इलाहाबाद। भर्ती परीक्षाओं की तैयारी मेें जुटे प्रतियोगियों के लिए बेहतर मौका है। यह मौका उपलब्ध होगा प्रसार भारती में। कर्मचारी चयन आयोग ने प्रोग्राम एक्जीक्यूटिव और ट्रांसमिशन एक्जीक्यूटिव आदि पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगा है। भर्ती 1200 से अधिक पदों पर भर्ती होगी। इनके लिए 19 अप्रैल तक ऑनलाइन किया जा सकेगा। परीक्षा दो जून को प्रस्तावित है। आयोग की ओर से शुक्रवार को विज्ञापन भी जारी कर दिया गया। इसके अनुसार प्रसार भारती में प्रोग्राम एक्जीक्यूटिव के 360, ट्रांसमिशन एक्जीक्यूटिव के 806 तथा ट्रांसमिशन एक्जीक्यूटिव प्रोडक्शन, असिस्टेंट ग्रुप बी के 72 पदों पर भर्ती की जाएगी। इनके लिए न्यूनतम योग्यता अलग-अलग है। आयोग की वेबसाइट पर भी भर्ती से संबंधित पूरी जानकारी लोड कर दी गई है।
इलाहाबाद। पीसीएस-2013 के लिए शनिवार से आवेदन किया जा सकेगा। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग की ओर से इसकी सूचना आयोग वेबसाइट पर जारी कर दी गई है। आवेदन सिर्फ आनलाइन किया जा सकेगा। इससे संबंधित जानकारी भी साइट पर लोड कर दी गई है। आवेदन फीस 20 अप्रैल तक जमा होगी। फार्म 25 अप्रैल तक भरे जा सकेंगे
लडकियों .. अगर.....................
ReplyDelete1-तुम खुद अपने दहेज़ का सामान खरीदने के लिए उत्साहित हुई फिरती हो
2-तुम लड़की होने के नाते बाद में आती हो और लाइन में सबसे आगे घुसकर टिकट खरीदना चाहती हो
3-अगर घर का बल्ब फ्यूज़ हो जाता है तो उसे बदलने के लिए और अपनी पंचर गाडी को सुधरवाने के लिए पड़ोस में रहने वाले लड़के को बुलाती हो
4-ऑफिस में देर से आना और ठीक पांच बजे उठ जाना अपना अधिकार समझती हो
5-अगर कोई लेडीज़ फर्स्ट कहकर आपको कोई सुविधा देता है तो उसे लेने से इनकार नहीं करती हो
6-बस में खड़े होकर जाने की बजाय किसी पुरुष से ये उम्मीद करती हो कि वह अपनी सीट तुम्हे दे
7-अगर नौकरी में हो और महिला होने के नाते फील्ड ड्यूटी और नाईट ड्यूटी से इंकार करती हो
8-बॉस के जरा सा डांट देने पर आंसू बहाने लगती हो
9-किसी लड़के के छेड़ने पर मोहल्ले के भैयाओं और चाचाओं के आगे मदद मांगती घूमती हो
10-बैंक में अकाउंट खुलवाने के लिए, पासपोर्ट बनवाने के लिए भैया या पापा को लेकर जाती हो
तो तुम्हे बराबरी के अधिकार का सपना देखने का भी हक़ नहीं है!
भगतसिंह, इस बार न लेना काया भारतवासी की,
ReplyDeleteदेशभक्ति के लिए आज भी, सज़ा मिलेगी फांसी की.
यदि जनता की बात करोगे, तुम गद्दार कहाओगे,
बम्ब-सम्ब की छोड़ो, भाषण दिया तो पकडे जाओगे,
निकला है क़ानून नया, चुटकी बजाते बांध जाओगे,
न्याय अदालत की मत पूछो, सीधे मुक्ति पाओगे.
कांग्रेस का हुक्म, जरूरत क्या वारंट तलाशी की,
देशभक्ति के लिए आज भी, सज़ा मिलेगी फांसी की.
मत समझो पूजे जाओगे, क्योंकि लड़े थे दुश्मन से,
रुत ऐसी है, अब दिल्ली की आँख लड़ी है लन्दन से,
कामनवेल्थ कुटुंब देश को, खींच रहा है मंतर से,
प्रेम विभोर हुए नेतागण, रस बरसा है अम्बर से.
योगी हुए वियोगी, दुनिया बदल गयी बनवासी की,
देशभक्ति के लिए आज भी, सज़ा मिलेगी फांसी की.
गढ़वाली, जिसने अंगरेजी शासन में विद्रोह किया,
वीर क्रान्ति के दूत, जिन्होंने नहीं जान का मोह किया,
अब भी जेलों में सड़ते हैं, न्यू माडल आज़ादी है,
बैठ गए हैं काले, पर गोरे जुल्मों की गादी है.
वही रीत है, वही नीत है, गोरे सत्यानाशी की
देशभक्ति के लिए आज भी, सज़ा मिलेगी फांसी की.
सत्य-अहिंसा का शासन है, रामराज्य फिर आया है,
भेड़-भेड़िये एक घाट हैं, सब ईश्वर की माया है,
दुश्मन ही जज अपना, टीपू जैसों का क्या करना है,
शान्ति-सुरक्षा की खातिर, हर हिम्मतवर से डरना है.
पहनेगी हथकड़ी, भवानी रानी लक्ष्मी झांसी की
देशभक्ति के लिए आज भी, सज़ा मिलेगी फांसी की.
देशभक्ति के लिए आज भी, सज़ा मिलेगी फांसी की.!!
good
ReplyDeleteThis comment has been removed by the author.
ReplyDeleteHumko nhi lagta tet ko sarkar thek nazariye se dekh rhi hai,sab par pani phir raha hai
ReplyDeleteआपको बताना चाहता हूँ कि जो आप लोग हरकौली हरकौली कह रहे हो वृहद में सुनवाई शुरु होते ही आप बघेल के सामने उनको भी भूल जायेंगे, पूरे मामले में शाही का आदेश एवं हरकौली जी का 4 फरवरी एवं 12 मार्च का आदेश एवं अभिनव सर एवं अशोक भूषण का 16 जनवरी का आदेश केन्द्र विन्दु होगा। मै चुनौती देता हूँ वृहदपीठ को की चाहे वहां पर शिवकीर्ति जी अखिलेश जी शिवपाल,मुलायम सिंह को जज के रुप में बैठा दें,4 फरवरी का आदेश अमर है
ReplyDeleteuptet sc/st 50% marks wale sathiyo sup.cort mai bat ho gae ab samaya aya h apke sahyog ka,app ye bat yad rakho es jamane m apna huk asani se nahi milta chhinna padta hai.ye bat samaksh m na aye to maro. contect no-
ReplyDelete8273606975 jitendra, 8765219022,harendra,9452939915 surendar,9889533684 naresh,