इलाहाबाद। अंतरजनपदीय तबादले के बाद जिले में आई शिक्षिकाओं की काउंसिलिंग सोमवार को शुरू हो गई। काउंसिलिंग के पहले दिन डायट में 135 से 132 शिक्षक और शिक्षिकाओं ने विकल्प पत्र भरकर अपनी पसंद भरी। पहले दिन डायट में विकल्प पत्र भरने पहुंची शिक्षिकाओं ने आरोप लगाया कि बेसिक शिक्षा अधिकारी ने सभी विद्यालयों में खाली पदों का विकल्प नहीं खोला है। उन्होंने आरोप लगाया कि शहर से पास के स्कूलों जहां पद खाली हैं, वह भी नहीं खोले गए हैं। शंकरगढ़, कोरांव, मांडा के विद्यालयों को खोला गया है। शिक्षिकाओं ने इस बात को लेकर बीएसए से मिलकर समस्या बताई। बीएसए का कहना है कि दूसरे जिले से आई शिक्षिकाएं मात्र शहर से लगे ब्लाक में ही पढ़ाना चाहती हैं, आखिर में कोरांव, मांडा, मेजा ,शंकरगढ़ ब्लाक के स्कूलों के बच्चों का क्या दोष है कि उनको पढ़ने की सुविधा न मिले। काउंसिलिंग से पहले ही अनियमितताओं का आरोप लगा रहे शिक्षक संघ के नेता भी पहले दिन ही गायब रहे।
काउंसिलिंग कराने के लिए सोमवार को उच्च प्राथमिक विद्यालयों के 135 शिक्षिकाओं और विकलांग पुरुषों को बुलाया था। विकल्प पत्र भरने के लिए शिक्षिकाओं की भीड़ सुबह से ही डायट में जुटने लगी थी। दोपहर तक भीड़ इतनी हो गई कि लिस्ट देखने के लिए धक्का-मुक्की होने लगी। शाम तक सौ शिक्षिकाओं में से 98 और 35 में से 34 विकलांग पुरुष शिक्षकों ने काउंसिलिंग कराई। मंगलवार से प्राथमिक विद्यालयों की शिक्षिकाओं की काउंसिलिंग शुरू होगी जो पांच अप्रैल तक चलेगी। बीएसए पीके शर्मा ने बताया कि काउंसिलिंग के बाद स्कूलों को लॉक कर दिया जाएगा और नई लिस्ट जारी की जाएगी
News Sabhaar : Amar Ujala (2.4.2013)
*************************************************
After all contract basis upper primary anudeshak recruitment starts in UP.
Kal 3/04/2013 ko court me SASHINANDAN YADAV bahas nhi karenge .
ReplyDelete*Agar KHARE ko payment nahi mila .....to tet merit ki apekshaon par KHARE SAHAB "Khare" nhi utrenge....
*Hamara case kal subah se sham tak chalega, Kal stay hatne ki poori sambhawna hai.
Justic's delay is justice denied.....
ReplyDeleteUPTET me MAHAYOG LAGA HUA hai,app sabhi log court ka intajar karte rahe..........
आप कैसे पहचानेंगे कि आप देश के किस हिस्से में है.....?
ReplyDelete1) दो आदमी लड़ रहे हैं, एक आदमी आता है,उन्हे देखता है और चला जाता है...ये 'मुंबई' है.
2) दो आदमी लड़ रहे हैं, एक आदमी आता है उन्हें समझाने की कोशिश करता है, फ़लस्वरुप दोनो लड़ना छोड़ कर समझाने वाले को मारने लग जाते हैं... ये 'दिल्ली'है.
3) दो आदमी लड़ रहे हैं, एक आदमी अपने घर से आवाज़ देता है, "मेरे घर के आगे मतलड़ो, कहीं और जाओ".... ये 'बंगलौर' है.
4) दो आदमी लड़ रहे हैं, पुरी भीड़ देखनेके लिये इकट्ठी हो जाये, और एक आदमी चाय की दुकान लगा दे.... ये 'यु.पी.' है.
5) दो आदमी लड़ रहे हैं, दोनो मोबाईल से कॉल कर दोस्तो को बुलाते हैं, थोड़ी देर में 50 आदमी लड़ रहे हैं. ..ये 'Haryana ' है.
6) दो आदमी लड़ रहे हैं, एक आदमी ढेर सारी बीयर ले आता है, तीनो एक साथ बीयर पीते हुए एक-दुसरे को गाली देते हैं.....ये 'गोवा' है.
7) दो आदमी लड़ रहे हैं, दो आदमी और आते हैं, वो आपस में बहस करने लगते हैं कि कौन सही है कौन गलत, देखते देखते भीड़ जमा हो जाती है, पुरी भीड़ बहस करती है, लड़ने वाले दोनो खिसक लेते हैं.
ये 'कोलकाता' है.
8) दो आदमी लड़ रहे है, एक आदमी आता है और दोनो को गोली मार देता है.
ये 'वासेपुर' है !
...humare
ReplyDeletemater me court ka stay laga hua
hai ..stay ka matlab jeet jana nahi
hota abhi jeet hum se thoda dur hai
hum nirdayak daur se gujar rahe hai
jisme humare jeetne ki sambhavnaye
prabal hai fir bhi hume puri
satarkta se kam lena hoga..humara
pahla kam lager bench ke liye apne
vakeelo ki fees puri karna hai avm
court case dekh rahe sathiyo ko
apse matbhed bhula kar vakeelo me
samnjashya sthapit karna hoga taki
hum ek sath pure josh ke sath kal
maidan me utre..kisi ka persnal ego
humari jeet se badkar nahi ho
sakta..hume ek bar fir ekjut ek sath
ek munch par ana hoga..legaly hum
kaphi strong hai bus akhiri aur
sateek bar karne ki avashyakta
hai..rahi stay hata kar bharti
karwane ke ram govind ke bayan ki
bat to stay hatega lekin tet merit ke
bahal hone ke sath barna court
harkauli ji ke interiam order ko kya
kahkar nakarega..kya court kahegi ki
resproctive effect se vigyapan radd
karna aur niymavali sansodhan sahi
hai ya fir base badalne se dhadhli
khatm ho jati hai..imposible ..
* चिन्ता रहती हैँ *
ReplyDeleteनाविक को - तूफान की
कंजूस को - मेहमान की
कायर को - जान की
अमीर को - शान की
वीरोँ को - आन की
कमजोर को - बलवान की
मुसाफिर को - सामान की
पायलट को - उड़ान की
बड़ो को - सम्मान की
खिलाड़ी को - मैदान की
स्टूडेँट को - इम्तिहान की
सन्त को - जहान की
व्यापारी को - नुकासान की
कांग्रेस को - बेईमान की
मुलायम को - मुसलमान की
ठलुआ को - पूरे हिन्दुस्तान की
* चिन्ता रहती हैँ *
मित्रोँ अगर सरकार इतना ही ताकत वर
ReplyDeleteहोती तोँ D.B. मेँ स्टे आर्ड़र ही क्योँ पास
होता, मान लिया कि सरकार के
सतर्कता की कमीँ के कारण हमारे मामलेँ मेँ स्टे
हो गया।
तो अगलीँ सुनवायीयोँ पर अपना पक्ष रखकर
सरकार नेँ स्टे क्योँ नहीँ हटवा लिया। अगर
सरकार के पास स्टे हटवानेँ के पर्याप्त साक्ष्य
मौजूद थेँ। तोँ DB मेँ उन्हे रखना चाहिए
था आखिर यह स्टेँ सरकार की नाक का सवाल
था,तोँ सरकार कोँ अपना पक्ष DB मेँ रखने से
आखिर रोँक कौन रखा था। कोर्ट नेँ तो स्वयं
कहा था कि सारेँ सबूतोँ के साथ कोर्ट कोँ अवगत
करायेँ आखिर सरकार की क्या मजबूरी थी।। अब
मैँ बताता हूँ कि सरकार की क्या मजबूरी हैँ।
1.सरकार के पास TET मेँ धाँधली के कोई
पुख्ता सबूत नहीँ हैँ, जिसके मद्देनजर कोर्ट
पूरी चयन प्रक्रिया बदलनेँ को उचित ठहरायेँ।
2.सरकार को अपने कृत्य पर पर्दा ड़ालना हैँ,
इसलाए ऐसे बयान आ रहेँ हैँ, कि अब सरकार
लार्जर बेँच मेँ नियमावलीँ और टेट मेँ अनमितता के
तर्क प्रस्तुत करेँगी।
3. जब वास्तव मेँ कोई तर्क सरकार के पास
होता तो
yaar kal ho sakta hstay hat jay.bharti tet se hogi 100% true.
ReplyDeleteAre bhai Bharti tet re hona hota to kb k ho gye hoti., tet merit se bharti imposible hai.... Kal kewal stay hatega... Aur cousling shuru hogi... 1000% true
ReplyDeleteMere tet suporter sathiyo,.alahabad ke tet sangarsh morcha ke s.k. Dubey ke anusar tet sangharrh morcha ne matra 2 din me pure pradesh se jutaye hai 1 lakh 23 hajar rupaye..ham un tet suporter sipahi ka nyay ki ladai me yogdan karne ke liye bahut abhari hai..acd ki afvaho par dhyan na de hamare wakilo aur hamare tet member me koi fut nahi hai..acd suporter bharm failakar hamari ekta ko vikhandit karna chahte hai..are hum agar is luteri gov. Ko 30000 ka agar chalan banwakar agar de sakte hai to saty ki ladai me hamare liye ku6 paise dena mayne nahi rakhta..jyadatar bhaiyo ka berojari bhatta aa chuka hai..aur wo gov. Dwara diye paisa hi gov. Ki galat nitiyo k khilaf lagane k liye taiyar hai,ham tet suporter ek the,ek hai,aur hamesha ek rahege..jai tet
ReplyDeleteभगवान न करे कि आपको कभी जिंदगी मे heart attack आए !लेकिन अगर आ गया तो आप जाएँगे डाक्टर के पास !
ReplyDeleteऔर आपको मालूम ही है एक angioplasty आपरेशन आपका होता है ! angioplasty आपरेशन मे डाक्टर दिल की नली मे एक spring डालते हैं ! उसको stent कहते हैं ! और ये stent अमेरिका से आता है और इसका cost of production सिर्फ 3 डालर का है ! और यहाँ लाकर लाखो रुपए मे बेचते है आपको !
आप इसका आयुर्वेदिक इलाज करे बहुत बहुत ही सरल है ! पहले आप एक बात जान ली जिये ! angioplasty आपरेशन कभी किसी का सफल नहीं होता !! क्यूंकि डाक्टर जो spring दिल की नली मे डालता है !! वो spring बिलकुल pen के spring की तरह होता है ! और कुछ दिन बाद उस spring की दोनों side आगे और पीछे फिर blockage जमा होनी शुरू हो जाएगी ! और फिर दूसरा attack आता है ! और डाक्टर आपको फिर कहता है ! angioplasty आपरेशन करवाओ ! और इस तरह आपके लाखो रूपये लुट जाते है और आपकी ज़िंदगी इसी मे निकाल जाती है ! ! !
अब पढ़िये इसका आयुर्वेदिक इलाज !!
______________________
हमारे देश भारत मे 3000 साल एक बहुत बड़े ऋषि हुये थे उनका नाम था महाऋषि वागवट जी !!
उन्होने एक पुस्तक लिखी थी जिसका नाम है अष्टांग हृदयम!! और इस पुस्तक मे उन्होने ने बीमारियो को ठीक करने के लिए 7000 सूत्र लिखे थे ! ये उनमे से ही एक सूत्र है !!
वागवट जी लिखते है कि कभी भी हरद्य को घात हो रहा है ! मतलब दिल की नलियो मे blockage होना शुरू हो रहा है ! तो इसका मतलब है कि रकत (blood) मे acidity(अमलता ) बढ़ी हुई है !
अमलता आप समझते है ! जिसको अँग्रेजी मे कहते है acidity !!
अमलता दो तरह की होती है !
एक होती है पेट कि अमलता ! और एक होती है रक्त (blood) की अमलता !!
आपके पेट मे अमलता जब बढ़ती है ! तो आप कहेंगे पेट मे जलन सी हो रही है !! खट्टी खट्टी डकार आ रही है ! मुंह से पानी निकाल रहा है ! और अगर ये अमलता (acidity)और बढ़ जाये ! तो hyperacidity होगी ! और यही पेट की अमलता बढ़ते-बढ़ते जब रक्त मे आती है तो रक्त अमलता(blood acidity) होती !!
और जब blood मे acidity बढ़ती है तो ये अमलीय रकत (blood) दिल की नलियो मे से निकल नहीं पाता ! और नलिया मे blockage कर देता है ! तभी heart attack होता है !! इसके बिना heart attack नहीं होता !! और ये आयुर्वेद का सबसे बढ़ा सच है जिसको कोई डाक्टर आपको बताता नहीं ! क्यूंकि इसका इलाज सबसे सरल है !!
इलाज क्या है ??
ReplyDeleteवागबट जी लिखते है कि जब रकत (blood) मे अमलता (acidty) बढ़ गई है ! तो आप ऐसी चीजों का उपयोग करो जो छारीय है !
आप जानते है दो तरह की चीजे होती है !
अमलीय और छारीय !!
(acid and alkaline )
अब अमल और छार को मिला दो तो क्या होता है ! ?????
((acid and alkaline को मिला दो तो क्या होता है )?????
neutral होता है सब जानते है !!
_____________________
तो वागबट जी लिखते है ! कि रक्त कि अमलता बढ़ी हुई है तो छारीय(alkaline) चीजे खाओ ! तो रकत की अमलता (acidity) neutral हो जाएगी !!! और फिर heart attack की जिंदगी मे कभी संभावना ही नहीं !! ये है सारी कहानी !!
अब आप पूछोगे जी ऐसे कौन सी चीजे है जो छारीय है और हम खाये ?????
_________________
आपके रसोई घर मे सुबह से शाम तक ऐसी बहुत सी चीजे है जो छारीय है ! जिनहे आप खाये तो कभी heart attack न आए !
सबसे ज्यादा आपके घर मे छारीय चीज है वह है लोकी !! english मे इसे कहते है bottle gourd !!! जिसे आप सब्जी के रूप मे खाते है ! इससे ज्यादा कोई छारीय चीज ही नहीं है ! तो आप रोज लोकी का रस निकाल-निकाल कर पियो !! या कच्ची लोकी खायो !!
स्वामी रामदेव जी को आपने कई बार कहते सुना होगा लोकी का जूस पीयों- लोकी का जूस पीयों !
3 लाख से ज्यादा लोगो को उन्होने ठीक कर दिया लोकी का जूस पिला पिला कर !! और उसमे हजारो डाक्टर है ! जिनको खुद heart attack होने वाला था !! वो वहाँ जाते है लोकी का रस पी पी कर आते है !! 3 महीने 4 महीने लोकी का रस पीकर वापिस आते है आकर फिर clinic पर बैठ जाते है !
वो बताते नहीं हम कहाँ गए थे ! वो कहते है हम न्योर्क गए थे हम जर्मनी गए थे आपरेशन करवाने ! वो राम देव जी के यहाँ गए थे ! और 3 महीने लोकी का रस पीकर आए है ! आकर फिर clinic मे आपरेशन करने लग गए है ! और वो आपको नहीं बताते कि आप भी लोकी का रस पियो !!
तो मित्रो जो ये रामदेव जी बताते है वे भी वागवट जी के आधार पर ही बताते है !! वागवतट जी कहते है रकत की अमलता कम करने की सबे ज्यादा ताकत लोकी मे ही है ! तो आप लोकी के रस का सेवन करे !!
कितना करे ?????????
रोज 200 से 300 मिलीग्राम पियो !!
कब पिये ??
सुबह खाली पेट (toilet जाने के बाद ) पी सकते है !!
या नाश्ते के आधे घंटे के बाद पी सकते है !!
_______________
इस लोकी के रस को आप और ज्यादा छारीय बना सकते है ! इसमे 7 से 10 पत्ते के तुलसी के डाल लो
तुलसी बहुत छारीय है !! इसके साथ आप पुदीने से 7 से 10 पत्ते मिला सकते है ! पुदीना बहुत छारीय है ! इसके साथ आप काला नमक या सेंधा नमक जरूर डाले ! ये भी बहुत छारीय है !!
लेकिन याद रखे नमक काला या सेंधा ही डाले ! वो दूसरा आयोडीन युक्त नमक कभी न डाले !! ये आओडीन युक्त नमक अम्लीय है !!!!
तो मित्रो आप इस लोकी के जूस का सेवन जरूर करे !! 2 से 3 महीने आपकी सारी heart की blockage ठीक कर देगा !! 21 वे दिन ही आपको बहुत ज्यादा असर दिखना शुरू हो जाएगा !!!
_____
कोई आपरेशन की आपको जरूरत नहीं पड़ेगी !! घर मे ही हमारे भारत के आयुर्वेद से इसका इलाज हो जाएगा !! और आपका अनमोल शरीर और लाखो रुपए आपरेशन के बच जाएँगे !!
और पैसे बच जाये ! तो किसी गौशाला मे दान कर दे ! डाक्टर को देने से अच्छा है !किसी गौशाला दान दे !! __________________
आपने पूरी post पढ़ी आपका बहुत बहुत धन्यवाद !!
OM NAMAH SHIWAY
ReplyDeleteमुल्लायम की हाल की ताजा हरकतेँ देखकर मन मेँ उस नारी का चित्रण सहसा प्रगट हो जाता है
ReplyDelete.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
जो लडाई होने के बाद अपने पति को बार बार मायके चले जाने की धमकी देती रहती है पर जाती नहीँ ।
कुछ रोचक तथ्य
ReplyDelete--------------- --------
✿ कोई भी व्यक्ति स्वयं की कुहनी को चाट नहीं सकता
✿ छींकते वक्त आँखे खुली रखना असम्भव है।
✿ छींकते समय हृदय की गति एक मिली सेकंड के लिए रुक जाती है।
✿ मात्र एक घण्टा तक हेडफोनपहने रहने से कान में बैक्टीरिया की संख्या 700 गुना बढ़ जाती है।
✿ लाइटर का आविष्कार माचिस से पहले हुआ।
✿ उँगलियों के निशान जैसे ही सभी के जीभ के निशान भी अलग-अलग होते हैं।
✿ बिना खाना खाए एक माह तक जिंदा रहा जा सकता है जबकि बिना पानी पिए केवल एक सप्ताह। शरीर में सिर्फ 1% पानी की कमी होने पर प्यास महसूस होने लगती है और 10% कमी होने पर प्राण निकल जाते हैं।
✿ ध्वनि की गति हवा की अपेक्षा स्टील में 15 गुनी अधिक होती है।
✿ लिओनार्डो डा विंसी एक हीसमय में एक हाथ सेलिख सकते थे साथ ही दूसरे हाथ से चित्रकारी भी कर सकते थे।
✿ च्युइंगगम चबाते-चबाते प्याज काटने से आँख से आँसूनहीं आते। (यद्यपि प्याज काटने से आँखों में आँसू बनने की प्रक्रिया अवश्य होती है किन्तु जबड़ों के लगातार चलते रहने केकारण वेआँख तक नहीं आ पाते।)
✿ “Rhythm” अंग्रेजी का वह सबसे बड़ा शब्द है जिसमें अंग्रेजी का कोई भी स्वर (vowel) का प्रयोग नहीं हुआ है।
✿ शहद एक ऐसा खाद्य पदार्थ है जो हजारों साल तक खराब नहीं होता। (मिश्र के फैरो के कब्रों में पाए गए शहद को पुरातत्वविदों द्वारा चख कर देखने पर पाया गया है कि वह आज भी खाने योग्य है।)
✿ नींद में होने पर भी डॉल्फिन की एक आँख खुलीरहतीहै ..!!!
Mai Apni Zindagi Mai Har Kisi Ko Ahmiat Islye Deta Hun
ReplyDeleteJo Acha Hoga Woh Khushi Dega, Jo Bura Hoga Woh Sabakk Dega
Mere tet suporter sathiyo..aaj hum alahabad ke tet sangharsh morcha ke ative sadasyo k sath milkar kal ki hamari radniti par charcha kiye..kal k hamara case court no.29 me subah 10 bje start hoga..jaisa ki sunane me aa raha hai ki triple bench me entry k liye sirf yachi aur unke wakil ki hi anumati hai..hamare friend jo hame court se live news dete hai unka gate pas nahi ban pa raha hai..fir v wo allahabad high court k pas polo ground me maujud rahege..aur hamare tet sangharsh morcha k widik salahkar navin sharma g bahar akar unhe suchana dete rahege..waise hum apko ye btana chahte hai kal sirf non tet par bahas hokar nontet khatam hoga..aur n.cte k wakil rijwan ali akhtar khud n.cte k guideline ko court ko awgat karayege..nontet khatam hote hi hamare wakil khare g c.b.yadav dwara diye gaye dastawej k avlokan ka time mag kar date magege kyuki date magna jaruri hai..aur ye sahi hai ki gov. Hamare khilaf khadyantra rach rahi hai aur kal hi stay hatwane ka prayash karegi..magar hum ek radniti k tahat keshari nath tripathi ko next date par apne wakil k rup me khada karege kyuki gov. K sambhavit kadam se ham alert hai, aur hum is radniti ka khulasa nahi kar sakte ki b.j.p neta k.n. Tripathi ko hum kyu next date me khada karege..ye hamari ek radniti hai..k.n. Tripathi g kal supreme court me ek parvi karne ja rahe hai aur wo delhi se lautane k bad fir humare sangarrh morcha k sadasyo se milege..gov. Ki har radniti ka hum pahle hi home work kar chuke hai..next date 10 april hogi, aur khare g gov. K dastavej ki study k liye time magege jo unhi di jayegi,to kal sirf nontet par bahas hogi..magar 10 april ko pta chalegi hamari radniti..ap logo ne sangharsh morcha ko pure pradesh se sahyog diya iske liye apka abhar..jai tet
ReplyDeleteRajesh Pratap Singh
ReplyDeleteNamaskar mitron,
kal larger bench me hamare case ki sunvai hai.
10-00 am se hamara case shuru hoga.
No ka wait nahi karna ek hi mttr hai.
Pahle tet non tet mttr par bahas hogi.
Ncte ke advct Rizwan akhtar apna pax rakhenge.
Ab tak jo jankari hai not tet ki or se koyi khas advct nahin hai. means na non tet koyi mudda na unka koyi vakeel na daleel.
Khare saheb kamar kaskar impldmnt dakhil kar bahas ko taiyar hain.aj unhone jitne papers mangaye aur padhe hain utne pahle kabhi nahi.
Baki team bhi taiyar hai.
Non tet mttr decide hone ke baad hamara mttr vapas db me ane ke chance 80-20 hain.
Aur tet merit banne ke 100%.humko to koyi shak nahin ap bhi vishvash karen.
Ek bar phir hum yahi kahenge ki tet merit hamara huq hai aur hum kanooni rup se mazboot hain.apna adhikar lena aur chhinna hum jante hain.
Baki baten bar bar kya dohrana,
ab to hai jeet ka jhanda fahrana.
Apne apne ist dev ki jai bolo.
All the best for tommrw.
Jai hind jai tet
मुझमें और आपमें भी कई दोष हो सकते हैं. दोषौ से कोई अछूता नहीं रह पाया है. कभी-कभी ऐसे दोषों और कमियों से भी हमारे जीवन को सुन्दरता और पारितोषक देने वाले अवसर मिलते हैं. इसीलिए दूसरों में दोष ढूँढने के बजाय उनमें अच्छाई की तलाश करना चाहिये ।
ReplyDeleteकल दिनांक ३.४.१३ को टेट से सम्बंधित केस की सुनवाई है. आशा है की कल सभी के चेहरों पर मुस्कुराहट होगी....................
Best of luck for tomorrow
ReplyDeletekal ka din aa hi gaya ...........is baar intazaar thoda lamba raha ...............itna to hai ki non - tet ka kuch nahi ho paayega par sab kuch yahi rahega ki BASE OF SELECTION kya hona chahiye .........ab kal ki sunwaai ke baad dheere dheere raasta saaf ho jaayega ki aakhir ye bharti kis raaste jaayegi .......................
zindgi me ab tk aaisha koi kam ni kiya tha , jis se crt kachari ka muh ya tareekh ka intzar karna pade . . . . .
ReplyDelete.
.
Shivay
,
b.ed.+uptet Karne k . . . . !