/* remove this */ Blogger Widgets /* remove this */

Monday, January 13, 2014

UPTET न्यायालय में एसएलपी डिफेक्टिव दूर करे सरकार|

UPTET  न्यायालय में एसएलपी डिफेक्टिव दूर करे सरकार|





महराजगंज: टीईटी संघर्ष मोर्चा नियुक्ति प्रकरण को लेकर प्रदेश सरकार के विरूद्ध लामबंद है। अभ्यर्थियों ने कहा कि यदि एक सप्ताह के भीतर विशेष अनुज्ञा याचिका की गड़बड़ी ठीक नहीं हुआ तो आंदोलन किया जायेगा।

जवाहर लाल नेहरू स्मारक पीजी कालेज में आयोजित बैठक में जिलाध्यक्ष महेंद्र कुमार वर्मा ने कहा कि सरकार युवाओं को रोजगार देने में पूर्णत: अक्षम साबित हो रही है। उन्होंने कहा कि सरकार ने 18 दिसंबर को विशेष अनुज्ञा याचिका (एसएलपी) दाखिल कर दिया है, परंतु एसएलपी अधूरा होने के कारण कोर्ट ने डिफेक्टिव करार दिया है। अभी तक सरकार डिफेक्टिव दूर करने का कोई प्रयास नहीं किया, जिससे न्यायालय की कार्यवाही प्रारंभ नहीं हो पा रही है।

जबकि सुप्रीम कोर्ट के आदेश तक प्राथमिक शिक्षकों, उच्च प्राथमिक शिक्षकों एवं उर्दू शिक्षकों की नियक्ति नहीं हो सकती है। ऐसे में यदि सपा सरकार युवाओं को रोजगार देना चाहती है, तो पहले न्यायालय में एसएलपी डिफेक्टिव दूर करे। एक सप्ताह के अंदर यदि इस प्रकरण को पूरा नही किया गया तो सभी टीईटी अभ्यर्थी लखनऊ में आंदोलन को बाध्य होंगे

बैठक में जिला महामंत्री मदन यादव, मुकेश श्रीवास्तव, संतोष विश्वकर्मा, अश्वनी द्विवेदी, उमेश चंद्र मिश्र, राणा प्रताप, त्रिभुवन गुप्त, अखिलेश पटेल आदि कई अभ्यर्थी उपस्थित रहे


News Source / Sabhaar : Jagran (13.1.14)