Thanks to RTE (Right To Education Act ), No Student Fail in Exam
मुरादाबाद : राइट टू एजूकेशन (आरटीई) का डर इस समय सभी विद्यालयों को डरा रहा है। 19 मई को माध्यमिक विद्यालयों व बेसिक शिक्षा का परिणाम घोषित होने वाला है, जिसमें कक्षा एक से आठ तक विद्यार्थियों को आरटीई के तहत फेल नहीं किया जा सकता, लेकिन तमाम छात्र ऐसे हैं जिन्होंने उत्तर पुस्तिकाएं कोरी छोड़ दी, लेकिन उन्हें उत्तीर्ण करना अनिवार्य है। यानी बिना मेहनत किए ही पप्पू पास हो जाएंगे।
स्कूलों में रिपोर्ट कार्ड लगभग तैयार हैं। चित्रगुप्त इंटर कालेज में 15 मई को परीक्षा परिणाम घोषित कर दिया है। यहां जो बच्चे कक्षा आठ तक फेल हुए उनकी उत्तर पुस्तिकाएं अभिभावकों को दिखाई जा रही हैं। पारकर इंटर कालेज में भी कक्षा 8 तक के बच्चों को ग्रेड दिया जा रहा है।
ई ग्रेड (33 अंकों से कम) जिन्होंने हासिल किया वह फेल होंगे, लेकिन यहां भी अभिभावकों की सहमति पर ही कक्षा रिपीट कराने की बात कही जा रही है। बता दें कि माध्यमिक 80 अंकों से ऊपर ए ग्रेड, 60 अंकों से ऊपर बी ग्रेड व 45 अंकों से ऊपर सी ग्रेड, तथा डी ग्रेड 33 से 45 अंक प्राप्त करने वाले को मिलता है।
अगली कक्षा में ब्रिज कोर्स चलेंगे
कक्षा एक से आठ तक आरटीई के तहत फेल छात्रों का भी अगली कक्षा में प्रवेश लेना पड़ेगा, लेकिन अगली कक्षा में ब्रिज कोर्स (अतिरिक्त कक्षाएं) संचालित कराकर उनके कमजोर विषयों की पढ़ाई कराई जाएगी।
एसपी द्विवेदी, डीआइओएस
----
अभिभावकों की लेंगे सहमति
उत्तर पुस्तिकाएं अभिभावकों को दिखाई जा रही हैं, अगर अभिभावक चाहेंगे तो बच्चा उसकी कक्षा में पढ़ेगा, अन्यथा उन्हें अगली कक्षा प्रवेश देंगे।
मेजर डा.देवेंद्र सिंह, प्रिंसिपल, चित्रगुप्त कालेज
----
छात्रों का एसेसमेंट करके लेंगे निर्णय
छात्रों का एसेसमेंट किया जा रहा है, जो छात्र फेल होंगे उन्हें ई ग्रेड मिलेगा हालांकि फेल छात्रों का आरटीई के तहत अगली कक्षा में प्रवेश लेना पड़ेगा।
मेजर एसके नेथन, प्रिंसिपल, पारकर कालेज
News : Jagran (17.5.12)
yhgyhyh
ReplyDeletejab bina pade likhe hi sabhi pappu pass ho jaenge to hamara desh kya khak tarakki karega, wah u.p.a. gov......
ReplyDelete