/* remove this */

Thursday, January 23, 2014

Animal Husbandry Model Question Answer






1. Most common disease of poultry in India is -
ranikhet
 
2 Most abundant tissues of our body are
.
muscular        

3
Mumps is a disease caused by
virus
4    Rain water helps to increase the ____ to some extent
        calcium contents
5 . Number of chromosomes in Down's syndrome is
      47
6.
     

 


     







    Read more...

    72825 Teacher Recruitment : पुरानी भर्ती न होने तक नए शिक्षक नहीं

    72825 Teacher Recruitment : पुरानी भर्ती न होने तक नए शिक्षक नहीं
    3 साल से अटकी है 72825 शिक्षकों की नियुक्ति






    ************
     Mukhy Baat Jo Jagran News Paper Mein Batayee Gayee Hai, Ki Kendra Sarkar Dwara Shikshak Bhrtee Ki Samay Seema Samapt Ho Rahee Hai, Aur Pehle Puranee Bhrtee Pooree karnee Padegee.

    Kendra Sarkar, UP Sarkar Ki RTE Act ki Shart Ke Teht Shikshkon ko Milne Valee 65% Salary Ka Kharch Uthyagee, Jisme Rajya Sarkar 35% Salary Degee.
    Samay Seema Kendra Sarkar Dwara Nirdharit Hai.

    RTE Act ko Aaye Kaee Saal Ho Gaye Aur Bhrteeyan Jas Ki Tas padee Huee hain.
    Bhrtee ka Maamla Supreme Court Pahunch Chuka Hai
    ***************


    लखनऊ बीते तीन वर्षो से परिषदीय प्राथमिक स्कूलों में 72825 शिक्षकों शिक्षकों की नियुक्ति करने में नाकाम रही राज्य सरकार को केंद्र ने करारा झटका दिया है। केंद्र ने स्पष्ट कर दिया है कि सर्व शिक्षा अभियान और राज्य सेक्टर के तहत पहले से सृजित शिक्षकों के पदों पर जब तक भर्तियां नहीं कर ली जाएंगी, वह शिक्षकों के नये पदों को सृजित करने की अनुमति नहीं देगा। यह शर्त केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्रलय की ओर से राज्य सरकार को 2014-15 के लिए सर्व शिक्षा अभियान की वार्षिक कार्ययोजना की तैयारी के संबंध में भेजे गए पत्र रखी गयी है। 1वार्षिक कार्ययोजना को मंजूरी देने के लिए सर्व शिक्षा अभियान के प्रोजेक्ट अप्रूवल बोर्ड की बैठक 27 मार्च को होगी। 72825 शिक्षकों की भर्ती का मामला फिलहाल सुप्रीम कोर्ट पहुंच गया है।

    मौजूदा परिस्थितियों में 27 मार्च से पहले शिक्षकों की यह भर्तियां होना मुमकिन नहीं लगता। ऐसे में यह तय है कि 2014-15 में सर्व शिक्षा अभियान की वार्षिक कार्ययोजना में सूबे में शिक्षकों के नये पदों को मंजूरी नहीं मिलने वाली। केंद्र सरकार की इस शर्त से राज्य को दोहरा नुकसान होगा। एक तो शिक्षकों की कमी से जूझ रहे परिषदीय स्कूलों में अध्यापकों के नये पद नहीं स्वीकृत होंगे। दूसरा यदि पूर्व में स्वीकृत पदों पर भर्तियां हो गई होतीं तो राज्य सरकार को उन शिक्षकों की तनख्वाह पर खर्च होने वाली 65 फीसदी धनराशि केंद्र से मिलती। गौरतलब है कि शिक्षा के अधिकार को लागू करने पर होने वाले खर्च में केंद्र और राज्य सरकार की हिस्सेदारी 65:35 के अनुपात में होती है



    News Souce / Sabhaar : Jagran  ( 23.01.2013)
    Read more...

    UP TGT PGT : टीजीटी-पीजीटी आवेदन की तिथि बढ़ेगी

    UP TGT PGT : टीजीटी-पीजीटी आवेदन की तिथि बढ़ेगी

     उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड टीजीटी-
    पीजीटी के लिए चल रही आवेदन
    प्रक्रिया की तिथि आगे बढ़ाएगा। चयन बोर्ड के सदस्य-सचिव ललित कुमार श्रीवास्तव
    का कहना है कि आवेदन की अंतिम तिथि 30 जनवरी से लगभग 15 दिन आगे
    बढ़ेगी। इस बारे में एक-दो दिन में विज्ञप्ति जारी कर दी जाएगी।

    *********
    संगीत के अलग-अलग विज्ञापन से बना भ्रम
     उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड की ओर से चल रही टीजीटी-पीजीटी की आवेदन प्रक्रिया और निर्धारित अर्हता पर सवाल खड़ा हो गया है। चयन बोर्ड की ओर से टीजीटी-पीजीटी संगीत, संगीत (गायन), संगीत (वादन) के लिए अलग-अलग पदों की घोषणा की गई है। इससे अभ्यर्थियों में भ्रम की स्थिति बनी है।
    बोर्ड ने 28 दिसंबर को प्रदेश के माध्यमिक विद्यालयों के लिए ये पद घोषित किए गए हैं। इनमें टीजीटी संगीत में पुरुष वर्ग में कुल आठ तथा महिला वर्ग में 18 पद हैं। साथ ही संगीत (गायन) में पुरुष वर्ग में कोई पद नहीं है जबकि महिला वर्ग में पदों की संख्या पांच है। संगीत (वादन) में भी पुरुष वर्ग में कोई पद नहीं हैं जबकि महिला वर्ग में तीन पद घोषित किए गए हैं। पीजीटी संगीत (गायन), संगीत (वादन) में पुरुष वर्ग में कोई पद नहीं हैं जबकि पीजीटी संगीत (गायन), संगीत (वादन) महिला वर्ग में क्रमश: सात एवं चार पद घोषित किए गए हैं।
    इलाहाबाद विश्वविद्यालय के संगीत विभाग के प्रो. विद्याधर मिश्र का कहना है संगीत (गायन), संगीत (वादन) में अलग-अलग पदों की घोषणा से आवेदकों में भ्रम की स्थिति है। बुधवार को इविवि की बड़ी संख्या में छात्राएं चयन बोर्ड पहुंचीं, सचिव के नाम ज्ञापन भी सौंपा। इस बारे में चयन बोर्ड के सदस्य-सचिव ललित श्रीवास्तव का कहना है कि चयन बोर्ड संशोधन जारी कर रहा है। इस बारे में एक-दो दिन में सूचना जारी कर दी जाएगी

    Read more...

    Wednesday, January 22, 2014

    Defect in SLP Filed in Supreme Court is Removed By UP Government

    UPTET : Defect in SLP Filed in Supreme Court is Removed By UP Government

    Good News for UPTET candidates - Much Awaited SLP Defect is Removed at last phase




    इन्तजार इन्तजार और इन्तजार

    सुप्रीम कोर्ट में उत्तर प्रदेश शिक्षा विभाग द्वारा डाली गयी एस एल पी का डिफेक्ट अंतिम चरणो में राज्य सरकार द्वारा सही कर दिया गया  है ।

    यह एस एल पी , 20 नवम्बर को इलाहबाद हाई कोर्ट द्वारा टी ई टी मेरिट से 72825 शिक्षकों की भर्ती द्वारा निर्णय दिए जाने के आदेश के बाबत है ।

    अभ्यर्थी लम्बे समय से बाट जोह रहे थे कि कब एस एल पी का डिफेक्ट दूर हो और जल्द सुनवाई शुरू हो जिस से 29334 जूनियर शिक्षकों की भर्ती व अन्य भर्तियों में कोई अड़चन न आये , दुसरी तरफ आर टी ई एक्ट के तहत ३१ मार्च की समय सीमा से पहले हल निकल आये

    SUPREME COURT OF INDIA
    Case Status Status : PENDING
     
    Status of : Special Leave Petition (Civil)    1874 -1902    OF   2014
     
    STATE OF U.P & ORS   .Vs.   SHIV KUMAR PATHAK & ORS
     
    Pet. Adv. : MR. SATYA MITRA GARG   Res. Adv. : MR. ALOK GUPTA
     
    Subject Category : SERVICE MATTERS - RECRUITMENT/TRANSFER/COMPASSIONATE APPOINTMENT
     
    Listed 0 times earlier                                                             There are no further orders of listing


     
    Last updated on Jan 22 2014
     

    NIC
    Source : http://courtnic.nic.in/courtnicsc.asp

    टी ई टी मोर्चा के लोगों का फेस बुक पर कहना है कि एस एल पी को एड्मिसन स्टेज पर ही ख़ारिज कराने  पर जोर देंगे , क्यूंकि एस एल पी  में कोई दम नहीं है



    Read more...

    Tuesday, January 21, 2014

    Kejriwal Ka धरना SAMAPT: जांच पूरी होने तक आरोपी पु‍लिसवालों को छुट्टी पर भेजा गया

    Kejriwal Ka धरना SAMAPT: जांच पूरी होने तक आरोपी पु‍लिसवालों को छुट्टी पर भेजा गया

    छुट्टी पर भेजे गए मालवीय नगर के दो SHO, अरविंद केजरीवाल ने खत्म किया धरना -


    दिल्ली पुलिस ने मंगलवार को मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के प्रदर्शन स्थल को बदलने के लिए उन्हें दो बार मनाने की कोशिश की। हालांकि, उन्होंने इससे इनकार कर दिया। उधर दूसरी ओर केजरीवाल के धरने के दौरान पुलिस और आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं के बीच झड़प हुई। जिससे धरना स्थल पर हंगामा हो गया।





    * आज दिल्ली के लोगों की जीत हुई-केजरीवाल
    * उपराज्यपाल से बात करने के बाद दिल्ली के मुख्यमंत्री ने धरना खत्म करने का फैसला लिया
    * आरोपी पुलिस अधिकारियों को हटाने की मांग की थी-केजरीवाल
    * बलात्कार पर पुलिस की जवाबदेही तय हो-केजरीवाल

    * एलजी ने फोन पर केजरीवाल से बात की
    * अरविंद केजरीवाल धरना समाप्त कर सकते हैं-सूत्र
    * मालवीय नगर के दो एसएचओ छुट्टी पर भेजे गए-सूत्र
    * दिल्ली पुलिस ने केजरीवाल से 22 जनवरी तक धरना स्थल स्थल खाली करने को कहा।

    * जब सरकार बनी थी तो खुशी हुई थी, पर केजरीवाल की सरकार के रवैये से निराशा हुई है-सतोष हेगड़े

    * आम आदमी पार्टी की सरकार को बर्खास्त किया जाए- किरन बेदी

    * AAP कार्यकर्ताओं ने शिक्षकों से भी हाथापाई की, शिक्षक सीएम केजरीवाल से मिलने गए थे।

    * सचिवालय के सामने बैठे शिक्षकों से नहीं मिले केजरीवाल

    * दिल्ली सरकार ने डीएमआरसी को चिट्ठी लिखकर चारों मेट्रो स्टेशन खोलने को कहा, दिल्ली सरकार ने 50 प्रतिशत मेट्रो में भागीदारी का हवला दिया।

    * पुलिस ने आम आदमी पार्टी के समर्थकों पर आज उस वक्त लाठी चार्ज किया जब वे हिंसक हो गए और दिल्ली पुलिस के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के धरना स्थल पर पहुंचने के लिए बैरीकेड को तोड़ दिया। भारी संख्या में एकत्र आप समर्थक रेल भवन के पास धरना स्थल पर जाना चाहते थे लेकिन पुलिस ने उन्हें वहां जाने नहीं दिया, जिसपर गुस्साए समर्थकों ने बैरीकेड तोड़ दिया और लगभग दो-तीन सौ समर्थक धरना स्थल पर पहुंच गए। पथराव की घटनाएं भी दर्ज की गई हैं लेकिन पुलिस ने यह कहते हुए इसकी पुष्टि नहीं की है कि उन्हें घटनाओं को सत्यापित करना है।

    * पुलिस ने बताया कि आप के लगभग दो-तीन सौ स्वयंसेवी रेल भवन के पास पहुंच गए, भीड़ के उमड़ने के चलते हालात बिगड़ गये। आप का एक कार्यकर्ता घायल हो गया है और पुलिस द्वारा उसे एंबुलेंस में चढ़ाते हुए देखा गया। आप के वरिष्ठ नेता संजय सिंह ने दिल्ली पुलिस पर जमकर बरसते हुए उस पर पार्टी के कई कार्यकर्ताओं की नृशंसता से पिटाई करने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा, पुलिस की नृशंसता जाहिर है। पत्रकारों की पिटाई की गई। हमारे कई स्वयंसेवियों को पीटा गया। पार्टी की राजनीतिक मामलों की समिति (पीएसी) के सदस्य सिंह ने यहां संवाददाताओं से कहा, हम कानून व्यवस्था कायम रखने की कोशिश कर रहे हैं। कई स्वयंसेवी घायल हुए हैं और उन्हें अस्पताल ले जाया गया है। उन्होंने कहा कि पार्टी सभी घायलों की उचित चिकित्सा सुनिश्चित करने की कोशिश कर रही है।

    * घायलों को अस्पताल ले जाया गया

    * महिला पत्रकार से आम आदमी पार्टी कार्यकर्ताओं ने की बदसलूकी

    * AAP के कार्यकर्ताओं ने पुलिस से धक्कामुक्की की

    * AAP के कार्यकर्ताओं ने दिल्ली पुलिस को उकसाया, पुलिस ने पीटा

    * पुलिस ने आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं पर लाठी चार्ज किया

    * कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस पूरी कोशिश कर रही है

    * बैरेकिटे तोड़कर रेलभवन की ओर घुसने में हुई झड़प

    * बैरिकेट तोड़क घुसे आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता, कई आप कार्यकर्ता और पुलिसवाले घायल

    * आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने पुलिस पर पथराव किया
    .......................

    दिल्ली पुलिस के उपायुक्त (नई दिल्ली) एस.बी.एस.त्यागी ने बताया, हमने केजरीवाल से दो बार बात की और उन्हें उनका प्रदर्शन स्थल जंतर-मंतर करने का आग्रह किया, यहां की तरह वहां धारा-144 लागू नहीं है। गणतंत्र दिवस से पहले सुरक्षा व्यवस्था का हवाला देते हुए उन्होंने कहा, इंटेलिजेंस ब्यूरो (आईबी) से जानकारी मिली है और उनका कहना है कि यहां सुरक्षा का खतरा बना हुआ है।

    अधिकारियों के मुताबिक, केजरीवाल ने स्पष्ट रूप से इससे इंकार कर दिया और उनका कहना है कि उनकी मांग माने जाने तक वह नहीं हटेंगे। केजरीवाल और उनके मंत्रिमंडल के सहयोगियों का प्रदर्शन दूसरे दिन में प्रवेश कर गया है। उन्होंने दिल्ली पुलिस के पांच अधिकारियों के निलंबन की मांग की है।

    अपने रुख से पीछे नहीं हटने का संकेत देते हुए दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने गतिरोध टालने के लिए केंद्र से समझौते से इनकार किया और आगाह किया कि राजपथ को लाखों समर्थकों से भर दिया जाएगा जो गणतंत्र दिवस समारोह में अवरोध उत्पन्न कर सकता है। वहीं, गणतंत्र दिवस की तैयारियों को लेकर केजरीवाल के बयान की बीजेपी ने कड़ी निंदा की है। उधर, दिल्‍ली पुलिस के कुछ आला अधिकारियों ने आज केजरीवाल से बातचीत की और उनसे धरना स्‍थल को जंतर मंतर ले जाने की अपील की।

    पिछले सप्ताह दिल्ली के मंत्री के निर्देश पर कथित ड्रग और वेश्यावृत्ति गिरोह पर छापा मारने से मना करने वाले पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग करते हुए केजरीवाल का धरना मंगलवार को दूसरे दिन भी रेल भवन के निकट जारी है। यह जगह रायसीना हिल से ज्यादा दूर नहीं है जहां से गणतंत्र दिवस परेड शुरू होती है।

    विरोध प्रदर्शन को समाप्त करने के लिए किसी भी समझौते को खारिज करते हुए उन्होंने कहा कि राजधानी में महिलाओं की सुरक्षा समझौते का मुद्दा नहीं है। केजरीवाल ने कहा कि यहां विरोध कर रहे लोग पाकिस्तानी या अमेरिकी नहीं हैं। ये हमारे अपने लोग हैं। शिंदे कह रहे हैं कि हम गणतंत्र दिवस मनाएंगे लेकिन किनके लिए? वीआईपी ही समारोह और परेड देखेंगे? यह गणतंत्र दिवस नहीं है।

    इससे पहले, कुछ पुलिस कर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर धरने पर बैठे, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने अपने तेवर और कड़े करते हुए राजपथ पर जनसैलाब उमड़ने की चेतावनी दी। राजपथ पर गणतंत्र दिवस समारोहों का आयोजन होता है। केजरीवाल उन पुलिस कर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर रेल भवन के सामने धरने पर बैठे हैं जिन्होंने कथित मादक द्रव्य और देह व्यापार का रैकेट चलाने वालों पर छापा मारने से इनकार कर दिया था। धरना समाप्त करने संबंधी किसी भी बातचीत से इंकार करते हुए उन्होंने कहा कि राजधानी में महिलाओं की सुरक्षा बातचीत का विषय नहीं है।

    मुख्यमंत्री ने संवाददाताओं से कहा कि हमारा धरना जारी रहेगा। जब दिल्ली में इतने ज्यादा अपराध हो रहे हैं तो गृह मंत्री (सुशील कुमार) शिंदे सो कैसे सकते हैं, जब महिलाएं शहर में असुरक्षित हैं? हम बातचीत नहीं करेंगे। केजरीवाल रेल भवन के बाहर धरने पर बैठे हैं और यह जगह राजपथ के उस हिस्से के करीब है जहां कड़ी सुरक्षा के बीच गणतंत्र दिवस समारोहों के आयोजन की तैयारी हो रही है। आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता बड़ी संख्या में धरना स्थल पर पहुंचे हैं। अपने छह मंत्रिमंडलीय सहयोगियों और कुछ समर्थकों के साथ मुख्यमंत्री ने रेल भवन के बाहर कड़ाके की ठंड में रात बिताई। केजरीवाल खुले आसमान के नीचे सड़क पर सोए जबकि उनके कुछ समर्थक आग जला कर गीत गाते रहे और नारे लगाते रहे। कैबिनेट मंत्री भी रात को सड़क पर सोए।

    केजरीवाल ने चेतावनी दी कि अगर उनकी मांगें पूरी नहीं हुईं तो हमारे लाखों समर्थक राजपथ पहुंचने लगेंगे। उन्हें (केंद्र को) लोगों की बात सुननी पड़ेगी। गृह मंत्री के खिलाफ आक्रामक रुख अपनाते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि वह अपना धरना जंतर मंतर पर स्थानांतरित नहीं करेंगे, जैसा कि पुलिस ने उनसे आग्रह किया है। उन्होंने कहा कि केंद्र को, कथित मादक द्रव्य और देह व्यापार का रैकेट चलाने वालों के खिलाफ कार्रवाई करने से इनकार करने वाले पुलिस कर्मियों पर कार्रवाई की मांग का आग्रह स्वीकार करना ही होगा। केजरीवाल ने कहा कि क्या दिल्ली की जनता ने उन्हें अपने लिए फैसले करने का अधिकार दिया है? नहीं। उन्होंने वह अधिकार मुझे दिया है। फिर शिन्दे मुझसे कैसे कह सकते हैं कि मैं कहां बैठूं? उन्हें मैं बताउंगा कि कहां बैठना है। मुख्यमंत्री ने पुलिस पर धरना स्थल पर अपने समर्थकों को परेशान करने का आरोप लगाते हुए कहा कि इलाके को जेल में तब्दील कर दिया गया है। उन्होंने इस छोटे से हिस्से को जेल में तब्दील कर दिया है
    Read more...

    Monday, January 20, 2014

    72825 Teacher Recruitment, UPTET : Anshul Mishra, Jinhone Bhrtee Ki Jald Sunvaye Ke Liye Rastrapti Ko Khat Bhejaa, Unke Vichaar Dekhiye UPTET / टीईटी / TET - Teacher Eli

    72825 Teacher Recruitment, UPTET : Anshul Mishra, Jinhone Bhrtee Ki Jald Sunvaye Ke Liye Rastrapti Ko Khat Bhejaa, Unke Vichaar Dekhiye





    Kya Jamana Hai, Har koee Apnee Bhrtee Chahata hai, Sirf Hamara Hamrae Group ke Admin Ka aur hamare Blog Ka Pryaas Hai Ki




    Jab Anshul Mishra ji, Court ki Ladaayee Mein Haar Gaye, to Ab Unke Sur Badal Gaye Hain
    (Agar Facebook vale , Anshul Mishra ji vahee Anshul Mishra hain, Jinhone Rashtra Pati ko Khat  Bhejaa Thaa)

    Anshul Mishra Ji Ne Jo Baat Mukhya Baat Kahee -Article 14 Ke Baare Mein
    कोई भी राज्य सरकार Article 14 in The Constitution Of India 1949 के तहत धर्म,वर्ग,जाति,सेक्स यानि मेल फीमेल के आधार पर विभाजित नहीं कर सकती ऐसे में पुराना विज्ञापन तो सबसे पहले समाप्त होना चाहिए


    Hamara Kehna  Hai Anshul Mishra Ji Ko Ki Bhrtee ke Niyam Samvidhan, RTE-Act aadi ke Dayre Mein Sarkar Tay Kartee hai.
    Mayawati Sarkar bhee UP ki Sarkar Hee Thee Jisne NCTE ke Niyamo Ke Tehat 72825 ki Bhrtee Prakriya Nirdharit Kee Thee. Aur ek Baar Bhrtee Ke Niyam Tay Hone Ke Baad Beech Mein Badalna Sahee Nahin Hai. Court ne Sabhee Pakshon Ko Dhyaan mein Rakhkar Feslaa Diyaa Hai.

    Inhone jo Male / Female vagerah kee Baat likhee, vhe besir pair baat hai.
    Bhrtee karne Valee Sanshta Udharanarth Army/ Defense Service etc. Yadi Sirf Male Candidates Ko Bhrtee Kartee hai, to Kya Vhe Samvedhanik Roop Se Galat Hai.

    Male/ Female Bhrtee ka Vargeekaran, Bahut See Teachers Ki Bhrtee Jaise KVS, DSSSB, Aadi Lagbhag Sabhee Jaghe Hotaa hai. to Kya Vhe Samvedhan ka Ullanghan Hai.

     Sarkar / Sanshta Jaroorat ke Anusaar / Anupaat ke Anusaar aadi Bhrtee Ka vargeekaran kartee hai, to Usmen Kya Galat Hai. Girls Schools mein Female Teacher, Children Schools mein Female Teacher Rakhtee Hain to Kya Galat Hai.


     Sarkar agar Niyamon Ke Tehat koee Bhrtee Prakriya Nirdharit Kartee Hai, to Usmen Galteeyan Dhoondhana Bebuniyad baat hai.

    Kuch Bhrteeyon mein TET weightage ki ek mushkil dekhne ko aa rahee hai, aur Uska NCTE Guildelines ke Tehat Samadhaan Hona Baki hai. Baki SaB BENUNIYAAD BATE HAIN.

     BAHUT SAARE RAJTON MEIN ACAD WEIGHTAGE + TET WEIGHTAGE DONO KO JODKAR BHRTIYAAN HUEE. AUR SHUDDH 100% TET WEIGHTAHGE BHEE NCTE NIYAMANUSAAR GALAT NAHIN HAI.


    SUPREME COURT MEIN BHEE 72825 TEACHERS KI BHRTEE TET MARKS KE DWARA HONE KI BAAT HONE KE POORE AASAAR HAIN.


    BAHUT SE RAJYON KI BHRTIYAON MEIN ACAD MARKS KA WEIGHATGE BHEE LIYA JAA RAHA HAI, TO ISKA HONA NA HONA DONO HEE SAMBHAV HAIN.
    LEKIN TET  MARKS KA WEIGHTAGE JAROOR LIYA JAA RAHA HAI.

    Anshul Mishra -
    जिस समानता के अधिकार की टेट वाले दुहाई देते है की नया विज्ञापन समानता के अधिकार के विपरीत है और भूषण जी ने अपने आदेश में 15 वे संसोधन के नियम Rule 14 (3) को ultra-vires, घोषित किया है और Article 14 of the Constitution सविधान के जिस नियम का उल्लेख भी किया है यदि इसको माना जाये तो शायद सबसे पहले पुराना विज्ञापन ही समाप्त होगा क्योकि इस नियम- Article 14 in The Constitution Of India 1949
    14. Equality before law The State shall not deny to any person equality before the law or the equal protection of the laws within the territory of India Prohibition of discrimination on grounds of religion, race, caste, sex or place of birth को पढ़ा जाये जिसमे लिखा है की कोई भी राज्य सरकार Article 14 in The Constitution Of India 1949 के तहत धर्म,वर्ग,जाति,सेक्स यानि मेल फीमेल के आधार पर विभाजित नहीं कर सकती ऐसे में पुराना विज्ञापन तो सबसे पहले समाप्त होना चाहिए क्योकि इस विज्ञापन में मेल,फीमेल के पदों को अलग अलग विभाजित किया गया है जो की इस नियम में साफ तौर पर लिखा है की मेल,फीमेल के आधार पर कोई भी राज्य विभाजन नहीं कर सकता है इसके साथ ही पुराना विज्ञापन में कला और विज्ञान के पदों का अलग अलग विभाजन किया गया है वही दूसरी और यदि नए विज्ञापन पर प्रकाश डाला जाये तो तो इसमें ना ही मेल और फीमेल तथा कला और विज्ञान के आधार पर पदों को विभाजित नहीं किया गया है ऐसे में ये सोचना लाज़मी है की भूषण जी ने किस आधार पर नए विज्ञापन को Article 14 of the Constitution के विपरीत माना है जबकि इस विज्ञापन में Article 14 के विपरीत कुछ भी नहीं है जबकि पुराना विज्ञापन Article 14 के विपरीत है| अब यहाँ पर संदेह वाली बात ये है की एक तरफ भूषण जी नए विग्यापन को Article 14 के विपरीत मान लिया है जो की उक्त नियमो में दी गयी एक भी बात नए विग्यापन में नहीं है जबकि पुराना विज्ञापन उक्त नियमो में दी गयी sex-सेक्स के आधार पर पदों का विभाजन किया गया है| जो विज्ञापन Article 14 के विपरीत नहीं है उसको भूषण जी Article 14 के विपरीत मानते है जबकि जो विज्ञापन Article 14 को पूरी तरह से फॉलो करता है उस विज्ञापन से 72825 पदों को भरे जाने का आदेश पास करते है| ऐसे में भूषण जी के आदेश की सुप्रीम कोर्ट में समीक्षा होना लाज़मी है क्योकि इन्होने अपने आदेश में 2 विपरीत बाते की है|



    Read more...

    BETET : Plus 2 Shikshak Niyojan, shikshak niyojan, Bihar Teacher Recruitment Madhymik Shikshak Niyojan

    BETET : Plus 2 Shikshak Niyojan, shikshak niyojan, Bihar Teacher Recruitment Madhymik Shikshak Niyojan

    BETET / Bihar Teacher Eligibility Test / Recruitment News :



    " KHAGARIYA " : Link

    Link : http://khagaria.bih.nic.in/recruitment/teacher%202012-13%20final/index.htm


     " LAKHISARAI " : 10+2 उच्च माध्यमिक शिक्षक नियोजन सम्बंधित सूचना


    Link 1 : http://lakhisarai.bih.nic.in/Temporary/TeacherNOTICE1.pdf


    Link 2 : http://lakhisarai.bih.nic.in/niyojanTeacher.htm



    " LAKHISARAI " : Madhyamik नियोजन सम्बंधित सूचना


    Link : http://lakhisarai.bih.nic.in/Temporary/UntrainedSecondaryTeacherNOTICE1.pdf


    Link 2 : http://lakhisarai.bih.nic.in/niyojanTeacher.htm


    " NAWADA " : जिला परिषद (+2) प्रशिक्षित / अप्रशिक्षित दूसरी काउंसलिंग सूची 


    Link 1 http://nawada.bih.nic.in/2012Teacher/Notice%20Jilaa%20parishad%20%20Uchch%20Madhyamik.pdf


    Link 2 : http://nawada.bih.nic.in/Recruitment.html




    " NAWADA " : Madhyamik Shikshak Counselling ( Zila Parishad )


    Link : http://nawada.bih.nic.in/2012Teacher/Notice%20Jilaa%20parishad%20Madhyamik.pdf


    Link 2 : http://nawada.bih.nic.in/Recruitment.html


    " PATNA " : नगर पंचायत खुसरुपुर का उच्चतर माध्यमिक का  काउंसलिंग में उपस्थित एवं चयनित सूची


    Link : http://patna.bih.nic.in/pages/NagarTeacher.htm

    SAHARSA " : Madhyamik / 10+2 Counselling ( Nagar Parishad )


    Link : http://saharsa.bih.nic.in/Result-Recruitment/NPShr17114-Sec-Final-Trnd/NPShr17114-Sec-Notice.pdf



    " VAISHALI " : Madhyamik Shikshak Counselling ( Zila Parishad / Nagar Parishad )


    Link : http://vaishali.bih.nic.in/Education/Teacher/untrained/Zila%20parishad/02-01-14.jpg


    Link 2 : http://vaishali.bih.nic.in/Education/Teacher/untrained/nagar%20parishad%20hajipur/New%20Notice%2030-12-2013/NOTICE.pdf
    Read more...

    UPTET / 72825 TEACHER RECRUITMENT DEBATE ON SAMACHAR PLUS

    UPTET / 72825 TEACHER RECRUITMENT DEBATE ON SAMACHAR PLUS

    http://www.samacharplus.com/index.php?option=com_k2&view=item&layout=item&id=5&Itemid=262


    Read more...

    SBI PO Recruitment 2014-15 Expected date, Eligibility, Notification, Imp Dates

    SBI PO Recruitment 2014-15 Expected date, Eligibility, Notification, Imp Dates

    State Bank of India (SBI) conducts exams for recruitment to the post of Probationary Officer (PO) at its branches. It is too tough to crack any bank exam in the previous years. But now, the toughness rate has been decreased to some preferable amount due to increase in the number of recruitment vacancies.

    Eligibility Criteria for SBI PO 2014:

    1. Educational Qualification: Graduate degree in any stream from a recognized university or any equivalent qualification recognized by the Central Government (AICTE/ UGC).

    2. Age Limit: You should be between 21 – 30 years as on 01-01-2014 for the April 2014 exam.

    Relaxation of Upper age limit:

    OBC- 3 years age relaxation
    SC/ST/ Ex service men category- 5

    Test Duration & Pattern:

    The total duration of the examination is only 3 hours. The total number of questions asked is 205. You have 2 hours for attending first 4 sections. You have 1 hour separately for the last section. The maximum marks are 250.

    Questions will be from the following topics such as

    English Language- 50 questions
    General knowledge, Computer Awareness – 50 questions
    Data Interpretation and Analysis – 50 questions
    Logical Reasoning – 50 questions
    Descriptive Paper on English Composition – 5 questions.

    SBI PO Recruitment Selection Process:

    SBI PO is a paper-based test which consists of 3 successive stages:

    i. Written examination ( Objective and Subjective type)
    ii. Group Discussion – 20 marks
    iii. Personal Interview – 30 marks.

    Final selection based on a total of 100 marks taken from both the written examination and the GD – PI.

    Tentative Dates for SBI PO 2014:

    The notification regarding this examination has not yet come. The following are the tentative dates for SBI PO 2014.

    Online Registration start from Jan 30, 2014
    Last date for registration of online application Feb 23, 2014
    Payment of fees Jan 30 – Feb 23, 2014
    Exam date: March 28, 2014

    SBI PO Recruitment Application Procedure:

    Register and get the registration number and password generated. After successful completion of form filling, submit it. Take the print out of the application form with you. You can later on download your admit card for writing the examination.

    Pay using either:

    Online Mode – through Debit / Credit cards or Internet Banking
    Offline Mode – through any branch of SBI.

    For other details, you can log on to the official website of SBI. The Official Website: http://www.sbi.co.in
    Read more...

    Sunday, January 19, 2014

    SSC EXAMINATION SCHEDUE 2014

    Sarkari Naukri Damad India. Latest Upadted Indian Govt Jobs - http://sarkari-damad.blogspot.com
    SSC EXAMINATION SCHEDUE 2014

    ENTATIVE SCHEDULE FOR EXAMINATIONS TO BE HELD DURING
    THE YEAR 2014 (January to December 2014)

    SSC Departmental Examination -

    Published at http://sarkari-damad.blogspot.com (Click on the Labels below for more similar Jobs)


    Read more...

    Saturday, January 18, 2014

    Lower Sub Ordinate UP PSC Exam Postponed : लोअर सब-ऑर्डिनेट की प्रारंभिक परीक्षा स्‍थगित

    Lower Sub Ordinate UP PSC Exam Postponed : लोअर सब-ऑर्डिनेट की प्रारंभिक परीक्षा स्‍थगित
    सुप्रीम कोर्ट के आदेश के तहत आयोग का निर्णय


    इलाहाबाद। सुप्रीम कोर्ट के एक फैसले के बाद उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने 19 जनवरी को प्रस्तावित लोअर सब-ऑर्डिनेट भर्ती प्रारंभिक परीक्षा-2013 स्थगित कर दी है। शुक्रवार को सुप्रीम कोर्ट ने इलाहाबाद हाईकोर्ट के फैसले पर रोक लगाते हुए पिछले कई सालों से परीक्षाओं के आयोजन न होने के कारण निर्धारित उम्र सीमा पार कर चुके अभ्यर्थियों को शामिल होने देने का निर्देश आयोग को दिया। 
     

    सुप्रीम कोर्ट ने शुक्रवार को इलाहाबाद हाईकोर्ट के दो जजों की बेंच के उस आदेश पर रोक लगा दी है, जिसमें निर्धारित उम्र पार कर चुके अभ्यर्थियों को परीक्षा में शामिल होने की छूट देने पर रोक लगा दी गई थी। सुप्रीम कोर्ट में जस्टिस अनिल आर दवे व जस्टिस जेएस खेहर की पीठ के समक्ष अभ्यर्थी अनिल कुमार राय की ओर से पेश हुए अधिवक्ता जयंत कुमार मेहता की दलीलों से सहमति जताते हुए उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग समेत दस प्रतिपक्षों को नोटिस जारी किया। साथ ही हाईकोर्ट की डबल बेंच की ओर से गत वर्ष 4 दिसंबर को जारी किए गए आदेश के अनुपालन और उसे लागू करने पर रोक लगा दी। सर्वोच्च अदालत ने सभी प्रतिपक्षों को दो सप्ताह में जवाब पेश करने का निर्देश जारी करते हुए सुनवाई की अगली तिथि 31 जनवरी तय की है। सर्वोच्च अदालत को याचिकाकर्ता के अधिवक्ता मेहता ने बताया कि 2008 के बाद इस परीक्षा का आयोजन 2013 में हो रहा है। चार साल के अंतराल में मेरे मुवक्किल की उम्र तय सीमा को पार कर गई जोकि इस परीक्षा के लिए अधिकतम 40 वर्ष है। सवाल यह उठता है कि यदि परीक्षा हर साल कराई जाए तो भला किसी अभ्यर्थी के साथ ऐसा क्यों होगा। लेकिन परीक्षा कई वर्षों के अंतराल में करायी जा रही है तो उन अभ्यर्थियों को छूट मिलनी चाहिए जो इस अंतराल में उम्र की निर्धारित सीमा को पार कर जाते हैं।
    परीक्षा स्थगित करने को लेकर हाईकोर्ट और सुप्रीम कोर्ट में दो अलग याचिका दाखिल की गईं थीं। प्रदेश के करीब सभी अभ्यर्थियों का परीक्षा केंद्र दूसरे जिलों में भेजा गया है। बड़ी संख्या में अभ्यर्थी संबंधित जिलों के लिए रवाना हो गए है
    News Source/ Sabhaar : Amar Ujala / अमर उजाला ब्यूरो(18.1.14)
    *******************

    News Sabhaar : Hindustan Paper (18.1.14)
    *********************************************
     FB par neeche diya gaya sashandesh mila hai, jo ki aapko share kiya jaa raha hai -




    *************************
    In UP almost all recruitments are stuck in Court - Recently UP Jal Nigam Exam Postponed,
    Lakhs of Primary/Upper Primary Teacher Recruitment Stuck, UP Police Recruitment Faces Problems in Court etc. etc.
    Read more...

    Friday, January 17, 2014

    Breaking News Shashi Tharoor शशि थरूर की पत्नी सुनंदा पुष्कर की संदिग्ध हालात में मौत

    शशि थरूर की पत्नी सुनंदा पुष्कर की संदिग्ध हालात में मौत

    केंद्रीय मंत्री शशि थरूर की पत्नी सुनंदा थरूर की मौत की खबर है। टीवी रिपोर्ट्स के मुताबिक दिल्ली के एक होटेल में सुनंदा का शव संदिग्ध हालात में पड़ा मिला है।

    पुलिस सूत्रों के मुताबिक सुनंदा दिल्ली के होटल लीला के कमरा नंबर 345 में ठहरी हुई थीं। वह गुरुवार को होटेल में आई थीं। शुक्रवार शाम को सुनंदा का शव बिस्तर पर पड़ा मिला। सुनंदा की मौत कैसे हुई, अभी इसका पता नहीं चल पाया है।

    पुलिस मामले की जांच कर रही है। होटल के कमरे को सील कर दिया गया है। गौरतलब है कि एक पाकिस्तानी महिला पत्रकार मेहर तरार के शशि थरूर से कथित संबंधों को लेकर थरूर दंपती के बीच ट्विटर विवाद सामने आया था। हालांकि बाद ने दोनों ने एक बयान जारी कर कहा था कि वह एक खुशहाल दंपती हैं।

    खबर यह भी है कि सुनंदा की मौत संदिग्धावस्था में हुई है।

    सूत्रों की मानें तो सुनंदा ने गुरुवार को लीला होटल में कमरा बुक कराया था।

    ज्ञात हो कि केंद्रीय मंत्री शशि थरूर को लेकर पिछले दिनों एक सनसनीखेज विवाद सामने आया है। उनकी पत्‍नी सुनंदा पुष्‍कर ने बुधवार को कथित तौर पर आरोप लगाया कि उनके पति (शशि थरूर) का एक पाकिस्‍तान आधारित महिला पत्रकार के साथ संबंध (एक्‍सट्रा मेरिटल अफेयर) है।

    एक दैनिक के साथ बातचीत में सुनंदा ने कहा कि अब वह थरूर से `तलाक` लेना चाहेंगी। सुनंदा का यह बयान उस समय सामने आया, जब थरूर ने यह दावा किया कि उनका ट्वीटर अकाउंट हैक कर लिया गया है। गौर हो कि कुछ विवादित ट्वीट को बुधवार शाम इस अकाउंट के जरिये पोस्‍ट किया गया, जिससे फॉलोवर्स हैरान रह गए। इस ट्वीट में एक पाकिस्‍तानी पत्रकार मेहर तरार से संबंधित था। हैक करने के बाद इस एकाउंट से एक पाकिस्तानी पत्रकार को कुछ गलत संदेश भी भेजे गए हैं। इन संदेशों से तुरंत ही सोशल मीडिया में तहलका मच गया।

    हालांकि बाद में सुनंदा और थरूर ने कहा कि उनके बीच किसी तरह का मतभेद नहीं है और दोनों ने मीडिया से उनकी निजता का सम्मान करने की अपील की थी।
    ******************
    About Shashi Tharoor -

    शशि थरूर दिल्ली में भारत सरकार के मन्त्री और केरल से लोक सभा के सदस्य हैं। इससे पहले वह संयुक्त राष्ट्रसंघ के उप महासचिव थे और महासचिव पद के लिये (2006) चुनावी मैदान में थे। वह साहित्यकार (उपन्यासकार)) हैं।

    संयुक्त राष्ट्र महासचिव पद की दौड़ में शशि थरूर दक्षिण कोरिया के बान की मून से हारे।

    उनकी तीसरी पत्नी सुनन्दा पुष्कर है।
    Born     9 March 1956 (age 57)
    London, United Kingdom

    Spouse(s)     Tilottama Mukherji (divorced)
    Christa Giles (divorced)
    Sunanda Pushkar (2010 - 17 January 2014 (her death)





    Read more...

    Wednesday, January 15, 2014

    LT Grade Teacher Uttar Pradesh एलटी ग्रेड शिक्षकों को पदोन्नति के साथ वेतनवृद्धि

    LT Grade Teacher Uttar Pradesh एलटी ग्रेड शिक्षकों को पदोन्नति के साथ वेतनवृद्धि


    इलाहाबाद : प्रदेश के अशासकीय सहायता प्राप्त माध्यमिक विद्यालयों तथा राजकीय विद्यालय में कार्यरत एलटी ग्रेड अध्यापकों की पदोन्नति व वेतनवृद्धि का रास्ता साफ हो गया है। ऐसे शिक्षकों को नए शासनादेश के
    आधार पर पदोन्नति एंव रुकी वेतनवृद्धि का लाभ मिलेगा। इस संबंध में वित्त नियंत्रक ने आदेश
    जारी कर दिया है। इससे प्रदेश के 50 हजार से अधिक शिक्षक लाभांवित होंगे।
    ऐसे सहायक अध्यापक जिन्हें चयन वेतनमान मिलने के बाद होने वाली पदोन्नति (सदृश्य ग्रेड पे में
    पदोन्नति) के उपरांत वेतन वृद्धि का लाभ नहीं दिया जा रहा है। उन्हें सदृश्य ग्रेड पे में
    पदोन्नति होने पर एक वेतन वृद्धि का लाभ मिलेगा।
    एलटी ग्रेड के तहत शिक्षकों को 4600 ग्रेड पे
    मिलता है। दस साल के बाद उन्हें पदोन्नति तो मिलती थी, परंतु वेतनवृद्धि का लाभ
    नहीं मिल पाता था। यह समस्या प्रदेशभर के शिक्षकों की थी। इस
    समस्या को लेकर इलाहाबाद-झांसी क्षेत्र के शिक्षक विधायक सुरेश कुमार त्रिपाठी ने वित्त
    नियंत्रक शिक्षा निदेशालय से मुलाकात की थी। इसके बाद वित्त नियंत्रक द्वारा शिक्षक
    विधायक तथा प्रदेश के सभी जिला विद्यालय निरीक्षक को लिखित रूप से अवगत कराया है
    कि 19 नवंबर 2011 को जारी शासनादेश द्वारा राजकीय एवं सहायता प्राप्त शिक्षण
    संस्थाओं के शिक्षकों को उसी ग्रेड पे में पदोन्नति होने पर एक वेतन वृद्धि का लाभ
    भी दिया जाएगा। इसको लेकर वित्त नियंत्रक की ओर से तीन
    जनवरी 2014 को सभी जिला विद्यालय निरीक्षकों को पत्र लिखकर सूचित
    भी कर दिया गया है। शिक्षक नेता शैलेश कुमार पांडेय के अनुसार वित्त नियंत्रक के इस आदेश का लाभ
    इलहाबाद जनपद के 1232 व प्रदेश के 50746 शिक्षकों को मिलेगा


    Read more...

    Tuesday, January 14, 2014

    Vichaar : ब्लॉग का पोल सर्वे

    Vichaar : ब्लॉग का पोल सर्वे

    लोक सभा के लिए कोन सी पार्टी बेहतर करेगी और आपको पसंद है

    कृपया अपना कीमती वोट इस पोल सर्वे में इस लिंक पर दें - http://www.google.com/reviews/polls/display/8873964659922675998/blogger_template/result?txtclr=%23000&font=normal+normal+13px+Arial,+Tahoma,+Helvetica,+FreeSans,+sans-serif&chrtclr=%230b8bec&hideq=true&lnkclr=%230b8bec

    आप पोल का रिसल्ट /परिणाम  बाएं टॉप कॉर्नर में देख सकते हैं



    1. आम आदमी पार्टी   108 (9%)
    2. बी जे पी   1045 (88%)
    3. कोंग्रेस   19 (1%)
    4. क्षेत्रीय पार्टी   7 (0%)
    अपना वोट बदलें
    अब तक के वोट: 1179





    Read more...

    UPTET हाय री फूटी किस्मत ये क्या ८२ अंक वाले अब पास , आखिर यू पी टी ई टी के साथ ही या सब क्यूँ होता है

    UPTET   हाय री फूटी किस्मत ये क्या ८२ अंक वाले अब पास , आखिर यू पी टी ई टी के साथ ही या सब क्यूँ  होता है



    जब से यू पी टी ई टी परीक्षा में 150 में से 82नंबर पर पास होने की खबर आयी है , अभ्यर्थी कश्मकश में पड़ गए हैं कि क्या  इसका प्रभाव
    72825 प्राथमिक शिक्षकों , 29334 जूनियर हाई स्कूल उच्च प्राथमिक  शिक्षकों , 21000 जूनियर भाषा  शिक्षकों की आने वाली  , 10000 बी टी सी शिक्षकों की आने वाली , 10800 बी टी सी की हो चुकी , और लगभग 5000 उर्दू शिक्षकों की भर्ती पर भी पडेगा या नहीं ।

    वैसे अगर प्रशासन १५० में से ८२ नंबर पर पास होने वालों को अवसर देता है तो 72825 प्राथमिक शिक्षकों की होने वाली भर्ती पर इसका प्रभाव नगण्य होगा ,
    क्यूंकि इस भर्ती को हाई कोर्ट टी ई टी मेरिट से करने का आदेश जारी कर चुका है , और टी ई टी मेरिट से भर्ती होने पर स्थिति में कोई परिवर्तन नहीं होगा ।
    क्यूंकि मेरिट में स्थिति सामान ही रहेगी और पहले से ही लगभग 3 लाख अभ्यर्थी यू पी टी ई टी परीक्षा उत्तीर्ण हैं ।

    ज्यादा से ज्यादा शासन एक शपथ पत्र ( कि अगर 82 अंक से भर्ती पर कोई प्रभाव पड़ता है तो चुने हुए अभ्यर्थी को उसके स्थान पर आने वाले अभ्यर्थी को मोका दिया जायेगा ) लिया जा सकता है ।

    लेकिन अगर 82 अंक वाले अभ्यर्थीयों को 29334 जूनियर हाई स्कूल उच्च प्राथमिक  शिक्षकों की भर्ती (या अन्य भर्ती )जो की अकादमिक अंक से हो रही हैं ,
    में अवसर दिया जाता है या फिर पूर्व की हुई भर्ती (अकादमिक अंक से होने वाली ) में अवसर दिया जाता है तो भर्ती पर असर पड़ भी सकता है ।
     ८२ अंक वाले अभ्यर्थीयों में लाभ आरक्षित श्रेणी के अभ्यर्थीयों को मिल रहा है अगर वह सिर्फ आरक्षित श्रेणी में दावेदार  हैं तो भर्ती में  सिर्फ आरक्षित वर्ग पर ही प्रभाव पड़ेगा ( हालाँकि मेरिट फार्मूला हमें क्लियर नहीं है , और ऐसा कोई शासनादेश में देखा नहीं है , पर  इलाहबाद हाई कोर्ट में  पी सी एस परीक्षा पर हाल ही  ऐसा मामला देखने को आया था जिसमें हर लेवल पर आरक्षण दिया जा रहा था , और अगले लेवल पर आरक्षित वर्ग का उमीदवार सामान्य श्रेणी में भी जा सकता था )और सामान्य श्रेणी की भर्ती की जा सकती हैं

    लेकिन अगर नए सिरे से आवेदन लिए जाते हैं तो भर्ती में देरी होने की सम्भावना बढ़ जायगी

    See News Paper Cutting of Hindustan News Paper Lucknow (14.1.2014) -



    Read more...

    UPTET : टीईटी में 82 नंबर पाने वाले भी होंगे पास

    UPTET : टीईटी में 82 नंबर पाने वाले भी होंगे पास

    Breaking News 72825 Primary Teacher aur 29334 Junior High School Teacher Kee Bhrtee Aur  Late Hone Kee Sambhaavnaa Badee -





    Kal Hee Allahabad High Court Ka Order Daala Thaa Jismen Allahabad Highcourt ne 83 se Ek Number Kam Ko Fail Hee Maaana Thaa, 
    Saath Hee Kaha Thaa Kee NCTE Ke Pass Jao, NCTE se Clarification Lo Ki NCTE Ka Kya Kehana Hai Rounding of Marks (54.67) Ke Baare Mein.

     Aaj News Aa Gayee Hai Kee Arakshit Kshrennee Ke Log 150 mein se 82 Number Par Bhee Pass Hain.

    Is Prakaar UPTET 2011 aur UPTET 2013 Mein Pass Hone Vaale Hazaron Candidate Ko Rahat Mil Jayegee Aur Ve Bhee UPTET Pass Kehlayaenge.

    72825 aur 29334 Padon keee Bhrtee Mein Deree Ho Saktee Hai, Aur Pichlee Bhrteeyon Mein Bhee Thodee Mushkil Hogee

     एनसीटीई ने जारी किया आदेश
    राष्ट्रीय अध्यापक शिक्षा परिषद (एनसीटीई) ने टीईटी एवं सीटीईटी में आरक्षित श्रेणी में 150 में से 82 अंक पाने वाले अभ्यर्थी भी पास माने जाएंगे। इस बारे एनसीटीई ने प्रदेश बेसिक एवं माध्यमिक शिक्षा सचिव को भेजे अलग-अलग पत्र में टीईटी में आरक्षित कोटे के अभ्यर्थियों को 150 में से 82 अंक मिलने पर भी सफल घोषित करने को कहा है।यूपीटीईटी में शामिल आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थी भागीरथी सिंहने हाईकोर्ट में याचिका दाखिल कर 150 में 82 अंक मिलने पर टीईटी में सफल घोषित करने की मांग की थी। कोर्ट के निर्णय के आधार पर एनसीटीई ने सीटीईटी एवं टीईटी में आरक्षित वर्ग में 82 अंक अर्थात 54.67 फीसदी अंक पाने पर भी सफल घोषित करने का आदेश जारी किया। कोर्ट और एनसीटीई ने 54.67 फीसदी को पूर्णांक जारी करते हुए 55 फीसदी मान लिया है।



    Read more...

    Monday, January 13, 2014

    UPTET : Candidates Who Obtained 82 Marks out of 150 Demanded to Declare Them Pass, Petition Dismissed

     Candidates Who Obtained 82 Marks out of 150 Demanded to Declare Them Pass, Petition Dismissed


    यू पी टी ई टी में 150 में से 82 मार्क्स आये तो फेल

    काफी सारे आरक्षित वर्ग के केंडीडेट्स जिनके यू पी टी ई टी में १५० में से ८२ मार्क्स आये और जिनको फेल करार दिया गया , उन्होंने इलाहबाद हाई कोर्ट में उनको उत्तीर्ण करार देने की याचिका दायर की और कहा कि उनके  54.67 प्रतिशत मार्क्स हैं , जिसको राउंडिंग करने पर 55 प्रतिशत मार्क्स होते हैं और  इसलिए उनको उत्तीर्ण करार दिया जाना चाहिए।
    कोर्ट ने याचिका ख़ारिज कर दी और टी ई टी उत्तीर्णांक में कोई राहत  नहीं दी  और साथ ही कहा की वे अपनी प्रार्थना एन सी टी ई को दे सकते हैं


     See Allahabad Highcourt Decision :-

    HIGH COURT OF JUDICATURE AT ALLAHABAD

    ?Court No. - 38

    Case :- WRIT - C No. - 49089 of 2013

    Petitioner :- Virendra Panwar And 8 Ors.
    Respondent :- State Of U.P. Thru' Principal Secry. Basic And 4 Ors.
    Counsel for Petitioner :- Navin Kumar Sharma,Neeraj Tiwari
    Counsel for Respondent :- C.S.C.,R.A.Akhtar

    Hon'ble Dilip Gupta,J.
    The petitioners, who belong to OBC/SC Category appeared at the Teacher Eligibility Test-2011/13. It is stated that the 2011 result was declared on 25th November, 2011 while that of the 2013 result was declared on 13th August, 2013. It is further stated that the Teachers Eligibility Test is of 150 marks and the advertisement mentions that those candidates would be treated as eligible who have secured 60% marks but for SC/ST/OBC category, this percentage has been reduced to 55%. The petitioners claim that as they have obtained 82 marks out of 150 marks which is 54.67% they should be treated as having obtained 55%.
    Learned Standing Counsel appearing for respondent Nos. 1, 2 and 3 and Sri R.A. Akhtar, learned counsel appearing for respondent No.4 have submitted that the controversy involved in this petition has been decided against the petitioners by this Court in Writ Petition No.383 of 2013 (Kamta Prasad Vs. State of U.P. Thru Special Secretary & Ors.) which was dismissed on 7th January, 2013 and Writ Petition No.30875 of 2013 (Jaswant Saini & 3 Ors, Vs. Basic Shiksha Adhikari & 5 Ors.) which was decided on 29th May, 2013.
    In the present petition, some of the petitioners namely petitioner Nos. 6 to 9 appeared at the 2011-Examination. This petition, at their behest has been filed belatedly and, therefore, no relief can be granted to the petitioners. However, even with respect to petitioner Nos.1 to 5, the matter stands concluded against the petitioners in view of the decision of this Court in Kamta Prasad (supra) wherein after relying upon earlier decisions of this Court and the Supreme Court, the Court observed:-
    "Accepted position is that petitioner has secured 54.67% marks as he has secured 82 marks in U.P. Teacher Eligibility Test out of 150 marks and petitioner's submission is that from the total number of 150 questions, it is an impossibility for a candidate to secure 55% marks as no candidate can achieve 82.5 marks in the said examination. Petitioner has further proceeded to mention that either a candidate will secure 82 marks which would mean 54.67% marks or 83 marks which would mean 55.33% marks and in view of this securing 55% marks by a candidate i.e. 82.5 is an impossibility. Petitioner in this background has contended that 54.67% marks should be rounded up and treated as 55% marks.
    Shri Manoj Kumar Yadav, learned counsel for the petitioner, contended that a practically impossible situation has been created as awarding of 82.5 marks which is equal to 55% marks is an impossibility and in view of this writ petition deserves to be allowed by considering 54.67 marks as 55%.
    ............................
    The requirement under law is of having 55% marks by a candidate and in view of this a candidate who has secured less than 55% marks i.e. less than 82.5 marks in U.P. Teacher Eligibility Test, cannot be treated as eligible by any means and those candidates who have got less than 55% on plain mathematical calculation have been treated to be ineligible, accordingly, theory as has been suggested by petitioner that as it would be an act of impossibility cannot be accepted.
    Consequently no relief or reprieve can be accorded to the petitioner, and writ petition is accordingly, dismissed."
    In Jaswant Saini & 3 Ors. (supra) the Court also observed as follows:-
    "I am not inclined to issue any mandamus as prayed for in view of the fact that the existing norms clearly require the possession of 55% or more marks in relation to the reserved category candidates. The score of 82 out of 150 does not amount to 55% or more and the principles of rounding off will not be available in view of the fact that the prescription in clause 9 of the guidelines dated 11.2.2011 clearly recites, the minimum percentage or more as the score, which has to be obtained by a candidate. In such circumstances, less than 55% is not contemplated therein.
    Accordingly, the writ petition is consigned to records with liberty to the petitioners to approach the National Council for Teacher Education for any such clarification."
    Thus, for the reasons stated in the aforesaid judgments, this petition is dismissed but with liberty to petitioner Nos.1 to 5 to approach the National Council for Teacher Education for any such clarification.
    Order Date :- 11.9.2013
    NSC

    Source : http://elegalix.allahabadhighcourt.in/elegalix/WebShowJudgment.do?judgmentID=2790453
    *************
    Other TET Related Decision :

    HIGH COURT OF JUDICATURE AT ALLAHABAD

    ?Court No. - 1

    Case :- WRIT - A No. - 62034 of 2013

    Petitioner :- C/M Mahavir Singh Solanki Memorial Krishi Junior H.S.
    Respondent :- State Of U.P.& 3 Ors.
    Counsel for Petitioner :- Vinod Sinha,Mahesh Sharma
    Counsel for Respondent :- C.S.C.

    Hon'ble Vikram Nath,J.
    Heard learned counsel for the petitioner, learned standing counsel for the State-respondents and Sri U.S. Upadhyay, learned counsel representing the District Basic Education Officer, Budaun (respondent no.3).
    The petitioner-Committee of Management initially requested for permission to fill up one vacant post of Assistant Clerk and two posts of Assistant Teachers. The District Basic Education Officer passed an order dated 3.12.2011 permitting the Committee of Management to fill up the said posts. The selections were made and papers were forwarded whereupon the District Basic Education Officer vied order dated 27.1.2012 granted approval to the selection of the Assistant Clerk. However, with regard to the selection of the two Assistant Teachers the same was disapproved on the ground that the selected candidates had not passed the Teacher Eligibility Test (TET). Thereafter the petitioner-Committee of Management had applied afresh to the District Basic Education Officer to grant permission to fill up the two vacant posts of the Assistant Teachers from amongst the TET qualified candidates. The said request dated 20.5.2013 is said to be still pending.
    Considering the facts and circumstances of the case, this petition is disposed of with a direction to the District Basic Education Officer, Budaun (respondent no.3) to take an appropriate decision on the pending request of the petitioner, indicated above, strictly in accordance to law, within a period of six weeks from the date of production of a certified copy of this order.
    Order Date :- 26.11.2013
    pk 

    Source : http://elegalix.allahabadhighcourt.in/elegalix/WebShowJudgment.do?judgmentID=2942376




    Read more...

    UPTET न्यायालय में एसएलपी डिफेक्टिव दूर करे सरकार|

    UPTET  न्यायालय में एसएलपी डिफेक्टिव दूर करे सरकार|





    महराजगंज: टीईटी संघर्ष मोर्चा नियुक्ति प्रकरण को लेकर प्रदेश सरकार के विरूद्ध लामबंद है। अभ्यर्थियों ने कहा कि यदि एक सप्ताह के भीतर विशेष अनुज्ञा याचिका की गड़बड़ी ठीक नहीं हुआ तो आंदोलन किया जायेगा।

    जवाहर लाल नेहरू स्मारक पीजी कालेज में आयोजित बैठक में जिलाध्यक्ष महेंद्र कुमार वर्मा ने कहा कि सरकार युवाओं को रोजगार देने में पूर्णत: अक्षम साबित हो रही है। उन्होंने कहा कि सरकार ने 18 दिसंबर को विशेष अनुज्ञा याचिका (एसएलपी) दाखिल कर दिया है, परंतु एसएलपी अधूरा होने के कारण कोर्ट ने डिफेक्टिव करार दिया है। अभी तक सरकार डिफेक्टिव दूर करने का कोई प्रयास नहीं किया, जिससे न्यायालय की कार्यवाही प्रारंभ नहीं हो पा रही है।

    जबकि सुप्रीम कोर्ट के आदेश तक प्राथमिक शिक्षकों, उच्च प्राथमिक शिक्षकों एवं उर्दू शिक्षकों की नियक्ति नहीं हो सकती है। ऐसे में यदि सपा सरकार युवाओं को रोजगार देना चाहती है, तो पहले न्यायालय में एसएलपी डिफेक्टिव दूर करे। एक सप्ताह के अंदर यदि इस प्रकरण को पूरा नही किया गया तो सभी टीईटी अभ्यर्थी लखनऊ में आंदोलन को बाध्य होंगे

    बैठक में जिला महामंत्री मदन यादव, मुकेश श्रीवास्तव, संतोष विश्वकर्मा, अश्वनी द्विवेदी, उमेश चंद्र मिश्र, राणा प्रताप, त्रिभुवन गुप्त, अखिलेश पटेल आदि कई अभ्यर्थी उपस्थित रहे


    News Source / Sabhaar : Jagran (13.1.14)

    Read more...

    Jharkhand TET : शिक्षक पात्रता परीक्षा (टेट) में 16 हजार और होंगे पास

    Jharkhand TET : शिक्षक पात्रता परीक्षा (टेट) में 16 हजार और होंगे पास

     टीईटी / TET Teacher Eligibility Test Updates / Teacher Recruitment News


    शिक्षक पात्रता परीक्षा (टेट) में 16 हजार और होंगे पास

    रांची. शिक्षक पात्रता परीक्षा (टेट) देने वाले उन अभ्यर्थियों के लिए अच्छी खबर है, जिनका रिजल्ट तकनीकी त्रुटि के कारण जारी नहीं हो पाया था। सात माह बाद अब टेट का संशोधित रिजल्ट जारी होने जा रहा है। इसमें करीब 16 हजार और अभ्यर्थी पास हो जाएंगे।



    झारखंड एकेडमिक काउंसिल (जैक) ने ऐसे अभ्यर्थियों की सूची मानव संसाधन विभाग को भेज दी है। इसके साथ ही जैक ने इन अभ्यर्थियों का रिजल्ट जारी करने की तैयारी शुरू कर दी है। अब उन अभ्यर्थियों का रिजल्ट जारी होगा, जिनमें मामूली तकनीकी त्रुटि होगी। इनमें टीचर्स ट्रेनिंग परीक्षा के रिजल्ट की फोटो कॉपी न देने और गलत रोल नंबर लिखने वाले शामिल हैं। इस फैसले से इन्हें राहत मिलेगी।

    यह है मामला

    मई 2013 में जैक ने टेट का रिजल्ट जारी किया था। कुल 65,439 अभ्यर्थी सफल हुए थे। इसमें कक्षा एक से पांच तक के लिए 22,311 और कक्षा छह से आठ के लिए 43,128 अभ्यर्थी थे। 30 हजार से ज्यादा अभ्यर्थियों के रिजल्ट रुक गए।

    मामूली त्रुटि के कारण जिन अभ्यर्थियों का रिजल्ट जारी नहीं हुआ था, उनकी रिपोर्ट मानव संसाधन विभाग को भेज दी गई है। पहले उनका रिजल्ट जारी होगा, जो कोर्ट गए थे। 31 जनवरी से पहले 16 हजार अभ्यर्थियों का रिजल्ट जारी कर दिया जाएगा।ञ्जञ्ज -एके झा, संयुक्त सचिव जैक

    News Source / Sabhaar : bhaskar.com (10.1.14) / bhaskar news | Jan 10, 2014, 08:42AM IST

    Read more...