/* remove this */ Blogger Widgets /* remove this */

Tuesday, July 22, 2014

UPTET :72,825 शिक्षक भर्ती में आज से निस्तारित होंगे प्रत्यावेदन

UPTET :72,825 शिक्षक भर्ती में आज से निस्तारित होंगे प्रत्यावेदन

डायटों में प्रत्यावेदनों का लगा अंबार
मेरिट जारी करने पर 24 को मंथन 



 


लखनऊ : प्राइमरी स्कूलों में 72,825 सहायक प्रशिक्षु शिक्षक भर्ती के लिए प्रत्यावेदन लेने की अंतिम तिथि सोमवार को समाप्त हो गई। जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (डायट) पर इसके निस्तारण की प्रक्रिया मंगलवार से शुरू होगी। सचिव बेसिक शिक्षा एचएल गुप्ता ने इस संबंध में अधिकारियों को निर्देश दे दिए हैं। उनके मुताबिक एक आवेदक ने एक-एक जिले में कम से कम दो-दो प्रत्यावेदन दिए हैं। जितना जल्द हो सकेगा मेरिट जारी की जाएगी। सचिव ने इस संबंध में 24 जुलाई को अधिकारियों की बैठक बुलाई है।
बेसिक शिक्षा विभाग ने सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर प्राइमरी स्कूलों में टीईटी मेरिट पर शिक्षक भर्ती प्रक्रिया शुरू की है। नवंबर 2011 में आए आवेदनों के आधार पर अनंतिम वरीयता सूची जारी करते हुए गलती ठीक करने के लिए प्रत्यावेदन मांगे गए थे। इसके लिए पहले 15 जुलाई तक समय सीमा रखी गई थी। बाद में यह 21 जुलाई कर दी गई। सचिव कहते हैं कि प्रत्यावेदन देने के लिए आवेदकों को पर्याप्त समय दिया जा चुका है। डायटों पर लाखों की संख्या में प्रत्यावेदन मिल चुके हैं। अब इसके निस्तारण की प्रक्रिया शुरू की जाएगी ताकि भर्ती प्रक्रिया जल्द पूरी की जा सके।

News Sabhaar : Amar Ujala (22.04.2014)