/* remove this */ Blogger Widgets /* remove this */

Monday, January 13, 2014

UPTET : Candidates Who Obtained 82 Marks out of 150 Demanded to Declare Them Pass, Petition Dismissed

 Candidates Who Obtained 82 Marks out of 150 Demanded to Declare Them Pass, Petition Dismissed


यू पी टी ई टी में 150 में से 82 मार्क्स आये तो फेल

काफी सारे आरक्षित वर्ग के केंडीडेट्स जिनके यू पी टी ई टी में १५० में से ८२ मार्क्स आये और जिनको फेल करार दिया गया , उन्होंने इलाहबाद हाई कोर्ट में उनको उत्तीर्ण करार देने की याचिका दायर की और कहा कि उनके  54.67 प्रतिशत मार्क्स हैं , जिसको राउंडिंग करने पर 55 प्रतिशत मार्क्स होते हैं और  इसलिए उनको उत्तीर्ण करार दिया जाना चाहिए।
कोर्ट ने याचिका ख़ारिज कर दी और टी ई टी उत्तीर्णांक में कोई राहत  नहीं दी  और साथ ही कहा की वे अपनी प्रार्थना एन सी टी ई को दे सकते हैं


 See Allahabad Highcourt Decision :-

HIGH COURT OF JUDICATURE AT ALLAHABAD

?Court No. - 38

Case :- WRIT - C No. - 49089 of 2013

Petitioner :- Virendra Panwar And 8 Ors.
Respondent :- State Of U.P. Thru' Principal Secry. Basic And 4 Ors.
Counsel for Petitioner :- Navin Kumar Sharma,Neeraj Tiwari
Counsel for Respondent :- C.S.C.,R.A.Akhtar

Hon'ble Dilip Gupta,J.
The petitioners, who belong to OBC/SC Category appeared at the Teacher Eligibility Test-2011/13. It is stated that the 2011 result was declared on 25th November, 2011 while that of the 2013 result was declared on 13th August, 2013. It is further stated that the Teachers Eligibility Test is of 150 marks and the advertisement mentions that those candidates would be treated as eligible who have secured 60% marks but for SC/ST/OBC category, this percentage has been reduced to 55%. The petitioners claim that as they have obtained 82 marks out of 150 marks which is 54.67% they should be treated as having obtained 55%.
Learned Standing Counsel appearing for respondent Nos. 1, 2 and 3 and Sri R.A. Akhtar, learned counsel appearing for respondent No.4 have submitted that the controversy involved in this petition has been decided against the petitioners by this Court in Writ Petition No.383 of 2013 (Kamta Prasad Vs. State of U.P. Thru Special Secretary & Ors.) which was dismissed on 7th January, 2013 and Writ Petition No.30875 of 2013 (Jaswant Saini & 3 Ors, Vs. Basic Shiksha Adhikari & 5 Ors.) which was decided on 29th May, 2013.
In the present petition, some of the petitioners namely petitioner Nos. 6 to 9 appeared at the 2011-Examination. This petition, at their behest has been filed belatedly and, therefore, no relief can be granted to the petitioners. However, even with respect to petitioner Nos.1 to 5, the matter stands concluded against the petitioners in view of the decision of this Court in Kamta Prasad (supra) wherein after relying upon earlier decisions of this Court and the Supreme Court, the Court observed:-
"Accepted position is that petitioner has secured 54.67% marks as he has secured 82 marks in U.P. Teacher Eligibility Test out of 150 marks and petitioner's submission is that from the total number of 150 questions, it is an impossibility for a candidate to secure 55% marks as no candidate can achieve 82.5 marks in the said examination. Petitioner has further proceeded to mention that either a candidate will secure 82 marks which would mean 54.67% marks or 83 marks which would mean 55.33% marks and in view of this securing 55% marks by a candidate i.e. 82.5 is an impossibility. Petitioner in this background has contended that 54.67% marks should be rounded up and treated as 55% marks.
Shri Manoj Kumar Yadav, learned counsel for the petitioner, contended that a practically impossible situation has been created as awarding of 82.5 marks which is equal to 55% marks is an impossibility and in view of this writ petition deserves to be allowed by considering 54.67 marks as 55%.
............................
The requirement under law is of having 55% marks by a candidate and in view of this a candidate who has secured less than 55% marks i.e. less than 82.5 marks in U.P. Teacher Eligibility Test, cannot be treated as eligible by any means and those candidates who have got less than 55% on plain mathematical calculation have been treated to be ineligible, accordingly, theory as has been suggested by petitioner that as it would be an act of impossibility cannot be accepted.
Consequently no relief or reprieve can be accorded to the petitioner, and writ petition is accordingly, dismissed."
In Jaswant Saini & 3 Ors. (supra) the Court also observed as follows:-
"I am not inclined to issue any mandamus as prayed for in view of the fact that the existing norms clearly require the possession of 55% or more marks in relation to the reserved category candidates. The score of 82 out of 150 does not amount to 55% or more and the principles of rounding off will not be available in view of the fact that the prescription in clause 9 of the guidelines dated 11.2.2011 clearly recites, the minimum percentage or more as the score, which has to be obtained by a candidate. In such circumstances, less than 55% is not contemplated therein.
Accordingly, the writ petition is consigned to records with liberty to the petitioners to approach the National Council for Teacher Education for any such clarification."
Thus, for the reasons stated in the aforesaid judgments, this petition is dismissed but with liberty to petitioner Nos.1 to 5 to approach the National Council for Teacher Education for any such clarification.
Order Date :- 11.9.2013
NSC

Source : http://elegalix.allahabadhighcourt.in/elegalix/WebShowJudgment.do?judgmentID=2790453
*************
Other TET Related Decision :

HIGH COURT OF JUDICATURE AT ALLAHABAD

?Court No. - 1

Case :- WRIT - A No. - 62034 of 2013

Petitioner :- C/M Mahavir Singh Solanki Memorial Krishi Junior H.S.
Respondent :- State Of U.P.& 3 Ors.
Counsel for Petitioner :- Vinod Sinha,Mahesh Sharma
Counsel for Respondent :- C.S.C.

Hon'ble Vikram Nath,J.
Heard learned counsel for the petitioner, learned standing counsel for the State-respondents and Sri U.S. Upadhyay, learned counsel representing the District Basic Education Officer, Budaun (respondent no.3).
The petitioner-Committee of Management initially requested for permission to fill up one vacant post of Assistant Clerk and two posts of Assistant Teachers. The District Basic Education Officer passed an order dated 3.12.2011 permitting the Committee of Management to fill up the said posts. The selections were made and papers were forwarded whereupon the District Basic Education Officer vied order dated 27.1.2012 granted approval to the selection of the Assistant Clerk. However, with regard to the selection of the two Assistant Teachers the same was disapproved on the ground that the selected candidates had not passed the Teacher Eligibility Test (TET). Thereafter the petitioner-Committee of Management had applied afresh to the District Basic Education Officer to grant permission to fill up the two vacant posts of the Assistant Teachers from amongst the TET qualified candidates. The said request dated 20.5.2013 is said to be still pending.
Considering the facts and circumstances of the case, this petition is disposed of with a direction to the District Basic Education Officer, Budaun (respondent no.3) to take an appropriate decision on the pending request of the petitioner, indicated above, strictly in accordance to law, within a period of six weeks from the date of production of a certified copy of this order.
Order Date :- 26.11.2013
pk 

Source : http://elegalix.allahabadhighcourt.in/elegalix/WebShowJudgment.do?judgmentID=2942376




34 comments:


  1. वैसे तो मैने अधिकतम पोस्ट
    .
    .
    पिछली खबर . . . .
    .
    जनता से समर्थन हासिल वाले पोस्ट में डाल दी है !

    ReplyDelete
  2. पेश है निरहुआ
    एक अकेडमिक वीर का सुसाइड नोट:-
    मैं अकेडमिक वीर अपने पूरे होश-ओ-हवाश में आत्महत्या करने जा रहा हूँ, इसके लिए किसी भी टेटवीर या निरहुआ को दोषी ना माना जाय। मैं आत्महत्या करने पर विवश हो गया हूँ क्योंकि अब लोगों में जनचेतना आ चुकी है और हमारे जैसे नकलचियों का भविष्य अंधकारमय हो गया है। मैं जब पुराने दिनों को याद करता हूँ तो आँखों से आँसू निकल आते हैं। नक़ल देवता का आह्वान करके मेरे दादा जी एवं पिताजी सरकारी स्कूलों में अध्यापक बने किन्तु मैं अपने खानदान की परम्परा को आगे नहीं बढ़ा सका इसका मुझे अथाह दुःख है। हाई कोर्ट ने तो पूरी बेदर्दी के साथ हमारा भविष्य अंधकारमय बना दिया है। उन जज महोदय को क्या पता की हमने कितने परिश्रम से अकेडमिक में नक़ल मारकर अच्छे अंक प्राप्त किये थे। बड़े आये अनुच्छेद 14 के तहत समानता का अधिकार बताने वाले, अरे कहाँ है समानता? ये टेटवीर कुर्सी टेबल पर बैठकर आराम से एग्जाम देकर हट जाते थे और एक हम थे की गन्ने और अरहर के खेतों में बिना चटाई/दरी बिछाए ही नक़ल मार-मार कर लिखते रहे। अरे समय भी कितना कम और ऊपर से सवालों के उत्तर भी 'कुंजी' में से ढूँढना पड़ता था, नीचे से खुत्थी धंसती थी वो अलग। अब हाई कोर्ट को कौन समझाए की साल भर अपने गुरुजन बिंद के यहाँ साग-भाजी पहुंचाकर और उनके घरों के छोटे-मोटे काम (जिनमे बाजार से सामान लाना, बच्चों को मॉल घुमाना,घर की साफ़-सफाई, कुत्ते को घुमाना और कभी -कभी कपडे भी धोना शामिल है) निपटाकर आशीर्वाद में नक़ल का वरदान पाकर कितनी मेहनत से हमने अपना अकेडमिक स्कोर बनाया था। किन्तु इस टेट नामक बिमारी ने हमारी सारी मेहनत पर पानी फेर दिया। अरे ये टेट वाले क्या जाने की गुरुभक्ति क्या होती है इन्हें तो अपने गुरु के घर का पता भी नहीं मालूम होगा और एक हम हैं की अपने गुरुओं के घर में झाड़ू-पोंछा लगाते-लगाते हर एक कोने हमसे परिचित हो चुके हैं। ज्यादा क्या कहें अपनी फिल्मों, चायनीज व्यंजनों ,गुटका, पान,शराब और सिगरेटों का खर्च बचाकर और कुछ अपने पिताश्री से आर्थिक सहयोग पाकर हमने नक़ल की फीस भरी थी। हाई कोर्ट यह भी भूल गया की अपनी परम्परा कायम रखने का अधिकार सबको है, नक़ल से प्राप्त नम्बरों के आधार पर हमारे बाप-दादा अध्यापक बने तो मैं क्यों नहीं बन सकता। यह हमारी परंपरा और संस्कृति के अधिकारों की अनदेखी है। जरा सोचिये अगर टेट मेरिट से नियुक्ति हो गई तो हम जैसे कितने पारंपरिक अध्यापकों का भविष्य अन्धाकरमय हो जायेगा साथ ही जब क्वालिटी एजुकेशन आ जाएगी तो हम जैसे वैसे ही भूखे मरेंगे इसलिए मैं पहले ही आत्महत्या कर रहा हूँ। भगवान् मुझे अपनी शरण में ले,।

    ReplyDelete
  3. This comment has been removed by the author.

    ReplyDelete
  4. तूफाँ तो इस शहर में अक्सर आता है,
    देखें अबकी किसका नंबर आता है,
    दुश्मन के भी दाँत बहुत ज़हरीले है,
    हमको भी साँपों का मंतर आता है.
    .
    .
    .
    .
    .
    सचिव महोदय डिफेक्ट को दूर कर के अंदर जाएँ या बिना दूर किए अंदर जाएँ,पर अंदर जाएँगे जरूर...
    टीईटी मेरिट शिक्षक संघ द्वारा एक सूचना प्रेषित की जाती है कि
    कुकुरदेव यादव, सूरज चुक्ला, नीरज भिखमंगा इत्यादि गदहों की पोस्ट को एक मनोरंजन का साधन मात्र समझें.

    ReplyDelete
  5. BF:-तुम्हारी आँखे कितनी हसीन है.
    .
    .
    .
    .
    .
    GF:-छोडो ना,
    .
    .
    .
    .
    .
    BF:-तुम्हारे बाल कितने खूबसूरत है,
    .
    .
    .
    .
    .
    .
    GF:-छोडो ना,
    .
    .
    .
    .
    .
    .
    BF:-तुम्हारे गाल कितने गुलाबी है,
    .
    .
    .
    .
    .
    .
    GF:-छोडो ना,
    .
    .
    .
    .
    .
    .
    BF:-अरे इतनी देर से लम्बी-लम्बी तो छोड़ रहा हु...
    और कितनी छोडू मेरी माँ..!!
    .

    ReplyDelete
  6. इलाहाबाद
    हाईकोर्ट ने अखिलेश
    सरकार को एक और
    करारा झटका देते
    हुए बीते दिनों हुए
    आउट ऑफ टर्न प्रमोशन को अवैध करार
    दिया है।
    हाईकोर्ट ने कहा है कि सिपाही से
    लेकर इंस्पेक्टर तक जितने भी आउट ऑफ
    टर्न प्रमोशन हुए हैं, सभी अवैध हैं।
    हाईकोर्ट ने कहा कि 2008
    सेवा नियमावली में ऐसी कोई बात
    नहीं है, जिसके आधार पर आउट ऑफ टर्न
    प्रमोशन दिया गया।
    हाईकोर्ट ने सख्त रुख अख्तयार करते हुए
    सूबे के डीजीपी और प्रमुख सचिव
    को आदेश दिया है कि वे छह महीने के
    भीतर बताएं कि सरकार ने कितने अवैध
    प्रमोशन किए।
    गौरतलब है कि पिछले ‌करीब छह महीने
    में कई दफा हाईकोर्ट ने यूपी सरकार के
    फैसलों को सिरे से खारिज कर दिया है।
    चाहे
    वो टीईटी का मामला हो या फिर
    आतंकियों से केस वापसी का मामला,
    हाईकोर्ट ने अखिलेश सरकार को बार-
    बार चुनौती दी है।
    ऐसे में पहले ही तमाम दुश्वारियां झेल
    रही यूपी सरकार के ‌लिए यह फैसला एक
    बड़ी मुसीबत के रूप में सामने आया है।

    ReplyDelete
  7. This comment has been removed by the author.

    ReplyDelete
  8. अमेठी गाँधी परिवार के घर के साथ गढ़ भी रहा है अभी तक किसी नेता ने अमेठी में गाँधी परिवार के किसी मेंबर के खिलाफ खुल कर बोलने की हिम्मत नहीं की है पर कुमार विस्वास ने आते ही राहुल गाँधी को धो दिया है रही कसर उन गरीबों के घर घर जाकर पूरी कर रहे हैं जिनके घर राहुल गाँधी ने खाना खाने का नाटक किया था ।
    राहुल गाँधी की हालत ठीक वैसे कर दी है जैसे दामाद की हालत बेज्जती करके ससुराल में की जाती है अब वही नेता इसे ड्रामा करार दे रहे हैं जो जिंदगी में कभी अमेठी जाने हिम्मत नहीं कर पाये । अगर ये ड्रामा है तो जनता को ऐसे ड्रामे बहुत पसंद आ रहे हैं पर दुःख की बात ये है की किसी और किसी पार्टी के नेता में ऐसा ड्रामा करने की हिम्मत नहीं है ।
    .
    .
    .
    .

    ReplyDelete
  9. ये समंदर भी तेरी तरह खुदगर्ज़ निकला,
    ज़िंदा थे तो तैरने न दिया और मर गए तो डूबने न दिया...

    ReplyDelete
  10. टेट मोर्चा की खुली चुनौती / 31 मार्च से पहले भर्ती शुरू होकर पूरी होने का एक विकल्प भी
    अकेडमिक या सरकार जिसमे हिम्मत हो sc मे डायरी नं के दोष दूर कर उसे slp मे परिवर्तित कराकर देख ले । सच्चाई समझ मे आ जाएगी ।
    और अगर कपिल के पास वकील के पैसे नही है तो टेट मोर्चा वकील की पूरी फीस भी चुका देगा । कपिल को पता है जुर्माना लग जाएगा इसलिए जान बूझकर अकेडमिक वालों को बेबकूफ बनाने के लिए बहाने कर रहा है । अधिकतर अकेडमिक वाले भी समझते है मगर कुछ अब भी नासमझ बनने का दिखावा / नाटक कर खुद को धोखा दे रहे है ।

    ReplyDelete
  11. इस दुनिया मेँ कौन किसके आँसू पोछेगा ,जिसका देखो उसका दामन गीला लगता है ....

    ReplyDelete
  12. अभी पिछले हप्ते मैँ स्टेशन से अपने कमरे जा रहा था..
    स्टेशन के बाहर आकर एक रिक्शे वाले को बुलाया वो कुछ लंगड़ाता हुआ आया।
    मैने पूछा— भाइया, ये तो, पैर में चोट लगी है रिक्शा कैसे चलाओगे ?
    रिक्शे वाला कहता है— "साब जी, रिक्शा पैर से नहीं पेट से चलता है!!
    ~ उसकी बात ने मुझे एक क्षण के लिये झकझोर के रख दिया..
    याद रखो,
    हम फेफडे गलाने वाली सिगरेट और गुटका पर तो 5 या 10 रुपये आसानी से खर्च कर देते हैँ मगर फेफडे कि ताकत लगाकर आपके गँतव्य स्थान तक पहुचाने वाले रिक्शाचालक को 10 रुपये देने मे आनाकानी क्यो करते हैँ ??

    ReplyDelete
  13. M
    E
    R
    I
    .
    .
    .
    W
    A
    L
    I
    .
    .
    .
    .
    मैं तो फ़ना हो गया उसकी आँखें देखकर,
    ना जाने वो आइना कैसे देखती होगी.......

    ReplyDelete
  14. Neeraj Rai
    .
    .
    .
    मेरे एकेडमिक अवधूतों कृपया ध्यान
    दें--------------------हम विजय
    द्वार के कठिन पग पर बढ़ चुके
    ही नहीं बल्कि न्याय
    की अगरबत्ती भी जला चुके हैं अब हमें
    चढावे के प्रसाद की मुकम्मल
    व्यवस्था करनी है वरना हमे अपने
    देवता के ही कोप का भाजन होना पड़
    जायेगा और अराजक टेटुये राक्षस
    हमारा हक छिन लेंग

    ReplyDelete
  15. उत्तर प्रदेश में समाजवाद की असलियत दिखाने से बौखलाई समाजवादी सरकार ने "इंडिया न्यूज़ " अधिकतर जिलो में प्रसारण रोका .........
    शाबाश गुंडों के सरदार

    ReplyDelete
  16. उत्तर प्रदेश में बेसिक शिक्षक भर्ती मामले में
    सरकार को तत्काल अपना रुख स्पष्ट करना चाहिए ।
    उसे अपनी याचिका का डिफेक्ट तत्काल दूर
    करना चाहिए अन्यथा
    कपिल देव के विरुद्ध हाई कोर्ट में दाखिल जवाब
    को पुनः सुप्रीम कोर्ट में दाखिल करने के लिए
    तैयार रहना चाहिए।
    कपिल देव ने कहा कि उसका हित प्रभावित हो रहा है
    तो सरकार यह बताये कि पुराने विज्ञापन में भी वह
    आवेदक था अतः उसका हित सुरक्षित है परन्तु
    सरकार द्वारा ऐसा कहने से फिर सरकार
    की याचिका स्वतः निष्क्रिय हो जायेगी।
    अगर सरकार कपिल से हारना चाहती है तो उसे हाई
    कोर्ट के विजेताओं से भी हारना है अर्थात फिर
    और पद का सृजन करना होगा एवं नये रिक्त पद पर
    चयन आधार अनुच्छेद १४ का सम्मान करता रहे।
    सरकार को विनर के साथ रहना है कि पराजित पक्ष
    को विजेता बनाने के चक्कर में खुद दोनों तरफ
    से पराजित होना है। इसका फैसला शीघ्र करे।
    तत्काल यह उत्तर प्रदेश सरकार अपने फैसले ले
    और अगर इसे हाई कोर्ट के फैसले पर सुप्रीम
    कोर्ट में स्थगन नहीं मिलता है तो तत्काल
    भर्ती प्रक्रिया प्रारम्भ करे
    अन्यथा अवमानना का सामना करे।
    अगर उत्तर प्रदेश सरकार हमारे विरुद्ध
    लड़ेगी तो भी पराजित होगी और कपिल से मिलकर
    हमको हराना चाहेगी तो भी पराजित होगी लेकिन
    कपिल के साथ होते ही सरकार को उसके लिए
    रिक्ति देने के लिए भी बाध्य होना पड़ेगा।
    अतः हमारी तरफ से इस सरकार को सलाह है
    कि अपनी याचिका वापस लेकर भर्ती की शुरुवात
    करे और कपिल देव को वही जवाब दे जो कि एकल
    बेंच में अनिल संत ने दिया था।
    अगर सरकार को कपिल के खिलाफ हारना है तो हारे
    लेकिन जो कपिल हमारे खिलाफ जीतना चाहेगा उसे
    हम नहीं जीतने देंगे।
    कपिल अगर सरकार को सुप्रीम कोर्ट में हराता है
    तो उसे हम बधाई देंगे लेकिन सरकार की जिस हार
    में हमारी हार छिपी होगी उसे हम साकार नहीं होने
    देंगे।
    अगर ७२८२५ के अलावा जितना पद मिलता है उसे
    बीएड से ही भरा जायेगा और टीईटी उत्तीर्ण
    का ही चयन होगा।
    अतः हमारी विजय को बिना छेड़े कपिल को जो विजय
    मिलेगी उससे मुझे ख़ुशी ही होगी ।
    परन्तु कपिल देव के विचार समझ से परे हैं
    अतः वह भरोसे के काबिल है कि नहीं इस पर भी मै
    टिप्पणी नहीं करना चाहता हूँ ।
    आप खुद समझदार हो।
    यह सरकार कायरता न दिखाये जो करना हो करे।
    मुझे यकीन है कि हमारी प्रक्रिया पर सरकार
    को स्थगन नहीं मिलेगा और कपिल देव
    को भी नहीं मिलेगा।
    अतः अब ड्रामा बंद करे।
    अब विलंब अनुचित है।

    ReplyDelete
  17. चित्त की अशुद्धि के अनेक कारण होते हैं, और उसकी शुद्धि के उपाय भी अनेक हैं | उनमें से एक प्रधान कारण अभिमान भी है | अभिमान उसे कहते हैं, जिससे मनुष्य किसी प्रकार के गुण के साथ अपनी एकता करके अपने को दूसरों की अपेक्षा श्रेष्ठ मानने लगता है | इस अभिमान के कारण मनुष्य जिनमें उस गुण का अभाव या कमी देखता है, उनको तुच्छ समझकर उनसे घृणा करने लगता है और जिनमें अपने से अधिक देखता है, उनसे ईर्ष्या करने लगता है | इस प्रकार घृणा और ईर्ष्या के कारण उसका चित्त अशुद्ध हो जाता है |

    ReplyDelete
  18. गुण के अभिमान से मनुष्य को अपने दोषों का दर्शन नहीं होता | अतः वह उनको हटा नहीं सकता | गुणों का अभिमान स्वयं ही एक बड़ा भारी दोष हैं | उसके रहते हुए दूसरे दोषों का नाश कैसे किया जा सके | सन्तो का कहना है कि अभिमानी योगी से पश्चात्ताप करनेवाला पापी अच्छा है; क्योंकि अच्छाई का अभिमान ही बुराई का मूल है |

    ReplyDelete
  19. जो मनुष्य यह समझता है कि मैं सत्यवादी हूँ, उसमें कहीं-न-कहीं झूठ छिपा हुआ है | यदि वह सचमुच सत्यवादी हो तो उसे यह भास ही नहीं होना चाहिए कि मैं सत्यवादी हूँ | अपितु सत्य बोलना उसका जीवन बन जाना चाहिए | जो गुण साधक का जीवन बन जाता है उसमें साधक का अभिमान नहीं होता | वह उसके कारण अपने में किसी प्रकार कि विशेषता का अनुभव नहीं करता | जबतक किसी गुण का गुणबुद्धि से भास होता है, उसमें रसका अनुभव होता रहता है, तबतक मनुष्य में अनेक प्रकार के दोषों की उत्पत्ति होती रहती है, अतः गुण के अभिमान से चित्त अशुद्ध होता रहता है |
    - Swami Sharnanandji'
    एक महात्मा का प्रसाद' पुस्तक से पृष्ठ संख्या ६२ से

    ReplyDelete
  20. 20 नवंबर के हाई कोर्ट के आदेश के बाद शिक्षक
    भर्ती मामले मे सरकार और अकेडमिक
    वालों की स्थिति पंख कटे हुए पक्षी की तरह
    हो गई है । दोनोँ आजकल नित नए फंडे ईजाद कर
    फड़फड़ा रहे है । कभी slp तो कभी उर्दू शिक्षक
    की नियुक्ति की घोषणा कभी जूनियर की काउंसलिँग
    तो कभी बी टी सी की काउंसलिँग की घोषणा कर
    भोले भाले लोगों लोगों को बेबकूफ बना रहे है ।
    20 फरवरी तक फड़फड़ा तो सकते वें मगर चाहकर
    भी कुछ नही कर सकते । 20 फरवरी के बाद यह
    अधिकार भी हाई कोर्ट की निगरानी मे आ जाएगा फिर
    फड़फड़ाना भी बंद ।

    ReplyDelete
  21. खेल रही हूँ इसी उम्मीद पे मुहब्बत की बाजी........!
    कि एक दिन जीत ही लूंगी उन्हें.... सब कुछ हार के अपना..!!

    ReplyDelete
  22. राहत शिविरो मे विरोधी दल के लोग रह रहे हैं--------> ठन्ड से कोई मर ही नही सकता --------->
    सैफई का सारा कार्यक्रम गरीब किसानो के लिये था ----->
    महलो के लोग भी मरते हैं इतना हल्ला मत करो .

    ReplyDelete
  23. अमेठी के सांसद राहुल गांधी जी ने 26 जनवरी 2008 को अमेठी के जवाहर सिंह का पुरबा गाँव में अपने 'दलित टूरिज़म' के अंतर्गत श्रीमती सुनीता कोरी के घर का दौरा किया था। उन्होंने कहा था, कि उन्हें इस बात का दुःख हुआ कि उनके बच्चों के पास पहनने और पढ़ाई-लिखाई तक के पर्याप्त साधन नहीं हैं। उन्होंने श्रीमती सुनीता को अपनी 'बहन' का सम्बोधन देते हुए कहा था, कि उनका सपना है कि देश में कहीं भी एक भी ऐसा घर न हो, जो इतनी मुश्किलों में जिए। आज छः वर्ष बाद जन-विश्वास जन-संपर्क के दौरान आम आदमी पार्टी के कुछ कार्यकर्ता और नेता डा कुमार विश्वास उसी घर में गए। देश के बाकी घरों की बात तो और, उन्हीं श्रीमती सुनीता का अपना घर आज भी उसी जीर्ण-शीर्ण अवस्था में है, जैसा छः वर्ष पहले था। अब भी न तो उनके खाने का सही इंतज़ाम हो पाया है, न तो पहनने का और न ही उनके परिवार के रोजगार का। यदि अब भी राजीव शुक्ल समेत कांग्रेस के अन्य नेता कहते हैं कि सांसद महोदय ने क्षेत्र की प्रगति के लिए 'बहुत कुछ' किया है, तो यह सचमुच अजीब है। अगर छः वर्षों का 'बहुत कुछ' यही है, तो अमेठी की हर बहन यह आपसे सवाल पूछती है कि हम आपके हाथ में अपना और अपने बच्चों का भविष्य कैसे दे दें?

    ReplyDelete
  24. अच्छे दिनों की एक
    बुरी बात होती है
    और
    बुरे दिनों की एक
    अच्छी बात होती है
    कि वो एक दिन गुज़र
    जाते हैं
    @@@@@@@@@@
    सभी टीईटी मित्रों नमस्कार,
    .
    .
    अभी तक सरकारी अधिवक्ता ने याचिका की कमियों में सुधार नहीं किया, मैं जानता हूँ कि आप परेशान हैं पर आप के माथे पर शिकन नहीं आना चाहिए, शिकन और दुर्भाग्य तो एकडमिक समर्थकों और सरकार के माथे और कुण्डली की विरासत है. इस धृष्ट सरकार के आगे सीना ताने हम वकील और शिक्षक खड़े हैं और आप तो जानते ही हैं कि सरकार ने हमारे 12वें संशोधन पर कुदृष्टि डाली तो कैसे हमने उसके द्वारा किये गये 15वें और 16वें संशोधन को ही रद्द करवा दिया. जाहिर है कि अब सरकार को हमारी ताकत और अपनी औकात का पता चल गया है और वह अपनी हार का आभास करते हुए ही अपने हार की उद्घोषणा के लिए लोकसभा चुनाव व आचार संहिता और एन सी टी ई के डेडलाइन की प्रतीक्षा कर रही है.

    ReplyDelete
  25. मुख्यमन्त्री ने तिगमान्शू धुलिया को दिये १ करोड रुपये , कोइ असर नही दुनिया भर की. . . . , . , . . . . , . . ,
    आलोचनाओ का !

    ReplyDelete
  26. लिम्का बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में विश्व के सबसे लंबे प्लेटफॉर्म के तौर पर गोरखपुर रेलवे स्टेशन दर्ज-
    उत्तर प्रदेश के गोरखपुर रेलवे स्टेशन का प्लेटफॉर्म संख्या एक लिम्का बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में विश्व के सबसे लंबे प्लेटफॉर्म के तौर पर दर्ज किया गया. इस संबंध में लिम्का बुक ऑफ रिकॉर्ड्स ने 10 जनवरी 2014 को उत्तर पूर्वी रेलवे (एनईआर) के महाप्रबंधक केके अटल को एक प्रमाणपत्र प्रदान किया.
    गोरखपुर रेलवे स्टेशन का प्लेटफॉर्म संख्या एक की लंबाई 1355.40 मीटर है और इसका उद्घाटन 6 अक्टूबर 2013 को किया गया था. इससे पहले पश्चिम बंगाल का खड़गपुर रेलवे स्टेशन (1072.5 मीटर) विश्व का सबसे बड़ा रेलवे प्लेटफॉर्म के तौर पर दर्ज था.

    ReplyDelete
  27. Interesting thing about Friday in 2014
    4/4/2014 Friday
    6/6/2014 Friday
    8/8/2014 Friday
    10/10/2014 Friday
    12/12/2014 Friday

    ReplyDelete
  28. जिंदगी और शतरंज की बाजी में सिर्फ इतना फर्क है की जिंदगी में आपको सफ़ेद और काले मोहरो का कभी पता ही नहीं चलता !

    ReplyDelete
  29. M
    E
    R
    I
    .
    .
    .
    W
    A
    L
    I
    .
    .
    .
    .
    मैं क्यों खुद से उसे पुकाँरु कि अब लौट आओ...!
    क्या उन्हें खबर नही कि मेरा दिल नही लगता उनके वगैर...

    ReplyDelete
  30. Cute is when a person's personality shines through their looks. Like they walk every time you see them you just want to run up and hug them.

    ReplyDelete
  31. नरेन्द्र मोदी और भाजपा का समर्थन
    करने वाले राष्ट्रवादियों के पास वैसे
    तो कई कारण है भाजपा को वोट देने
    के ...लेकिन मेरे लिये ३ कारण
    ही पर्याप्त हैं...
    १- भाजपा सरकारें
    वोट बैंक की राजनीति करके
    आतंकियों का समर्थन नहीं करती!
    २- भाजपा की जहाँ जहाँ पूर्ण बहुमत में
    सरकार बनती है वहां गौ हत्या पर बेन
    लगाया जाता है !
    ३- भाजपा और
    नरेन्द्र मोदी जी को रोकने के लिये
    सम्पूर्ण विश्व के आतंकी संगठन दिन
    रात एक किये हुये हैं ! जिस दिन
    देशवासी इन तीन बातों की गहराई
    समझ जायेंगे उस दिन भारत को विश्व
    गुरु बनने से कोई रोक
    नहीं सकेगा!

    ReplyDelete
  32. टेट नमस्कार
    मा हाईकोर्ट के आदेश का पालन कराने सरकार की नीँद तोड़ने व मा. उच्चतम न्यायालय में डिफेक्ट दूर कराने की माँग को लेकर दिल्ली मेँ एक महाआंदोलन जरुरी है । अपना विचार समय व स्थान सहित अवश्य देँ। जय टेट जय टेटियन्स

    ReplyDelete
  33. "टेट मोर्चा के अग्रणी बन्धुओँ के लिये विचारणीय " (बस बहुत हो गया धैर्य) महा आन्दोलन की तैयारी की जानी चाहिए जो कि दिल्ली मेँ हो स्थान और तारीख जल्द तय की जानी चाहिए । अती हो गयी कंस खानदान की अब दिल्ली मेँ ही श्रंगी बजनी चाहिए जब हम लोग दिल्ली मेँ दहाड़ेगेँ तो यू.पी. काँपेगी लोगोँ की क्या राय है अपने विचार अवश्य देँ

    ReplyDelete
  34. फिर कोई पत्ता पेड़ से झड़ गया यारों
    कौनसा फर्क किसी को पड़ गया यारों
    नौकरानी को तनख्वाह कम क्या मिली
    "अंकल सैम"हम से उखड़ गया यारों
    इस बाजू पाकिस्तान क्या कम था जो
    आज चीन उस बाजू से चढ़ गया यारों
    वो अनाज जो किसान ने ही उगाया था
    वो उसी की आस में भूखों मर गया यारों
    जो भीतर रखा उसे सियासी चूहे खा गए
    जो बाहर था वो बारिश में सड़ गया यारों
    रोटी न दी,सरकार ने"रोटी की गारंटी" दी
    पेट पिचक के तब तक सिकुड़ गया यारों
    "देश की माँ" किस कदर परेशान हो गयी
    जब "पप्पू"इम्तिहानमें पिछड़ गया यारों
    "टोपी वाला" भी अजब फितरत का निकला
    जिसके कंधे पे बैठा,उसी से लड़ गया यारों
    गायों को कटने से बचाने की फुर्सत किसे?
    मुल्क "गे" रक्षा के लिए झगड़ गया यारों
    हुकूमत तो "दामाद"का सूट सजाती रही
    यहाँ वतन का पायजामा उधड़ गया यारों
    शहीदों की बरसी पे सन्नाटा पसरा रहा वहाँ
    वतन"सनी लियोन"के शो में उमड़ गया यारों
    सियासत के मेले में इस कदर भीड़-भाड़ थी
    "आप"का लोकपाल उनसे बिछड़ गया यारों
    "हाथ"ने थाम लिया कसके,चने का झाड़
    "आप" जैसा कोई "झाड़ू"ले के गया यारो
    ज़िक्र "निर्भया" का जब भी कहीं भी हुआ
    ज़मीर शर्म से ज़मीं में गड़ गया यारों
    मैं पुरानी बातों पे अभी भी अटका हूँ यहाँ
    मुल्क सब छोड़,कब का आगे बढ़ गया यारों...!!!! वंदे मातरम् !!!

    ReplyDelete

Please do not use abusive/gali comment to hurt anybody OR to any authority. You can use moderated way to express your openion/anger. Express your views Intelligenly, So that Other can take it Seriously.
कृपया ध्यान रखें: अपनी राय देते समय अभद्र शब्द या भाषा का प्रयोग न करें। अभद्र शब्दों या भाषा का इस्तेमाल आपको इस साइट पर राय देने से प्रतिबंधित किए जाने का कारण बन सकता है। टिप्पणी लेखक का व्यक्तिगत विचार है और इसका संपादकीय नीति से कोई संबंध नहीं है। प्रासंगिक टिप्पणियां प्रकाशित की जाएंगी।