/* remove this */ Blogger Widgets /* remove this */

Sunday, July 27, 2014

29334 junior teacher vacancy in up latest news, Upper Primary Teacher Recruitment UP, UPTET : तीसरी काउंसलिंग के आसार बढ़े

29334 junior teacher vacancy in up latest news, Upper Primary Teacher Recruitment UP, UPTET  : तीसरी काउंसलिंग के आसार बढ़े
400 के सापेक्ष महज 92 ने कराई काउंसलिंग


29334 Junior High School Science Math Teacher Recruitment, 29334 junior teacher vacancy in up latest news, Upper Primary Teacher Recruitment UP, UPTET SARKARI NAUKRI NEWS ,  SARKARI NAUKRI
 


सुल्तानपुर। परिषदीय उच्च प्राथमिक विद्यालयाें में गणित व विज्ञान विषय के लिए चल रही शिक्षक भर्ती प्रक्रिया के तहत जिले में तीसरी काउंसलिंग के आसार बढ़ गए हैं। दूसरी काउंसलिंग के बाद भी बड़ी संख्या में आवंटित पद के सापेक्ष सीटें खाली हैं। विज्ञान के 161 और गणित शिक्षकों की 147 सीटें अब भी रिक्त हैं। तीसरी काउंसलिंग में कट ऑफ मेरिट ज्यादा गिरने की उम्मीद है।


परिषदीय उच्च प्राथमिक विद्यालयाें में गणित व विज्ञान विषय के शिक्षक की भर्ती प्रक्रिया प्रदेश स्तर पर चल रही है। इसके तहत जिले में गणित के 200 और विज्ञान के 200 मिलाकर कुल 400 शिक्षकों के पदों का आवंटन किया गया था। जिले में आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों की दो चरणों में काउंसलिंग कराई गई। पटल सहायक अविनाश यादव ने बताया कि पहली काउंसलिंग में गणित के 34 और विज्ञान के 24 और दूसरी काउंसलिंग में गणित के 19 और विज्ञान के 15 अभ्यर्थी शामिल हुए। इस हिसाब से गणित शिक्षक के 147 और विज्ञान शिक्षक के 161 पद रिक्त हैं। विभागीय सूत्रों की मानें तो आवंटित पद के सापेक्ष काफी कम लोगों के काउंसलिंग में शामिल होने के चलते तीसरी काउंसलिंग के आसार बढ़ गए हैं। तीसरी काउंसलिंग में कट ऑफ मेरिट काफी गिर सकती है। हालांकि, शासन ने अभी तक तीसरी काउंसलिंग का कोई आदेश नहीं जारी किया है।

‘होगी तीसरी काउंसलिंग’
प्रभारी बीएसए ओंकार सिंह ने बताया कि जिले के साथ पूरे प्रदेश में गणित व विज्ञान शिक्षक की काउंसलिंग में काफी कम अभ्यर्थी शामिल हुए हैं। इससे तीसरी काउंसिलंग के पूरे आसार है। उच्चाधिकारियों से हुई वार्ता में भी तीसरी काउंसलिंग की बात सामने आई है। हालांकि अभी तक कोई लिखापढ़ी में आदेश नहीं आया है।

News Sabhaar : Amar Ujala Hindi Paper अमर उजाला (27.7.14)