/* remove this */ Blogger Widgets /* remove this */

Sunday, May 19, 2013

UP Police Constable Recruitment : 20000 आरक्षियो की यूपी पुलिस भर्ती में कई बदलाव


UP Police Constable Recruitment : 20000 आरक्षियो की यूपी पुलिस भर्ती में कई बदलाव

यूपी में 20 हजार पुलिस कर्मियों की भर्ती के लिए पहली बार सपा सरकार में कंप्यूटराइज्ड प्रक्रिया को वरीयता दी जा रही है| नये नियमों और नयी प्रक्रिया के साथ शुरू हो रही बीस हजार सिपाहियों की भर्ती इस बार पुलिस स्थापना एवं भर्ती बोर्ड के लिए आसान नहीं होगी। इससे पहले बसपा सरकार में भी पुलिस भर्ती में प्रयोग हुआ था मगर तब केवल आवेदको की सूची इस पर उपलब्ध करायी गयी थी| आवेदन पोस्ट ऑफिस के माध्यम से मांगे गए थे| मगर इस बार आवेदन भी ऑनलाइन और आफलाइन दोनों किये जाने की सम्भावना है| इससे जहां पुलिस स्थापना एवं भर्ती बोर्ड को विवादों की छाया से बचाने का दबाव रहेगा, वहीं हर बार लगने वाले पक्षपात आरोपों से बचने की मशक्कत भी करनी पड़ेगी।

ज्ञात हो की कि आरक्षियों की यह भर्ती बसपा शासन काल में घोषित भर्ती के विज्ञापन को निरस्त कर की जा रही है| इस बार सरकार ने पुलिस भर्ती की नियमावली में कई बदलाव भी किए हैं। 15 जुलाई 2011 को जारी विज्ञापन में पदों की संख्या 39 हजार 425 थी, जबकि इस बार यह संख्या बीस हजार कर दी गई है। सामान्य वर्ग के पदों की संख्या तो सीधे दस हजार घटा दी गई है। इसी तरह अन्य वर्ग के पदों की संख्या भी कम की गई है।

सपा सरकार आने के बाद भर्ती के लिए शारीरिक दक्षता परीक्षा के नियमों में भी बदलाब किया गया है| इस बार पुरुष अभ्यर्थियों को एक घंटे में दस किमी के बजाए आधे घंटे में 4.8 किमी की ही दौड़ लगानी पड़ेगी। महिला अभ्यर्थियों के लिए 18 मिनट में 2.4 किमी दौड़ना जरुरी होगा। लिखित परीक्षा में पहले सामान्य ज्ञान के 50 अंक निर्धारित थे, वहीं अब सामान्य ज्ञान एवं सामयिक विषयों की परीक्षा 150 नंबर की होगी।
इस बार १० लाख अभ्यर्थी आवेदन कर सकते है| आवेदकों की संख्या इसलिए भी बढ़ जाएगी क्योंकि पिछली बार जारी विज्ञापन के लिए आवेदन करने वालों को उम्र में रियायत दी जा रही है। आरक्षियों की भर्ती के लिए 18 जुलाई से आवेदन प्रारंभ हो जाएगा



8 comments:

  1. ye bharti hogi ya esme bhi bas lutnA CHAH RAHE........!!!!!!!

    ReplyDelete
  2. MERE TET SUPORTER SATHIYO..YE SACH HAI KI T.B KE ORDER PAR HAR KISI KA ANUMAN GALAT SABIT HUWA.CHAHE WO HAR GRUP KE ADMIN HO YA WAKIL YA FIR TET MORCHA KE JIMMEDAR FI8TER..HAM APKO ATHENTIC NEWS DENE KE LIYE UN JIMMEDAR TET FI8TER KA NAME V LIKHTE HAI.PAR AAP EK NEWS GALAT HONE PAR GALAT TIPPNI KARE YE THIK NAHI..T.B KE ORDER SE RELATED POST PAR ASHAWADI SOCH RAKHE.,NIRASHAWADI NAHI.
    2) hamare tet morcha ke vidhik salahkar navin sharma g ke anusar t.b ka order next thursday ko aane ka aashwashan judgo ke office se mil raha hai..(ashwashan hakikat v ho sakti hai)
    2.) agar kisi karan bas thursday ko nahi aaya tn friday tak jarur aa jayega. Kyuki khud a.p. Sahi judge ne court no.30 me ek case k dauran kaha hai.
    3)vidhik salahkar navin sharma g ke anusar base of selection ka mater ab july me hi tay hoga. Kyuki t.b ke order ke bad d.b me case lagne me 1 week ka time lag jata hai.
    4) b.ed practical mater ki special apeal ki sunvai 27 may ho gayi hai..ho sakta hai hamara mater v us mater me bunch ho suna jaye par iski sambhavna kam hai..aur agar suna v gya to 31 may tak clear hona muskil.
    5)harkoli sir dwara har sansodhan ki jo c.d c.b yadav g se magi gayi hai wo avi tak gov. Wakil ne jma nahi kiya hai so july me d.b ki 2 ya 3 date k bad hi order ayega..par harkoli sir ke retirment ke pahle apna case final ho jayega. Jai tet

    ReplyDelete
  3. आप सभी भाइयो-बहिनों से मेरा विनम्र निवेदन है कि आप सभी माननीय उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश जी को फ़ैक्स भेजकर जल्द से जल्द वृहद पीठ का आदेश पारित करवाने कि प्रार्थना करें,जिससे हम सभी भाई-बहिनों का भविष्य उज्ज्वल हो सके । कई भाई तो ऐसा कर चुके हैं और मैं ऐसा करने जा रहा हूँ सोमवार को। आप सभी लोग ही ऐसा करके इस शुभ कार्य में अपना योगदान दे सकते हैं।
    धन्यवाद

    ReplyDelete
  4. सेवा में, श्रीमान् मुख्य न्यायाधीश महोदय इलाहाबाद उच्च न्यायलय ,इलाहाबाद
    _________________________________________________________________
    आदरणीय महोदय,

    हम सभी बी. एड. टी. ई. टी. उत्तीर्ण अभ्यर्थियों का आपसे विनम्र निवेदन है,कि उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा प्रदेश में 72825शिक्षकों की भर्ती की जा रही है जिसके लिए दो बार आवेदन पत्र लिए गये हैं । इसके संबंध में न्यायलय की वृहद पीठ द्वारा वाद संख्या 12908/2013 शिव कुमार शर्मा एवं अन्य बनाम उत्तर प्रदेश की सुनवाई की गयी है तथा फैसले को 17 अप्रैल 2013 को सुरक्षित रख लिया गया है। यह मामला लाखों अभ्यर्थियों से जुड़ा हुआ है और हम सब अभ्यर्थी दिसंबर 2011 से इस मुद्दे के हल होने का इंतजार कर रहे है । जैसा कि हमको विदित है की माननीय उच्च न्यायालय का ग्रीष्मावकाश जून माह में है और अगर निर्णय इस माह नहीं आता है तो जुलाई तक फिर निर्णय नहीं आ पायेगा हमें आपको अवगत कराना है कि इस आर्थिक और मानसिक शोषण के कारण हमारे कुछ साथी अवसादग्रस्त होकर आत्महत्या जैसे गलत कदम उठा रहे है । अतः आपसे विनम्र निवेदन है कि आप अपने स्तर पर कार्यवाही करते हुए वृहद पीठ से अतिशीघ्र निर्णय करवाने की कृपा करें जिससे हम समस्त अभ्यर्थी अवसादग्रस्त होने से बच सकें । हम आपसे आशा करते हैं कि आप हमारे प्रार्थना पत्र को संज्ञान में लेते हुए अतिशीघ्र निर्णय करवाने की कृपा करेंगे । हम सदैव आपके आभारी रहेंगे । सधन्यवाद । प्रेषक ----- समस्त बी. एड. टी. ई. टी. उत्तीर्णअभ्यर्थी उत्तर प्रदेश ं

    ReplyDelete
  5. यदि संविधान पीठ का आदेश समय पर आ जाता है तो हरकौली जी के यहाँ से हमारे मामले मे अंतिम निर्णय भी सतत सुनवाई के बाद 31 मई तक आ सकता है । वैसे हरकौली जी के यहाँ तो केवल औपचारिकताएँ शेष है अधिकतर सुनवाई तो पहले ही हो चुकी है । टेट मैरिट से चयन और पुराने विज्ञापन की बहाली की घोषणा अप्रत्यक्ष रूप से तो वह पहले ही कर चुके है । ईश्वर ने चाहा तो अधिक्रत घोषणा भी हो जाएगी। हालाँकि यह सब मेरी निजी कल्पना है लेकिन फिर भी अगर ऐसा हुआ तो इसके मार्ग मे आने वाली लखनऊ एकल पीठ के स्टे की समस्या भी हम सब मिल कर हल कर लेंगे ।

    ReplyDelete
  6. सुप्रीम कोर्ट खुले और चाहे खुले अंतर्राष्ट्रीय न्यायालय,,,,,जब खुला तब सरकार ने क्या कर लिया,,एक बार हमारे केस की फ़ाइल सर्वोच्च न्यायालय ले तो जाए,,मजा आ जाएगा ,,,,,स्टे तो नहीं हटेगा जब तक हमारे पक्ष में आदेश नहीं दे दिया जाता

    ReplyDelete
  7. भई अब यह सरकार और गुणांक वाले क्या करेंगे ,,,,,,अब तो माथा पीट कर रह गये ......हाय! रे निगोड़ी किस्मत इनकी !!!!!!!! बेचारे धूप में लगाये सुबह से लाइन दनादन चालान का जनरल नम्बर छपवा रहे थे .........ऐसा घुसे थे बैंक की शाखा में लगता था कि नौकरी यहीं बँट रही है .........कोई 25000 घुसेड़े दे रहा था कोई 50000 ...............बस चालान बने चाहे जैसे बने .................सरकार के नारे लगाते हुए कि अब तो जो सरकार चाहेगी वही होगा ..........सबने अपने अपने जिले भी चुन लिये उसी लाइन में खड़े खड़े और रिश्तेदारी भी ढ़ूढ ली कि काउंसलिंग में किसके यहाँ रूकना है .........लेकिन बेचारे क्या जानते थे कि ऐसा रगड़े जायेंगे कि सब सफाचट हो जायेगा ,,,,,,,,,,,,,कोर्ट भी पूरी तन मन धन से सरकार और गदहों को धो रही है ................वाह !!!!!!! भई अरे कितने और जज जूता मारेंगे । पहले तो ट्ण्डन साहब ने इनकी चर्बी साफ की ....उसके बाद हरकौली साहब ने एक कदम आगे बढ़्ते हुए इनको लूला लंगड़ा बना दिया । लखनऊ बेंच ने कहा हम ही काहे पीछे रहे लो दो जूता हम भी मारें देते हैं । दे सटाक !!!!!!!!!! अब तो मुझे नहीं लगता कि कोई भी गुणांक वाला अब यह कहता होगा कि सरकार जो चाहेगी वही होगा..................अरे नहीं !!!!!!!!!!!!!!!!!!!!! गदहे हैं अब भी कुछ कहते होंगे .......खैर मुझे दो लाइनें इसी बात पर याद आ रही हैं.....................जरा गौर फरमाइयेगा.........
    अजब मजा आ रहा है दर्दे दिल्लगी में .........ओझा
    कि उनकी नजरें भी मुझपर हैं और परदा भी मुझी से है ॥
    अरे वाह वाह तो बोलिये..............

    ReplyDelete
  8. लखनऊ बेंच द्वारा दिए आदेश का हमारे मामले पर सिर्फ एक ही प्रभाव है कि अगर कोई टेट मेरिट समर्थक नकारात्मक सोचना चाहेगा तो उसे डबल नकारात्मक होना पड़ेगा और अगर कोई गुणांक वाला सकारात्मक सोचना चाहेगा तो उसे डबल सकारात्मक सोचना होगा ,,,,, नए विज्ञापन का अगर जिक्र किया जाए तो उसकी स्थिति कुछ ऐसी है कि टण्डन साहब ने जबरदस्ती अच्छे-अच्छे कपडे पहनाकर पहले गुणांक आधारित विज्ञापन निकलवाया हो और बाद में उसको retrospective Effect से संशोधन अवैध बताकर और टेट के Bad पार्ट को अलग करके टेट मेरिट से भर्ती की सलाह देकर उसके कपडे फाड़ डाले हो और उसपर आयु सीमा वाला आदेश लादकर हरकौली साहब साहब के पास पहुंचा दिया हो ,,,,,उसके बाद हरकौली साहब ने पहले तो स्टे देते हुए सरकार के गाल पर झन्नाटेदार तमाचा मारा हो और बाद की सुनवाइयों में बेइज्जती ब्याज में की हो,,,, आज लखनऊ पीठ ने उस फटेहाल विज्ञापन पर स्टे लगाकर और तो कुछ खास काम नहीं किया बस गुणांक वालों को रोने की एक वजह दे दी ,,,,,,,,, अच्छा ही है,, हमारी नियुक्ति के बाद गुणांक वालों को लंबे समय तक रोना ही है तो उसकी आदत अभी से डाल लेना उनके लिए बेहतर रहेगा ,,,,,

    ReplyDelete

Please do not use abusive/gali comment to hurt anybody OR to any authority. You can use moderated way to express your openion/anger. Express your views Intelligenly, So that Other can take it Seriously.
कृपया ध्यान रखें: अपनी राय देते समय अभद्र शब्द या भाषा का प्रयोग न करें। अभद्र शब्दों या भाषा का इस्तेमाल आपको इस साइट पर राय देने से प्रतिबंधित किए जाने का कारण बन सकता है। टिप्पणी लेखक का व्यक्तिगत विचार है और इसका संपादकीय नीति से कोई संबंध नहीं है। प्रासंगिक टिप्पणियां प्रकाशित की जाएंगी।