UPTET / BTC / 10800 PRT Post Recruitment : डीएड धारकों ने शिक्षक पात्रता को सीएम को भेजी पाती
बिल्थरारोड (बलिया) : यूपी बेसिक शिक्षा परिषद द्वारा होने वाले प्राथमिक विद्यालयों में सहायक अध्यापकों की भर्ती प्रक्रिया में डीएड (विशेष शिक्षा) डिग्री धारकों को मौका न दिए जाने से अभ्यर्थियों में रोष व्याप्त है।
डीएड धारकों ने चौराहे पर खड़े अपने कैरियर को बचाने के लिए नियुक्ति प्रक्रिया में पात्रता हेतु सीएम को पाती भेजी है। डिग्रीधारी रमेश यादव, प्रमोद यादव, सुनील यादव, उमेश चंद, सुनिता गुप्त, रेशमा खातून, जितेंद्र यादव, आदित्य कुमार, अंजली श्रीवास्तव, स्वाती त्रिपाठी आदि ने बताया कि सूबे के मुख्यमंत्री व बेसिक शिक्षा मंत्री को भेजे गए ज्ञापन में पात्रता सूची में शामिल न करने को डीएड धारकों के भविष्य से खिलवाड़ का आरोप लगाया। बताया कि 14 मई को जारी 10800 प्राथमिक शिक्षक भर्ती में आरसीआई से मान्यता प्राप्त डीएड (विशेष शिक्षा) के डिग्री धारकों को सम्मिलित नहीं किया गया है, जिससे उनके हाथ से एक सुनहरा अवसर निकल जाएगा, जबकि भारत के राजपत्र में स्पष्ट रूप से द्विवर्षीय डीएड विशेष शिक्षा व टीईटी उत्तीर्ण को अर्ह माना गया है। इसे पूर्व शिक्षक भर्ती प्रक्रिया में लिया भी गया किंतु इस बार उपेक्षित कर दिया गया है
News Source / Sabhaar : Jagran (Updated on: Fri, 24 May 2013 11:07 PM (IST))
Berojgaari ke sambandh me sarkar ka virodh karna kisi hadd tak theek hai.
ReplyDeleteMain berojgaraon ka derd samajhta hun.
ReplyDeleteHi TET Frndz !
ReplyDeleteAap sab kaise hain ?
Kya aap sab ko nahi lagta ke sarkar aur court dono hi 72825 shikshako ki bharti ke liye gambhir nahi hain ??????