UP TGT PGT : टीजीटी-पीजीटी प्रवेश पत्र होगा ऑनलाइन
इलाहाबाद (ब्यूरो)। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड की ओर से होने वाली टीजीटी-पीजीटी परीक्षा में इस बार ऑनलाइन प्रवेश पत्र भी मिलेंगे। चयन बोर्ड ने परीक्षार्थियों की सुविधा के लिए पहली बार ऑनलाइन प्रवेश पत्र जारी करने का निर्णय किया है। प्रवेश पत्रों को ऑनलाइन करने का काम परीक्षार्थियों को डाक से प्रवेश पत्र भेज देने के बाद किया जाएगा।
उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड की ओर से प्रदेश के माध्यमिक विद्यालयों में शिक्षकों की भर्ती के लिए परीक्षा का आयोजन 25 अगस्त, एक और आठ सितंबर को किया जाएगा। परीक्षा की शुचिता को बनाए रखने के लिए चयन बोर्ड के अध्यक्ष डॉ. देवकी नंदन शर्मा ने पूरी परीक्षा प्रणाली को ऑनलाइन करने का फैसला किया है। चयन बोर्ड ने इस बार परीक्षा में नकल रोकने के लिए एक साथ आवेदन करने वाले परीक्षार्थियों के आवेदन को मिक्सिंग के बाद आगे-पीछे रोल नंबर की सेटिंग को रोकने का काम किया है।
पहली बार चयन बोर्ड परीक्षा के दिन ही प्रश्नपत्र का हल जारी कर देगा। परीक्षार्थियों की ओर से सही उत्तर का मिलान करने और उनकी आपत्तियों को सुनने के बाद ही चयन बोर्ड उत्तर पुस्तिका का मूल्यांकन करेगा
News Sabhaar : Amar Ujala (7.8.13)