/* remove this */ Blogger Widgets /* remove this */

Thursday, November 24, 2011

Bihar / Patna TET - Teacher Eligibility Test Exam is on 20 and 21st Decamber 2011

शिक्षक पात्रता परीक्षा 20 और 21 दिसंबर को

( Bihar / Patna TET - Teacher Eligibility Test Exam is on 20 and 21st Decamber 2011 i.e New Dates)

New Dates declared for Bihar TET Exam, earlier it was 3rd and 4th December)

पटना। शिक्षक पात्रता परीक्षा (टीईटी) की नई तिथियां घोषित की गई हैं। मानव संसाधन विभाग के अनुसार टीईटी की परीक्षा अब 3 व 4 दिसंबर 2011 की जगह अब 20 और 21 दिसंबर को होगी। इसके लिए एडमिट कार्ड का वितरण 11 दिसंबर 2011 से 15 दिसंबर 2011 तक होगा।


मानव संसाधन विकास विभाग के प्रवक्ता सह संयुक्त निदेशक प्राथमिक शिक्षा राम शरणागत सिंह ने मंगलवार को बताया कि नई तिथियों का निर्णय मंत्री पीके शाही और प्रधान सचिव अंजनी कुमार सिंह के साथ हुई बैठक के बाद ली गई है। उन्होंने बताया कि परीक्षार्थियों को एडमिट कार्ड उन्हीं केन्द्रों पर प्रदान किया जाएगा, जिन केंद्रों पर उन्होंने आवेदन पत्र जमा किए थे।

परीक्षा दो चरणों में -

शिक्षक पात्रता परीक्षा का संचालन बिहार विद्यालय परीक्षा समिति और राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं शोध प्रशिक्षण केंद्र को संयुक्त रूप से सौंपा गया है। शिक्षक पात्रता परीक्षा दो चरणों में आयोजित होगी। 20 दिसंबर को प्रथम पत्र और 21 दिसंबर को द्वितीय पत्र की परीक्षा दो पालियों में आयोजित होगी।