रमण शुक्ला, लखनऊ : सूबे के निर्माण महकमों में अब इंजीनियर बनना आसान नहीं होगा। सरकार ने सहायक अभियंता (एई) की भर्ती प्रक्रिया बदल दी है।
बैचलर ऑफ टेक्नोलॉजी (बीटेक) पास युवाओं को अब लोक निर्माण विभाग (पीडब्लयूडी) सिंचाई विभाग, लघु सिंचाई, ग्रामीण अभियंत्रण सेवा विभाग (आरइएस) और ऊर्जा महकमे में एई बनने के लिए संयुक्त चयन लिखित परीक्षा पास करना होगा। सरकार ने अब सभी निर्माण महकमों के लिए एक साथ लिखित परीक्षा और साक्षात्कार आयोजित कराने का निर्णय किया है। इसी तरह की तैयारी उत्तर प्रदेश राज्य सेतु निर्माण निगम और उत्तर प्रदेश राजकीय निर्माण निगम (यूपीआरएनएन) के लिए भी है।
दरअसल, अब तक निर्माण महकमों से लेकर निगमों में एई का चयन सीधे साक्षात्कार के आधार पर किया जाता था। ऐसे में कई बार होता यह था कि अभ्यर्थी ज्यादा अंक के आधार पर साक्षात्कार में तो चयनित हो जाते थे लेकिन इंजीनियरिंग विद्या से संबंधित समुचित तकनीकी एवं व्यवहारिक ज्ञान नहीं होने के कारण तमाम विभागीय प्रशिक्षण के बाद भी काम में फिसड्डी साबित होते थे। निर्माण महकमों के पड़ताल में सामने आया है कि काम में फिसड्डी साबित होने वाले इंजीनियरों में ज्यादातर इंजीनियर निजी इंजीनियरिंग कॉलेज के डिग्रीधारी है। ऐसे में सरकार ने योग्य इंजीनियरों की तलाश के लिए एई की पूरी चयन प्रक्रिया बदल दी है।
गौर करने की बात यह है कि उत्तर प्रदेश इंजीनियर्स एसोसिएशन व निर्माण महकमों के आलाधिकारियों ने ही सरकार से एई के चयन में साक्षात्कार से पहले लिखित परीक्षा कराने की सिफारिश की थी। एसोसिएशन के अध्यक्ष एए फारूकी ने तो भर्ती प्रक्रिया में बदलाव करने की मांग को लेकर मुख्य सचिव से लेकर नियुक्ति एवं कार्मिक विभाग को कई पत्र भी लिखे। उल्लेखनीय है कि निर्माण महकमों में हजारों की संख्या में एई के पद खाली हैं। ऐसे में सरकार ने पूरी भर्ती प्रक्रिया को बदलते हुए पहली बार एक मुश्त एई की लिखित भर्ती परीक्षा आयोजित कराने जा रही है। लिखित परीक्षा पास करने वाले अभ्यर्थियों को मेरिट के आधार पर साक्षात्कार के लिए बुलाया जाएगा।
---
सभी संवर्ग की होगी परीक्षा
सरकार ने सभी इंजीनियरिंग संवर्ग यानी सिविल, मैकेनिकल, इलेक्ट्रिकल के अलावा कंप्यूटर इंजीनियर के लिए एक साथ परीक्षा आयोजित कराने का निर्णय किया है।
---
चयन का बदला मानदंड
सरकार अब तक अलग-अलग महकमों के लिए समय-समय पर साक्षात्कार लोक सेवा आयोग के माध्यम से करती थी। यह पहला मौका है जब संयुक्त परीक्षा आयोजित कराने का निर्णय किया गया है।
---
कार्य कुशलता का बदला पैमाना
पीडब्लयूडी के प्रमुख सचिव रजनीश दुबे का कहना है कि केवल साक्षात्कार से योग्य इंजीनियरों के चयन में कई समस्याएं आड़े आ रही थी। ऐसे में इंजीनियरों की तकनीकी, सैद्धांतिक और व्यवहारिक कार्यकुशलता को परखने के लिए चयन प्रक्रिया में बदलाव किया गया है।
---
कहां कितने एइ के पद हैं खाली
विभागपद
सिंचाई- 800
पीडब्लयूडी- 200
लघु सिंचाई- 153
आरइएस- 104
यूपीआरएनएन- 130
सेतु निगम- 60
News Sabhaar : Jagran (4.8.13)
ReplyDeleteसिर्फ ब्लाग या फेसबुक पर फरमान जारी कर देने से कोई
भी आन्दोलन सरकार हिलाने के लिए
काफी नहीं होता,,,,
बल्कि जरुरत होती है जमीनी स्तर पर मेहनत करने
की,,,,
कुछ टेट मेरिट समर्थक भाई भी ,,,ऐसे ही सिर्फ ब्लाग और
फेसबुक पर फरमान जारी करते है,,, और लगातार
सिर्फ १ ही बात की रट लगाये है की ,,,,१०
सितम्बर बहुत दूर है,,,,,,
उनके लिए ३१जुलाई और ४ अगस्त के आन्दोलन
को देखो ,,,, जो भर्ती समर्थको और अकादमिक
समर्थको द्वारा किया गया आन्दोलन है,,,,, क्या हश्र
हुआ ?
यही होगा जब किसी भी आन्दोलन की कोई रूप
रेखा न तैयार की गयी हो?
और १ बात तो आप / हम सभी जानते है की फेसबुक / ब्लाग पर ये
जो किसी भी तरह से भर्ती करवाने वाले
भर्ती समर्थक है ,,, ये सिर्फ टाइम पास करते है,,,,,
फेसबुक पर चिल्लायेंगे,,,आपको आगे करके खुद ,,,,फेसबुक / ब्लाग
पर आन्दोलन करेंगे.....ये कभी किसी आन्दोलन में जाते
ही नहीं है,,,
अगर फेसबुक के सहारे आन्दोलन करोगे तो वो कोई आन्दोलन
नहीं बल्कि पिकनिक कहलाएगी,,, जो आपके सामने
है?
इसीलिए ३१ जुलाई को हमारे मोर्चे के
द्वारा ,,,आन्दोलन की १० सितम्बर की तारिख तय
करना मुझे बहुत ही बढ़िया कदम महसूस होता है और मै
इस कदम का न केवल समर्थन करता हूँ
बल्कि स्वागत भी करता हु ...|
मित्रो हमे ये जो समय मिला है इसको ऐसे फेसबुक या ब्लाग पर बैठ
कर लगातार ,,निरर्थक कमेंट करके
गवाना नहीं चाहिए बल्कि ,,,जमीनी स्तर पर १०
सितम्बर के लिए मानसिक तौर पर अपने को अपने
भाइयो सहित अपने मोर्चे को जीत के लिए ,,तैयार
करना है,,,,,,|
क्योकि समय आते जाते देर नहीं लगती ,,,,ये
भी आपको बताने की जरुरत नहीं है,,, क्योकि हमारे
लास्ट आन्दोलन को पूरा १ साल बीत गया ,,,और जब
हमारे द्वारा किये गए आन्दोलन जेहन में आते है
तो ऐसा प्रतीत होता है ,,,की जैसे अभी कल
ही की तो बात है,,,,,
अपनी उन दहाड़ो को याद करो जो,,,हमने लखनऊ
की सडको पर दहाड़ी थी,,, मित्रो तब तो हम १` दुसरे
से अन्जान थे ,,,लेकिन आज हम १ परिवार हो गए है,,,
हमारे द्वारा किये गए सभी आन्दोलन ,,,फेसबुक पर
नहीं थे ,,,बल्कि हमारे अग्रणी भाइयो ने
जमीनी स्तर पर मेहनत की थी लोगो को अपने साथ
जोड़ा था,,, और जोड़ने के इस क्रम के तहत हमे टेट
उत्तीर्ण संघर्ष मोर्चा मिला.,,,, जिसके बैनर तले
हमने न सिर्फ टेट को बचाया बल्कि टेट मेरिट
की ओर अग्रसर भी है,,,|
http://ThePaidTask.com/?refcode=4321
ReplyDelete
ReplyDeleteलेकिन आज हमारे संगठन में भी कुछ
परिस्तिथिया परिवर्तित हो चुकी है,,,
क्योकि अधिकतर जिलाध्यक्ष अब भर्ती सपोर्टर बन
चुके है,,
इसलिए आने वाले महीने तक हमें न सिर्फ अपने सगठन
को मजबूत करना होगा बल्कि,,, १० सितम्बर को होने
वाले इस आन्दोलन का प्रचार -प्रसार
भी करना होगा,,
अपने जिलों में हर हफ्ते मीटिंग करिए अगर आपके
जिले के ,,, कोई भी जिलाध्यक्ष भर्ती सपोर्टर
हो गए है,,, तो आप लोग अपने स्तर से होने वाली प्रथम
मीटिंग में सर्व सम्मति से किसी एक सक्रीय
और टेट मेरिट समर्थक को जिलाध्यक्ष चुन ले ,,, ये
मत सोचे की जिलाध्यक्ष ही जो करेगा वो करेगा,,,
नहीं यहाँ नौकरी आपकी है,,, सारा काम
जिलाध्यक्ष के भरोसे न छोड़े ,,,आप अपने स्तर से
भी संगठन में आखिरी वार के लिए पूर्व
की भांति सक्रीय कर्तव्य निभाए,,,
और जिले में होने वाली मीटिंग को,, वहा की लोकल
मीडिया में १० सितम्बर की चेतावनी के साथ
रिलीज़ कराये ,,, देख लीजियेगा आने
वाली मीटिंगों में हमारी संख्या बल
कही ज्यादा,,,,होगा,,
इसके साथ-२ जिलो में १० सितम्बर के लिए प्रदेश
से ,,,हल्ला बोल का आवाहन किया जाये,,,जिसके लिए
अपने जिले के महत्वपूर्ण स्थानों पे,,,हर जिले से
१००-२०० पोस्टर चस्पा कर दिए जाये,,,
और अपने जिले के अधिकारियो को cm के नाम से
सम्बंधित १० सितम्बर के आन्दोलन के लिए
चेतवानी भी दे,,,,
भाई पहले तो हम आन्दोलन के मामले में गंवार थे लेकिन
अब हम ,,,आन्दोलन करने में परिपक्व हो चुके है,,,,
तो अब पुरानी गलतियों से सीख लेते हुए,,,, जल्द
बाज़ी न करते हुए ,,,,१ प्री-प्लान कर आन्दोलन
करेंगे .....
ऐसा करने से न सिर्फ हमारे संख्या बल में
इजाफा होगा ,,,बल्कि हमारा आन्दोलन
भी सफलता प्राप्ती की और अग्रसर होगा..|
क्योकि इस दुनिया में जो दिखता,, है
वही बिकता है..|
मै अपने इन भर्ती समर्थक भाइयो से निवेदन
करूँगा की ,,,,, आज की परिस्तिथियों से आप लोग
भी वाकिफ हो चुके है की,,, ये भर्ती अब अकादमिक
से तो होने से रही,,,,तो अगर आप वाकई में जल्द
भर्ती चाहते है,,, तो आप लोग टेट मेरिट संघर्ष मोर्चे के
साथ १ बार पुनः कदम से कदम मिला दो,,,फिर
कन्फर्म हम १ फ़ौज बन चुके होंगे ,,,और फ़ौज
को अपने विरोधी घुस्पठियो को मरना अछे से आता है,,
ये कहा का न्याय है की,, जिस बन्दे के जेल में होने से
आपने टेट में धांधली मान ली,,, आज
उसी को अपनी पार्टी में शामिल कर लिया,,,, और
हमें धक्के खाने पर मजबूर कर दिया है,,,,ये अन्याय
अब हम नहीं सहेंगे ,,,क्योकि हम जागरूक है...
आवाज दो,,,,हम १ है....
सत्यमेव जयते ...
ReplyDeleteShalabh Tiwari…>>>
यद्यपि अभी तक संजय मोहन के सपा में शामिल होने
कि खबर की पुष्टि नहीं हो पाई है तो लेकिन
यदि कल एक समाचार चैनल में प्रसारित खबर सच है
तो इसे हमारे मामले में सरकार द्वारा समर्पण
का संकेत ही समझा जा सकता है,,,,,इसके बाद अगर
सी.बी यादव ने गलती से भी टेट में धांधली की बात
कहते हुए टेट मेरिट से चयन का विरोध
किया तो महापात्रा साहब के पास अपने जूते उतारने
के सिवाय और कोई विकल्प ही नहीं बचेगा,,
आज की तारीख में शतरंज(टेट मेरिट बनाम
एकैडमिक मेरिट)के इस खेल में सारे मोहरे इस तरह
सजे हुए हैं कि सरकार अपनी जगह से हिल तक
नहीं सकती,,,उसकी सारी संभावित चालें उसके
ही विरूद्ध जा रही हैं ,,,, नए विज्ञापन से जुड़े
पदों पर टेट मेरिट के अतिरिक्त किसी भी अन्य
फार्मूले से नियुक्ति नहीं हो सकती यह फैसला तो गत
वर्ष 21 दिसंबर को ही हो चुका था जिसके विरूद्ध
अपील ना करने का निर्णय लेकर सरकार ने उसे
भविष्य में स्वीकार करने का सन्देश दे
दिया था,,,,अगर उस वक्त अपील कर
देती तो भी नतीजा वही होता जो समर्पण ना करने
की स्थिति में अब होने की संभावना है,,, हमारे लिए
विज्ञापन निकलता या ना निकलता लेकिन
नया विज्ञापन अवश्य समाप्त
हो जाता जो कि राजनीतिक रूप से उसके लिए
हानि का सौदा होता ,,,एकैडमिक वाले
समझ जाते कि सरकार का एकैडमिक से भर्ती करने
का कभी इरादा ही नहीं था ,,सरकार बस बने बनाये
उल्लुओं को उल्लू बनाने का अभ्यास कर रही थी,,,,
अगर सरकार अभी भी हमारी भर्ती के लिए
सहमत नहीं होगी तो महापात्रा साहब अनिश्चित
काल तक सरकार के समर्पण का इन्तजार नहीं कर
सकते और उनके पास नए विज्ञापन को रद्द करके
पूर्व विज्ञापन के अभ्यर्थियों के हितों(आयु
सीमा,विज्ञान-कला,पुरुष महिला,टेट मेरिट) के
आधार पर एक और विज्ञापन निकालकर कोर्ट में
आने का आदेश देने के सिवाय और कोई विकल्प
नहीं बचेगा (क्योंकि पूर्व विज्ञापन में सचिव
द्वारा जारी किये जाने
की तकनीकी त्रुटि वाली विज्ञप्ति से
नियुक्ति कानूनन संभव नहीं है अन्यथा सरकार
इतनी बेवकूफ नहीं है कि उसकी फीस वापस
करती) और ऐसा होने तक कोर्ट द्वारा NCTE की टेट
प्राप्तांकों के वेटेज संबंधी गाइडलाइन का उल्लंघन
करने के आधार पर जूनियर
की भर्ती भी रोकी जा सकती है,,…
अली भाई "हम एक हैँ।"
ReplyDelete
ReplyDeleteमुझे ऐसा महसूस हो रहा है कि सरकार वर्तमान में चल
रही बाजी में अपने मोहरों की दुर्दशा बचाने के लिए
अपनी पराजय स्वीकार करने को तैयार है और इस
उम्मीद में नई बाजी(जूनियर की भर्ती) सजाने
जा रही है कि उसके विरोधी टेट मेरिट समर्थक
इस बाजी से दूर रहते हुए पिछली बाजी में
मिली जीत का जश्न मनाएंगे,,,, ऐसी स्थिति में
सभी जिलों के लिए बी.एस ए. द्वारा एक
औपचारिक विज्ञप्ति आएगी और पूर्व विज्ञापन
के विज्ञप्ति संख्या रहित फार्मों पर
उसकी विज्ञप्ति संख्या डालकर आरोपित कर दिए
जायेंगे,,,,,
हो सकता है सरकार नए विज्ञापन के
लिए 30-35 हजार पदों का सृजन करके NCTE से
अनुमति लेकर हमारी भर्ती के बाद उनसे
नियुक्ति का प्रयास करे,,, अगर ऐसा होता है तो यह
टेट-गुणांक के इस खेल का ऐसा परिणाम होगा जिसमें
सभी जीतेंगे और कोई भी नहीं हारेगा,,,, जूनियर
की भर्ती में आधे से अधिक लोग वही होंगे
जिनका प्राथमिक में टेट मेरिट से भी चयन
हो रहा है(विज्ञान में
नकलचियों की संख्या अपेक्षाकृत कम होती है)
इसी बहाने विज्ञान वर्ग के उन
अभ्यर्थियों का भी भला हो जाएगा जिनके टेट और
एकैडमिक दोंनों में ही कम नंबर हैं,,,
इतना घिर जाने के बाद भी अगर सरकार अगस्त
महीने में स्वयं ही हमारी भर्ती के लिए सहमत
नहीं होती तो इसका सीधा सा मतलब
होगा कि वो न्यायपालिका के साथ टकराव के मूड में
है भले ही ऐसा करते हुए उसे टेट 2011 पास
सभी लोगों की नाराजगी मोल लेनी पड़े (लेकिन
ऐसा करना उसे कुछ ज्यादा ही महंगा पड़ेगा),,,
ऎसी स्थिति में सिर्फ एक-दो दिवसीय लखनऊ में
धरने से हमारा काम नहीं चलने वाला ,,, तब हमें गत
वर्ष की भांति आमरण अनशन करना होगा और उससे
भी पहले मीडिया को अपने पक्ष में करना होगा,,
पिछले वर्ष किये आन्दोलनों से हमें सबक लेना चाहिए
कि प्रदर्शन कर रहे तीन-चार हजार लोगों की भीड़
खदेड़ देना प्रशासन के लिए मामूली सा काम होता है
जबकि इतने ही लोगों की मौजूदगी में आमरण अनशन
कर रहे बीस लोग सरकार का नैतिक धरातल खींच
लेने के लिए पर्याप्त हैं,,अनशन को अगर
मीडिया का समर्थन भी मिल जाये तो सोने पर
सुहागा ही समझिए,,न्यायपालिका का समर्थन तो इस
मामले में दिए गये विभिन्न आदेशों के रूप में हमारे
हाथों में रहेगा ही,,,,, यदि एक बार पुनः संघर्ष
का बिगुल बजता है तो मुझे उम्मीद है कि उस जंग
का परिणाम अंततः हमारे ही पक्ष में
आएगा क्योंकि अब टेट संघर्ष मोर्चे की कमान सत्रह
महीनों के संघर्ष में तपकर कुंदन बन चुके जोशीले और
परिपक्व नेतृत्व के हाथों में है जिसने इस संघर्ष के
प्रारम्भ में मात्र एक अनुभवहीन टेट अभ्यर्थी होने
के बावजूद भी सरकार को नाकों चने चबवा दिए थे,
सलाम अली खान भाई!
ReplyDeleteभाई एक बात बताइये ये संजय मोहन की सपा मेँ शामिल होने की बात क्या सही है? इस न्यूज का स्त्रोत क्या है?
ReplyDeletenot confirm but kal shayad kisi news channel pr ye khabar prasarit ki gayi thi
जो भी सत्य होगा जल्द पता चल जाएगा ।
ali khan bhai kya ye sanjay mohan wali baat sahi hai?
ReplyDelete
ReplyDeleteShalabh Tiwari >>>
प्रशिक्षु अध्यापक की परिभाषा ??????
प्रशिक्षु अध्यापक वह बी.एड डिग्रीधारक है
जिसे RTE के अंतर्गत शिक्षक-विद्यार्
थी का अनुपात मानक के अनुरूप करने के लिए
विशेष परिस्थिति में नियुक्त
किया जाता है ,,चूँकि बी.एड में प्राथमिक के
बच्चों को पढाने का प्रशिक्षण
नहीं दिया जाता इसलिए उन्हें NCTE
द्वारा मान्यता प्राप्त विशिष्ट प्रशिक्षण(3 माह
का डाईट में और 3 माह का विद्यालयों में) पूरा करने
तक अप्रशिक्षित वेतनमान (7300+80% महंगाई
भत्ता) दिया जाता है एवं इसके पश्चात मौलिक
नियुक्ति दी जाती है,,,, मौलिक नियुक्ति होने के
बाद से ही सेवाकाल की गड़ना की जाती है परन्तु
काउंसिलिंग के बाद बी.एस.ए. द्वारा प्राथमिक
नियुक्ति दिए जाने के साथ ही उसके ऊपर
सरकारी कर्मचारियों के लिए निर्धारित अनुशासन
के समस्त नियम लागू होते हैं ,,उदाहरण स्वरूप
अनट्रेंड सहायक अध्यापक अथवा प्रशिक्षु अध्यापक
चुनावों में हिस्सा नहीं ले
सकता जबकि बी.टी.सी कीट्रेनिंग कर
रहा व्यक्ति चुनाव लड़ सकता है,,,, ,,,,इस आधार पर
यह कहा जा सकता है कि प्रशिक्षु अध्यापक और
अनट्रेंड सहायक अध्यापक एक दूसरे के समानार्थी है
जैसा कि नॉन टेट वाले आदेश में Nomenclature is not
significant,both the advertisements are of
teachers कहते हुए स्पष्ट भी किया गया है ,,,,
टण्डन ने विज्ञापन रद्द करने के सरकार
द्वारा नियमावली में संशोधन के तर्क को खारिज
करने के बावजूद पूर्व विज्ञापन क्योंरद्द किया इसे
समझने के लिए इस विवाद के समापन
का इन्तजारकरना होगा,,,,, हाँ इतना अवश्य
कहूँगा कि यदि सरकार समर्पण करती है
तो इसका श्रेय टण्डन साहब को ही जाएगा ,,और
अगर समर्पण नहीं करती तो इसका श्रेय लेने के
लिए टेट संघर्षमोर्चे को पुनः सड़कों पर
उतरना होगा ,,, मैं सरकार द्वारा अंततः समर्पण
किये जाने की उम्मीद उस दिन से ही लगाये हुए
हूँ जब उसने हमारे विरूद्ध निर्णय लिया था,,,
जाहिर है इसकी ठोस वजह अखिलेशयादव
की कार्यप्रणाली है जो अपने फैसलों को पलटने में
डाक्टरेट हासिल करने हेतु कटिबद्द हैं,,,, अब
देखना बस यहहै कि पहले ट्रेनी I.A.S.
दुर्गा शक्ति नागपाल बहाल होती हैं या हमारी टेट
मेरिट ,,,,,, अगर अखिलेश यादव ने हमसे और
ज्यादा पंगा लेने के बारे में सोचा तक भी तो हम एक
याचिका सर्वोच्च न्यायालय में डालेंगे कि भारतीय
संविधान में संशोधन करके ट्रेनी मुख्यमंत्री का कैडर बनाया जाए,,,,
10 .sept. ke liye hume AKHIL BHARTIYE VIDYARTHI
ReplyDeletePARISAD , ALLAHABAD UNI CHHATRASANGH. va
LUCKNOW UNI CHHATRASANGH se bhi samarthan
lena chaiye........Matra inke samarthan
sambandhi bayan (news paper me ) hi hamare
SANGHARS ko alag hi disha de denge jo hume
safalta ki taraf le jayega.......
ReplyDeleteTET Merit supporter apne apne jila adhayaksho se
sampark kare taki 10 september ke vishal andolan
ko safal banaya ja sake .
उत्तर प्रदेश टी ई टी संघर्ष मोर्चा के
जिलाध्यक्षों और प्रतिनिधियों के नाम और मोबाईल
नंबर
1. Agra: Devesh Drivedi 8533930591
2. Aligarh: Praveen Saxena 9837081379
3. Allahabad: VIVEKANAND 8081934675
4. Ambedkar Nagar: Anil Verma & Surendra
Ameed 9838370345 & 9598873078
5. Auriya: Amit Mishra & Ajeet Rajpoot
9045028271 & 8439128408
6. Azamgrah: Azad Yadav & Umesh Verma
9616764406 & 9455574511
7. Badaun: Pawan Singh & Vishram Singh
9808819936 & 9027330015
8. Bagpat: Amit Diexit 9761468244
9. Bahraich: Ashwani Shukla & Rajesh Kumar Rao
8765108094 & 8090150279
10. Ballia: Digvijay Pathak & Pyush Chaturvedi
9918506419 & 7499075872
11. Balrampur:
12. Banda: Annu Dadr 9415556574
13. Barabanki: Jitendra Verma & Uma Shanker
Yadav 9369206268 & 9956291236
14. Bareilly: Rajesh Pratap Singh & Vikash Kumar
9720963143 & 9027373924
15. Basti: Vivek Pratap Singh & Niten Shukla
9918015656 & 9453058000
16. Bijnor:
17. Bulandshahr: Haryendra Singh 9837512398
18. Chandauli:
19. Chitrakoot:
20. Deoria: Anurag Mall 94 50 565575
Gaurishankar Pathak 8736 994 193
21. Etah: Etah: Mayank Tiwari 9219297122 Tapesh
Kumar 9410878767 & 8534950711
22. Etawah: Sunil Yadav 8393850585
23. Faizabad: Anil Maurya 7800329408
24. Furrukhabad: Rakesh Bajpai & Surendra
Rajpoot 8052158215 & 9450005857
25. Fatehpur: Rajendra Chaudhary & Anil Yadav:
9236522531 & 9795990726
26. Firozabad: Dharamveer Bharti 9259705968
27. Gautambudh Nagar:
28. Ghaziabad: Shiv Kumar & Nitan Mehata
9368735257 & 9639885609
29. Ghazipur: Sanjay & V.K. Yadav 9839889419 &
8400924785
30. Gonda: Sudhanshu Rai & Mahesh Arya
9582191640 & 9454178529
ReplyDelete31. Gorakhpur: Naveen Shrivastava & Ashutosh
Mishra 8543046035 & 8115000914
32. Hamirpur: Anurag Tiwari 09838630043
33. Hardoi: Abneesh Yadav & Devesh Singh
9721612971 & 9453898315
34. Jalaun: Laxmikant Pathak & Saurabh
9452023375 & 9125338157
35. Jaunpur: Ajeet Yadav & Avanish 8090252162 &
8564051250
36. Jhansi:
37. Jyotiba Phule Nagar: Saurabh Saxana
8445572244
38. Kannauj:
39. Kanpur Dehat: Sachin Yadav 9455878898
40. Kanpur Nagar: Ratnesh Pal 8543858776, Vijay
Singh Tomar 9450156766 & Sameer Dixit
9807025568
41. Kaushambi: Ram Pujan Tiwari 9838289683
42. Kushinagar: Akhilesh Kumar Mishra & Mobin
Siddiqui 9721650022 & 9648631691
43. Lakhimpur Kheri: Devesh Trivedi 9839940748
44. Lalitpur: Ajay Sisodiya 8765568568 Neelesh
Purohit 9453139536 & 8382036231
45. Lucknow: Nirbhai Singh & Bhupendra Rai &
Ganesh Dixit 7499088470 & 5415783018 &
9369222535
46. Mahamaya Nagar: Abhishek Kaushik
9837451036
47. Maharajganj: Mahendra Kumar Verma & Ram
Kumar Patel 8874191926 & 8858917797
48. Mohaba: Deepak Kaushal & Akhilesh Shahu
9451934220 & 8090173692
49. Mainpuri: Jitendra Singh & T.N. Mishra
9410807267 & 9456608217
50. Mathura:
51. Mau: Ranbir Singh 9532000478
52. Meerut: Gaurab Yadav & Sunder Ji
9358380100 & 9759737376
53. Mirzapur: Rahul Gupta & Kushal Singh
9307303046 & 9451573287
54. Moradabad: Shahjaad bhai 9410613631
55. Muzaffar Nagar: BALKESH CHOUDHARY-84103
09467 MANOJ KUMAR 9997100617 FARRUKH
HASAN-9808018484
56. Pilibhit: Sudhanshu Mishra 9058234823
57. Pratapgarh: Vivek Singh 9451126240 Vinod
Tiwari 9026814494
58. Rae Bareli: Karendra Mishra & Sishnu Kumar
7309785655 & 8115724828
59. Rampur: Gurpal Singh & Umesh Kumar
9758869752 & 9897373536
60. Saharanpur: Sanjay & Manoj Kumar Gupta
9758839709 & 9548938754
61. Sant Kabir Nagar: Ajay Pandey & Abhishek Ji
8738069495
62. Sant Ravidash Nagar (Bhadohi): Devendar Rai
7275614363 and Abhisek Srivastav 9721008860
63. Shahjahanpur: Satish Singh & Manoj Sharma
9532909434 & 9044144623
64. Shravasti: Ugrashen Verma & Pradeep Verma
9984555954 & 9452125452
65. Siddharth Nagar: Rajneesh Srivastava
7275424545
66. Sitapur: Sarvesh Josh & Anup Sharma
9889174114 & 9415860930
67. Sonbhadra: Santosh Verma 8858598585
68. Sultanpur: Rakesh Kumar Agrahari &
S.K.Pathak 9005066060 & 9415023170
69. Unnao: Atul Tiwari & Amit Tripathi 9451360651
& 9936006023
70. Varanasi: Manoj K. Singh “Mayank”
71. Pravudh Nagar: Devendra Singh (Living in
Delhi) & Aftab & Akhilesh Chaudhary 9560705898
& 9758025827 & 9927737442
72. Panchsheel Nagar: Kushvee Singh & Vishesh
Sharma 9457287549& 9634502507
Amethi: Akhilesh Tripathi ??????????
Farrukhabad: ?????????
Jaunpur ?????
ReplyDeletejin jilo k adhyakshon ke naam aur contact no. is list me nahi unhe jaldi hi post kiya jayega.
list sanshodhan ka karya chal raha hai.
na to 6 aug ko kuch hoga.... na to 10 sep ko kuch hoga.... kal guddu singh ne RGc ko gyapn saup diya hai... unhone aashwashn diya hai k.... bhrti me koi badlaw nhi hoga... sarkar puri tarh sahi hai.... bhrti juniar k bad shuru hogi... acd me koi sansodhn nhi hoga.... tet ek patrta pariksha hai..
ReplyDeleteKapil ji ab kya hoga sanjy mohan to sp me a gaya ab to gov se bhi ladna parega.
ReplyDeleteAndolan karnne ki ab bahut jaroorat hai tabhi bharti suru hogi ab samay aa gaya hai
ReplyDeleteTum aur kapil dono jakar pahle sanjay ka ukhado.
ReplyDelete