/* remove this */ Blogger Widgets /* remove this */

Thursday, November 24, 2011

Chattisgarh / Raipur TET Exam in January

टीईटी जनवरी में, मुख्यमंत्री ने की समीक्षा

(Chattisgarh / Raipur TET Exam in January)

रायपुर। मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने सोमवार को मंत्रालय में जनवरी के प्रथम और द्वितीय सप्ताह में संभावित शिक्षक पात्रता परीक्षा 2011 की तैयारियों की भी समीक्षा की। यह पात्रता परीक्षा प्राथमिक और मिडिल स्कूल के शिक्षक पद के लिए होगी।

परीक्षार्थियों की अनुमानित संख्या पांच लाख 64 हजार हो सकती है। इनमें से प्रथम पाली की परीक्षा में पांच लाख और द्वितीय पाली की परीक्षा में तीन लाख आवेदक शामिल होने की संभावना है। इसके लिए 1880 परीक्षा केंद्रों की जरूरत होगी। हर केंद्र में 300 परीक्षार्थी शामिल होंगे। मुख्यमंत्री ने कहा कि परीक्षार्थियों की इस विशाल संख्या को देखते हुए शिक्षक पात्रता परीक्षा का आयोजन एक बड़ी चुनौती है।


बैठक में कलेक्टरों और पुलिस अधीक्षकों को इन परीक्षा केन्द्रों में कानून व्यवस्था की दृष्टि से सुरक्षा के सभी उपाय करने के निर्देश दिए गए। मुख्यमंत्री ने कहा कि परीक्षा के सुचारू संचालन के लिए जिला और तहसील स्तर पर नोडल अधिकारियों और परीक्षा समन्वयकों को चिह्नंकित कर लिया जाए।

1 comment:

  1. when and where is the exam is to be held...please be specific.
    thankyou

    ReplyDelete

Please do not use abusive/gali comment to hurt anybody OR to any authority. You can use moderated way to express your openion/anger. Express your views Intelligenly, So that Other can take it Seriously.
कृपया ध्यान रखें: अपनी राय देते समय अभद्र शब्द या भाषा का प्रयोग न करें। अभद्र शब्दों या भाषा का इस्तेमाल आपको इस साइट पर राय देने से प्रतिबंधित किए जाने का कारण बन सकता है। टिप्पणी लेखक का व्यक्तिगत विचार है और इसका संपादकीय नीति से कोई संबंध नहीं है। प्रासंगिक टिप्पणियां प्रकाशित की जाएंगी।