर्थियों ने कहा कि वे तीन माह से बेसब्री से रिजल्ट का इंतजार कर रहे थे। लेकिन सरकार और विभाग की तालमेल की कमी से उनका रिजल्ट रोक दिया गया। रिजल्ट जानबूझकर लटकाया जा रहा है। क्योंकि विशिष्ट बीटीसी नियुक्ति प्रक्रिया शुरू होने वाली है। मानकोें को हवाला देकर रिजल्ट घोषित नहीं किया जा रहा है। उन्होंने रोष व्यक्त किया कि जो अभ्यर्थी कोर्ट गए, उनका रिजल्ट घोषित हो रहा है। जो कोर्ट नहीं गए, उनका रिजल्ट रोक दिया गया। यह सरकार का दोहरा मापदंड है। उन्होंने शिक्षा विभाग और सरकार से शीघ्र परिणाम घोषित करने की मांग की। इस अवसर पर राजेश भट्ट, मनोज, दिनेश, वासुदेव और बृजमोहन ने विचार व्यक्त किए।
News : Amar Ujala (22.11.11)टीईटी परीक्षा दे चुके अभ्यर्थियों ने कहा कि वे तीन माह से बेसब्री से रिजल्ट का इंतजार कर रहे थे। लेकिन सरकार और विभाग की तालमेल की कमी से उनका रिजल्ट रोक दिया गया। रिजल्ट जानबूझकर लटकाया जा रहा है। क्योंकि विशिष्ट बीटीसी नियुक्ति प्रक्रिया शुरू होने वाली है। मानकोें को हवाला देकर रिजल्ट घोषित नहीं किया जा रहा है। उन्होंने रोष व्यक्त किया कि जो अभ्यर्थी कोर्ट गए, उनका रिजल्ट घोषित हो रहा है। जो कोर्ट नहीं गए, उनका रिजल्ट रोक दिया गया। यह सरकार का दोहरा मापदंड है। उन्होंने शिक्षा विभाग और सरकार से शीघ्र परिणाम घोषित करने की मांग की। इस अवसर पर राजेश भट्ट, मनोज, दिनेश, वासुदेव और बृजमोहन ने विचार व्यक्त किए।