थल सेना भर्ती रैली 06 से 11 दिसंबर तक रायपुर में ( Chattisgarh - Raipur : Indian Army Recruitment Rally from 6 December to 11 December 2011)
भारतीय सेना में सैनिकों की भर्ती रैली 06 से 11 दिसंबर तक सुबह 04 बजे से सुबह 08 बजे तक पं. रविशंकर शुक्ला युनिवर्सिटी में थल सेना भर्ती कार्यालय रायपुर द्वारा सभी पदो ंके लिए जिलों की सेना भर्ती रैली आयोजित की जायेगी।
प्राप्त जानकारी के अनुसार 06 दिसंबर को छत्तीसगढ़ के जिलों का टैक्निकल और (नर्सिंग सहायक) सैनिक तकनीकी एवं सैनिक नर्सिंग सहायक पद के लिए रायपुर, धमतरी एवं दंतेवाड़ा जिले के युवकों के लिए भर्ती रैली आयोजित की जायेगी। इसी प्रकार सैनिक सामान्य ड्यूटी, सैनिक लिपिक, स्टोर कीपर (क्लर्क) एवं सैनिक ट्रेडमेन के लिए 07 दिसंबर को दुर्ग, कोरबा, कांकेर, महासमुंद, 08 दिसंबर को जांजगीर-चांपा, कवर्धा, रायगढ़ बीजापुर, 09 दिसम्बर को राजनांदगांव, सरगुजा, बस्तर, एवं नारायणपुर, 10 दिसंबर को बिलासपुर, जशपुर, कोरिया जिले के युवकों के लिए रैली आयोजित की जायेगी तथा 12 दिसंबर 2010 को अप्टीटयूड टेस्ट तथा मेडिकल जांच की जायेगी।
सैनिक सामान्य ड्यूटी के लिए आवश्यक योग्यता 10 वीं कक्षा पास 45 प्रतिशत अंकों से प्रत्येक विषय में कम से कम 32 प्रतिशत अंक हो, अथवा 12 वीं पास हो, आयु 17 से 21 वर्ष, कद 168 से.मी., वजन 50 कि.ग्रा., सीना 77 फैलाव 5 से.मी., सैनिक सामान्य ड्यूटी के लिए 10 वीं कक्षा सिम्पल पास, आयु 17 से 21 वर्ष, कद 168 से.मी., वजन 50 कि.ग्रा., सीना 77 फैलाव 5 से.मी., सैनिक लिपिक/स्टोर कीपर के लिए 10$2/इंटर मिडिएट परीक्षा 50 प्रतिशत अंकों में उत्तीर्ण तथा प्रत्येक विषय में कम ये कम 40 प्रतिशत अंक प्राप्त किये हो, गणित/बुक कीपिंग/एकाउन्टेन्स तथा अंग्रेजी विषय में कक्षा 10 वीं या 12 वी में 40 प्रतिशत अंक या अधिक, यदि प्रार्थी ने गणित और अंग्रेजी के साथ बी.एस.सी. की है तो उपरोक्त प्रतिशत का होना जरूरी नहीं है और यदि प्रार्थी स्नातक है और उसने अंग्रेजी और गणित/बुक कीपिंग/एकाउन्टेन्स विषय का कक्षा 10 वी या 12 वीं में पढा होना अनिवार्य है, आयु 17 से 23 वर्ष, कद 162 से.मी., वजन 50 कि.ग्रा. सीना 77 फैलाव 5 से.मी., सैनिक नर्सिंग सहायक के लिए 10$2/इंटरमिडिएट परीक्षा विज्ञान में भौतिक, रसायन, जीवविज्ञान और अंग्रेजी के साथ 50 प्रतिश अंकों में उत्तीर्ण हो और प्रत्येक विषय में कम से कम 40 प्रतिशत अंक हो अथवा बी.एस.सी. डिग्री (वनस्पति विज्ञान/प्राणी विज्ञान/जीवविज्ञान) और अंग्रेजी (सिम्पल पास) है तो उपरोक्त प्रतिशत जरूरी नहीं है। यद्यपि उम्मीदवार ने ये चारों विषय 12 वी में पढ़े हो, आयु 17 से 23 वर्ष, कद 167 से.मी. वजन 50 कि.ग्रा., सीना 77 फैलाव 5 से.मी., सैनिक तकनीकी के लिए 10$2/इंटर मिडिएट परीक्षा में भौतिक, रसायन, गणित एवं अंगे्रजी के साथ उत्तीर्ण हो, आयु 17 से 23 वर्ष, कद 167 से.मी. वजन 50 कि.ग्रा., सीना 77 फैलाव 5 से.मी., सैनिक ट्रेडमैन (हाउस किपर एवं मेसकिपर) के लिए 8 वी कक्षा पास हो, आयु 17 से 23 वर्ष, कद 168 से.मी. वजन 48 कि.ग्रा., सीना 77 फैलाव 5 से.मी., तथा सैनिक ट्रेडमैन (हाउस किपर एवं मेसकिपर को छोड़कर अन्य सभी) के लिए 10 वीं कक्षा पास/आई.टी.आई.(कारपेन्टर, पेन्टर, फुटवियर) हो, आयु 17 से 23 वर्ष, कद 168 से.मी. वजन 48 कि.ग्रा., सीना 77 फैलाव 5 से.मी. होना चाहिए।
For details about Army recruitment rall, please visit - Army Recruitment Rally October 2011 to March 2012