/* remove this */ Blogger Widgets /* remove this */

Sunday, July 20, 2014

2nd CUT OFF MATH / SCIENCE JUNIOR TEACHER

2nd CUT OFF MATH / SCIENCE JUNIOR TEACHER



29334 Junior High School Science Math Teacher Recruitment, 29334 junior teacher vacancy in up latest news, Upper Primary Teacher Recruitment UP,
















92 comments:

  1. अरे भाई ये क्या हो रहा है, कहीं ऐसा तो नहीं कि जूनियर में डायट के कर्मचारी मिलीभगत से पिछले दरवाजे से भर्ती कर रहे हों। क्योंकि कहा तो यह गया था कि जनरल का कट ऑफ 65 तक तथा एस सी का कट ऑफ 55 तक रखा जायेगा। लेकिन जो कट ऑफ आया है उसे देखकर तो ऐसा लगता है कि जो पहला कट ऑफ था, वही फिर से जारी कर दिया है। मुझे तो किसी बहुत बड़े षड़यंत्र का एहसास हो रहा है। पहले यह भी कहा गया था कि पहली काउंसलिंग से मात्र चार हजार, आठ सौ के लगभग सीट भरी गई हैं, लेकिन आज बताया जा रहा है कि पहली काउंसलिंग से आठ हज़ार सीटें भर गई थीं। ये सब क्या है। ये सब एक साजिश का ही हिस्सा है।

    ReplyDelete
  2. लोग अक्सर उस जगह जाते है,
    जहाँ पे
    इतिहास होता है |
    मगर, हम तो जहाँ भी जाते है,
    वहाँ
    इतिहास बनाके आते है..||

    ReplyDelete
  3. अब उच्च स्तरीय सरकारी अमले के पगलाने का समय आ गया है।
    अटार्नी जनरल आफ इंडिया के फोन ने सचिव के दिमाग को हाई टेंशन झटका दे दिया है। कि काउसिंलिंग करा लेना तभी मुझसे संपर्क करना , वरना अब मैं आपको नही बचा पांउगा ।

    ReplyDelete
  4. आलम यह है कि महान नशेबाज कल से तीन बार डायमंड लाल को गाली गलौच भरा फोन कर चुके हैं । कि जल्दी कर , जल्दी कर , नही तो समझ ले

    ReplyDelete
  5. डायमंड लाल समझ गया है कि उन्हें सचिव की कुर्सी क्यों दी गयी , भर्ती नही शुरू हुई तो गया काम से , कोर्ट तेयार बैठा है।

    ReplyDelete
  6. समस्या यह है कि डाईट प्राचार्य के पास जब फोन हो रहा है कि काम जल्दी खत्म करो तो वो रोने लगते हैं । कि अगर सब लिफाफे ही खोले जायें तब भी तीन दिन लग जायेंगे और आप कहते हैं कि फीडिंग करके मेरिट जारी करो

    ReplyDelete
  7. पूरी उम्मीद है अब पूरा डाटा सुधार होने से रहा , सुधारी वो चीज जायेगी जिससे मेरिट बनेगी । अर्थात् अंक और ज्यादा तो जन्मतिथि और अनुक्रमांक , बाकी सब भूलना ही बेहतर फिलहाल समझो , वो सब काउसिंलिंग में सही कराना

    ReplyDelete
  8. फिलहाल अगस्त माह में एक काउसिंलिंग बिल्कुल तय हो गयी है । वो भी पूरी पुरजोर कोशिशें की पहलिला ही हफ्ता हो
    अगर तीन चार दिन आगे पीछे हो जाते हैं तो कुछ ज्यादा नही हैं ।

    ReplyDelete
  9. जूनियर भर्ती एक्सप्रेस में बैठने का विचार मैंने तो त्याग दिया है। आप सबको आपकी जूनियर भर्ती मुबारक हो । अब मुझे मुकदमों वाली भर्ती में नही जाना , इससे अच्छी मेरी पैसेंजर प्राइमरी है जो सर्वोच्च न्यायालय से हरी झंडी पा चुकी है।

    ReplyDelete
  10. भर्ती अगस्त माह के पहले हफ्ते में ही होगी ,
    न्यूज कन्फर्म
    जल्दी ही आने वाला है संशोधित शासनादेश

    कृपया न्यूज सोर्स न पूंछे , सरकार सकते में

    ReplyDelete
    Replies
    1. Thanks. .mr.dev. .(tmntbbn) A lot..to inform this good news

      Delete
  11. एक लड़की ने स्टेटस
    डाला facebook पे
    "हाथ पे मच्छर ने काट लिया"
    ===
    इस पर आए लडको के कमेंट्
    ===
    लड़का 1:"ओह माई गॉड!!!
    तुम ठीक
    तो हो ना,
    सनशाइन?"
    लड़का 2:"मैं उस कमीने का खून
    पी जाऊँगा"
    लड़का 3:"ऐसे मच्छरों को तो
    पैदा होने
    का हक
    ही नहीं होना चाहिए"
    लड़का 4:"तुम मुझे उसका एड़्रेस
    बताओ,
    मैं
    देखता हूँ उसे..."
    लड़का 5:"प्लीज़ बेबी,
    टेक प्रोपर रेस्ट"
    लड़का 6:"मैं आता हूँ,
    प्लीज़ हॉस्पिटल
    चलो...
    इंफ़ेक्शन हो सकता है"
    लड़का 7:"वो मच्छर
    पैदा होते
    ही क्यों न
    मर गया"
    ===
    लड़के का फ़ेसबुक स्टेटस
    ===
    "हाथ पे मच्छर ने काट लिया
    "
    ===
    इस पर आए कमेंट्स
    ===
    लड़का 1:"क्यु नाली के पास
    सोया
    था के"
    लड़का 2:"साले तु
    भी उसको काट
    लेता हिसाब बराबर ?"
    लडक 3 : 3-4 रजाई ओढ के सोता बे

    ReplyDelete
  12. डाईट पर समस्याओं के निपटारे हेतु बंडल बनना शुरु

    कैटेगरी और टीईटी नंबर सुधरने वाले बंडल अलग
    जन्मतिथि सुधराने वाले बंडल अलग
    नाम और पिता सुधार वाले बंडल अलग
    मोबाइल नंबर सुधार वाले बंडल अलग
    केवल अनुक्रमांक वाले बंडल अलग

    यह काम में मदद के लिये बीटीसी वाले फिर से जुट गये हैं । यहाँ तक कि चपरासी भी छंटनी में जुटा पडा है

    इनमें से काउसिंलिंग के लिये जरूरी सुधार वाले पहले चढाये जायेंगे

    ReplyDelete
  13. किड्स लव लेटर -
    डिअर पिंकी ,
    लव लेटर भेजने का कारण है की मुझे तू
    बहुत पसंद है ,
    तू भी हमेशा मेरी तरफ देखती …
    रहती है ,
    इसलिए मुझे लगा की में भी तुझे पसंद
    हूँ ..
    तू मैथ्स पेपर में मेरी हेल्प करना .
    और तू रेड रिबन मत लगाया कर ,
    क्युकी तेरे
    पीछे वाली लड़की उस पर इंक
    लगाती है ,
    इसलिए
    मुझे बहुत गुस्सा आता है .
    वो मेरे पड़ोस में रहती है ,इंक का बदला
    लेने क लिए में उसके घर की बैल बजा आकर
    भाग
    जाता हूँ
    और तू फेयर & लवली लगाया कर , और
    गोरी
    देखेगी . तेरे पास वाली गुड्डी ना तुझसे
    भी
    गोरी है लेकिन मुझे तू पसंद है , क्युकी वो
    मेरी पेंसिल चुराती है
    लेटर पे अगर गुस्सा आये तो मुझे वापिस दे
    देना , लेकिन सर को मत देना .

    ReplyDelete
  14. |
    I
    FEEL
    !
    YOU
    !
    ( ( ( ( (AROUND) ) ) ) ) )
    !
    ME
    !
    ALWAYS
    !
    &
    !
    WILL
    !
    F
    O
    R
    E
    V
    E
    R
    !

    !
    रोना पडता है एक दिन मुस्कुराने के बाद,
    याद आती है वो दुर जाने के बाद,
    दिल तो दुखता ही है उसके लिए,
    जो अपना ना हो सका....|

    .... इतनी महोब्बत जताने के बाद

    ReplyDelete
  15. sorry kids pinki tumhari nahi ho sakti kyoki wo to
    .
    .
    .
    .
    .
    .
    .
    PAISE WALO KI HAI.


    ReplyDelete
  16. क्या आपने कभी सोचा है
    की
    औरतें मांग क्यूं भरती हैं
    ....
    औरतें मांग इसलिये
    भरती है
    ताकि लोगों को पता चल
    जाये
    की इस प्लॉट की रजिस्ट्री हो
    चुकी है..
    पुरूष कभी मांग नही भरता है
    क्यूंकी ये तो
    गोचर भूमि है इसकी रजिस्ट्री
    नहीं हो सकती ............
    शादी के समय
    आपने देखा होगा वरमाला के
    समय
    में जब एक लडकी आती है
    तो उसके
    साथ में तीन चार लडकीयां आती है
    उसका क्या तात्पर्य
    है..........
    उसका तात्पर्य है
    कि
    जिस प्लॉट की रजिस्ट्री
    हो
    रही होती है...........
    उस नक्शे में आस पास
    खाली प्लॉट दिखाने पडते हैं
    ............... .......
    उसमें भी एक समस्या है
    की
    कुछ की रजिस्ट्री हो चुकी
    हो चुकी होती है
    और
    कईयों
    पर अवैध कब्जा चल रहा होता
    है

    ReplyDelete
  17. ☆ साइड इफ़ेक्ट ऑफ़ रिशफलिंग -

    ★ JRT में 29933 सीट्स के सापेक्ष जनरल कोटे में लगभग 15000 सीट्स आ रही हैं..
    जिसमे लगभग 8000 सीट्स रिशफलिंग की वजह से पहले राउंड में जनरल कोटे में भरी जा चुकी हैं..
    सो अगर दूसरे राउंड में 7000 लोग भी कॉउंसलिंग कराते है तो ये सीट्स भी रिशफलिंग की वजह से जनरल कोटे में ऐड कर दी जाएगी..
    ८००० + ७००० = १५०००
    (जनरल सीट्स फुल )

    ▶▶▶ तो ऐसी कंडीशन में क्या जनरल की थर्ड लिस्ट आएगी ??

    → और अगर आ भी गयी तो जनरल के लिए चौथी लिस्ट का कोई चांस नहीं है..!!!

    ■ किसी ग़लतफ़हमी में ना रहें..
    जिसका जहाँ भी सिलेक्शन हो रहा हो ले लो भाई .. देख के मौका मार दो चौका !!!

    इंतज़ार करना खतरनाक हो सकता है..

    जनहित में जारी..!!!

    ReplyDelete
  18. Very interesting. Just see d results. Try to match with all near and dears. I got the 90 percent accuracy.
    A' अक्षर वाले होते हैं स्वीट|
    'B' अक्षर वाले होते हैं कंजूस
    'C' अक्षर वाले होते हैं हर दिल अजीज |
    'D' अक्षर वाले कभी समझौता नहीं करते
    'E' अक्षर वाले होते हैं दिल-फेंक |
    'F' अक्षर वाले होते हैं बेहद चार्मिंग
    'G' अक्षर वालों के दिल में मैल नहीं |
    'H' अक्षर वाले होतें हैं संकोची
    'I' अक्षर वाले दिल से सोचते हैं |
    'J' अक्षर वाले होते है बेहद नखरीले
    'K' अक्षर वाले होते है मुँहफट |
    'L' अक्षर वाले होते हैं प्यारे-प्यारे
    'M' अक्षर वाले होते हैं भावुक |
    'N' अक्षर वाले होते है बिंदास
    'O' अक्षर वाले होते है छुपे रूस्तम |
    'P' अक्षर वाले होते है उसूलपसंद
    'Q' अक्षर वाले होते है क्रियेटिव |
    'R' अक्षर वाले होते है मनमौजी
    'S' अक्षर वाले होते है बेहद रोमाटिंक |
    'T' अक्षर वाले होते हैं मेहनती
    'U' अक्षर वाले होते हैं मस्तमौला |
    'V' अक्षर वाले होते हैं आजाद ख्याल के
    'W' अक्षर वाले होते हैं अड़ियल |
    'X' अक्षर वाले होते हैं जल्दबाज
    'Y' अक्षर वाले बोलते हैं कड़वा |
    'Z' अक्षर वाले होते हैं सादगी पस

    ReplyDelete
  19. Kon kahta h ki "pyar bikta nahi h....
    Kon kahta h ki pyar jhukta nahi h....
    Or kon kahta h ki pyar marta nahi h...
    " PAISA ...KI TAQAT KE AAGE EVERYTHING POSSIBLE H...."

    ReplyDelete
  20. 900 सीट 700 रैंक 6000 सीट 4000 रैंक तब जब सभी जिलों के अभ्यर्थी शामिल है । फाइनली मेरिट कम जाएगी । इसलिए अभी कोई अपना BP बढ़ाकर परेशान न हो

    ReplyDelete
  21. Mr. SUNEEL...............G
    abhi aap fir se B.Ed kar.............

    ReplyDelete
  22. 1. सिकन्दर कब मकदूनिया का शासक बना?— 336 ई०पू०
    2. सिकन्दर के गुरू का क्या नाम था?— अरस्तू
    3. सिकन्दर ने भारत पर कब आक्रमण किया था?— 326 ई०पू०
    4. सिकन्दर किस रास्ते से भारत आया था?— खैबर दर्रा पार कर
    5. तक्षशिला के किस शासक ने सिकन्दर की अधीनता स्वीकार की?— आमिभ
    6. सिकन्दर का पहला और सबसे शक्तिशाली प्रतिरोध किस राजा ने किया था?— पोरस ने
    7. सिकन्दर ने किस राजा की बहादुरी और साहस से खुश होकर जीती राज्य वापस कर दी?— पोरस की
    8. हाइडेस्पीज का युद्ध किनके बीच हुआ था?— सिकन्दर और पुरू के मध्य
    9. सिकन्दर की सेना किस नदी के तट पर पहुँचकर आगे बढ़ने से इंकार कर दिया?— व्यास नदी
    10. सिकन्दर भारत पर क्यों आक्रमण किया था?— विश्व विजयी बनने हेतु
    11. मगध राज्य के उत्थान में कौन-कौन वंशों का योगदान रहा?— वार्हÊथ वंश, हर्यक वंश, शिशुनाग वंश, नंद वंश, मौर्य वंश
    12. मगध की राजधानी कहाँ थी और किसने इसका निर्माण करवाया था?— राजगृह, बिमिबसार ने
    13. बिमिबसार का राजवैध कौन था?— जीवक
    14. बिमिबसार का वध किसने किया था?— पुत्र आजात शत्रु ने
    15. बिमिबसार कौन-सा धर्म अपनाया था?— बौद्ध धर्म
    16. पितृहन्ता के नाम से इतिहास में कौन कुख्यात हैं?— आजात शत्रु
    17. अजातशत्रु किस धर्म को मानता था?— जैन धर्म को
    18. उदयन ने किस नगर की स्थापना की और अपनी राजधानी बनायी?— पाटलिपुत्र
    19. अंतिम नंद राजा धनानन्द को किसने पराजित किया?— चन्द्रगुप्त मौर्य ने
    20. किसकी सहायता से चन्द्रगुप्त ने राजा धनानन्द को हराया था?— विष्णुगुप्त
    21. चन्द्रगुप्त के गुरू कौन थें?— चाणक्य या कौटिल्य या विष्णुगुप्त
    22. चाणक्य का जन्म कहाँ हुआ था?— तक्षशिला में
    23. मैगस्थनीज किसके शासनकाल में भारत आया था?— चन्द्रगुप्त मौर्य के
    24. मैगस्थनीज द्वारा भारत के विषय में लिखित पुस्तक का नाम क्या है?— इणिडका
    25. चन्द्रगुप्त मौर्य की मृत्यु कहाँ हुई थी?— श्रवणवेलगोला ( कर्नाटक ) में

    ReplyDelete
  23. 26. चन्द्रगुप्त मौर्य का उत्तराधिकारी कौन था?— बिन्दुसार ( पुत्र )
    27. बिन्दुसार की राजसभा में आने वाला सीरिया का राजदूत कौन था?— डाइमेकस
    28. बिन्दुसार के शासन काल में कहाँ विद्रोह हुआ था?— तक्षशिला में
    29. बिन्दुसार किस धर्म का अनुयायी था?— ब्रह्मण धर्म का
    30. बिन्दुसार की मृत्यु के बाद कौन मगध की गददी पर बैठा था?— अशोक
    31. अशोक का राज्याभिषेक कहाँ हुआ था?— पाटलिपुत्र में
    32. कौन-सा युद्ध अशोक के जीवन में एक महान परिवर्तन का सूत्रपात करता है?— कलिंग का युद्ध
    33. अशोक के अभिलेख किस लिपि में लिखे गये हैं?— खरोष्ठी लिपि एवं ब्रह्मी लिपि
    34. कलिंग युद्ध के बाद अशोक ने किस धर्म को अपनाया था?— बौद्ध धर्म
    35. अशोक ने बौद्ध धर्म के प्रचार हेतु अपने पुत्र महेन्द्र, बेटी चारू मित्रा व संघमित्रा को किस देश भेजा था?— श्रीलंका, नेपाल
    36. अशोक के बौद्ध गुरू कौन थे?— उपगुप्त
    37. अशोक के कहाँ के स्तम्भ पर चार सिंहों का शीर्ष बनाया गया है?— सारनाथ
    38. खरोष्ठी कैसे लिखी जाती हैं?— दाई ओर से बाई ओर
    39. अशोक के अधिकांश लेख प्रावमत भाषा में क्यों हैं?— अधिकांश लोंगों द्वारा समझने हेतु
    40. शुंग वंश काल में किस-किस महाकाव्य की रचना हुई?— रामायण, महाभारत, मनुस्मृति
    41. सातवाहन वंश काल सर्वश्रेष्ठ शासक कौन था?— गौतमीपुत्र शातकर्णि
    42. सातवाहनों की राजकीय भाषा क्या थी?— प्रावमत
    43. शक सम्वत का प्रारम्भ कब किया गया?— 78 ई. को कनिष्क द्वारा
    44. कनिष्क का राजवैध कौन था?— चरक
    45. कनिष्क के युग में कौन-कौन से कला का विकास हुआ था?— गांधार कला, सारनाथ कला, मथुरा कला, अमरावली कला
    46. भगवान बुद्ध की मूर्तियों का सर्वप्रथम निर्माण किस शैली में हुआ?— गान्धार शैली
    47. बौद्ध धर्म का ‘विश्व कोष’ किसे कहते हैं?— महाविभाषाशास्त्र को
    48. कनिष्क का दरबारी कवि कौन था?— अश्वघोष
    49. कनिष्क के शासन काल में कौन-कौन से विद्वान थे?— अश्वघोष, नागार्जुन, वसुमित्र, चरक

    ReplyDelete
  24. 50. नागार्जुन को किस नाम से जाना जाता है?— भारत का आइंस्टीन
    51. गुप्तकाल को भारतीय इतिहास में किस नाम से जाना जाता है?— स्वर्ण युग
    52. गुप्तवंश का प्रथम महान सम्राट कौन था?— चन्द्रगुप्त प्रथम
    53. चन्द्रगुप्त प्रथम ने कौन-सी उपाधि धारण की?— महाराजाधिराज
    54. भारतीय इतिहास में किसे ‘भारतीय नेपोलियन’ के नाम से जाना जाता है?— समुद्रगुप्त को
    55. किस प्राचीन भारतीय शासक को सौ युद्धों का विजेता माना जाता है?— समुद्रगुप्त
    56. चन्द्रगुप्त द्वितीय ने कौन-सी उपाधि धारण की थी?— विक्रमादित्य की
    57. चन्द्रगुप्त द्वितीय शासनकाल में कौन-सा चीनी यात्री आया था?— फाह्यान
    58. चन्द्रगुप्त द्वितीय के दरबार में प्रसिद्ध् कवि व नाटककार कौन थे?— कालिदास
    59. चन्द्रगुप्त द्वितीय के शासनकाल में प्रसिद्ध् चिकित्सक कौन थे?— धन्वन्तरि
    60. गुप्तकाल के कौन-से चित्र प्रमुख हैं?— अजंता की गुफाओं के चित्र

    ReplyDelete
  25. कुछ लोग पसंद करने लगे हैं अब
    शायरी मेरी.
    मतलब.
    मुहब्बत सिर्फ मैंने
    ही नहीं की है..

    ReplyDelete
  26. |
    I
    FEEL
    !
    YOU
    !
    ( ( ( ( (AROUND) ) ) ) ) )
    !
    ME
    !
    ALWAYS
    !
    &
    !
    WILL
    !
    F
    O
    R
    E
    V
    E
    R
    !
    !
    न जाने किस के मुकद्दर में लिखे हो तुम
    मगर,
    ये सच है की उमीदवार हम आज भी हैं !!

    ReplyDelete
  27. |
    I
    FEEL
    !
    YOU
    !
    ( ( ( ( (AROUND) ) ) ) ) )
    !
    ME
    !
    ALWAYS
    !
    &
    !
    WILL
    !
    F
    O
    R
    E
    V
    E
    R
    !
    !
    न जाने किस के मुकद्दर में लिखे हो तुम
    मगर,
    ये सच है की उमीदवार हम आज भी हैं !!

    ReplyDelete
  28. जब बुद्धि "अखिलेश" हो जाती है
    । . . . . . .
    तो जिन्दगी "उत्तर प्रदेश" हो जाती है
    ।।

    ReplyDelete
  29. Uma...bhai...agar aap mujhe fir se b.ed karne ke liye kah rahe ho na to sorry. ..
    Main to is badbad corce ko karke ek bar barbaad ho chuka hun....
    Ab mujhme dobara barbad hone ke liye ku6 bhi nahi bacha h....
    Mere ek friend ne kaha tha ki tum b.ed karne ke bad ku6 bhi nahi kar paoge...
    Rat din bas government teacher banne ke sapne dekhoge or barbaad...
    Usne sach hi kaha tha...
    Or sali mohbbat.....
    Wo har ek ko ho jati h...dobara...tibara...cobara...
    Matlab....barbadi....

    ReplyDelete
  30. Agar kismat ne moka dita to ...
    SITAPUR YA LAKHIMPUR me aspse milunga jarur ek bar...mere pas aapka mo..number h...
    Main us aadmi se jarur milna chauga...
    Jo do chizo ke liye rat din pagal rahra h...
    1.72825
    2.mohbbat...

    ReplyDelete
  31. |
    I
    FEEL
    !
    YOU
    !
    ( ( ( ( (AROUND) ) ) ) ) )
    !
    ME
    !
    ALWAYS
    !
    &
    !
    WILL
    !
    F
    O
    R
    E
    V
    E
    R
    !
    !
    यूँ ही नहीं, जरा संजीदगी से सोच कर बताना मुझको,
    ऐसा क्या करूँ कि तू मेरे हाथों की लकीरों में आ जाये !!

    ReplyDelete
  32. |
    I
    FEEL
    !
    YOU
    !
    ( ( ( ( (AROUND) ) ) ) ) )
    !
    ME
    !
    ALWAYS
    !
    &
    !
    WILL
    !
    F
    O
    R
    E
    V
    E
    R
    !
    !
    I don't need a diamond ring.
    I don't need the best chocolates.
    I don't need the most expensive
    fresh flower.
    But all i need is...
    Your love.
    Your care.
    Your time.
    And most importantly
    I need you....

    ReplyDelete
  33. |
    I
    FEEL
    !
    YOU
    !
    ( ( ( ( (AROUND) ) ) ) ) )
    !
    ME
    !
    ALWAYS
    !
    &
    !
    WILL
    !
    F
    O
    R
    E
    V
    E
    R
    !
    !
    जानता हूँ मगर फिर भी .......
    पूछना चाहता हूँ
    तुम आईना देख कर बताना मेरी पसंद कैसी है.

    ReplyDelete
  34. दिन रात धांधली धांधली का राग अलापने वालों एक सबूत लेकर आओ तब बात करो।
    एक साजिश के तहत एकडमिक वाले और हमारे नेताओं ने इस अफवाह को खूब उड़ाया है।
    हमारी भर्ती पर दाग लगाने की नापाक कोशिश कभी कामयाब नहीं होगी।
    इस भर्ती में धांधली न पहले कभी हुई न अब होगी आज तीन साल से जांच चल रही है पिछली अफवाह की आज तक एक भी ऐसा छात्र नहीं पहचाना गया जिसका धांधली से अंक बढ़ा हो।
    इस बात को समझना चाहिए धांधली करने की कोशिश करना बेवकूफ बना कर पैसे ऐठने को ठगी कहते हैं ये ठगी उस पीड़ित व्यक्ति और ठग के बीच का मामला होता है, इसको धांधली नहीं कहा जा सकता।
    और अच्छे से समझाता हूँ मान लीजिये मैंने XYZ भाई से एक लाख रुपये लिया कि उनकी भर्ती मैं उनके गृह जनपद में करा दूंगा और यह बात लीक हो जाती है तो इसका मतलब यह नहीं कि आप इसको धांधली का नाम दे देंगे, यह एक ठगी का मामला होगा क्योंकि ऐसा किसी नियम से संभव ही नहीं कि बिना मेरिट में नाम आये मैं या कोई भी पहुंच वाला व्यक्ति किसी की भी नियुक्ति उसके गृह जनपद में करा देगा।
    इसको उस XYZ की बेवकूफी कहेंगे और मेरी ठगी इससे उपर का कोई मामला बनेगा ही नहीं।
    धांधली का शोर वही लोग दिन रात कर रहे हैं जो अब यह मान चुके हैं कि उनकी नियुक्ति नहीं होने वाली, सिर्फ वे लोग ही हमारी भर्ती को बदनाम करने का प्रयास कर रहे हैं

    ReplyDelete
  35. This comment has been removed by the author.

    ReplyDelete
  36. Ye sali harami government ...partyavaden ki date 31 karegi ...to kab to data feed hoga...or kab ye counciling karwayege...
    Iska matlab ye h ki inhe dattu ki avmanna ka koi bhi dar nahi h...

    ReplyDelete
  37. Tmntbbn...ji....
    Kisne aapse battamiji kar di....
    Jara baataoge kya...

    ReplyDelete
  38. Kya sach me date extend ho gayi fir ye bharti kab shuru hogi aur kab khatam hogi. Kya jrt me hi jana pdega

    ReplyDelete
  39. छात्रो के लिए सूचनार्थ
    सामान्य ज्ञान मे एक और ज्ञान जोड़ ले
    यू पी मे पूरे देश मे सबसे कम रेप होता है.
    कैसे पता??
    यू पी वाले नेताजी ने अभी कल ही घोषणा की है

    ReplyDelete
  40. Are tmntbn g pls blog per aake batao yaar ki kya saxh m date extend ho gayi h ya ye afwah h

    ReplyDelete
  41. Tmntbbn ji aaj subah hi aapne kaha tha ki aug k first week me coun. Start ho jayegi & official notification jaldi hi aane wala h ab date extend ka kya naya drama h .

    ReplyDelete
  42. JAI SHREE RAM
    duniya banane wale kya tere man me samaya tune kahe ko NALAYAK HARAMKHOR MCBC bap beta chacha bhatija ko duniya me laya inhe jaldi se narak me bulale aur up ko apne bacha le meri binti tu jaldi se swikar le

    ReplyDelete
  43. Replies
    1. 31 aug tak inhe posting krni hai usk pahle sarkar jitna pare san krna chahti hai kr le.junior me stay k liye ab koi tetian interfare mhi kr raha hai to uska koi najayaj fayda na uthaye.agar koi chedega to chodenge nhi.72825ko.

      Delete
  44. This comment has been removed by the author.

    ReplyDelete
  45. ये अफवाह है की गवर्मेंट प्रत्यावेदन की डेट 31 करने जा रही है। ये बात कल झाँसी डाईट के बाबू ने बतायी।और तुम लोग थोड़ी तमीज सीख लो मास्टर बनने जा रहे हो

    ReplyDelete
  46. अखिलेश यादव को चाहिए कि सर्वोच्च न्यायालय में उत्तर प्रदेश सरकारहित याचिका डालकर अपने पिताश्री के जुबान खोलने पर स्टे ले लें ... कुछ दिन पूर्व मुलायम जी ने संसद में जुबान खोली तो बोल दिए कि कांग्रेस को जिताने के चक्कर में हम हार गए और उसके बाद जब लखनऊ में जिव्ह्या हिलाई तो बलात्कारियों को प्रदेश की आबादी से कम रेप करने के लिए दोषी ठहरा दिया ..... मुलायम सिंह को चाहिए कि राजनीति छोड़ें और फेसबुक पर अपनी असली तथा विरोधियों की नकली आई डी बनाकर आलोचना तथा चाटुकारिता का खेल खेलें ,,,, साथ ही अखिलेश को जनता से भी एक याचना करनी चाहिए कि किसी अपराध को रोकने में असफल रहने पर उनकी सरकार की आलोचना करते समय इतना ख्याल रखे कि अपराधी अपने आपको गौरान्वित एवं निर्दोष ना समझने लगे

    ReplyDelete
  47. |
    I
    FEEL
    !
    YOU
    !
    ( ( ( ( (AROUND) ) ) ) ) )
    !
    ME
    !
    ALWAYS
    !
    &
    !
    WILL
    !
    F
    O
    R
    E
    V
    E
    R
    !
    !
    क्या करूँगा मै तेरे शीशमहल में आ कर..
    जितने तेरे आईने हैं, उतने मेरे चेहरे नहीं...

    ReplyDelete
  48. |
    I
    FEEL
    !
    YOU
    !
    ( ( ( ( (AROUND) ) ) ) ) )
    !
    ME
    !
    ALWAYS
    !
    &
    !
    WILL
    !
    F
    O
    R
    E
    V
    E
    R
    !
    !
    love is such a marvelous word
    if a boy understands, girl doesn't, &
    if girl understands boy doesn't,
    &
    if both understand the world doesn't...

    ReplyDelete
  49. तुम मुझे खून दो
    !
    !
    !
    !
    !
    !
    !
    !
    !
    !
    !
    !
    !
    !
    !
    !
    !
    !
    !
    !
    !
    !
    !
    !
    !
    !
    !
    !
    !
    !
    !
    !
    !
    !
    !
    !
    !
    !
    मैं तुम्हें
    रिपोर्ट दूंगा
    गुप्ता पैथोलॉजी
    बस अड्डे के पास

    ReplyDelete
  50. अफ़सोस !
    प्रतापगढ़ डाएट की अभी बोरी हीँ नही खुली ।।

    ReplyDelete
  51. बारिश की पहली बूँद गिरने
    पर ‪गांव‬ की ‪मिट्टी‬ से जो ‪खुशबू‬
    आती है,
    उसका ‎दुनिया‬ का कोई भी ‪इत्र‬
    उसका ‪‎मुकाबला‬ नहीं कर सकता.......

    ReplyDelete
  52. एक पिता अपनी चार वर्षीय बेटी मिनी से बहुत प्रेम करता था। ऑफिस से लौटते वक़्त वह रोज़ उसके लिए तरह-तरह के खिलौने और खाने-पीने की चीजें लाता था। बेटी भी अपने पिता से बहुत लगाव रखती थी और हमेशा अपनी तोतली आवाज़ में पापा-पापा कह कर पुकारा करती थी।
    दिन अच्छे बीत रहे थे की अचानक एक दिन मिनी को बहुत तेज बुखार हुआ, सभी घबरा गए , वे दौड़े भागे डॉक्टर के पास गए , पर वहां ले जाते-ले जाते मिनी की मृत्यु हो गयी।
    परिवार पे तो मानो पहाड़ ही टूट पड़ा और पिता की हालत तो मृत व्यक्ति के समान हो गयी। मिनी के जाने के हफ़्तों बाद भी वे ना किसी से बोलते ना बात करते…बस रोते ही रहते। यहाँ तक की उन्होंने ऑफिस जाना भी छोड़ दिया और घर से निकलना भी बंद कर दिया।
    आस-पड़ोस के लोगों और नाते-रिश्तेदारों ने उन्हें समझाने की बहुत कोशिश की पर वे किसी की ना सुनते , उनके मुख से बस एक ही शब्द निकलता … मिनी !
    एक दिन ऐसे ही मिनी के बारे में सोचते-सोचते उनकी आँख लग गयी और उन्हें एक स्वप्न आया।
    उन्होंने देखा कि स्वर्ग में सैकड़ों ‪#‎बच्चियां‬ परी बन कर घूम रही हैं, सभी सफ़ेद पोशाकें पहने हुए हैं और हाथ में मोमबत्ती ले कर चल रही हैं। तभी उन्हें मिनी भी दिखाई दी।
    उसे देखते ही पिता बोले , ” मिनी , मेरी प्यारी बच्ची , सभी परियों की मोमबत्तियां जल रही हैं, पर तुम्हारी बुझी क्यों हैं , तुम इसे जला क्यों नहीं लेती ?”
    मिनी बोली, ” पापा, मैं तो बार-बार मोमबत्ती जलाती हूँ , पर आप इतना रोते हो कि आपके आंसुओं से मेरी मोमबत्ती बुझ जाती है….”
    ये सुनते ही पिता की नींद टूट गयी। उन्हें अपनी गलती का अहसास हो गया , वे समझ गए की उनके इस तरह दुखी रहने से उनकी बेटी भी खुश नहीं रह सकती , और वह पुनः सामान्य जीवन की तरफ बढ़ने लगे।
    ••••••••••••••••••••­­••
    दोस्तों , किसी करीबी के जाने का ग़म शब्दों से बयान नहीं किया जा सकता। पर कहीं ना कहीं हमें अपने आप को मजबूत करना होता है और अपनी जिम्मेदारियों को निभाना होता है। इसमें कोई संदेह नहीं कि जो हमसे प्रेम करते हैं वे हमे खुश ही देखना चाहते हैं , अपने जाने के बाद भी…........................................

    ReplyDelete
  53. दुश्मन बनाने के लिए जरुरी नहीं
    की लड़ाई करी जाये ;
    बस
    आप थोड़े कामयाब हो जाइए
    दुश्मन
    खुद व खुद मिल जायेगे ....

    ReplyDelete
  54. क्या कोई ऐसा भी हैं जिसका उसकी gf ने 3साल लम्बे sruggle में अभी तक साथ ना छोड़ा हो।

    ReplyDelete
    Replies
    1. Han ...
      Gharwalo ke presser me kar shadi kar li...
      Or hum chahkar bhi use barbad nahi kar sakte ....
      Bas....mohbbat jo h usse...
      Aaj bhi...h...
      Aakhri sans tak rahegi...

      Delete
  55. ईमानदारी से अब यह भी बता दो
    किसकी किसकी बीबिया
    इस नौकरी को न पाने के चक्कर मे गालिया बकती है
    I MEAN GOV KO ........,

    ReplyDelete
    Replies
    1. Iska jawab sala koi bhi nahi dega...
      ...
      Indian paidaisi kamine jo hote h....

      Delete
  56. "रेस मे जीतनेवाले घोडे
    को तो पता भी नही होता कि जीत
    वास्तव मे क्या है ,
    वो तो अपने
    मालिक द्दवारा दी गई तकलिफ
    कि वजह से ही दौडता है ,
    इसलिए
    यदि आपके जीवन मे कभी कोई
    तकलिफ आए तो समज
    लेना कि आपका मालिक
    आपको जीताना चाहता है

    ReplyDelete
  57. Bhaiya to ye afwah thi 31juy vali had kar di apne.

    ReplyDelete
    Replies
    1. Abki bar sawan me umashankar ki kripa hum sab par ho.yahi vinti hai.

      Delete
  58. अब परिषद के ‘पत्र’ से निकलेगा ‘रिजल्ट’ टीईटी 2011 के अंकपत्र की गुत्थी सुलझने के आसार माशिप ने एसपी कानपुर देहात व सीओ अकबरपुर को भेजा पत्र जागरण संवाददाता, इलाहाबाद : जिस समस्या का शासन लंबे मंथन के बाद भी समाधान खोज नहीं पाया था, वह काम महज एक ‘हुक्म’ ने आसान कर दिया है। न्यायालय के आदेश को आधार बनाकर माध्यमिक शिक्षा परिषद इलाहाबाद ने कानपुर देहात जनपद की पुलिस को खत लिखा है जिसमें टीईटी परिणाम 2011 की जब्त की गई सीडी की मांग की गई है। परिषद के ‘पत्र’ से ‘रिजल्ट’ की उम्मीद जग गई है। प्रदेश में पहली बार शिक्षक पात्रता परीक्षा (टीईटी) वर्ष 2011 में हुई थी। परीक्षा कराने का जिम्मा माध्यमिक शिक्षा परिषद को सौंपा गया था। इसमें परिषद ने बाहरी एजेंसी की मदद ली थी। 2012 में परिषद ने प्रदेश के सभी मंडल मुख्यालयों पर अंकपत्र भेज दिए थे जिनका वितरण वहीं से हुआ था। तमाम को अंक पत्र नहीं मिल पाया था जिन्हें मिला भी था उनमें से कई के अंक पत्र में तमाम त्रुटियां थीं। अंक पत्र नहीं मिलने सहित गलतियों के सुधार को परिषद मुख्यालय पर दस हजार से ऊपर आवेदन आए थे। टीईटी परीक्षा के बाद कानपुर देहात पुलिस को नंबर बढ़वाने आदि की धांधली के सबूत मिले थे, पुलिस ने कुछ गिरफ्तारी करने के बाद परिषद मुख्यालय से अंक पत्र की पूरी सीडी ही जब्त कर ली थी। लिहाजा परिषद के पास अभ्यर्थियों को देने के लिए कुछ नहीं था। अभ्यर्थियों के आवेदन रिसीव किए जाते रहे लेकिन उनमें सुधार व डुप्लीकेट कॉपी देने से साफ मना कर दिया गया। कई अभ्यर्थी इस मामले को लेकर कोर्ट भी गए। इधर, 72825 शिक्षकों की भर्ती प्रक्रिया शुरू होने के बाद शिकायतें तेज हुईं। शासन ने भी इस संबंध में अफसरों की बैठक बुलाई और अंक पत्र बांटने की संभावनाओं पर मंथन किया किंतु कोई समाधान नहीं निकला। इसी बीच महराज सिंह नामक अभ्यर्थी ने परिषद मुख्यालय पर आवेदन दिया कि उसके अंक पत्र में पिता के नाम की जगह उसका नाम लिख दिया गया है जिसे दुरुस्त किया जाए। परिषद के ना करने पर वह कोर्ट चला गया और न्यायालय ने संशोधन का आदेश दिया। परिषद ने उसको लिखकर दिया कि कोई रिकॉर्ड उपलब्ध न होने से त्रुटियों को ठीक नहीं किया जा सकता। न्यायालय की अवमानना को लेकर महराज सिंह फिर कोर्ट गए तो न्यायालय ने स्पष्ट किया कि माध्यमिक शिक्षा परिषद का जवाब गंभीरतापूर्ण नहीं है। या तो वह अंक पत्र में संशोधन करे या फिर सचिव माध्यमिक शिक्षा परिषद और कानपुर देहात के सीओ व्यक्तिगत रूप से 31 जुलाई को न्यायालय में हाजिर हों। न्यायालय के इस निर्देश से हड़कंप मच गया है। सचिव माध्यमिक शिक्षा परिषद शकुंतला देवी यादव ने कोर्ट के आदेश का हवाला देते कानपुर देहात के पुलिस अधीक्षक एवं क्षेत्रधिकारी कानपुर देहात अकबरपुर को पत्र भेजा है। इसमें लिखा है कि टीईटी 2011 के अंक पत्र की सीडी उन्हें उपलब्ध करा दी जाए, ताकि महराज सिंह व अन्य छात्रों के आवेदनों का जवाब दे दिया जाए या फिर तय तारीख में दोनों को न्यायालय में पक्ष रखना होगा। इस पत्रचार से दस हजार अभ्यर्थियों के चेहरों पर मुस्कान बिखरने की उम्मीद है, क्योंकि अब इसका कोई न कोई हल निकलने के आसार बढ़ गए हैं।

    ReplyDelete
  59. Good news frenz....
    Fb par chhote kashyap ji bata rahe h ki
    AGLE 2 DIN KE BAD NEW COUNCILING
    SHEDUL YANI DATE AANE WALI H....
    YE BIJNOR WALA CHHOTE KASHYAP NEWS THIK DETA H....

    ReplyDelete
  60. Or kewal tet roll numbers or date of birth ko hi feed kiya ja raha h....
    Baki ka sardard counciling ke wakt hi thik kiya jayega...

    ReplyDelete
  61. Prt m centralised counsilling k liye gov per pressure banana padega warna jrt ki tarah 1-2 year lag jayege

    ReplyDelete
  62. हमारे वो साथी जिनके पास TET RESULT
    2011 के प्रारम्भिक व संशोधनोपरांत परिणाम
    की डाउनलोडेड COPY हो तो उसकी एक
    कापी संघर्ष मोर्चा को उपलब्ध कराने का कष्ट
    करें जिससे उसे मोर्चे के प्रत्येक जिलाध्यक्ष
    को उपलब्ध कराकर
    डायटकर्मियों द्वारा की जा रही धांधली (कुछ
    जगह से सबूत भी प्राप्त हुए हैं) के
    मंसूबों को नेस्तानाबूद करके पिछले ०३ वर्षों से
    मोर्चे का साथ दे रहे कम मेरिट वाले भाईयों के
    भविष्य व अधिकारों की रक्षा की जा सके।
    मैं उन महान सहयोगी भाईयों,बहनों का जीवन भर
    आभारी रहूँगा।
    जनहित मे जारी.....
    मित्रो, ,हम लगातार प्रयास कर रहे है कि भर्ती साफ - सुथरे तरीके से सम्पन्न हो, और शासन के सम्पर्क मे है ।
    जय हिन्द, जय टी.ई.टी.

    ReplyDelete
  63. दुनिया की सबसे छोटी लव स्टोरी -
    लड़का - सुनो.. !
    लड़की - हाँ भाई !

    ReplyDelete
  64. मेरे ऐब मुझे उंगलिओं पे गिनाओ यारो,
    बस मेरी गैर- मौजूदगी मैं मुझे बुरा मत कहना...

    ReplyDelete
  65. सोमवार यानी कल मुख्य सचिव हीरालाल गुप्ता जारी कर सकते हैं 72825 शिक्षक भर्ती से सम्बंधित नया संशोधित शासनादेश। 3 से लेकर 7अगस्त तक कट ऑफ जारी करने की सम्पूर्ण औपचारिकताएं कर ली जायेंगी पूरी, प्रथम काउंसलिंग 10 अगस्त से पहले प्रारम्भ होना तय।

    ReplyDelete
  66. जितना मुझे पता चला है उतना बता देता हूँ नाम नहीं बताऊंगा सोर्स का पर जो पता चला है बता देता हूँ ||||||||||||
    २-३ अगस्त तक जी.ओ काउंसलिंग का
    ५-६ अगस्त तक कटऑफ
    ७-८ अगस्त से पहली काउंसलिंग वो भी सेंट्रलाइस...............
    मेरिट की डमी सभी बी.एस ए ने एस.सी.आर.टी और एन.आई.सी को पकड़ा दी है |

    ReplyDelete
  67. अभी रैंक और मेरिट में दिमाग मत लगाओ दोस्तों और भर्ती के बारे में भी निश्चिंत रहो, भर्ती तो पूरा शिक्षा विभाग एक पैर पर खड़ा होकर कराएगा।

    ReplyDelete
  68. भारत और इंडिया में अंतर.....
    भारत में गॉंव है, गली है, चौबारा है.
    इंडिया में सिटी है, मॉल है, पंचतारा है.
    भारत में घर है, चबूतरा है, दालान है.
    इंडिया में फ्लैट और मकान है.
    भारत में काका है, बाबा है, दादा है, दादी है.
    इंडिया में अंकल आंटी की आबादी है.
    भारत में खजूर है, जामुन है, आम है.
    इंडिया में मैगी, पिज्जा, माजा का नकली आम है.
    भारत में मटके है, दोने है, पत्तल है.
    इंडिया में पोलिथीन, वाटर व वाईन की बोटल है.
    भारत में गाय है, गोबर है, कंडे है.
    इंडिया में सेहतनाशी चिकन बिरयानी अंडे है.
    भारत में दूध है, दही है, लस्सी है.
    इंडिया में खतरनाक विस्की, कोक, पेप्सी है.
    भारत में रसोई है, आँगन है, तुलसी है.
    इंडिया में रूम है, कमोड की कुर्सी है.
    भारत में कथडी है, खटिया है, खर्राटे हैं.
    इंडिया में बेड है, डनलप है और करवटें है.
    भारत में मंदिर है, मंडप है, पंडाल है.
    इंडिया में पब है, डिस्को है, हॉल है.
    भारत में गीत है, संगीत है, रिदम है.
    इंडिया में डान्स है, पॉप है, आईटम है.
    भारत में बुआ है, मौसी है, बहन है.
    इंडिया में सब के सब कजन है.
    भारत में पीपल है, बरगद है, नीम है.
    इंडिया में वाल पर पूरे सीन है.
    भारत में आदर है, प्रेम है, सत्कार है.
    इंडिया में स्वार्थ, नफरत है, दुत्कार है.
    भारत में हजारों भाषा हैं, बोली है.
    इंडिया में एक अंग्रेजी एक बडबोली है.
    भारत सीधा है, सहज है, सरल है.
    इंडिया धूर्त है, चालाक है, कुटिल है.
    भारत में संतोष है, सुख है, चैन है.
    इंडिया बदहवास, दुखी, बेचैन है.
    क्योंकि …
    भारत को देवों ने, वीरों ने रचाया है.
    इंडिया को लालची, अंग्रेजों ने बसाया है..

    ReplyDelete
  69. बस्तियों को अँगार से झुलसाने का हुनर रखने
    वालों
    एक चिंगारी इधर भी ऊछालो कई दिनों से चूल्हे नहीं जले
    घर के

    ReplyDelete
  70. नदी तालाब मेँ नहाने मेँ शर्म आती है,
    और स्विमिँग पूल मेँ तैरने को फैशन कहते हो....
    गरीब को एक रुपया दान नहीँ कर सकते,
    और वेटर को टीप देने मेँ गर्व महसूस करते हो....
    माँ बाप को एक गिलास पानी भी नहीँ दे
    सकते,
    और नेताओँ को देखते ही वेटर बन जाते हो....
    बड़ोँ के आगे सिर ढकने मेँ प्रॉबलम है,
    लेकिन धूल से बचने के लिए 'ममी' बनने
    को भी तैयार हो....
    पंगत मेँ बैठकर खाना दकियानूसी लगता है,
    और पार्टियोँ मेँ खाने के लिए लाइन
    लगाना अच्छा लगता है....
    बहन कुछ माँगे तो फिजूल खर्च लगता है,
    और गर्लफ्रेँड की डिमांड को अपना सौभाग्य
    समझते हो....
    गरीब की सब्जियाँ खरीदने मेँ इंसल्ट होती है,
    और शॉपिँग मॉल मेँ अपनी जेब कटवाना गर्व
    की बात है....
    रिश्तेदार के मरने पर सिर मुंडवाने मेँ हिचकते हो,
    और 'गजनी' लुक के लिए हर महीने गंजे हो सकते
    हो....
    कोई पंडित अगर चोटी रखे तो उसे
    एंटीना कहते हो,
    और शाहरुख के 'डॉन' लुक के दीवाने बने फिरते
    हो....
    किसानोँ के द्वारा उगाया अनाज खाने
    लायक नहीँ लगता,
    और उसी अनाज को पॉलिश कर के कंपनियाँ बेचेँ
    तो क्वालिटी नजर आने लगती है....
    अरे शर्म करो, कुछ तो शर्म करो....
    फैशन के नाम पर, सदियोँ से सिर्फ बेवकूफ बनते आ
    रहे हो....
    अगर बेवकूफी ही फैशन है, तो ऐसा फैशन
    आपको ही मुबारक हो...

    ReplyDelete
  71. कोई व्यक्ति कितना ही महान क्यों न हो, आंखे मूंदकर उसके पीछे न चलिए।
    यदि ईश्वर की ऐसी ही मंशा होती तो वह हर प्राणी को आंख, नाक, कान, मुंह, मस्तिष्क आदि क्यों देता?

    ReplyDelete
  72. मांगो तो अपने रब से मांगो;
    जो दे तो रहमत और न दे तो किस्मत;
    लेकिन दुनिया से हरगिज़ मत माँगना;
    क्योंकि दे तो एहसान और न दे तो शर्मिंदगी।
    कभी भी 'कामयाबी' को दिमाग और 'नकामी' को दिल में जगह नहीं देनी चाहिए।
    क्योंकि, कामयाबी दिमाग में घमंड और नकामी दिल में मायूसी पैदा करती है।
    कौन देता है उम्र भर का सहारा। लोग तो जनाज़े में भी कंधे बदलते रहते हैं।

    ReplyDelete
  73. जरुरत के मुताबिक जिंदगी जिओ - ख्वाहिशों के मुताबिक नहीं।
    क्योंकि जरुरत तो फकीरों की भी पूरी हो जाती है;
    और ख्वाहिशें बादशाहों की भी अधूरी रह जाती है।
    मनुष्य सुबह से शाम तक काम करके उतना नहीं थकता;
    जितना क्रोध और चिंता से एक क्षण में थक जाता है।
    दुनिया में कोई भी चीज़ अपने आपके लिए नहीं बनी है।
    जैसे:
    दरिया - खुद अपना पानी नहीं पीता।
    पेड़ - खुद अपना फल नहीं खाते।
    सूरज - अपने लिए हररात नहीं देता।
    फूल - अपनी खुशबु अपने लिए नहीं बिखेरते।
    मालूम है क्यों?
    क्योंकि दूसरों के लिए ही जीना ही असली जिंदगी है।

    ReplyDelete
  74. जीवन का सबसे बड़ा अपराध - किसी की आँख में आंसू आपकी वजह से होना।
    और
    जीवन की सबसे बड़ी उपलब्धि - किसी की आँख में आंसू आपके लिए होना।

    ReplyDelete
  75. जिंदगी जीना आसान नहीं होता;
    बिना संघर्ष कोई महान नहीं होता;
    जब तक न पड़े हथोड़े की चोट;
    पत्थर भी भगवान नहीं होता।

    ReplyDelete
  76. |
    I
    FEEL
    !
    YOU
    !
    ( ( ( ( (AROUND) ) ) ) ) )
    !
    ME
    !
    ALWAYS
    !
    &
    !
    WILL
    !
    F
    O
    R
    E
    V
    E
    R
    !
    !
    जिंदगी में दो चीज़ें हमेशा टूटने के लिए ही होती हैं :
    "सांस और साथ"
    सांस टूटने से तो इंसान 1 ही बार मरता है;
    पर किसी का साथ टूटने से इंसान पल-पल मरता है।

    ReplyDelete
  77. अगर यहाँ पर आपको कभी मेरी कोई बात समझ मेँ न आ रही हो तो
    .
    .
    .
    .
    .
    .
    .
    .
    .
    .
    .
    .
    .
    .
    .
    .
    .
    .
    .
    .
    .
    .
    .
    .
    .
    .
    .
    .
    .
    .
    .
    .
    .
    .
    .
    .
    .
    .
    .
    .
    .
    .
    .
    .
    .
    .
    .
    .
    .
    .
    .
    .
    .
    .
    .
    .
    .
    .
    .
    .
    .
    .
    .
    तो यह तुरंत समझ लेना चाहिये कि बात बडे स्तर की चल रही है ।

    ReplyDelete
  78. "कह दो समुंदर से मुझे, जरुरत नही उन लहरों की...
    ज़िन्दगी में तूफ़ान लाने के लिए...
    !
    !
    !
    !
    !
    !
    !
    !
    !
    !
    !
    !
    !
    !
    !
    !
    !
    !
    !
    !
    !
    !
    !
    !
    !
    !
    !
    !
    !
    !
    !
    बस एक बीवी ही काफी है !

    ReplyDelete
  79. मेरी दुःखभरी प्रेमकहानी...

    ...

    ...

    ...

    ..

    朣楢琴执㝧执瑩浻牡楧㩮㔱硰执㝧执獧浻牡楧瑦瀰絸朣杢㑳执獧扻湵潣潬㩲昣昸㬸慢 正牧畯摮椭慭敧敷止瑩札慲楤湥楬敮
    牡氬晥⁴潴敬瑦戠瑯潴牦浯㡦㡦㡦潴捥捥捥扥楫楬敮牡札慲楤湥潴散戻捡杫潲湵浩条㩥洭穯氭湩慥牧瑮琨灯㡦㡦㡦捥捥捥㬩慢正牧畯摮椭慭敧氭湩慥牧摡敩瑮琨灯㡦㡦㡦捥捥捥㬩慢正牧
    畯摮椭慭敧楬敮牡札慲楤湥潴昣昸昸攣散杫潲湵浩条㩥楬敮牡札慲楤湥潴昣昸昸
    攣散散汩整㩲牰杯摩䐺䥘慭敧牔湡晳牯楍牣獯牧摡敩瑮猨慴瑲潃潬卲牴昣昸昸䔬摮潃潬
    卲牴攣散散㬩潢摲牥硰猠汯摩⌠㙣㙣㙣搻獩汰戺潬正潭潢摲牥爭摡畩㩳瀲㭸漭戭牯敤慲
    楤獵㈺硰敷止瑩戭牯敤慲楤獵㈺硰戻牯敤慲㈺硰执獧
    晲汦睯攺汦睯潩㩮敲慬楴敶执獧搴筮楤㩹湩楬敮戭潬正漻敶晲汦睯攺汦睯潩㩮敲慬楴敶执獧搴筮楤灳慬㩹湩楬敮戭潬正漻敶晲睯攺汦睯潩㩮敲慬楴敶执獧搴筮楤灳慬㩹
    湩楬敮戭潬正漻敶晲汦睯攺汦睯潩㩮敲慬执獧搴筮楤灳慬㩹湩楬敮戭潬正漻敶晲睯攺汦睯潩㩮敲慬楴敶执獧搴筮楬敮戭潬正漻敶晲汦睯攺汦睯潩㩮敲慬执獧搴筮楤灳慬㩹湩楬敮戭潬正漻敶晲汦睯 敲慬楴敶执獧搴筮楤灳慬㩹湩楬敮戭潬正漻 敶晲汦睯攺汦睯潩㩮敲慬楴敶执獧搴筮楤灳湩楬敮戭潬正漻敶晲汦睯攺汦睯潩㩮敲
    慬楴敶执獧搴筮楤灳慬㩹湩楬敮戭潬正漻敶汦睯攺汦睯潩㩮敲慬楴敶执獧搴筮楤灳慬
    㩹湩楬敮戭潬正漻敶晲汦睯攺汦睯潩㩮敲慬搴筮楤灳慬㩹湩楬敮戭潬正漻敶晲攺汦睯潩㩮敲慬楴敶执獧搴筮楤灳慬㩹
    湩楬敮戭潬正漻敶晲汦睯攺汦睯潩㩮敲慬楴獧搴筮楤灳慬㩹湩楬敮戭潬正漻敶晲汦
    睯攺汦睯潩㩮敲慬楴敶执獧搴筮楤灳慬㩹湩敮戭潬正漻敶晲汦睯攺汦睯潩㩮敲慬楴敶
    执獧搴筮楤灳慬㩹湩楬敮戭潬正漻敶晲汦睯汦睯潩㩮敲慬楴敶执獧搴筮楤灳慬㩹湩楬
    敮戭潬正漻敶晲汦睯攺汦睯潩㩮敲慬楴敶执搴筮楤灳慬㩹湩楬敮戭潬正漻敶晲汦睯攺
    汦睯潩㩮敲慬楴敶执獧搴筮楤灳慬㩹湩楬敮正漻敶晲汦睯攺汦睯潩㩮敲慬楴敶执獧
    搴筮楤灳慬㩹湩楬敮戭潬正漻敶晲汦睯潩楢琴执㝧执瑩浻牡楧㩮㔱硰执㝧执獧浻牡楧
    敬瑦瀰絸朣杢㑳执獧扻捡杫潲湵潣潬㩲昣昸慢正牧畯摮椭慭敧敷止瑩札慲楤湥楬敮
    牡氬晥⁴潴敬瑦戠瑯潴牦浯㡦㡦㡦潴捥捥捥戻潲湵浩条㩥眭扥楫楬敮牡札慲楤湥潴昣
    昸昸攣散散戻捡杫潲湵浩条㩥洭穯氭湩慥牧瑮琨灯㡦㡦㡦捥捥捥㬩慢正牧畯摮椭慭敧
    獭氭湩慥牧摡敩瑮琨灯㡦㡦㡦捥捥捥㬩慢正椭慭敧楬敮牡札慲楤湥潴昣昸昸攣散散
    戻捡杫潲湵浩条㩥楬敮牡札慲楤湥潴昣. 獵㈺獧搴摻獩汰祡戺潬正瀻獯瑩潩㩮敲慬楴
    敶执獧搴筮楤灳慬㩹湩楬敮戭潬正漻敶晲汦汦睯攺潩㩮敲慬楴敶执獧搴筮楤灳慬㩹 湩楬敮戭潬正漻敶晲汦睯攺汦睯潩㩮敲慬楴 敶执獧搴筮楤灳慬㩹湩楬敮戭潬正漻敶晲汦

    मेरी तो आँखे ही भर आई..
    खासतौर पर जब उसने कहा की- 汦睯攺 楬敮戭潬正漻
    अब क्या करे

    ReplyDelete
  80. "माचिस की ज़रूरत यहाँ नहीं पड़ती...
    यहाँ आदमी आदमी से जलता है...!!"

    ReplyDelete
  81. वाह बिल्कुल सही।

    ReplyDelete
  82. Sala apna to sgar 72825 wali me numbers ni aaya to apna to khel khatsm h...
    Kyoki tgt ko to ye mc....or bc....
    Bech kar hi kha ge...
    Sale paltua...barbad hoga tu

    ReplyDelete

Please do not use abusive/gali comment to hurt anybody OR to any authority. You can use moderated way to express your openion/anger. Express your views Intelligenly, So that Other can take it Seriously.
कृपया ध्यान रखें: अपनी राय देते समय अभद्र शब्द या भाषा का प्रयोग न करें। अभद्र शब्दों या भाषा का इस्तेमाल आपको इस साइट पर राय देने से प्रतिबंधित किए जाने का कारण बन सकता है। टिप्पणी लेखक का व्यक्तिगत विचार है और इसका संपादकीय नीति से कोई संबंध नहीं है। प्रासंगिक टिप्पणियां प्रकाशित की जाएंगी।