हरियाणा टीईटी परीक्षा:पैसे ले पास करने वाले गिरोह का भंडाफोड़ (Haryana TET Exam : Gang got busted , to cheat in TET exam)
चंडीगढ़। हरियाणा पुलिस ने अध्यापक पात्रता परीक्षा में पैसे लेकर पास कराने का झांसा देने वाले गिरोह का भंडा फोड़ किया है। इस सिलसिले में पुलिस ने एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया है और बाकियों कर तलाश में छापेमारी शुरू कर दी है। हरियाणा पुलिस के प्रवक्ता के मुताबिक पुलिस को सूचना मिली थी कि महेंद्रगढ़ में पैसे लेकर इस परीक्षा में पास कराने वाले एक गिरोह सक्रिय है। पुलिस ने सूचना के बाद अपना जाल बिछाया और एक महिला हैड कांस्टेबल से पुलिस को सूचना में बताए गए फोन नंबर पर बात कराई गई। इस पर कैथल के सतपाल सेरदा पैसे के बदले परीक्षा पास कराने की बात मान ली। इसके लिए उसने दो लाख रुपए मांग लिए। यही नहीं सतपाल ने इसके लिए राजेश नामक व्यक्ति का मोबाइल नंबर दे उससे बात करने के लिए कहा। टीईटी बनी महिला हैड कांस्टेबल ने राजेश से बात की। राजेश ने इसके लिए नकद में आज ही दो लाख रुपए मांगे। पुलिस ने इसके बाद छापेमारी शुरू की और राजेश को दबोच लिया। इस मामले में सतपाल, देवेंद्र,सुरेंद्र रोशनलाल,राकेश, धर्मेंद्र, की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।
News : Bhaskar (08.11.11)