UPTET : टीईटी:जेल में रिकार्ड की गई आरोपियों की आवाज
कानपुर: टीईटी मामले में शुक्रवार को हुई सुनवाई में उस वक्त नया मोड़ आ गया जब अभियोजन ने बचाव पक्ष के सवाल पर विवेचना जारी रहने की बात कह दी। इस पर अदालत ने अभियोजन अधिकारी से रिपोर्ट मांगी है।
शुक्रवार को देहात जिला जज धर्मवीर सिंह की अदालत में टीईटी मामले पर सुनवाई शुरु हुई। माध्यमिक शिक्षा परिषद के पूर्व निदेशक के अधिवक्ता अमर सिंह सेंगर व ब्रजेश कुमार सिंह की ओर से दलील दी गई कि सीओ ने उनके मुवक्किल समेत तीन लोगों की जेल में आवाज रिकार्डिग की जबकि पुलिस अदालत में चार्जशीट लगा चुकी है और इस पर बहस चल रही है। अदालत के पूछने पर अभियोजन अधिकारी ने विवेचना जारी रहने की बात कही। इस पर अधिवक्ता सुरेंद्र प्रताप सिंह ने भी कहा कि विवेचना पूरी होने के बाद आवाज रिकार्डिग का कोई मतलब नहीं रहता इसलिए पहले यह तय करना जरुरी है कि विवेचना चल रही है फिर खत्म हो गई। इस पर अदालत ने 16 जनवरी की तारीख तय करते हुए अभियोजन से जवाब मांगा है। बताते चलें कि टीईटी मामले में सभी 12 आरोपियों पर गैंगस्टर की कार्यवाही की गयी है। शुक्रवार को भी इस मामले में सभी को विशेष न्यायाधीश गैंगस्टर की अदालत में पेश किया गया। इस मामले में आरोप पत्र पर 24 जनवरी को सुनवाई होनी है। एक आरोपी अमरेंद्र जायसवाल के अधिवक्ता न्यायिक कार्य से उच्च न्यायालय गए थे लिहाजा उनकी ओर से हाजिरी माफी का प्रार्थना पत्र दिया गया
News Source : Jagran (11.1.13)