/* remove this */ Blogger Widgets /* remove this */

Friday, November 25, 2011

UPTET Result will be declare Today at late eveninig

 

Good Humour , Entertainment, Jokes http://7joke.blogspot.com/ / /Updated Sarkari Naukri http://sarkari-damad.blogspot.com/  / Updated Admission Notice India http://admission-query.blogspot.com/ , Latest Naukri Recruitment Results - http://naukri-recruitment-result.blogspot.com/, Competition Exam Papers / Syllabus - http://syllabus123.blogspot.com/
आज देर शाम टीईटी का परिणाम ( UPTET Result will be declare Today at late eveninig)

UPTET RESULT  is to be displayed on uptet2011.com, And candidates see it after 7 PM (25-Nov-2011, Friday)

वरिष्ठ संवाददाता, इलाहाबाद : माध्यमिक शिक्षा परिषद द्वारा 13 नवंबर को ली गई शिक्षक पात्रता परीक्षा (टीईटी) के परिणाम की घोषणा शुक्रवार देर शाम तक कर दी जाएगी। अभ्यर्थी परीक्षा परिणाम टीईटी की वेबसाइट यूपीटीईटी 2011.कॉम पर शाम 7 बजे के बाद देख सकेंगे। परीक्षा परिणाम घोषित करने में देरी की संभावनाओं को खारिज करते हुए माध्यमिक शिक्षा परिषद के सभापति संजय मोहन ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि गुरुवार को अभ्यर्थियों द्वारा की गई सभी आपत्तियों का निस्तारण कर लिया गया है। संशोधित उत्तर माला भी वेबसाइट पर जारी कर दी गई है।
गौरतलब है कि अभ्यर्थी इस बात को लेकर काफी परेशान थे कि परिषद परीक्षा परिणाम की घोषणा तय समय पर कर पाएगा कि नहीं। प्रदेश भर से हजारों की संख्या में विभिन्न संशोधनों को लेकर प्रार्थना पत्र मिले थे। प्रार्थना पत्र व परीक्षा से पूर्व दिए गए नए अनुक्रमांकों की जांच में ही काफी समय लग रहा था। परीक्षा से पहले कई हजार ऐसे अभ्यर्थियों ने भी नए अनुक्रमांक हासिल कर लिए थे, जिनके आवेदन पत्र ही बोर्ड के पास नहीं पहुंचे। ऐसे में उनके आवेदन पत्रों को भी अलग करना भी बोर्ड के लिए दिक्कत का काम था। इन्हीं सब कारणों को लेकर परीक्षा परिणाम तय समय पर निकाल पाने को लेकर संशय लग रहा था।
News : Jagran ( 24.11.11)
--------------------------------------------
However some candidates still have doubt on correct answers declared by UPTET website.
(May this question still not corrected by UPTET website/ OR UPTET experts have different openion on this)
For e.g. (Question Booklet C) -
Q. 76 - Identify the type of word that is underlined in the given sentence :
All the people cheered.
Correct Answer by UPTET now become - (C) Adjective
instead of - (B) pronoun
***********
UPTET still shows no correction for following question -
Q.21 - Girl's education should be given priority because -

UPTET still shows answer - (D) Only girls are capable of leading a social change.
instead of (C) girls are badly discriminated against in the past.
A valid reason is - Why 'Only'
Each  marks affect candidate's merit in uptet exam, And we hope extra care is  taken while displaying result.
***************************

See Some Good News / Hot Topics on UP TET (Teacher Eligibility Exam.) -

UPTET 2011 Corrected Answer Key on uptet2011.com website PRIMARY LEVEL
New UPTET 2011 Corrected Answer Key on uptet2011.com website 2

कहीं सवाल गलत तो कहीं सवालों के ऑप्शन

टीईटी मेरिट में 50 फीसदी की छूट की मांग



UP TET Result Declared (Highest Merit 93.3% , marks 140 out of 150) , see -
शिक्षक पात्रता परीक्षा के परिणाम घोषित
वरिष्ठ संवाददाता, इलाहाबाद : माध्यमिक शिक्षा परिषद द्वारा आयोजित शिक्षक पात्रता परीक्षा (टीईटी) का परिणाम घोषित कर दिया गया है। परिणाम अभ्यर्थी यूपीटीईटी 2011.कॉम पर देख सकते हैं। प्राथमिक स्तर की टीईटी की अधिकतम मेरिट 93.3 प्रतिशत रही, जबकि च्च्च्च प्राथमिक की 86 प्रतिशत रही। प्राथमिक स्तर में 150 में से सर्वाधिक 140 अंक पाकर कानपुर के उमेश गुप्ता, वाराणसी की मीनू राना व श्रवण कुमार ने संयुक्त रूप से टॉप किया है। इसी तरह च्च्च्च प्राथमिक स्तर की अधिकतम मेरिट 86 प्रतिशत गई है। च्च्च प्राथमिक में 129 नंबर पाकर लखनऊ की शिल्पी अग्रवाल, मेरठ के दीपक तोमर व गोरखपुर की वंदना मिश्रा ने टॉप किया है। प्राथमिक स्तर में कुल 5 लाख 94 हजार 53 अभ्यर्थी परीक्षा में शरीक हुए थे, जिसमें से 2 लाख 70 हजार 806 अभ्यर्थी सफल घोषित किए गए हैं। इसी तरह च्च्च प्राथमिक में कुल 5,19,665 अभ्यर्थियों ने परीक्षा में भाग लिया था, जिसमें से 2,09,789 अभ्यर्थी सफल घोषित किए गए हैं। इस परीक्षा में न्यूनतम 60 प्रतिशत अंक पाने वालों को क्वालीफाई कराया गया है
News: Jagran (25.11.11)

टीईटी की मेरिट सूची के आधार पर नियुक्त होंगे शिक्षक ( Recruitment of  Teachers on the basis of TET Merit List)

टीईटी आंसर सीट ने बढ़ाई टेंशन (TET Answer Key Booklet creates Tension)

टीईटी मेरिट का विरोध (Some candidates oppose UP TET 2011 merit result for selection of teachers )


Search Terms : Uttar Pradesh Teacher Eligibility Test UPTET Nov Exam results 2011 online,uptet2011.com UPTET I/II Exam results, Uttar Pradesh Teacher Eligibility Test UPTET Exam results 2011 online,uptet2011.com UPTET I/II Exam results,UPTET exam results 2011 25 Nov,UPTET Exam results 2011 candidate name wise,UPTET Exam results 2011 cutoff marks,UPTET Exam results 2011 Merit list, UPTET Exam results 2011 Roll no wise, UPTET exam results 2011 with answer key, UPTET I/II Exam results 2011 online available, UPTET November exam results 2011, uptet2011.com UPTET I/II Exam result, Uttar Pradesh Teacher Eligibility Test UPTET Exam results 2011 online
Announcement From Uttar Pradesh Teacher Eligibility Test .Exam results available.Candidates who are all expecting this announcement, they can get in their main website. Yes this is a confirmation news only.., Uttar Pradesh Teacher Eligibility Test Exam results 2011 available..
UPTET I/II Exam Results availble online…….., Madhyamik Shiksha Prishad Uttar Pradesh , Allahabad, uptet2011.com UPTET Results 2011 Uttar Pradesh Teacher Eligibility Test Cut Off Marks Sheet Certificate , UPTET Results 2011 Uttar Pradesh Teacher Eligibility Test Cut Off Marks Sheet Certificate | UPTET Results 2011 www.uptet2011.com , Uttar Pradesh Teacher Eligibility Test result 2011 was conducted on 13 november 2011 and now is the time for the uptet results 2011 and this result has declared and their is rejection list also at its official link. UPTET results 2011 official site is www.uptet2011.com. This official link contains all info like cut off marks, certificate etc. If you want to see your results than you have to copy highlighted official link into your browser. So best of luck to all of the students who attended this exam

11 comments:

  1. टीईटी: उर्दू की आपत्तियों का नहीं दिया जवाब
    (TET Result may not come today, people may go highcourt due to objections - wrong answres)
    भले ही यूपी बोर्ड ने टीईटी के कुछ प्रश्नों के उत्तर पर उठे विवाद के बाद बुधवार को संशोधित आंसर-की जारी कर दी लेकिन अब भी कई प्रश्न ऐसे हैं, जिनके उत्तर से अभ्यर्थी संतुष्ट नहीं हैं। ऐसे में शुक्रवार को टीईटी का रिजल्ट जारी करने जा रहे यूपी बोर्ड को एक बार फिर कोर्ट का चक्कर काटना पड़ सकता है।
    अभ्यर्थियों का कहना है कि बोर्ड ने उर्दू भाषा के दो प्रश्नों के गलत उत्तर जारी कर दिए। 19 नवंबर को इस बारे में बोर्ड को आपत्ति दर्ज कराई गई लेकिन बुधवार को जारी संशोधित उत्तरमाला में बोर्ड ने गलत जवाब को नहीं बदला। तारिक जमाल फारुकी, सराज अहमद, रफिया जीनत, मोहम्मद साबिर, मो. अलीम, मो. असद, जावेद अख्तर और मो. आतिफ आदि परीक्षार्थियों ने गुरुवार को बोर्ड मुख्यालय में एक बार फिर आपत्ति दर्ज कराई।

    इन अभ्यर्थियों ने अपने जवाब के समर्थन में तथ्य भी पेश किए है। तारिक जमाल फारुकी का कहना है यदि बोर्ड उर्दू के गलत सवालों को बदले बगैर रिजल्ट जारी करता है तो इसके खिलाफ कोर्ट जाएंगे। एक अन्य अभ्यर्थी ने आरटीआई के तहत बोर्ड से उर्दू के प्रश्नों को जांचने में इस्तेमाल की गई मानक पुस्तक और उसके लेखक का नाम पूछा है।

    उसने प्राथमिक स्तर की परीक्षा की उर्दू भाषा की सी सीरीज के प्रश्न संख्या 68, 71, 77, 81 और 84 के उत्तरों की जांच में प्रयोग की जाने वाली पुस्तक और संबंधित पृष्ठों की छायाप्रति मांगी है। दूसरी ओर बोर्ड के अधिकारियों का कहना है कि रिजल्ट शुक्रवार को ही जारी किया जाएगा। उर्दू की आपत्तियों पर बाद में विचार होगा।

    उर्दू के किन प्रश्नों के उत्तर पर है आपत्ति
    इलाहाबाद। उर्दू विषय से टीईटी देने वाले अभ्यर्थियों ने दो प्रश्नों के उत्तर पर आपत्ति की है। अभ्यर्थियों का कहना है कि प्राथमिक स्तर की परीक्षा में उर्दू के सीरीज ‘सी’ के प्रश्न संख्या 68 तथा 81 के गलत उत्तर जारी किए गए हैं। प्रश्न संख्या 68 में पूछा गया है कि ‘इस्मे खास की कितनी किस्में है?’ बोर्ड ने इसके उत्तर में चार किस्में बताया है जबकि परीक्षार्थियों ने साक्ष्यों के साथ सही जवाब छह किस्में बताया है। 81वें प्रश्न में पूछा गया है कि ‘जमीर की कितनी किस्में है?’। इसका उत्तर बोर्ड ने चार माना है जबकि परीक्षार्थियों का कहना है कि इसका सही जवाब पांच है।http://www.livehindustan.com/news/location/rajwarkhabre/article1-story-248-0-202660.html&locatiopnvalue=9

    ReplyDelete
  2. परीक्षा का परिणाम घोषित होने के बाद उत्तीर्ण अध्यापकों को विभिन्न जिलों में तैनात किया जाएगा। इसी क्रम में मुरादाबाद जिले को भी लगभग एक हजार नए शिक्षक उपलब्ध होंगे (After TET result , UP, Candidates will be recruited invarious districts of UP) -
    तब एक कक्षा में होगा एक शिक्षक -
    मुरादाबाद। आने वाले दिनों में परिषदीय स्कूलों का नजारा बदला-बदला सा नजर आएगा। स्कूलों में शिक्षकों की कमी नहीं रहेगी। यहां कई-कई कक्षाओं के विद्यार्थियों को एक ही मास्टर साहब नहीं पढ़ाएंगे। अलग अलग कक्षाओं के लिए अलग अलग अध्यापक होंगे। टीईटी परीक्षा का परिणाम घोषित होने के बाद उत्तीर्ण अध्यापकों को विभिन्न जिलों में तैनात किया जाएगा। इसी क्रम में मुरादाबाद जिले को भी लगभग एक हजार नए शिक्षक उपलब्ध होंगे। इससे शिक्षा के स्तर में सुधार की संभावनाएं बनेंगी। जिले में शिक्षकों की बेहद जरूरत वाले स्कूलों की सूची तैयार की जा रही है।
    पिछले दिनों हुई शिक्षक पात्रता परीक्षा के माध्यम से प्रदेश में सत्तर हजार शिक्षकों की नियुक्ति होनी है। परीक्षा का परिणाम 25 नवंबर को घोषित हो रहा है। इसके साथ ही चयनित अभ्यर्थियों की भर्ती प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। जिलेवार होने वाले शिक्षकों के आवंटन की प्रक्रिया भी शुरू कर दी गई है। हालांकि अभी इसके लिए शासनादेश जारी नहीं किए गए हैं। लेकिन पहले से तय किया जा रहा है कि किस जिले में कितने अध्यापकों को नियुक्ति दी जानी है। बीएसए बालमुकुंद प्रसाद ने बताया कि टीईटी परीक्षा के माध्यम से भर्ती होने वाले शिक्षकों में से एक हजार को मुरादाबाद मेें नियुक्त किया जाएगा। परिणाम के साथ ही जिलेवार इनकी घोषणा कर दी जाएगी। इन सभी को प्रशिक्षण भी दिया जाएगा। जिसके बाद इन्हें तुरंत नियुक्ति दे दी जाएगी। उन्होंने बताया कि जिले में ढाई हजार शिक्षकों की कमी है। लेकिन एक हजार नए अध्यापक आने से बहुत हद तक राहत मिलेगी। इस समय भीमनगर को मिलाकर जिले में 5300 शिक्षक हैं। इसमें 3500 प्राइमरी और 1800 माध्यमिक शिक्षक हैं। उन्होंने बताया कि इन शिक्षकों को जरूरत के अनुसार स्कूलों में नियुक्ति दी जाएगी। अभी इसके लिए बेहद जरूरत वाले स्कूलों की सूची तैयार करने के लिए शासन से आदेश मिल चुके हैं। इनकी नियुक्ति के बाद अध्यापकों को कई कई कक्षाएं एक साथ पढ़ाने से भी मुक्ति मिलेगी।
    http://www.amarujala.com/city/Moradabad/Moradabad-10252-46.html

    ReplyDelete
  3. :: 93.3 प्रतिशत रही टीईटी की अधिकतम मेरिट
    Nov 25, 08:07 pm
    बताएं

    * Twitter
    * Delicious
    * Facebook

    नोट : 52.6 की जगह 86 प्रतिशत किया गया है।

    ...........................

    -शिक्षक पात्रता परीक्षा के परिणाम घोषित

    वरिष्ठ संवाददाता, इलाहाबाद : माध्यमिक शिक्षा परिषद द्वारा आयोजित शिक्षक पात्रता परीक्षा (टीईटी) का परिणाम घोषित कर दिया गया है। परिणाम अभ्यर्थी यूपीटीईटी 2011.कॉम पर देख सकते हैं। प्राथमिक स्तर की टीईटी की अधिकतम मेरिट 93.3 प्रतिशत रही, जबकि च्च्च्च प्राथमिक की 86 प्रतिशत रही। प्राथमिक स्तर में 150 में से सर्वाधिक 140 अंक पाकर कानपुर के उमेश गुप्ता, वाराणसी की मीनू राना व श्रवण कुमार ने संयुक्त रूप से टॉप किया है। इसी तरह च्च्च्च प्राथमिक स्तर की अधिकतम मेरिट 86 प्रतिशत गई है। च्च्च प्राथमिक में 129 नंबर पाकर लखनऊ की शिल्पी अग्रवाल, मेरठ के दीपक तोमर व गोरखपुर की वंदना मिश्रा ने टॉप किया है। प्राथमिक स्तर में कुल 5 लाख 94 हजार 53 अभ्यर्थी परीक्षा में शरीक हुए थे, जिसमें से 2 लाख 70 हजार 806 अभ्यर्थी सफल घोषित किए गए हैं। इसी तरह च्च्च प्राथमिक में कुल 5,19,665 अभ्यर्थियों ने परीक्षा में भाग लिया था, जिसमें से 2,09,789 अभ्यर्थी सफल घोषित किए गए हैं। इस परीक्षा में न्यूनतम 60 प्रतिशत अंक पाने वालों को क्वालीफाई कराया गया है।

    ReplyDelete
  4. दोस्तों ,आज टी इ टी का रिजल्ट तो आ गया लेकिन किस वेब साईट पर ..
    कृपया वेब साईट का लिंक बताएं ...

    ReplyDelete
  5. are bhai koi to bata do kis site pe result dikh raha hai

    ReplyDelete
  6. mera 2nd paper ka result nhi show kr rha hai .....maine paper diya hai booklet ans key bhi hai....mera 2nd ka center faizabad tha ,maine varansi jaker change bhi krvaya tha,muje 1st paper ke center varansi me exam dene ke liye allow kr diya gaya ,to phir mera result kyu nhi show kr rha hai...mere pass alow kiya gya prevesh patra ki photo copy bhi hai.

    center name-R.S.CONVENT LEDUPUR VARANSI

    mera 2nd paper ka roll no-08064553

    omr sheet no-3057459

    question booklet no-5367519


    plz help me ....

    ReplyDelete
  7. wrong answer of uptet
    booklet A.PAPER I. QUES 149-
    Animals that feed on other dead animals are called-
    (A)parasites (B)decomposers (C) scavengers (D) omnivores

    THE CORRECT ANSWER IS (B) DECOMPOSERS BUT UP MADHYAMIK SHIKSHA BOARD GIVES ANS(C),WHICH IS WRONG.
    DECOMPOSERS ARE FEED...

    ReplyDelete
  8. wrong answer of uptet
    paper first .booklet A. question number 40-

    "pawan" ka sandhi - vicched hai-
    (A) pa+avan (B) pa+van (C) po+an (D) pau+ an

    THE CORRECT ANSWER IS (D) PAU+AN. BUT UP MADHYAMIK SHIKSHA CHAYAN BOARD , ALLAHABAD GIVES (C) PO+AN.WHICH IS WRONG. THIS...

    ReplyDelete
  9. UPTET ME SHI ANSWER KO TO GALAT KR DIA GYA HAI. AUR GALAT ANSWER KO SHI.
    FIRST PAPER K BOOKLET CODE A ME
    QUES. NO.40- "PAWAN" KA SANDHI-VICHED HAI
    (A) PA+AVAN (B) PA+ VAN (C) PO+AN (D) PAU+AN

    ISKA SHI ANSWER HOGA (D) PAU+AN. YE AAYADI SANDHI

    ReplyDelete
  10. प्राइमरी स्कूलों में शिक्षक बनने की उम्मीद में शिक्षक पात्रता परीक्षा (टीईटी) देने वालों में से 56.85 प्रतिशत के सपने परीक्षा परिणाम आने के बाद चकनाचूर हो गये हैं। प्राथमिक विद्यालयों में शिक्षकों के 72,825 पदों पर 31 दिसंबर तक भर्ती होनी है। इसकी प्रक्रिया अगले सप्ताह प्रारंभ हो जाएगी। शिक्षकों के रिक्त पदों की जो स्थिति है, उसे देखते हुए टीईटी पास करने वालों को बड़े शहरों में टीचर बनने का सपना छोड़ना पड़ेगा।

    माध्यमिक शिक्षा परिषद ने शुक्रवार शाम को शिक्षक पात्रता परीक्षा (टीईटी) का रिजल्ट जारी कर दिया। प्राथमिक स्तर की परीक्षा में 45.59 और उच्च प्राथमिक स्तर की परीक्षा में 40.37 प्रतिशत अभ्यर्थी उत्तीर्ण हुए हैं। प्राथमिक स्तर पर 150 में 140 अंक लेने वाले तीन परीक्षार्थी टॉपर रहे हैं। इसी तरह उच्च प्राथमिक स्तर पर 150 में 129 अंक लेकर तीन अभ्यर्थियों ने टॉप किया है।

    प्राथमिक स्तर की परीक्षा में कुल 594053 अभ्यर्थी शामिल हुए थे। इनमें से 270806 उत्तीर्ण हुए हैं। परीक्षा पास करने वालों की तादाद 45.59 फीसदी रही। इसी तरह उच्च प्राथमिक स्तर की परीक्षा में कुल 519665 अभ्यर्थी शामिल हुए हैं। इनमें से 209789 उत्तीर्ण हुए हैं। उत्तीर्ण प्रतिशत 40.37 प्रतिशत रहा।

    टीईटी क्लीफाई करने वालों के लिए शिक्षक बनने का मौका शीघ्र मिलने वाला है। शासन ने शिक्षकों की बंपर भरती के लिए शेड्यूल तय कर लिया है। एक-दो दिन में इसका विज्ञापन जारी करने की तैयारी है। एनसीटीई ने 31 दिसंबर 2011 तक विशिष्ट बीटीसी से 72825 पद भरने की मंजूरी दे रखी है। भरती के लिए तैयार की गई व्यवस्था के अनुसार प्रत्येक अभ्यर्थी को तीन जिलों में आवेदन का मौका मिलेगा। आवेदक के लिए पांच साल से यूपी का निवासी होना जरूरी है। शिक्षक भरती के आवेदन के लिए आयु सीमा 40 वर्ष निर्धारित की गई है। अनुसूचित जाति, जनजाति और अन्य पिछड़े वर्ग के अभ्यर्थियों को आयु में पांच साल की छूट मिलेगी। विकलांगों को 15 वर्ष की छूट मिल सकती है।

    प्राइमरी में अध्यापक के लिए छोटी जगहों पर आवेदन करना होगा। लखनऊ, नोएडा, गाजियाबाद, कानपुर में केवल 12-12 पद हैं। इसके विपरीत लखीमपुर में छह हजार, सीतापुर में छह हजार, गोंडा में चार हजार, बहराइच में 3600, कुशीनगर में 3600, हरदोई में तीन हजार पदों पर भर्ती होगी।

    ReplyDelete

Please do not use abusive/gali comment to hurt anybody OR to any authority. You can use moderated way to express your openion/anger. Express your views Intelligenly, So that Other can take it Seriously.
कृपया ध्यान रखें: अपनी राय देते समय अभद्र शब्द या भाषा का प्रयोग न करें। अभद्र शब्दों या भाषा का इस्तेमाल आपको इस साइट पर राय देने से प्रतिबंधित किए जाने का कारण बन सकता है। टिप्पणी लेखक का व्यक्तिगत विचार है और इसका संपादकीय नीति से कोई संबंध नहीं है। प्रासंगिक टिप्पणियां प्रकाशित की जाएंगी।