HPTET : जेबीटी प्रशिक्षित 7 से करेंगे आमरण अनशन
Himachal Pradesh Teacher Eligibility Test News :
कुल्लू। जेबीटी प्रशिक्षित बैच 2008-10 सात जून से आमरण अनशन शुरू करेगी। यह ऐलान संघ के प्रदेश महासचिव नरेश कुमार ने किया है। उन्होेंने कहा कि जेबीटी प्रशिक्षित बैच 2008-2010 के प्रशिक्षितों का क्रमिक अनशन विभिन्न जिलों में जारी है लेकिन प्रदेश सरकार ने प्रशिक्षितों की मांग की ओर कोई ध्यान नहीं दिया।
उन्होंने कहा कि जेबीटी प्रशिक्षित 20 महीने से प्रदेश सरकार से केवल एक मात्र मांग कर रहे हैं कि 2300 प्रशिक्षितों को नियुक्ति दें। 20 महीनों में नौकरी के नाम पर तरह तरह के बहाने बनाए गए। 7 जून 2012 को शिमला में राज्य स्तरीय आमरण अनशन शुरू किया जाएगा। इसी बीच यदि कोई घटना घटित होती है, तो उसके लिए प्रदेश सरकार जिम्मेवार होगी। 20 महीनों के बाद प्रदेश सरकार टीईटी की शर्त थोप रही है। यह न्यायसंगत नहीं है। प्रदेश सरकार ने केंद्र को जो टीईटी में छूट देने का प्रस्ताव भेजा है वह गलत तरीके से केंद्र के सामने पेश किया गया। शिक्षा विभाग ने प्रदेश मंत्रिमंडल में जेबीटी क ो लेकर गलत तथ्य रखे और टीईटी के विषय को गलत तरीके से मंत्रिमंडल में पेश किया। इस मौके पर कोषाध्यक्ष नीलचंद, रूप सिंह, हीरालाल, रीना, बीना, पूर्ण चंद, ठाकुर दास, महेंद्र, धमेंद्र, जितेंद्र और मदनलाल उपस्थित थे
News Source : Amar Ujala (5.6.12)