(To Share Your Views/ Suggestion/Get Help from/to Others)
इलाहाबाद : साल भर पहले प्रदेश के जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान द्वारा जमा कराए गए प्रशिक्षु शिक्षकों के आवेदन शुल्क को लौटाने की प्रक्रिया शुरू हो गई है। इसके लिए डायट स्तर से समाचार पत्रों में विज्ञापन भी जारी किया जा रहा है। आवेदकों को अपना शुल्क वापस लेने के लिए डाक से आवेदन भेजना है। इसके लिए उन्हें आवेदन पत्र व डिमांड ड्राफ्ट की छायाप्रति भी भेजनी है। आवेदन विज्ञापन प्रकाशित होने के 15 दिन के भीतर करने को कहा गया है। राज्य शैक्षिक अनुसंधान और प्रशिक्षण परिषद उत्तर प्रदेश ने निर्देश दिया है कि एक दिसंबर 2011 को जारी विज्ञापन के अनुसार प्रशिक्षु शिक्षक पद के लिए जिलेवार आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों के शुल्क को वापस किया जाए। शुल्क वापसी नकद या अभ्यर्थी को संस्थान में आने पर नहीं किया जाएगा। डायट द्वारा अभ्यर्थी द्वारा भेजे गए पता लिखे लिफाफे में आवेदन शुल्क के बराबर की धनराशि का बैंक चेक भेजा जाएगा।
आसान नहीं है शुल्क वापसी अभ्यर्थियों को आवेदन शुल्क भेजने के लिए कागजात जुटाने में पसीने छूटेंगे। उन्हें इसके लिए जेब भी ढीली करनी पड़ेगी। वहीं बैंक चेक के लिए इंतजार भी करना पड़ सकता है।
News Source : Denik Jagran (20.1.13)
Supreme court ki sunbai kab hai please tell me...........................?
ReplyDeleteWATCH LIVE HOT TV CHANNELS FREE
ReplyDeleteWATCH LIVE HOT TV CHANNELS FREE.