/* remove this */ Blogger Widgets /* remove this */

Monday, January 13, 2014

Jharkhand TET : शिक्षक पात्रता परीक्षा (टेट) में 16 हजार और होंगे पास

Jharkhand TET : शिक्षक पात्रता परीक्षा (टेट) में 16 हजार और होंगे पास

 टीईटी / TET Teacher Eligibility Test Updates / Teacher Recruitment News


शिक्षक पात्रता परीक्षा (टेट) में 16 हजार और होंगे पास

रांची. शिक्षक पात्रता परीक्षा (टेट) देने वाले उन अभ्यर्थियों के लिए अच्छी खबर है, जिनका रिजल्ट तकनीकी त्रुटि के कारण जारी नहीं हो पाया था। सात माह बाद अब टेट का संशोधित रिजल्ट जारी होने जा रहा है। इसमें करीब 16 हजार और अभ्यर्थी पास हो जाएंगे।



झारखंड एकेडमिक काउंसिल (जैक) ने ऐसे अभ्यर्थियों की सूची मानव संसाधन विभाग को भेज दी है। इसके साथ ही जैक ने इन अभ्यर्थियों का रिजल्ट जारी करने की तैयारी शुरू कर दी है। अब उन अभ्यर्थियों का रिजल्ट जारी होगा, जिनमें मामूली तकनीकी त्रुटि होगी। इनमें टीचर्स ट्रेनिंग परीक्षा के रिजल्ट की फोटो कॉपी न देने और गलत रोल नंबर लिखने वाले शामिल हैं। इस फैसले से इन्हें राहत मिलेगी।

यह है मामला

मई 2013 में जैक ने टेट का रिजल्ट जारी किया था। कुल 65,439 अभ्यर्थी सफल हुए थे। इसमें कक्षा एक से पांच तक के लिए 22,311 और कक्षा छह से आठ के लिए 43,128 अभ्यर्थी थे। 30 हजार से ज्यादा अभ्यर्थियों के रिजल्ट रुक गए।

मामूली त्रुटि के कारण जिन अभ्यर्थियों का रिजल्ट जारी नहीं हुआ था, उनकी रिपोर्ट मानव संसाधन विभाग को भेज दी गई है। पहले उनका रिजल्ट जारी होगा, जो कोर्ट गए थे। 31 जनवरी से पहले 16 हजार अभ्यर्थियों का रिजल्ट जारी कर दिया जाएगा।ञ्जञ्ज -एके झा, संयुक्त सचिव जैक

News Source / Sabhaar : bhaskar.com (10.1.14) / bhaskar news | Jan 10, 2014, 08:42AM IST