शिक्षक पात्रता परीक्षा (टीईटी) का लंबा इंतजार अब खत्म हो गया। परीक्षा आयोजन को लेकर शासन ने विज्ञप्ति जारी कर दी है। आवेदन की प्रक्रिया शुक्रवार से शुरू हो जाएगी।
शिक्षक भर्ती को टीईटी उत्तीर्ण करना अनिवार्य कर दिया गया है। परीक्षा सचिव नियामक प्राधिकरण नीना श्रीवास्तव ने टीईटी 2013 के लिए विज्ञप्ति जारी कर दी है। अब जिले के हजारों बीएड, बीटीसी, उर्दू बीटीसी प्रशिक्षितों का इंतजार खत्म हो गया। ऑनलाइन पंजीकरण की प्रक्रिया 26 अप्रैल से शुरू हो जाएगी। 18 मई तक आवेदन जमा होंगे। सामान्य और ओबीसी वर्ग के आवेदकों को 300 रुपए तथा अनुसूचित जाति व जनजाति के आवेदकों को 150 रुपए का शुल्क जमा करना होगा। वहीं विकलांग आवेदकों से कोई शुल्क नहीं लगेगा। बताते चलें कि प्रदेश में बसपा सरकार के कार्यकाल में वर्ष 2011 में नवंबर के महीने में पहली बार टीईटी परीक्षा का आयोजन कराया गया था। परीक्षा की जिम्मेदारी यूपी बोर्ड को सौंपी गई थी। उस समय परीक्षा में धांधली हुई थी। जिसके कारण तत्कालीन शिक्षा निदेशक संजय मोहन को जेल तक जाना पड़ा। इसके बाद टीईटी पर विवाद बढ़ता ही चला गया। इस समय मामला कोर्ट में चल रहा है। जिसके कारण दुबारा परीक्षा का आयोजन न हो सका। शिक्षा का अधिकार अधिनियम के तहत प्रत्येक 6 माह पर परीक्षा का आयोजन कराना अनिवार्य किया गया है।
टीईटी की महत्वपूर्ण तिथियां
----------------
* 26 अप्रैल से ऑनलाइन पंजीकरण।
* 27 अप्रैल से ई-चालान से आवेदन शुल्क जमा करने की प्रक्रिया।
* 13 मई पंजीकरण की अंतिम तिथि।
* 15 मई ई-चालान से आवेदन शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि।
* 18 मई आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि
News Source : Jagran (Updated on: Thu, 25 Apr 2013 06:51 PM (IST))
************************
From tomorrow onwards, You can apply for UPTET 2013 on Up Education Department website.
Get in touch with this BLOG, We will provide you all updates regarding UPTET 2013 exam.