/* remove this */ Blogger Widgets /* remove this */

Friday, May 16, 2014

Vadodra Mein 5.70 लाख वोटों से जीते मोदी, कहा- गुजरात की सभी सीटें न मिलती तो होती धुलाई

Vadodra Mein 5.70 लाख वोटों से जीते मोदी, कहा- गुजरात की सभी सीटें न मिलती तो होती धुलाई


हमदाबाद. बीजेपी की पीएम उम्मीदवार नरेंद्र मोदी ने बनारस और वडोदरा,  दोनों सीटों पर शानदार जीत दर्ज की है। जीत की घोषणा के बाद वडोदरा में विजय रैली को संबोधित करते मोदी ने कहा कि यदि उन्हें गुजरात की सभी सीटों में से एक भी कम मिलती तो पार्टी में उनकी धुनाई हो जाती। वडोदरा में मोदी रिकॉर्ड 570128 वोटों से जीते हैं। सूत्रों के मुताबिक, भावी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वडोदरा की सीट छोड़ेंगे और वाराणसी की सीट से सांसद बने रहेंगे। खबर यह भी है कि बीजेपी वडोदरा से संभवत: अमित शाह को चुनाव लड़ाएगी।

वडोदरा में बोले- सरकार सभी की है
मोदी वडोदरा में विजय रैली को संबोधित करते हुए कहा कि इस चुनाव में उनके साथ बातें बेहद दिलचस्प रही। उन्होंने कहा, 'पहली बात यह है कि नामांकन भरने के बाद वडोदरा को मैं मुश्किल से सिर्फ़ 50 मिनट दे पाया था और आपने पांच लाख सत्तर हज़ार वोटों से मुझे जिता दिया। मैं वडोदरा की जनता को सिर झुकाकर नमन करता हूं। यहां के एक-एक मतदाता ने मोदी बनकर काम किया है। दूसरी बात शायद हिंदुस्तान के इतिहास में पहली बार किसी उम्मीदवार को अपने मतदाताओं के साथ संवाद करने का अवसर न मिला हो। बनारस ने मोदी के मौन पर मुहर लगा दी है। मुझे बनारस में एक उम्मीदवार के नाते अपनी बात कहने का सौभाग्य नहीं मिला था उसके बावजूद भी मोदी के मौन को बनारस के लोगों ने जिस प्रकार से मुहर लगाई है ये दोनों घटनाएं अहम हैं।'


मोदी ने कहा, 'मैं हमेशा कहता आया हूं कि सरकार किसी दल की नहीं होती, सरकार देश की होती है। सरकार सवा करोड़ भारतीयों की है। सरकार के लिए न कोई अपना होता है, न कोई पराया होता है। देश के सभी दलों को, भले ही वे हमारे कितने ही विरोधी क्यों न हो, सब को साथ लेकर चलने का हमारा मकसद है।'

News Source : bhaskar.com (16.05.2014)
**************************************************
सवा करोड़ देश वासियों की होगी अगली सरकार: मोदी
सवा करोड़ देश वासियों की होगी अगली सरकार: मोदी

अमेरिका में मोदी की जीत पर 3 दिन तक मनेगी दिवाली

Many top Leaders / Ministers of Congress were defeated in Election :
They include Home Minister Sushilkumar Shinde, Ambika Soni, Kapil Sibal, Ghulam Nabi Azad, Ajay Maken and Pawan Kumar Bansal , 
Others : Ajit Singh, Jayant Chaudhry , Rabri Devi, Meesa Bhartee


31 comments:

  1. सोंच रहा हूँ कि आज गेहूँ, चावल, दाल, बिजली, सिलेंडर, आलू, प्याज इत्यादि सभी चीजों के रेट नोट करके रख लूँ।

    ReplyDelete
  2. अब लग रहा हैं की कलयुग आ गया
    .
    .
    .
    .
    .
    .
    .
    .
    .
    .
    .
    .
    .
    .
    .हाथी भी अंडा देने लगा|

    ReplyDelete
  3. मायावती जी को इतना घमंड हो गया था की दो बार मुलाकात करने के बाद कभी भी हम बेरोजगारो का मंच से आवाज नहीँ उठाई।
    हमेसा कहती थी हम सामिल होगे तो आप का मेटर राजनीतिक हो जायेगा आज पता चल गया होगा

    ReplyDelete
  4. मायावती को 0 सीट मिली ।
    इस से आप लोगो को क्या लगता है ?
    जो मायावती खुद को दलितो का मसीहा कहती थी उस मायावती को दलितो ने पूरी तरह नकार दिया । अगर दलितो ने बीजेपी को वोट ना दिया होता तो बीजेपी 40 पर अटक जाती ।
    मेंने तो कभी इसका अंदाजा भी नहीं लगाया था की ऐसा हो सकता है यहाँ तक की बीजेपी ने भी अंदाजा नहीं लगाया था की ऐसा होगा ।
    दलितो ने अपनी जाति भूलकर विकाश का साथ दिया है ।
    में इसीलिए इस खबर से खुश हूँ क्यूंकी मायावती एक जातिवादी नेता है । उसने समाज में जातिवाद का जहर भर कर रखा है और दलितो ने मायावती को नकार दिया मतलब उन्होने इस गंदी राजनीति को नकार दिया ।
    अब सही में अच्छे दिन आने वाले है ।
    हम सब एक है । ना कोई ब्राह्मण है । ना कोई क्षत्रिय है । ना कोई वेश्य है । ना कोई दलित है ।
    हम सिर्फ हिन्दू है । हम हिंदुस्तानी है ।
    जय हिन्द ! जय भारत ।
    आप अपनी प्रतिक्रिया जरूर दें इस विषय पर ।

    ReplyDelete
    Replies
    1. Bilkul thik umashankar ji main aapse puri tarah sahmat hun

      Delete
    2. Bilkul thik umashankar ji main aapse puri tarah sahmat hun

      Delete
  5. आज सेकुलरिज्म के नाम पर छाती पीटने व गाल बजाने वालों का ये भ्रम टूट गया होगा कि सरकार मुस्लिम वोटो के बल बुते बनती है

    ReplyDelete
  6. सचिन पायलट ( परिवहन मंत्री)
    सुशील कुमार शिन्दे ( ग्रह मन्त्री)
    कपिल सिब्बल ( मानव संसाधन विकास
    मंत्री)
    सलमान खुर्शिद ( विदेश मंत्री)
    पवन बन्सल (पु ० रेल मंत्री)
    श्री प्रकाश जयशवाल ( कोयला मन्त्री)
    बेनी प्रसाद वर्मा ( इस्पात मंत्री),,
    ये वो है जो अपने आप को नौकर होते हुए
    राजा समझ रहे थे,,,
    ,,अब पतलून गिली हो गई,,ससुरो की

    ReplyDelete
  7. किसी के पास मायावती का नम्बर हो तो फोन करके बोलो की मोदी जी आपका समर्थन मांग रहे है ..बोल कर तो देखो कि क्या कहती हैं

    ReplyDelete
  8. जनता को जिसपर जरा भी शक था कि वह कांग्रेस को समर्थन देगा, उसने उसे भी निपटा दिया।

    ReplyDelete
  9. राखी सावंत को कुल 15 वोट मिले हैं, ये वोटर वही हैं जो 'पहले दो फिर लो' पर विश्वास करते हैं …

    ReplyDelete
  10. "आ गयी मोदी सरकार "
    आप सबको बहुत बहुत बधाई। ……………
    बड़ी ख़ुशी हो रही है शब्दों में बयाँ नहीं कर पा रहा , बस ये समझ लीजिये की मुल्ला -यम के अंदर की भट्ठी जलती ही रह गयी और मेरी शांत हो गयी।
    इतनी बड़ी हार और सोनिया - राहुल का इतना छोटा बयान।
    वैसे आप में से किसी को जानकारी हो तो ज़रा बताना मुल्ला -यम और केजरू संयुकत रूप से कब pm पद की शपथ ले रहे हैं??

    ReplyDelete
  11. मोदी - आओ मजे लेते हैं
    अमित शाह : कैसे?
    मोदी - मायावती को फोन लगाओ और पूछो ,
    हमको समर्थन देंगी ?

    ReplyDelete
  12. नरेंद्र मोदी और राहुल गांधी की सिर्फ दो बातों को याद कीजिए। नरेंद्र मोदी ने खुलकर बड़े सहज ढंग से झोली फैलाकर देशभर की अपनी रैलियों में जनता के सामने सिर्फ अपनी मांग रखी, सिर्फ जनता से मांगा- हमें समर्थन दीजिए, सेवा का मौका दीजिए, मुझे अपना सेवक बनाइए, मैं देश की चौकीदारी करूंगा।
    दूसरी ओर सत्तारूढ़ कांग्रेस के राहुल गांधी ने घूम-घूमकर ठेठ राजशाही के अंदाज मे सिर्फ यह रट लगाई कि हमने दस साल में यह दिया, वह दिया, बहुत कुछ किया-दिया और यदि जनता ने मौका दिया तो यह देंगे, वह देंगे।
    इस देश की जनता चाहे जितनी गरीब हो, लेकिन स्वाभिमानी बहुत है। उसके पास देने को है भी क्या वोट के सिवा? और कोई खुलकर मांग रहा हो, तो वह देने में गर्व महसूस करती है। जनता ने दिया, खूब दिया और साफ भी कर दिया कि शहजादे आपने यह दिया और वह दिया, तो कोई एहसान नहीं किया, वह तो हम-जनता का हक है।
    आज कांग्रेस आजादी के बाद से अबतक के सबसे छोटे आकार मे सिमट गई कि नहीं? लेकिन यह जो विशाल जनादेश मोदी की भाजपा को मिला है, इस जनादेश की जवाबदेही भी बहुत बड़ी है। समझना होगा कि यूपीए सरकार के रंग-ढंग से उपजी व्यापक हताशा जिस तरह से लोगों को झुलसाती रही है, उससे मुक्ति के लिए मोदी की भाजपा को यह जनादेश मिला है। इस जनादेश की एक अहम जवाबदेही यह भी होगी कि विशाल बहुमत वाली मोदी सरकार इकतरफा रुख अपनाने के बजाय हर पक्ष, यहां तक कि अपने विरोधी और असहमत पक्षों से भी बराबर संवाद बनाए रखे और लोकतांत्रिक आचरण के अनुरूप आलोचनाओं को भी पर्याप्त स्थान और सम्मान दे।
    जय लोकतन्त्र!

    ReplyDelete
  13. Mayawati ji, badhayi ho.. Aapko haathi ne anda diya hai..!!! Hahaha!!!
    BSP scores 0!

    ReplyDelete
  14. S.P dwara samay seema bdhaane k liye
    daali gai bedhangi yachika se time to tab
    mile, jab isne koi kaam kiya ho. Agar yah
    abhi bhi imaandari se kaam kre to 17 June
    tak humari bharti nipta sakti hai bt iski
    mansikta hi sdi hui hai jiska natiza kal yah
    dekh chuki hai.
    .
    Kal natize aane se pahle maine S.P k dahaai
    k aankde ko chhoone se aashcharya hona
    likha tha. Shukra hai, hume aascharya
    karna nhi pda. Matra 5 siton par hi simta di
    gai.
    .
    So,
    .
    Ab Modi ji ki jeet k kaaran aaj 3:30 p.m par
    New Delhi Station
    से पाकिस्तान के लिये स्पेशल ट्रेन
    रवाना होगी jisme शाहरूख खान,लालू यादव, महेश
    भट्ट, सैम पित्रोदा sahit jinhone मोदी ji के P.M
    बनने पर देश छोडने
    की घोषणा की थी, ve सभी समय पर स्टेशन
    pahunch जाये।
    .
    नोट:-
    .
    1) 5साल से बडे बच्चो का पूरा टिकट लगेगा (राहूल
    गाँधी का भी)
    .
    2) जेब कतरो से सावधान (ट्रेन मे
    चितमबरम भी होगे)
    .
    3) नवविवाहित जोडो के लिये S-1 मे अलग से सीट
    रहेगी (एन. डी. तिवारी)
    .
    4)गणपत राय (उर्फ़ लालू यादव, मोदी के पीएम बनने
    पर नाम बदलकर गणपत राय बने) के लिए चारे
    का इंतजाम कर
    दिया जाएगा।
    .
    5) सफर के दौरान दूसरो के सामान पर
    नजर ना डालें (स्पेशल दिग्विजय सिंह)

    ReplyDelete
  15. बे
    !
    बी
    !
    !

    !
    रा
    !
    !
    सु
    !
    नो
    !
    !
    तो
    !
    !
    !
    !
    !
    !
    !
    !
    !
    !
    !
    !
    !
    !
    !
    choti si jindagi hai har haal me khush raho. jo paas me na ho unki aawaj me khush raho koi rutha ho tumse to uske is andaj me khush raho, jo lot ke nahi aane wale unke yaad me khush raho, kal kisne dekha hai apne aaj me khush raho, khushiyo ka inteja kis lie dusare ki muskan me khush raho, kyu tadpte ho kisi ke sath ke lie har pal kabhi to apne aap me khush raho, choti si zindagi hai har haal me khush raho.

    ReplyDelete
  16. दिल्ली राजस्थान गुजरात उत्तराखंड हिमाचल प्रदेश गोवा मिजोरम राज्यो मे सभी सीटे युग पुरुष मोदी जी के नाम होना देश के लिए गौरव की बात है और वहाँ की जनता पूरे देश के लिए बधाई की पात्र है । कश्मीर की आधी सीटें मोदी जी की भावी रणनीति और प्रदेश मे मौलिक बदलाव का स्पष्ट संकेत है वहीं पाकिस्तान के लिए सुधर जाने की चेतावनी है । अफसोस उत्तर प्रदेश और मध्यप्रदेश इस गौरव से वंचित रह गए ।

    ReplyDelete
  17. ये है उत्तर प्रदेश में समजवादी पार्टी की नाकामी की असली वजह |
    तुमने युवाओ को प्रताड़ित किया युवाओ ने तुम्हारा सूपड़ा साफ़ कर दिया...... अगर ऐसी ही गलत नीतिया रही...

    ReplyDelete
  18. समाजवादी पार्टी को फिर से पूर्ण बहुमत मिलने और
    "मुलायम सिंह यादव"
    को
    "प्रधानमंत्री"
    बनने की हार्दिक बधाई......!

    ReplyDelete
  19. ये है उत्तर प्रदेश में समजवादी पार्टी की नाकामी की असली वजह |
    तुमने युवाओ को प्रताड़ित किया युवाओ ने तुम्हारा सूपड़ा साफ़ कर दिया...... अगर ऐसी ही गलत नीतिया रही सरकार की तो वो दिन दूर नहीं जब आगामी विधानसभा चुनाव में भी समाजवादी पार्टी को प्रदेश से केवल 5 बिधायक ही मिलेंगे .......... जय वोट शक्ति जय भारत ........!!!!!

    ReplyDelete
  20. सपा ने केवल ५ सीटें जीती हैं वो भी दबंगई से , बूथ कैप्चरिंग करके, ,,,,,,,,

    ReplyDelete
  21. sabhi muslim bhaiyo ko hardik badhai,
    jinhone es election me SP ko ye ehsas kara diya ki muslim vote SP party k baap ki jageer ni h......

    ReplyDelete
  22. शुभ प्रभात मित्रों,
    सभी भाइयों को निरहुआ का प्रणाम।
    .
    निरहुआ ने सुना है की सरकार ने शिक्षक भर्ती मामले में समय सीमा बढ़वाने हेतु एक अपील खाला जी के घर (सुप्रीम कोर्ट) में डाली है। अब अपनी आदत से मजबूर निरहुआ यही सोच रहा है की सरकारी वकील जज महोदय से किस प्रकार गुजारिश करेगा। शायद कुछ इस तरह--
    हुजुर,, माई बाप,
    25 मार्च को तो जज महोदय ने अपनी बीबी का गुस्सा हम पर उतारते हुए बड़ी ही बेदर्दी से बारह हफ़्तों में भर्ती पूरी करने का समय का आदेश हमें भेड़ दिया था,,एक बार नही ये नहीं सोचा की हमारा इतिहास तो भर्ती रुकवाने का रहा है, भर्ती करवाना हमारी परम्परा और तहजीब के खिलाफ है,,,अरे जनाब जब आज तक ढाई वर्षों में हमने एक भी भर्ती नहीं करवाई तो क्या हमारी मति मारी गयी है जो अब बारह हफ़्तों में करवा देते ? भला हो कपिलदेव और उसके सहयोगी मूर्खों का जिनकी सहायता से हम आज तक भर्ती रुकवाते चले आ रहे थे,

    ReplyDelete
  23. किन्तु आप लोगों ने तो बड़ी ही बेरहमी से हमारे सारे मंसूबों को ख़ाक में मिलाते हुए अपना सख्त आदेश सुना दिया। बाद में हमारे अधिकारियों और वकीलों ने बताया की आज जज महोदय का मूड खराब था इसलिए ऐसा आदेश दे दिया है,,कुछ समय बाद दोबारा आने पर पक्का राहत मिलेगी,,बस हुजुर ! इसी उम्मीद में हम फिर आपकी अदालत में पेश हुए हैं। कम से कम इस बार तो हमें बख्श दीजिये और कुछ समय बढ़ा दीजिये क्योंकि हमारे राज्य के जिम्मेदार अधिकारी वर्ग इतने गुणी और काबिल हैं की आपके आदेश के बावजूद उन्होंने ncte और चुनाव आयोग से पत्राचार में ही समय व्यतीत कर दिया,,ऊपर से हमारे डायटों पर तैनात कर्मचारी (जो की घूस देकर भर्ती हुए हैं) अपने काम में इतने माहिर हैं की एक दिन में सौ-पचास फार्मों की फीडिंग स्कैनिंग से ज्यादा कर ही नहीं पाते हैं,,ज्यादातर कंप्यूटर पर तो साहब लोगों के बच्चे आजकल गेम खेलते रहते हैं और कई नए खरीदे गए कम्यूटर सिस्टम साहब लोगों के घर के ड्राइंग रूम की शोभा बढाते नजर आते हैं। अब आप ही बताइये की शादी-विवाह में शिरकत करने, दिन भर चाय-पान करने और राजनैतिक चर्चा करने के बाद हमारे डायट कर्मचारियों के पास आवेदन-पत्रों की फीडिंग और स्कैनिंग जैसे फ़ालतू कामों के लिए समय ही कहाँ बचता है। ऊपर से चुनावी माहौल ने अलग से नाक में दम मचा रखा था,

    ReplyDelete
  24. पूरे राजनैतिक कैरियर में हम जनता को लोलीपोप थमा कर अपना उल्लू सीधा करते आये थे लेकिन इस बार तो जनता ने हमें ही लोलीपोप थमा दिया,,अब देखिये ना ! शिक्षामित्रों ने हमें बड़े-बड़े ख़्वाब दिखाए, हमारा मंदिर बनवाने तक की घोषणा कर डाली,,,लेकिन अंत में हमारे हाथों में झुनझुना पकड़ा कर चले गए,,,यही हाल हमारे मानस पुत्रों (अकेडमिक गदहों) ने भी किया, हमारे मंत्री राम गंजेड़ी चौधरी के साथ मिलकर 'ढेंचू-ढेंचू' चिल्लाते रहे लेकिन अंत में हमारे पिछवाड़े पर लात मारकर किनारे हो लिए। इन चुनावों में हमें ये पता चल गया है की अपने आप को छोड़कर किसी अन्य पर भरोसा करना व्यर्थ है,,मेरे द्वारा दिए गए लड़कों से गलती हो जाने वाले बयान के दम पर ही हमारी बहू "सिंपल" ने अपने 'चाहने वालों की सेटिंग' के दम पर एक सीट हासिल की है,,अब भगवान् से ये प्रार्थना करता हूँ की कहीं 'सेटिंग' करने वाले ही गलती ना कर बैठें।
    महोदय, आप तो अच्छी तरह जानते ही हैं की हम बाप-बेटे दोनों ही बैल बुद्धि हैं और बिना सोंटा खाए हमारी बुद्धि काम ही नहीं करती है,, चुनावननतीजों में हमें भरपूर सोंटा खाने को मिल चुका है और हम अब भर्ती "जल्द" करना चाहते हैं (सिर्फ चाहते हैं,,करेंगे थोड़े ही ना) अतः आप समय सीमा बढवा दीजिये,,,बारह हफ़्तों के बाद फिर से नए बहाने लेकर आपकी सेवा में हाजिर हो जायेंगे। ये तो खाला जी का घर है ही, बस मुँह उठाएंगे और दातून करते-करते चले आयेंगे...क्यों हुजुर है ना?

    ReplyDelete
  25. Jo sabhi ko sath leker vikas nahi karte,sirf aur sirf RAJNEETI karte hain,unka ye hi haal hota hai....!!!

    ReplyDelete
  26. सपा की हार की जिम्मेदारी टी ई टी संघर्ष
    मोर्चा लेता है हमें गर्व है कि हमारी एकता ने एक
    मिसाल कायम की है

    ReplyDelete
  27. hamari ekta dikh gayi s p ko jay tet metit

    ReplyDelete

Please do not use abusive/gali comment to hurt anybody OR to any authority. You can use moderated way to express your openion/anger. Express your views Intelligenly, So that Other can take it Seriously.
कृपया ध्यान रखें: अपनी राय देते समय अभद्र शब्द या भाषा का प्रयोग न करें। अभद्र शब्दों या भाषा का इस्तेमाल आपको इस साइट पर राय देने से प्रतिबंधित किए जाने का कारण बन सकता है। टिप्पणी लेखक का व्यक्तिगत विचार है और इसका संपादकीय नीति से कोई संबंध नहीं है। प्रासंगिक टिप्पणियां प्रकाशित की जाएंगी।