/* remove this */ Blogger Widgets /* remove this */

Friday, May 16, 2014

Extra Time Requested by UP Govt regarding recruitment of 72825 Teachers in Supreme Court

 Extra Time Requested by UP Govt regarding recruitment of 72825 Teachers in Supreme Court


Information is shared by Mr. Sujit Singh :-

Sujit Singh >>>>>
टेट साथियों नमस्कार
आज सुबह ११ बजे हमारे सभी aor जिनमे शारदा देवी , अलोक गुप्ता , आभा मैडम , रोहित सिंह , तथा प्रशांत जी को , उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा ७२८२५ , भर्ती प्रक्रिया का समय सीमा बढवाने हेतु ३२ पेज का argency application नोटिस के रूप में दिया गया , और इसके बाद argency application स्कैन कॉपी हमें इलाहाबाद में 2 बजे दिन में प्राप्त हो गई है ,





इस extension argency application (EAR) के मुख्य बिंदु इस प्रकार है
A. EAR में सर्वप्रथम एक extension application है
1. जिसमे अपने केस सम्बन्धी सभी तथ्यों पर प्रकाश डालते हुए 30-11-2011 के पश्चात जीतनी नियुक्तिया की गई है , या पेंडिंग है का विवरण दिया गया है , तथा 72825 पदों की भर्ती को पूर्ण करने के लिए १२ सप्ताह का समय दिया गया है का विवरण है ,

2. EAR में ३०-११-२०११ की विज्ञप्ति को सुप्रीम कोर्ट के आदेश के पश्चात उत्तर प्रदेश सरकार के द्वारा समय समय पर जो भी विभिन्न संस्थानों या प्राधिकारियों जैसे NCTE, चुनाव आयोग , मानव संसाधन मंत्रालय , SCERT तथा सचिव स्तर के अधिकारियो से पत्राचार किया गया है का विवरण तिथिवार दिया गया है .
3. माध्यमिक शिक्षा परिषद् , जिसने UPTET 2011 का एग्जाम करवाया था , से रिजल्ट प्राप्त करने हेतु 23-04-2014 को पत्राचार किया गया था का विवरण है
4. चयन समिति का अध्यक्ष जिला अधिकारी को बनाने सम्बन्धी 07-05-2014 का पत्र है जिसमे उल्लेख है की सभी डाइट द्वारा २ सप्ताह के अन्दर डाटा फीडिंग पूर्ण कर लिया जाये
5. 08-05-2014 को NIC के DEPUTY DIRECTOR को एक सोफ्टवेयर विकशित करने के लिए एक पत्र भेजा गया है , जिससे मेरिट आसानी से बनायीं जा सके का विवरण है
6. इसके पश्चात २०१४ के चुनाव में कर्मचारियों की व्यस्तता का उल्लेख करते हुए कहा गया है की , वास्तव में भर्ती प्रक्रिया पूर्ण करने के लिए १२ सप्ताह पर्याप्त नहीं है आगे और १२ सप्ताह की आवश्यकता व्यक्त की गई है
7. extension argency application के अंत में उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा prayar किया गया है जो की extension argency application का सर्वाधिक महतवपूर्ण भाग है , जिसमे कहा गया है की , ३०-११-२०११ की विज्ञप्ति को पूरण करने के लिए १२ सप्ताह का समय पर्याप्त नहीं है और इसे पूरा करने के लिए सुप्रीमकोर्ट कोर्ट द्वारा १२ सप्ताह का और समय दिया जाये . prayar में ,इसके अतरिक्त कुछ भी नहीं है , अर्थात कोर्ट में मात्र समय सीमा बढ़ाये जाने सम्बन्धी मुद्दे पर ही बहस होगी .

B. ANEX.1 में २५ मार्च के सुप्रीम कोर्ट के आर्डर की कॉपी है
C. ANEX २ में ८-५-२०१४ का बेसिक शिक्षा सचिव , नीतीश्वर कुमार का एक विभागीय आदेश है
D. इसमें लीगल प्रोसिडिंग सम्बन्धी प्रपत्र है
E. argency application दिया गया है जिसमे NEXT SITTING DATE पर VACATION BENCH में केस को लिस्ट करने का अनुरोध है

जैसा की अभी तक जानकारी प्राप्त हुई है ,सभी CAVEATORS को सर्विस दे दी गई है लेकिन रजिस्ट्री काउंटर पर application नहीं दिया गया है अर्थात यदि कल रजिस्ट्री काउंटर पर application दिया भी जाता है तो इसपर रजिस्टार ,कल या सोमवार को ही सुनवाई करेंगे . इसके पश्चात मंगलवार से लेकर आगे किसी भी दिन , कोर्ट में सुनवाई हो सकती है , यदि सोमवार को कोर्ट में सुनवाई के लिए डेट लगती है तो हमें निश्चित रूप कल दोपहर तक सूचना प्राप्त हो जाएगी
,,,, हम लोग सभी स्थितियों , परिस्थितयो पर नजर बनाये हुए है ,और इस आकस्मिक परिस्थिति को गंभीरता और सजगता से देख रहे है , सभी सक्रीय साथियों से वार्ता का क्रम जारी है , जैसे ही स्थिति स्पष्ट होती है , हम अपनी रणनीतियो के विषय पर अवगत करा दिया जायेगा ,,
,,,,,मै extension argency application के प्रथम पेज अपलोड कर रहा हू


Information Source : https://www.facebook.com/photo.php?fbid=510784922361220&set=a.337595763013471.65744.100002891495614&type=1