UPTET : शिक्षकों का वार, धरने का दिया धार
Ajab Gajab Duniaa -
शिक्षकों का वार, धरने का दिया धार
आजमगढ़ : वेतन विसंगति, पुरानी पेंशन बहाली आदि मांगों को लेकर उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ द्वारा गुरुवार को उप बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय पर धरना दिया गया। मांगों के समर्थन में जमकर नारेबाजी की गई। मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन भेजा गया। संघ के चौधरी यादव ने कहा कि सरकार ने शिक्षकों को धोखा दिया है। शिक्षक समस्याओं के निराकरण के बजाय हीलाहवाली की जा रही है। पुरानी पेंशन व्यवस्था बहाल होनी चाहिए। प्राथमिक विद्यालय व उच्च प्राथमिक विद्यालय में टीईटी की अनिवार्यता समाप्त कर तत्काल शिक्षकों की भर्ती शुरू की जाए। शिक्षकों की अनदेखी करने वाली सरकार को जनता सत्ता से दूर कर देगी। जिला मंत्री जयराम सिंह ने कहा कि एमपी, एमएल को पेंशन की आवश्कता है तो देश के शिक्षक और कर्मचारियों को पेंशन से वंचित करना कहां का न्याय है। पेंशन शिक्षक और कर्मचारियों के बुढ़ापे का सहारा है। श्रीपति यादव ने कहा कि सरकार वेतन विसंगति दूर करे ताकि शिक्षकों के साथ न्याय हो। इस मौके पर केके उपाध्याय, मनोज त्रिपाठी, अतुल सिंह, अतुल यादव, अविनाश कुमार, अनीता साइलेस, संजय पांडेय, योगेंद्र यादव, विनोद यादव, अभिमन्यु यादव आदि उपस्थित थे
News Source : Jagran (Updated on: Thu, 25 Apr 2013 07:50 PM (IST))
***************************
TET is Mandatory made by NCTE as per RTE Act, And Not Made By State Govt.
What is the fear with TET.
Kya Yogya Teacher Nahin Chune Jaane Chaiyhe.