/* remove this */ Blogger Widgets /* remove this */

Saturday, July 26, 2014

UP Teacher Promotion : शिक्षकों का बीएसए दफ्तर पर धरना

UP Teacher Promotion : शिक्षकों का बीएसए दफ्तर पर धरना


शिक्षकों का बीएसए दफ्तर पर धरना

देवरिया:

उप्र प्राथमिक शिक्षक संघ के प्रांतीय नेतृत्व के आह्वान पर शिक्षकों ने गुरुवार को बीएसए कार्यालय पर धरना दिया। इस दौरान शिक्षकों ने कहा कि यदि शिक्षकों को उनका वाजिब हक नहीं मिला तो वे अपनी सांगठनिक शक्ति के बल पर सरकार को मुंहतोड़ जवाब देंगे। बाद में जुलूस निकाल शिक्षकों ने प्रदर्शन किया और डीएम को पंद्रह सूत्री ज्ञापन सौंपा।

धरने को संबोधित करते हुए संघ के जिलामंत्री विजय कुमार सिंह ने कहा कि प्रदेश सरकार 1 दिसंबर 2008 के बाद पदोन्नति प्राप्त शिक्षकों को न्यूनतम मूल वेतन 17140 का लाभ न देकर उनके साथ घोर अन्याय कर रही है। पदोन्नति की तारीखों के आधार पर शिक्षकों को इस सुविधा से वंचित करना सरकार का तुगलकी फरमान है।

जिला संयुक्त मंत्री गोविंद सिंह ने कहा कि अप्रैल 2004 के बाद नियुक्त सभी शिक्षकों को जो भी जीपीएफ कटौती व पुरानी पेंशन योजना का लाभ मिलना चाहिए। यदि जल्द ही सरकार ने मांगों का निस्तारण नहीं किया तो संगठन प्रदेश व्यापी आंदोलन को बाध्य होगा। संरक्षक श्याम नारायण मिश्र ने कहा कि हमने जो भी उपलब्धियां अर्जित की है वह हमने संगठन व अपनी एकता की बदौलत की है।

पूर्व माध्यमिक शिक्षक संघ के प्रदेशीय मंत्री सुदर्शन कुशवाहा ने धरने का समर्थन करते हुए कहा कि शिक्षक हित में जब भी कोई आंदोलन होगा हमारा संगठन पूरी ऊर्जा के साथ समर्थन करेगा। धरने को उप्र प्राथमिक शिक्षक सेवानिवृत्त कल्याण परिषद के जिला अध्यक्ष शार्दूल सिंह, आदर्श वेलफेयर प्राथमिक शिक्षामित्र संघ के जिलाध्यक्ष चंद्रशेखर सिंह ने भी समर्थन किया।

धरने को रामवृक्ष सिंह, अवनीश दीक्षित, संजय मिश्र, राघवेंद्र वीर शाही, अनिल भारती, आनंदेश्वर सिंह, विश्वनाथ यादव, अशोक सिंह, संजीव दूबे, लालकृष्ण सिंह, विंध्याचल यादव, रामनिवास यादव, हीरालाल शर्मा तथा प्रियव्रत सिंह आदि ने संबोधित किया।

इस अवसर पर श्रीनिवास मिश्र, तेजेन्द्र मोहन सिंह, नित्यानंद यादव, प्रियरंजन राय, हेमंत यादव, जय प्रकाश मणि, आनंद यादव, विनोद मिश्र, अरविंद तिवारी, सतार अहमद, पुरुषोत्तम, अवध बिहारी पांडेय, अशोक मल्ल, जहांगीर आलम, हरेराम दीक्षित, विज्ञान सिंह, गोविंद प्रसाद, शोएब अहमद, संजय पांडेय, राम बालक सिंह, करूणेश तिवारी, अतुल मिश्र, राजू चौरसिया, दिनेश कुशवाहा, रमननाथ मिश्र, वीएन चौहान, बालेंदु मिश्र, सुनीता सिंह, अकबर अली, ज्ञान प्रकाश मिश्र, रामाजी यादव, शिव प्रसाद यादव, संतोष सिंह, दीपक लाल, भोपाल सिंह, अखिलेश मणि, संजीव मिश्र, चंद्र प्रकाश मिश्र, अजय सिंह, आशुतोष गुप्ता, वीर बहादुर प्रसाद, अख्तर हुसैन, ईश्वर दयाल, रामनक्षत्र यादव, राम प्रवेश यादव तथा अरविंद सिंह आदि मौजूद रहे

News Sabhaar : Jagran (Publish Date:Friday,Jul 25,2014 01:46:11 AM | Updated Date:Friday,Jul)
***************

Kendra Sarjar Ka Niyam Kehta Hai Ki Seedhee Bhartee / Direct Recruitment 4600 Grade Pay Mein 17140 Vetan Prarambh Hota Hai,
Drect 5400 Grade Pay Mein 21000 Se Start Hota hai,


Ab Padonnati Vaale Bhee Iskeee Maang Kar Rahe Hain

Kendra Sarkar Ne Yuva Berojgaaron / Freshers ko Lubhane Ke Liye Seedhee Bhrtee Mein Kuch Grade Pay Mein Bhrtee Hone Higher Start-up Pay / Jyada Vetan Maan Rakhaa Thaa.

भारत की केंद्र सरकार ने सीधी भर्ती / डायरेक्ट रिक्रूटमेंट में योग्य युवा बेरोजगारों को सरकारी
नौकरी  में लुभाने के लिए हायर स्टार्ट अप पे / ज्यादा वेतन मान रखा था
जिसमें  ग्रेड पे 4600 वालों के लिए  वेतन मान  Rs 17140   से प्रारम्भ होता है और
जिसमें  ग्रेड पे 54000 वालों के लिए  वेतन मान  Rs 21000   से प्रारम्भ होता है

अब इस ग्रेड पे में प्रमोशन मिलने वाले लोग भी इस वेतन मान की मांग कर रहे है ,
सामान्यत सामान कार्य क्षेत्र के कर्मियों को केंद्र सरकार के कर्मी से अधिक वेतन नहीं मिलता |



आप अपनी बात कमेंट के माध्यम से बता सकते हैं , क्या गलत है क्या सही