भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ गई टीईटी परीक्षा
(UPTET Moradabad : Due to Corruption, TET Exam ruined)
गवां (भीम नगर) : प्रदेश की टीईटी परीक्षा भ्रष्टाचार की भेंट चढ़, गई जिसका दुर आभाव सबसे अधिक उन बीएड आशिक्षित बेरोजगारों पर पउ़ा जो या तो उम्रदराज हो चुके हैं या निर्धारित आयु सीमा पार कर जाने की दहलीज पर है। जो अभ्यर्थी अपनी योग्यता के बल पर अध्यापक बन जाने का सपना संजोये थे उनकी उम्मीदों पर पानी फेर दिया। टीईटी में हुए आदेश स्तरीय भ्रष्टाचार ने यह विचार व्यक्त किये। बीएड बेरोजगार कल्याण परिषद के जिला संयोजक अनुज कुमार ंिसह ने। नगर के ग्रीश चौक में स्थानीय तथा आस-पास क्षेत्र के बीएड बेरोजगारों की मीटिंग हुई जिसमें अन्तोगत्वा न्याय पाने के लिए उच्चतम न्यायालय की शरण में जाने का निर्णय लिया गया। मीटिंग में मुकेश कुमार दग्गल, ज्योति अग्रवाल, संजय शर्मा, फिरोज खान, अनुज शर्मा, मनोज शर्मा आदि उपस्थित रहे।
News : Jagran (27.2.12)
परीक्षार्थी लामबंद, बनाई रणनीति
ReplyDeleteकानपुर, नगर प्रतिनिधि : टीईटी के सफल अभ्यर्थियों ने बर्रा में बैठक कर हुंकार भरी। लामबंद हुए परीक्षार्थियों ने न केवल टीईटी उत्तीर्ण संघर्ष मोर्चा का गठन किया बल्कि आगे की रणनीति भी बनाई। उन्होंने कहा कि हक के लिये वह पुरजोर लड़ाई लड़ने को तैयार हैं। बैठक की अध्यक्षता करते हुए उमेश सचान ने कहा कि कथित घपले के चलते पूर्व निदेशक की गिरफ्तारी भी हुई। उन्होंने कहा कि अन्य भ्रष्ट अधिकारियोंको भी चिह्नित करके दंडित किया जाये। साथ ही सफल अभ्यर्थियों की मेहनत को देखते हुए टीईटी के तहत अध्यापक के चयन की प्रक्रिया शुरू की जाये। संचालन कर रहे सुशील पाल ने कहा कि टीईटी उत्तीर्ण संघर्ष मोर्चा परीक्षार्थियों के हित में प्रक्रिया फिर से शुरू कराने के लिएकमर कस लें। आशीष यादव, विजय सिंह तोमर, रत्नेश पाल आदि ने मांग की कि भ्रष्टाचार करने वालों को कड़ा से कड़ा दंड दियाजाये लेकिन लाखों लोगों की मेहनत को ध्यान में रखकर अध्यापकों के चयन की प्रक्रिया शुरू की जाये ताकि मेहनत से तैयारी करने वालों के प्रयासों पर पानी नहीं फिरे। इस मौके पर शिरीष श्रीवास्तव, संजय मिश्रा आदि मौजूद रहे। उधर रामादेवी अहिरवां हुई बैठक में संघर्ष संघ के अध्यक्ष संजय सोनी ने कहा कि जो दोषी है। उनके खिलाफ कार्यवाही हो लेकिन जिन्होंने मेहनत की है। उन्हें उसका फल मिलना चाहिए। यदि फल नहीं मिला तो संघर्ष होगा। इस मौके पर ममता जायसवाल, राजेश, अरुण, पवन आदि मौजूद रहे।