UPTET / BTC : 10800 सहायक अध्यापक भर्ती प्रक्रिया में अभ्यर्थियों की दावेदारी और बढ़ गयी
UPTET - Teacher Eligibility Test Updates / Recruitment News
बेसिक शिक्षा परिषद् विद्यालयों में सहायक अध्यापक बनने के लिए अभ्यर्थियों की दावेदारी और बढ़ गयी है | परीक्षा नियामक प्राधिकारी इलाहाबाद ने बीटीसी 2010 बैच के आखिरी सेमेस्टर के अभ्यर्थियों का परिणाम आज घोषित कर दिया | इसमें 1902 अभ्यर्थी उत्तीर्ण घोषित किये गए हैं |
अब ये अभ्यर्थी वर्तमान में चल रही 10800 सहायक अध्यापक भर्ती प्रक्रिया में प्रतिभाग कर सकते हैं | इन पदों की भर्ती प्रक्रिया में बिना इस परिणाम के ये हिस्सा नही ले सकते थे |
लिहाजा परीक्षा नियामक प्राधिकारी इलाहाबाद पर बराबर परिणाम घोषित करने का भारी दबाव इन अभ्यर्थियों ने बनाया हुआ था | इस भर्ती प्रक्रिया में 29 मई तक पंजीकरण कराया जा सकता है और 3 जून आवेदन पूर्ण करने की आखिरी तिथि है |
दरअसल बीटीसी का कोर्स सारे कालेजो में एक साथ नहीं चला | जैसे जैसे राज्य सरकार सम्बध्दता देती जाती है वैसे वैसे कोर्स शुरू होता है | इस कारण सरकारी संस्थानों में बीटीसी 2010 का परिणाम तो दिसंबर 2012 में ही निकल चुका था लेकिन कई प्राइवेट कॉलेजों में कोर्स पूरा नहीं हुआ था |