Uttrakhand Teacher Eligibility Test Qualified Demands Recruitment Should Be Start :
देहरादून: शिक्षकों के साढ़े सात हजार रिक्त पदों पर प्रशिक्षण कराने की मांग कर रहे टीईटी चयनितों ने शिक्षा सचिव के बयान को भ्रामक बताया। उन्होंने शासन स्तर पर जिला शिक्षा अधिकारियों को तलब कर रिक्त पदों की सही जानकारी लेने की मांग की।
बीएड प्रशिक्षित महासंघ (टीईटी उत्तीर्ण) के महासचिव अमित कश्यप ने कहा कि शिक्षा सचिव का रिक्त पदों में वृद्धि संभव न होने संबंधी बयान दुर्भाग्यपूर्ण है। सूचना के अधिकार में खुद जिला शिक्षा अधिकारियों ने साढ़े सात हजार रिक्तपद होने की जानकारी दी है, लेकिन इन पदों के लिए विज्ञप्ति जारी न किए जाने से टीईटी उत्तीर्ण असमंजस में हैं। उन्होंने सरकार व शासन से इस पर शीघ्र स्थिति स्पष्ट करने को कहा। दूसरी तरफ नियुक्ति की मांग को लेकर प्रशिक्षितों का विधानसभा के समक्ष धरना बुधवार को भी जारी रहा। धरना देने वालों में सुरेश धामी, अनूप पंवार, हिमांशु सेमवाल, अमित सेमवाल, गणेश भट्ट आदि शामिल रहे।
News Source : Jagran.com (6.6.12)
hume ekjut hona parega tabhi kuchh baat banegi
ReplyDelete