सैदपुर (गाजीपुर) : दूरस्थ शिक्षा के माध्यम से बीटीसी का प्रशिक्षण ले रहे शिक्षामित्रों की द्वितीय अकादमिक काउंसिलिंग पांच व छह जून को प्रत्येक बीआरसी पर होगी। प्रत्येक ब्लाक में प्रशिक्षण ले रहे शिक्षामित्रों को काउंसिलिंग में प्रतिभाग करना अनिवार्य है।
एसएसए प्रभारी रामअवतार यादव ने बताया कि काउंसिलिंग के दरम्यान बीआरसी समन्वयक व सह समन्वयक उपस्थित रहकर द्वितीय सेमेस्टर के कार्यो की समीक्षा करेंगे। अब तक कराए गए कार्यो व प्रशिक्षण के दरम्यान आई कठिनाइयों का निराकरण करेंगे। साथ ही पाठ्य योजना निर्माण, आलोचना पुस्तिका, इंटर्नशिप व सत्रीय कार्यो की कॉपियों की जांच करके उचित दिशा-निर्देश दिया जाएगा। पूर्व के अकादमिक काउंसिलिंग की आख्या की जांच करके समन्वयक आवश्यक दिशा-निर्देश देंगे। द्वितीय सेमेस्टर के पाठ्यक्रम व परीक्षा की तैयारी संबंधित विस्तृत जानकारी दी जाएगी। शिक्षामित्रों के समक्ष यदि कोई अकादमिक दिक्कत प्रशिक्षण के दरम्यान आ रही है तो उसका निदान समन्वयकों द्वारा काउंसिलिंग के दौरान किया जाएगा।
News Source : Jagran.com (4.6.12)
swagat hai sarkar ke is faisale ka.
ReplyDelete