स्वदेशी और विदेशी उत्पाद !
श्रेणिया | स्वदेशी अनुष्ठान ( कंपनिया ) | विदेशी ( ईस्ट इंडिया कंपनिया ) |
दन्त मंजन / पेस्ट | विको वज्रदंती, बैद्यनाथ, चोइस, नीम, डाबर , एंकर, मिस्वाक, बबूल, प्रोमिस, दन्त कांति दन्त मंजन। | अधिकतर दन्त पेस्ट हड्डियों के पावडर से बनते है, जेसे कोलगेट, हिंदुस्तान यूनिलीवर ( पहले हिन्स्तान लीवर ), क्लोस-अप, पेप्सोडेंट, एम, सिबाका, एक्वा फ्रेश, एमवे, ओरल बी, क्वांटम आदि । |
दन्त ब्रश ( दन्त साफ करने का उपकरण ) | प्रोमिस, अजय, अजंता, मोनेट, रोयल, क्लास्सिक, डोक्टर स्ट्रोक । | कोलगेट, क्लोस-अप, पेप्सोडेंट, सिबाका, अक्वा फ्रेश, ओरल-बी, हिंदुस्तान लीवर । |
स्नान करने का साबुन | निरमा , मेदिमिक्स, निम्, नीमा, जस्मीन, मेसोर सेंडल, कुटीर, सहारा, पार्क अवेन्यु, सिंथोल, हिमानी ग्लिसरीन, फिर फ्लो, न १, शिकाकाई, गंगा, विप्रो, संतूर, काया कांति, काया कांति एलो वेरा । | हिंदुस्तान यूनिलीवर, लो' ओरीअल , लाइफ ब्वाय ( कोई डर नहीं ) , ले सेंसि, डेनिम, चेमी, डव, रेविओं, पिअर्स, लक्स, विवेल, हमाम, ओके, पोंड्स, क्लिअर्सिल, पमोलिवे, एमवे, जोनसन बेबी, रेक्सोना, ब्रिज , डेटोल । |
शेम्पू, ( बाल धोने के लिए ) | विप्रो, पार्क अवेन्यु, स्वस्तिक, आयुर, केश निखर, हेअर एंड केअर, नैसिल, अर्निका, वेलवेट, डाबर, बजाज, नेल, लेवेंडर, गोदरेज, वाटिका । | हेलो कोलगेट पामोलिव, हिंदुस्तान यूनिलीवर, लक्स, क्लिनिक प्लस, रेव्लों, लक्मे, पी एंड जी , हेड एंड शोल्डर, पेंटीन, डव, पोंड्स, ओल्ड स्पेस, शोवर तो शोवर, जोहानसन बेबी । |
कपडे / बर्तन धोने का पावडर | टाटा शुद्ध, नीमा, सहारा, लो' ओरीअल , निरमा, स्वस्तिक, विमल, हिपोलिन, देना, ससा, टी सीरिज, डोक्टर देत, घडी डिटर्जन, गेंतिल, उजाला, रानिपल, निरमा, चमको, दीप | हिंदुस्तान यूनिलीवर, सर्फ़, रीन, सनलाईट, व्हील, विम, अरिअल, टाइड, हेंको, रेविअल, एमवे, क्वांटम, वुल्वाश, इजी, रोबिन ब्लू, टिनापोल, स्काईलार्क |
दाढ़ी / शेविंग बनाने की क्रीम | पार्क अवेन्यु, प्रिमीअम, वि जोन, लो' ओरीअल , इमामी, बलसारा, गोदरेज | ओल्ड स्पाइस, पामोलिव, पोंड्स, जिलेट, एरास्मिक, डेनिम, यार्डली |
दाढ़ी / शेविंग पत्ती / ब्लेड | टोपाज, गेलंत ( gallant), सुपरमेक्स, लसर, एस्क्वेर, सिल्वर प्रिंस, प्रिमिअम | जिलेट, सेवन 'ओ' क्लोक, एरास्मिक, विल्मेन, विल्तेज आदि |
क्रीम / पावडर | बोरोसिल, आयुर, इमामी, विको, बोरोप्लस, बोरोलीन, हिमामी, नेल, लावेंदर, हेअर एंड केअर, निविय, हेवन्स, सिंथोल, ग्लोरी, वेलवेट (बेबी) | हिंदुस्तान यूनिलीवर, फेअर एंड लवली, लक्मे, लिरिल, डेनिम, रेव्लों, पी एंड जी, ओले, क्लिएअर्सिल, क्लिएअर्तोन, चारमी, पोंड्स, ओल्ड स्पाइस, डेटोल ( ले १००% श्योर) , जॉन्सन अँड जॉन्सन |
वस्त्र रेडीमेड | केम्ब्रिज, पार्क अवेन्यु, ओक्जेम्बर्ग ( ओक्सेम्बेर्ग) बॉम्बे डाइंग, रफ एंड टफ, ट्रिगर, किलर जींस, पिटर इंग्लेंड, डीजे अँड सी ( DJ&C ) ये हमारी ही मानसिकता है की हमारी कंपनिया हमें लुभाने के लिए अपने उत्पादों का विदेशी नाम रखती है । | व्रेंग्लर, नाइकी, ड्यूक, आदिदास, न्यूपोर्ट, पुमा आदि |
धड़ियाँ | एच एम टी, टाइटन, मेक्सिमा, प्रेस्टीज, अजंता आदि | राडो, तेग हिवर, स्विसको, सेको, सिटिजन, केसिओ |
पेन पेन्सिल | शार्प, सेलो, विल्सन, टुडे, अम्बेसेडर, लिंक, मोंतेक्स, स्टिक, संगीता, लक्जर, अप्सरा, कमल, नटराज, किन्ग्सन, रेनोल्ड, अप्सरा, | पारकर, निच्कोल्सन, रोतोमेक, स्विसएअर , एड जेल, राइडर, मिस्तुबिशी, फ्लेअर, यूनीबॉल, पाईलोट, रोल्डगोल्ड |
पेय | दुग्ध, लस्सी, ताजे फलों के रस, निम्बू पानी,नारियल का पानी, मिल्कशेक, ठंडाई, जलजीरा, रूह अफजा, रसना, फ्रूटी, एपी फ़िज़, ग्रेपो, जम्पिं, शरबत , डावर्स , एलएमएन, जलानी जलजीरा आदि | ( एक घंटे में चार कोल्ड ड्रिंक पिने से मृत्यु निश्चित है ) धीमा जहर कोका कोला, पेप्सी, फेंटा स्प्राईट, थम्स-अप, गोल्ड स्पोट, लिम्का, लहर, सेवन अप, मिरिंडा, स्लाइस, मेंगोला, निम्बुज़ आदि |
चाय काफी | टाटा, ब्रह्मपुत्र, असम, गिरनार, वाघ बकरी, दिव्य पेय | लिप्टन, टाइगर, ग्रीन लेबल, येलो लेबल, चिअर्स, ब्रुक बोंड रेड लेबल, ताज महल, गोद्फ्रे फिलिप्स, पोलसन, गूद्रिक, सनराइस, नेस्ले, नेस्केफे, रिच , ब्रू आदि |
शिशु आहार एवं दूध पावडर | शहद, डाल पानी, उबले चावल, तजा फलों का रस, अमूल, इंडाना, सागर, तपन, मिल्क केअर | नेस्ले, लेक्टोजन सेरेलेक, एल पी ऍफ़, मिल्क मेड, नेस्प्रे, ग्लेक्सो, फेरेक्स |
कुल्फी / आइसक्रीम | घर की बनी कुल्फी, अमूल, वाडीलाल, दिनेश, हवमोर, गोकुल, दिनशा, जय , पेस्तोंजी | वाल्स, क्वालिटी, डोलोप्स, बास्किन एंड रोबिनस, केडबरी.. अधिकतर आइसक्रीम में जनवरी की आंतो की परत होती है |
नमक | टाटा, अंकुर , सूर्य, ताजा, तारा, निरमा, सेंधव नमक. | अन्नपुर्णा , आशीर्वाद आटा, केप्टन कुक, हिंदुस्तान लीवर , किसान, पिल्सबरी आदि |
नमकीन / स्नेक्स / चिप्स | बीकाजी, बिकानो, हल्दीराम, बालाजी, हिपो , पार्ले, A1, गार्डन आदि | अंकल चिप्स, पेप्सी, रफेल्स, होस्टेस, फन्मच, कुरकुरे, लेज आदि |
टमाटर सौस, चटनिया, फ्रूट जेम | घर के बने हुए चटनिया, इंडाना, प्रिया, रसना, फ्रूट जाम, टिल्लूराम , मनोज, सिल, निलंस, रसना, कर्नल, पंतजलि | नेस्ले, ब्रुक बोंड, किसान, हेंज, फिल्ड फ्रेश, मेगी सौस |
चोकलेट / दूध पावडर | गुड के साथ मूंगफली या बादाम लाभप्रद है, पार्ले, बेक्मंस, क्रिमिचा, शंगरीला, इंडाना, अमूल, रावलगाँव, ब्रिटानिया. | अधिकतर चोकलेट में अर्सेलिक जहर मिला होता है केडबरी, बोर्नविटा , होर्लिक्स, न्यूट्रिन, विक्स, मिल्किबर, इक्लेअर्स , मंच, पार्क, डेरिमिल्क, बोर्नविले, बिग बबल, एलपेनलिबें, सेंटरफ्रेश, फ्रूट फ्रेश, परफीती आदि |
रेडीमेड खाना | घर का खाना, हाथो से बनाया हुआ | मेगी, हेंज, नौर , डोमिनोज, पिज्जा हट , फ्रिन्तो-ले |
पानी | घर का उबला हुआ पानी, बिसलेरी, हिमालय, रेल नीर, यस, गंगा आदि | एक्वाफिना, किनली, बिल्ले, पुरे लाइफ, एवियन, सेन पिल्ग्रिमो, पेरिअर आदि |
शक्तिवर्धक | च्यवनप्राश सबसे उत्तम ८०% तक , न्युत्रमुल, मल्तोवा, अमृत रसायन, बादाम पाक. आदि | बूस्ट, पोलसन, बोर्नविटा, होर्लिक्स, प्रोतिनेक्स, स्प्राउट्स, कोमप्लैन |
इलेक्ट्रोनिक्स वस्तु | ओनिडा, बी पी एल, विडियोकोन, अकाई ( आज कल नाम सुनने को नहीं मिलता ) , टी- सीरिज , सलोरा, वेस्टर्न, क्रोवन, टेक्सला, गोदरेज उषा, ओरीअंट, खेतान, पी एस पी औ, बजाज, सिन्नी, शंकर, टी-सीरिज, क्राम्पटन, | सोनी, फिलिप्स, हुंदा , सेन्सुई, शार्प, एलजी, देवू , सेन्यो, नेशनल पेनासोनिक केनवुड, थोमसन, सेमसंग, हिताची, तोशिबा, कोनिका, पयोनिअर, केल्विनेटर, वर्ल्फुल, इलेक्ट्रोलक्स आई ऍफ़ बी, हायर सिंगर, महाराजा, जी इ, रेलिमिक्स, केनस्टार, मृत, ब्रोउन, नेशनल, फिलिप्स |
मोबाइल फ़ोन / सेवाए | मेक्स, ओनिडा, माइक्रोमेक्स, उषा-लक्सस, अजंता, ओर्पट, आइडिया, एअरटेल, रिलाइंस, टाटा इंडिकोम, एमटीएनएल, लूप, कार्बन, लावा, लेमन, भारती बीटल | नोकिया, फ्लाई, मोटोरोला, एचटीसी, सोनी एरिक्सन, एसर, वर्जिन, वोडाफोन, एम टी एस , एल जी, सेमसंग, हायर, डॉकोमो आदि |
खाद्य तेल | सरसों का तेल , कच्ची घानी का तेल, | डालडा ब्रांड, आई टी सी ब्रांड, हिंदुस्तान यूनिलीवर ब्रांड, फिल्ड फ्रेश ब्रांड के सभी वस्तुओ का बहिष्कार करे |
कंप्यूटर | एच सी एल, विप्रो | तोशिबा, एसर, एच पी, डेल, लिनोवो, सेमसंग, सोनी, आई. बी. एम. कोम्पेक आदि |
दुपहिया वाहन | हीरो, बजाज ( बजाज स्कूटर के बारे में सबको पता है, एक्टिवा से कड़ी टक्कर मिलने के कारण बजाज स्कूटर की जगह एक्टिवा दीखता है हमारी सडको पर,) टी वि एस, महिंद्रा, काइनेटिक | कावासाकी, होंडा, हुंडई, एक्टिवा, इटरनो, रोयल एनफील्ड, हर्ली डेविडसन, स्प्लेंडर , पेशन |
वाहन | लेंड रोवर, जगुआर, इंडिका, नेनो, टाटा मेजिक, बोलेरो, सुमो, सफारी, प्रेमिअर, अम्बसेदर, अशोक लेलेंड, स्वराज, महिंद्रा ट्रेक्टर, जाइलो, रेवा, अतुल, टी.व्ही.एस | हुंडई, सेंट्रो, वोल्सवेगन, मर्सडीज, टोयोटा, निसान, स्कोडा, रोल्स रोयस, फेंटम, फोर्ड, जनरल, शेर्वोलेट, जोन डिअर, मारुति सुजुकी, लोगन |
बैंक | इलाहाबाद बैंक, बैंक ऑफ़ बड़ोदा, बैंक ऑफ़ इंडिया, बैंक ऑफ़ महाराष्ट्र, आई डी बी आई, केनरा बैंक, सेन्ट्रल बैंक, देना बैंक, कोर्पोरेशन बैंक, इंडियन बैंक, इंडियन ओवरसिस बैंक, पंजाब नेशनल बैंक, सिंडिकेट बैंक, युको बैंक, पंजाब एंड सिंध बैंक, यूनियन बैंक ऑफ़ इंडिया, युनाइटेड बैंक ऑफ़ इंडिया, विजया बैंक, आंध्र बैंक, स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया, कोटक महिंद्रा, एक्सिस बैंक, यस बैंक, इडुसलेंड बैंक, धनलक्ष्मी, बैंक, सारस्वत बैंक, फेडरल बैंक, आई एन जी वैश्य बैंक, करुर वैश्य बैंक, कर्नाटका बैंक , लक्ष्मी विलाश बैंक, स्टेट बैंक ऑफ़ बीकानेर एंड जयपुर, साउथ इंडियन बैंक, नैनीताल बैंक आदि | बैंक एचडीएफसी (HDFC), आई.सी.आई.सी.आई ( ICICI ), एबीएन एमरो, अबू धाबी बैंक, बीएनपी परिबास, सिटी बैंक, डच बैंक (Deutsche Bank), एच इस बी सी (HSBC), जे पि मोर्गन, स्टैंडर्ड चार्टर्ड बैंक, तयब बैंक, स्कोटिया बैंक, अमेरिकन एक्सप्रेस बैंक, एंटवर्प बैंक, अरब बंगलादेश, बैंक ऑफ़ अमेरिका, बहरीन कुवैत, टोक्यो मित्सुबिशी बैंक, बार्कले बैंक, चाइना ट्रस्ट, क्रुंग थाई बैंक, सोनाली बैंक, शिन्हन बैंक, ओमान इंटरनेशनल बैंक, स्टेट बैंक ऑफ़ मौरिशश, डी बैंक ऑफ़ न्युयोर्क, ऑस्ट्रेलियन बैंक, फोर्टिस बैंक, कोमन वेल्थ बैंक, रोयल बैंक ऑफ़ कनाडा, अमीरात बैंक, जर्मन बैंक, |
जूते / चप्पल | लिबर्टी, लखानी, स्काई, भारत लेदर, एक्शन, रिलेक्सो, पेरगोन, पोद्दार, वाइकिंग, बिल्ली, कार्नोबा, डीजे अँड सी ( DJ&C ), बफेलो, रिग | पुमा, बाटा, पॉवर, बीएमसी, एडीडास, नाइकी, रिबोक, फीनिक्स, वुडलेंड, लाबेल, चेरी ब्लोसम, कीवी, ली कूपर, रेड चीफ, कोलंबस |
सोजन्य से | ||
ध्यान दें !
| ||
हमें लिखे अगर कोई त्रुटी है या गलत सूचना है !
I have collected information through Internet, And If mistakes found, please inform for correction.
priy sathio abhi ek marrage parti mai mere kai titian frnds mile unhone bola latest news dr. sahab pata chala hai gov. jaldi hi tet merit se bharti karne ja rahi hai july agust tak bharti complete ho jaigi wo bahut khus tha karad uski acd low thi but uski tet merit achchi thi to ab aap sare gam bhulke god se prayer kare ki uski kahi bat jaldi se puri ho jai jai tet jai titian
ReplyDeleteameen
ReplyDeleteलेखपाल व नायब तहसीलदार के पदों पर भर्ती जल्द Updated on: Fri, 29 Jun 2012 06:52 PM (IST)
ReplyDelete0
0 Google +
0
0
4 ShareThis
1 Email
- 'रेवेन्यू कोड बिल' लागू होगा
- राजस्व विभाग का बजट पारित
जाब्यू, लखनऊ : राजस्व मंत्री अम्बिका चौधरी ने शुक्रवार को विधानसभा में विभाग के करीब 26 अरब रुपये के बजट का प्रस्ताव पेश करते हुए कहा कि लेखपाल और नायब तहसीलदार के 4000 रिक्त पदों पर शीघ्र ही भर्ती की जाएगी। करीब छह वर्ष से लम्बित रेवेन्यू कोड बिल को भी जल्द लागू किया जाएगा।
राजस्व मंत्री ने बताया कि सपा की पिछली सरकार में राजस्व वादों की संख्या घटाने और आम आदमी को अधिक राहत प्रदान करने के लिए करीब 32 विभिन्न अधिनियमों का सरलीकरण करके रेवेन्यू कोड बिल तैयार किया गया था लेकिन पूर्ववर्ती सरकार की उदासीनताके चलते इस बिल को राष्ट्रपति भवन से स्वीकृति नहीं मिल सकी। मौजूदा सरकार प्रयास कर इस बिल को जल्द ही लागू करेगी।
विभाग की शिथिल कार्यप्रणाली के लिए उन्होंने बड़ी संख्या में विभाग में रिक्त पदों को जिम्मेदार ठहराया। उन्होंने कहा कि लेखपाल और नायब तहसीलदारों के लगभग 4000 रिक्त पदों पर जल्द भर्ती की जाएगी। इसकी प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है। कानूनगो व अन्य खाली पदों को भी नियुक्ति व पदोन्नति द्वारा भरा जाएगा। उन्होंने कहा कि खसरा खतौनी की तरह भूमि के नक्शे आदि को भी डिजिटल रूप में रखा जाएगा। जिला मुख्यालयों में डिजिटल रेवेन्यू रिकार्ड रूम जल्द स्थापित किए जायेंगे। ग्रामीण व शहरी क्षेत्र के समस्त नक्शों को सेटेलाइट इमेजरी का सहयोग लेकर डिजिटाइज किया जाएगा। भू अखिलेखों के डाटा सेंटर के साथ ई पत्रावली व्यवस्था को बढ़ावा दिया जाएगा। जिन जिलों और मंडलों में राजस्व भवनों के निर्माण का कार्य पूरा नहीं है, उन्हें प्राथमिकता के आधार पर पूरा कराया जाएगा।
पांच वर्ष में निपटेंगे चकबंदी वाद : राजस्व मंत्री ने कहा कि चकबंदी प्रक्रिया को दुरुस्त करने के साथ सभी लम्बित वादों को पांच वर्ष के भीतर निस्तारित किया जाएगा। 1250 ग्रामों में प्रथम चरण और करीब 3700गांवों में दूसरे चरण में चकबंदी फाइनल होगी। दैवीय आपदा प्रबंधन की व्यवस्था पारदर्शी व अधिक लाभकारी बनायी जाएगी।
संस्कृत पाठशालाओं में नियुक्तियों की होगी उच्चस्तरीय जांच Updated on: Fri, 29 Jun 2012 07:50 PM (IST)
ReplyDelete0
0 Google +
0
0
1 ShareThis
0 Email
- विधान परिषद में नेता सदन ने दिया वक्तव्य
जागरण ब्यूरो, लखनऊ : माध्यमिक विद्यालयों की संस्कृत पाठशालाओं में बसपा सरकार के कार्यकाल में हुई 160 प्रधानाचार्यों और 475 सहायक अध्यापकों की नियुक्तियों की उच्च स्तरीय जांच करायी जाएगी। विधान परिषद में नेता सदन अहमद हसन ने शुक्रवार को सरकार की ओर से यह वक्तव्य दिया।
संस्कृत पाठशालाओं में प्रधानाचार्यों और शिक्षकों की नियुक्तियों में धांधली और भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए कांग्रेस के नसीब पठान व दिनेश प्रताप सिंह और सपा के देवेंद्र प्रताप सिंह ने शून्यकाल के दौरान कार्यस्थगन की सूचना दी। सरकार की ओरसे जवाब देते हुए नेता सदन ने कहा कि यह गंभीर प्रकरण है। इस मामले में निदेशक से उच्च स्तर के अधिकारी से जांच करायी जाएगी। सभापति गणेश शंकर पांडेय ने जांच रिपोर्ट से सदन को भी अवगत कराने का निर्देश देते हुए कार्यस्थगन की सूचना को अस्वीकार कर दिया।
मदरसा शिक्षकों की समस्याओं का समाधान करेगी सरकार : नेता सदन ने सरकार की ओर से भरोसा दिलाया कि सहायता प्राप्त अरबी मदरसों के शिक्षकों की सेवा शर्तों, वेतन विसंगति व पेंशन में असमानता संबंधी समस्याओं का सरकार निराकरण करेगी। शून्यकाल में शिक्षक दल के ओम प्रकाशशर्मा, जगवीर किशोर जैन, हेम सिंह पुंडीर व अन्य की ओर से मदरसा शिक्षकों की समस्याओं को लेकर दी गई कार्यस्थगन सूचना पर नेता सदन ने यह आश्वासन दिया। ओम प्रकाश शर्मा ने बताया कि मदरसा शिक्षकों की सेवा शर्तों के संबंध में 2004 में अधिनियम बन चुका है लेकिन सेवा नियमावली न लागू हो पाने के कारण अब तक वे 1987 में जारी शासनादेश से हीशासित हैं। मदरसा शिक्षकों के लिए अनुमन्य छठवें वेतन आयोग द्वारा संस्तुत वेतनमान भी प्रदेश के अन्य समकक्ष शिक्षकों के वेतनमानों के अनुरूप नहीं है। मदरसा बोर्ड जुलाई में परीक्षाफल घोषित करता है जबकि अन्य शिक्षण संस्थान जून में। इससे मदरसों के छात्रों को प्रवेश मिलने में कठिनाई आती है। सूचना का जवाब देते हुए नेता सदन ने कहा कि सरकार मदरसा शिक्षकों की समस्याओं के प्रति संवेदनशील है और उनकी दिक्कतें दूर की जाएंगी।
अध्यापकों की चयन प्रक्रिया में हिस्सा लेने पर रोक Updated on: Fri, 29 Jun 2012 08:04 PM (IST)
ReplyDelete0
0 Google +
0
0
1 ShareThis
0 Email
हाई कोर्ट की लखनऊ पीठ ने मामले में कथित धांधली की जांच करने के दिए निर्देश
विधि संवाददाता, लखनऊ : इलाहाबाद उच्च न्यायालय की लखनऊ खंडपीठ ने उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा चयन आयोग के चेयरमैन आरपी शर्मा को अध्यापकों की चयन प्रक्रिया में हिस्सा लेने पर रोक लगा दी है। पीठ नेकहा कि अध्यापकों के चयन मामले में कथित धांधली की जांच भी किसी निष्पक्ष एजेंसी से कराई जाए। पीठ नेकहा है कि तीन माह में जांच पूरी की जाए।
न्यायमूर्ति देवी प्रसाद सिंह व न्यायमूर्ति डॉ. सतीश चंद्रा की अवकाशकालीन पीठ ने याची राजकुमार भारती की ओर से अधिवक्ता अशोक कुमार पांडेय द्वारा दायर याचिका पर दिए हैं। याचिका में कहा गया कि उप्र माध्यमिक शिक्षा चयन आयोग इलाहाबाद के चेयरमैन आरपी वर्मा के विरुद्ध गत18 अप्रैल को जांच बैठाई गई थी इसमेंकई आरोप थे। जांच प्रक्रिया पूरी नहीं हुई फिर भी अध्यापकों की नियुक्ति में आरपी वर्मा ने हिस्सा लिया। गत 23 मई से पुन: चयन प्रक्रिया शुरू कर उसमें चेयरमैन का भाग लेना विधि विरुद्ध है। याचिका में मांग की गई है कि चेयरमैन आरपी शर्मा को अध्यापकों की चयन प्रक्रिया से हटाया जाय तथा पारदर्शी चयन प्रक्रिया अपनाई जाए।
59 पीसीएस होंगे प्रोन्नत, डीपीसी हुई Updated on: Sat, 30 Jun 2012 01:05 AM (IST)
ReplyDelete0
0 Google +
0
0
1 ShareThis
0 Email
जागरण ब्यूरो, लखनऊ : पीसीएस संवर्ग के 59 अधिकारियों की प्रोन्नति के लिए शुक्रवार को मुख्य सचिव जावेद उस्मानी की अध्यक्षता में विभागीय प्रोन्नति समिति (डीपीसी) की बैठक हुई। जिन पदों पर प्रोन्नति होनी है वह 16400-20000 वेतनमान के पद हैं। इस वेतनमान के कुल 110 पदों में इस समय 59 पद रिक्त हैं। इन पर 14300-18300 वेतनमान के पीसीएस अधिकारियों को प्रोन्नति प्रदान करने के लिए डीपीसी हुई जिसमें 1982से लेकर 1985 बैच तक के अधिकारियों पर विचार किया गया। डीपीसी के निर्णयको अनुमोदन के लिए मुख्यमंत्री को भेज दिया गया है। एक -दो दिन में अधिकारियों की प्रोन्नति के आदेश जारी कर दिए जाएंगे।
तीन हजार ग्राम विकास अधिकारियों की होगी भर्ती Updated on: Sat, 30 Jun 2012 01:05 AM (IST)
ReplyDelete0
0 Google +
0
0
1 ShareThis
0 Email
जागरण ब्यूरो, लखनऊ : प्रदेश सरकार जल्द ही तीन हजार ग्राम विकास अधिकारियों की भर्ती करेगी। ग्राम्यविकास की योजनाओं को भ्रष्टाचार से मुक्त करेगी। भ्रष्टाचार व गड़बड़ी करने वाले 24 घंटे में जेल जाएंगे।
विधानसभा में शुक्रवार को ग्राम विकास विभाग के बजट पर चर्चा का जवाब देते हुए राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) अरविन्द सिंह गोप ने कहा कि विभाग की योजनाओं के तेजी से क्रियान्वयन के लिए रिक्त चल रहे ग्राम विकास अधिकारियों के तीन हजार पदों को जल्द भरा जाएगा।
What is dis
ReplyDeleteName Hon’ble Mr. Justice Syed Rafat Alam (CJ)
ReplyDeleteChairman, Administrative Committee
Source Bar
Date of Birth 08/08/1950
Initial Joining 08/11/1994
Joining at Allahabad 28/11/1994
Date of Retirement 07/08/2012
*. Graduated in Art with Honours from St. Columbus College, Hazaribagh in the year 1970 and did LL.B. from Patna Law College, Patna.
*. Enrolled as an Advocate on 01/04/1975. Practised in Patna High Court in Constitutional, CivilTaxation, Labour and UniversityMatters.
*. Worked as Standing Counsel forthe State of Bihar and also as Standing Counsel for the Bihar State Electricity Board, Patna University and Magadh University.
*. Served as Part Time Lecturer in Law Faculty of College of Commerce, Patna from 1983 till his elevation as Judge of the High Court.
*. Elevated as Permanent Judge ofthe Patna High Court from 08/11/1994. Transferred to Allahabad High Court on 28/11/1994.
*. Appointed as Acting Chief Justice from 30/12/2004 to 10/01/2005, 16/01/2005 to 18/02/2005, 27/01/2007 to 06/03/2007 and 09/03/2009 to 19/03/2009.
*. Appointed as Chief Justice of High Court of Madhya Pradesh on Dec 20, 2009.
*. Appointed as Chief Justice of Allahabad High Court and took oath on Aug 05, 2011.
Posting Allahabad
Address 1, Lal Bahadur Shastri Marg, Allahabad
E-mail Id cj@allahabadhighcourt.in
Name Hon’ble Mr. Justice Arun Tandon
ReplyDeleteAdministrative Judge for the District: Faizabad, Shravasti at Bhinga
Source Bar
Date of Birth 30/12/1955
Initial Joining 07/01/2004
Joining at Allahabad 07/01/2004
Date of Retirement 29/12/2017
*. Graduated in Science in the year 1977 and Law in the year1980 from Allahabad University.
*. Enrolled as an Advocate 06/08/1980.
*. Practised in Service, Excise, Tax and Educational matters at Allahabad High Court.
*. Elevated as Additional Judge on 07/01/2004. Took oath as Permanent Judge on 18/08/2005.
Posting Allahabad
Address 3, PATRIKA MARG, ALLAHABAD
E-mail Id atandon@allahabadhighcourt.in
Dear Friends,
ReplyDeleteMera ye dono comment dene ka matlab yah hai ki aajkal kuchh tet candidates Allahabad HC ke Judge Arun Tandon ke retirement ko lekar bahut aashankit hai mai unko batana chahta hun ki Arun Tandon 29 December 2017 me retire honge aur Chief Justice of HC 8 August 2012 ko so friends don't be panic.
Dear Friends,
ReplyDeleteMera ye dono comment dene ka matlab yah hai ki aajkal kuchh tet candidates Allahabad HC ke Judge Arun Tandon ke retirement ko lekar bahut aashankit hai mai unko batana chahta hun ki Arun Tandon 29 December 2017 me retire honge aur Chief Justice of HC 8 August 2012 ko so friends don't be panic.
hi sanjeev ji finaly i have to come on blog
ReplyDeletehi sanjeev ji
ReplyDeleteplease share any news of uptet .friends sc/st ko 50%par pass karane ke liye two writ dali gayi pahali writ rajendra s dwra dali gayi jise court ne dismiss kar diya dusari writ sashikant dwra dali gayi jise court ne yei kehte hue nispadit kar diya ki weh apni bat state govt ke samne 2weeks main rakhe wa govt legal point ko dhyan main rakhte hue 8weeks main jawab dakhil kare.yei sunne main aa raha h ki govt wartman recruitment process ko start karne ke bad ek aur bharti academic+tet par karna chahti h .bhiyon kya ye bat sach h .please apni rai de .
ReplyDeleteplease share any news of uptet .friends sc/st ko 50%par pass karane ke liye two writ dali gayi pahali writ rajendra s dwra dali gayi jise court ne dismiss kar diya dusari writ sashikant dwra dali gayi jise court ne yei kehte hue nispadit kar diya ki weh apni bat state govt ke samne 2weeks main rakhe wa govt legal point ko dhyan main rakhte hue 8weeks main jawab dakhil kare.yei sunne main aa raha h ki govt wartman recruitment process ko start karne ke bad ek aur bharti academic+tet par karna chahti h .bhiyon kya ye bat sach h .please apni rai de .
ReplyDeletedushyant sir, how are you ?sorry sir unfortunately could not receive your call in the morning .
ReplyDeleteAur kuchh candidates Allahabad HC ke Chief Justice ke retirement ko hi Arun Tandon ki retirement date samajh rahe hai jaisa ki maine blog par post kiya hai aap khud check kar sakte hai.THANKS
ReplyDeleteare bhai sanjeev ji subha ek good news thi. Now i will talk to in the evening ok.
ReplyDeleteShakul Gupta
ReplyDelete> NAVAT
शिक्षकों की कमी से हजारों स्कूलों में लगेंेगे ताले
तीन साल से नहीं हुईं भर्तियां, दो लाख से अधिक पद हैं खाली, प्राइमरी कीपढ़ाई चौपट
जमीनी हकीकत
इलाहाबाद (ब्यूरो)। सर्व शिक्षा अभियान और बेसिक शिक्षा विभाग के अधिकारी चाहे जितना दिखावा कर लें, प्रदेश के प्राइमरी स्कूलों का हाल बदतर है और तय है कि पहली जुलाई से शुरू हो रहे सत्र में हालात और खराब होंगे। स्कूलों में शिक्षको ं की संख्या लगातार घट रही है जिसके कारण इस साल भी पढ़ाई चौपट ही रहेगी। विभागमें पिछले तीन वर्ष से शिक्षकों की तैनाती नहीं हुई। शिक्षकों की कमी से पिछले सत्र में लगभग पांच हजार स्कूल बंद रहे और लगभग ढाई हजार स्कूलों मेंकेवल एक शिक्षक होने से पढ़ाई चौपट रही। शनिवार 30 जून को बड़ी संख्या में शिक्षकों के रिटायर होने के कारण बंदहोने वाले स्कूलों की संख्या में इजाफा होना तय है।
टीईटी में देरी ने प्राइमरी स्कूलों के लिए बड़ी परेशानी खड़ी कर दी है। नगर निकाय अधिसूचना खत्म होने के बादयदि सरकार ने तत्काल टीईटी से चयन की घोषणा कर दी, सितंबर तक चयन हो गया तो भी ट्रेनिंग में इतना वक्त लग जाएगा कि दिसंबर तक स्कूलों में तैनाती नहीं हो सकेगी और पढ़ाई मारी जाएगी।
टीईटी में देरी से हुई परेशानी
प्रदेश में वर्ष 2009 से प्राइमरी शिक्षकों के रिक्त पद भरने को कोई चयनप्रक्रिया शुरू नहीं हुई। बेसिक शिक्षा विभाग केवल योजनाएं बनाता रह गया। जनवरी 2011 में एनसीटीई ने तय किया कि शिक्षक पात्रता परीक्षा कराकर उसके बाद शिक्षकों का चयन कर लिया जाए। नवंबर 2011 में प्रदेश में टीईटी कराया गया लेकिन चयन को लेकर इतने बड़े पैमाने पर अनियमितता सामने आई कि माध्यमिक शिक्षा निदेशक संजय मोहन को जेल जाना पड़ा। गड़बड़ियों के कारण अब तक तय नहीं हो सका कि शिक्षकों का चयन किस आधार पर होगा।
Shakul Gupta
ReplyDelete> NAVAT
शिक्षकों की कमी से हजारों स्कूलों में लगेंेगे ताले
तीन साल से नहीं हुईं भर्तियां, दो लाख से अधिक पद हैं खाली, प्राइमरी कीपढ़ाई चौपट
जमीनी हकीकत
इलाहाबाद (ब्यूरो)। सर्व शिक्षा अभियान और बेसिक शिक्षा विभाग के अधिकारी चाहे जितना दिखावा कर लें, प्रदेश के प्राइमरी स्कूलों का हाल बदतर है और तय है कि पहली जुलाई से शुरू हो रहे सत्र में हालात और खराब होंगे। स्कूलों में शिक्षको ं की संख्या लगातार घट रही है जिसके कारण इस साल भी पढ़ाई चौपट ही रहेगी। विभागमें पिछले तीन वर्ष से शिक्षकों की तैनाती नहीं हुई। शिक्षकों की कमी से पिछले सत्र में लगभग पांच हजार स्कूल बंद रहे और लगभग ढाई हजार स्कूलों मेंकेवल एक शिक्षक होने से पढ़ाई चौपट रही। शनिवार 30 जून को बड़ी संख्या में शिक्षकों के रिटायर होने के कारण बंदहोने वाले स्कूलों की संख्या में इजाफा होना तय है।
टीईटी में देरी ने प्राइमरी स्कूलों के लिए बड़ी परेशानी खड़ी कर दी है। नगर निकाय अधिसूचना खत्म होने के बादयदि सरकार ने तत्काल टीईटी से चयन की घोषणा कर दी, सितंबर तक चयन हो गया तो भी ट्रेनिंग में इतना वक्त लग जाएगा कि दिसंबर तक स्कूलों में तैनाती नहीं हो सकेगी और पढ़ाई मारी जाएगी।
टीईटी में देरी से हुई परेशानी
प्रदेश में वर्ष 2009 से प्राइमरी शिक्षकों के रिक्त पद भरने को कोई चयनप्रक्रिया शुरू नहीं हुई। बेसिक शिक्षा विभाग केवल योजनाएं बनाता रह गया। जनवरी 2011 में एनसीटीई ने तय किया कि शिक्षक पात्रता परीक्षा कराकर उसके बाद शिक्षकों का चयन कर लिया जाए। नवंबर 2011 में प्रदेश में टीईटी कराया गया लेकिन चयन को लेकर इतने बड़े पैमाने पर अनियमितता सामने आई कि माध्यमिक शिक्षा निदेशक संजय मोहन को जेल जाना पड़ा। गड़बड़ियों के कारण अब तक तय नहीं हो सका कि शिक्षकों का चयन किस आधार पर होगा।
Yadav ji tet ko le kr kya koi current news hai?
ReplyDeleteMay be bad news for tet holder-
ReplyDeleteटीईटी: 50 फीसदी अंक वाले होजाएंगे पास
20 हजार विद्यार्थियों को मिलेगी राहत
सिकंदराबाद। 29 मई को सुनाया गया न्यायालय का आदेश टीइटी (शिक्षक पात्रता परीक्षा) परिणाम में रद्दोबदल की प्रबल संभावनाएं पैदा कर दी हैं। आदेश के आधार पर माध्यमिक शिक्षा विभाग को 50 फीसदी अंक पाने वाले एससी/एसटी स्टूडेंट्स पास का प्रमाण पत्र जारी करना पड़ सकता है।
शिक्षा के अधिकार के अनुसार बीएड डिग्री धारक युवक युवतियों को स रकारी और गैर-सरकारी विद्यालयों में एप्वाइंटमेंट से पहले टीईटी एग्जाम पास करनी जरूरी कर दिया गया है। इसके लिए तत्कालीन सरकार ने सूबे में शिक्षक पात्रता परीक्षा कराई थी। सामान्य वर्ग के अभ्यर्थियों को 60 फीसदी और पिछड़ा वर्ग, एससी/एसटी स्टूडेंट्स को 55 फीसदी अंक लाने पर पास का सर्टिफिकेट जारी किया गया था।इसको लेकर न्यायालय में पिछले दिनों असंतुष्ट विद्यार्थियों ने रिट दायरकी थी। 29 मई को इलाहाबाद कोर्ट ने आदेश सुनाया और एससी/ एसटी का मानक 50 फीसदी तय कर दिया। न्यायालय के आदेश से जनपद के एससी/एसटी वर्ग के करीब 20 हजार विद्यार्थियों को राहतमिलने की उम्मीद हैं। टीइटी परीक्षा दे चुके मोहन सिंह कहते है कि उनको 52 फीसदी अंक मिले। पुराने मानक के अनुसार से वह असफल माने गए। न्यायालयके आदेश उम्मीद की नई किरन लाया है। सूत्रों का कहना है कि माध्यमिक शिक्षा विभाग टीइटी की मेरिट लिस्ट में एक बार फिर संशोधन करने में जुट गया है।
May be bad news for tet holder-
ReplyDeleteटीईटी: 50 फीसदी अंक वाले होजाएंगे पास
20 हजार विद्यार्थियों को मिलेगी राहत
सिकंदराबाद। 29 मई को सुनाया गया न्यायालय का आदेश टीइटी (शिक्षक पात्रता परीक्षा) परिणाम में रद्दोबदल की प्रबल संभावनाएं पैदा कर दी हैं। आदेश के आधार पर माध्यमिक शिक्षा विभाग को 50 फीसदी अंक पाने वाले एससी/एसटी स्टूडेंट्स पास का प्रमाण पत्र जारी करना पड़ सकता है।
शिक्षा के अधिकार के अनुसार बीएड डिग्री धारक युवक युवतियों को स रकारी और गैर-सरकारी विद्यालयों में एप्वाइंटमेंट से पहले टीईटी एग्जाम पास करनी जरूरी कर दिया गया है। इसके लिए तत्कालीन सरकार ने सूबे में शिक्षक पात्रता परीक्षा कराई थी। सामान्य वर्ग के अभ्यर्थियों को 60 फीसदी और पिछड़ा वर्ग, एससी/एसटी स्टूडेंट्स को 55 फीसदी अंक लाने पर पास का सर्टिफिकेट जारी किया गया था।इसको लेकर न्यायालय में पिछले दिनों असंतुष्ट विद्यार्थियों ने रिट दायरकी थी। 29 मई को इलाहाबाद कोर्ट ने आदेश सुनाया और एससी/ एसटी का मानक 50 फीसदी तय कर दिया। न्यायालय के आदेश से जनपद के एससी/एसटी वर्ग के करीब 20 हजार विद्यार्थियों को राहतमिलने की उम्मीद हैं। टीइटी परीक्षा दे चुके मोहन सिंह कहते है कि उनको 52 फीसदी अंक मिले। पुराने मानक के अनुसार से वह असफल माने गए। न्यायालयके आदेश उम्मीद की नई किरन लाया है। सूत्रों का कहना है कि माध्यमिक शिक्षा विभाग टीइटी की मेरिट लिस्ट में एक बार फिर संशोधन करने में जुट गया है।
Yadav ji is aadhar pe to vigyapan radd hona b sambhav dikh rha h kyuki abhi jin logo ko qualify ki marksheet milegi wo bhi to aavedan krne k patra ho jayenge na?
ReplyDeletenow splender is indian
ReplyDelete@Santosh ji ye matter totally gov ke upar chhod diya gaya hai ab dekhana ye hai ki gov esko kaise handle karti hai.THANKS
ReplyDeleteOk yadav ji thanks for reply,jst hope for the best
DeleteHello Friends
ReplyDeleteSashakta Technologies Private Limited has Partnered with SAP AG, Germany And has Opened a world class SAp Authorized Education Center in Jaipur, Rajasthan.
SAP education is the dream of most of the professionals who want to achive grate career whit fast pace.
SAP Education is at time referred as the Magical education. it is seen thet after the SAP certification whit relevant experiences, helping them to identify inttelligent solution and to perform challenging business task.
then Visit us to - http://www.sashakta.com/sapeducation
With Best Regards
Abhishek Gupta
v k yadav ji plz dont publish sc/st 50% etc. face news.ashish rajvanshi mzn 9927756345
ReplyDelete